Showing posts with label faridabadnews. Show all posts
Showing posts with label faridabadnews. Show all posts

Friday, 17 October 2025

मेट्रो यात्रा के दौरान यात्रियों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल संग ली सेल्फी

मेट्रो यात्रा के दौरान यात्रियों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल संग ली सेल्फी

फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सरकार के 1 साल पूरा होने पर जन विश्वास जन विकास कार्यक्रम में दिल्ली से मेट्रो में सफर कर फरीदाबाद पहुंचकर समारोह में शिरकत की।

जिलावासियों को दी धनतेरस और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं 

हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित  ‘जन विश्वास–जन विकास’ समारोह में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को 100 वर्ग गज के प्लॉट आबंटन पत्र वितरित किए। कुल 33 लाभार्थियों को यह लाभ प्रदान किया गया


फरीदाबाद के सावित्री और अमीचंद को व्यक्तिगत रूप से पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, नगर निगम मेयर प्रवीण बत्रा जोशी, भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल और बल्लभगढ़ से भाजपा अध्यक्ष सोहन पाल छोकर, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली,  मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ट व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

इस अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह, एडीसी सतबीर मान, सीईओ जिला परिषद शिखा सहित जिला के तमाम आलाधिकारी भी सभागार में मौजूद रहे।

Tuesday, 26 August 2025

श्री गणपति महोत्सव का शुभारंभ – महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा भव्य शोभायात्रा के साथ उत्सव की शुरुआत

श्री गणपति महोत्सव का शुभारंभ – महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा भव्य शोभायात्रा के साथ उत्सव की शुरुआत



श्री गणपति महोत्सव आज से शुरूमहाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा ढोल नगाड़ो संग निकली गई शोभा यात्रा

-    मंडल द्वारा 31 अगस्त तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा

 

महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा 26 अगस्त को गणेश प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा 5बी- 81 से उत्सव स्थल गांधी कॉलोनी तक निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत "गणपति बप्पा मोरयामंगल मूर्ति मोरया" के गगनभेदी नारों से हुईजिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

 

इस वर्ष मंडल ने "ऑपरेशन सिन्दूर" थीम के तहत पंडाल की आकर्षक साज-सज्जा की हैजिसमें पारंपरिक मराठी संस्कृति की झलक के साथ आधुनिकता का समावेश किया गया है। पंडाल में विशेष रूप से पर्यावरण-संवेदनशील सजावट का ध्यान रखा गया हैजिसमें पुनः उपयोग योग्य सामग्री का प्रयोग किया गया है।

 

यात्रा में सभी वर्ग के व्यक्तिमहिलाएं एवं बच्चे शामिल थेसभी ने खूब नाचा गाया. रास्ते में जहा जहा गणेश प्रतिमा की यात्रा रुकी वहा वहा लोग बाप्पा का आशीर्वाद लेने से खुद को रोक न पाए . मंडल के संरक्षक यशवंत पांचाल जी ने बताया की गणेश उत्सव का आयोजन बाल गंगाधर तिलक जी ने सभी जाती के धर्म लोगो को इक्कट्ठा करने के लिए सार्वजनिक गणेश उत्सव का आयोजन किया. मंडल द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ढोल एवं डीजे की धुन पर यात्रा शुरू एवं उत्सव स्थल तक पहुँची।

 

शोभायात्रा में मंडल के राजेन्द्र पांचालचिंतामणिविनय, यशवंत पांचाललक्ष्मण पांचालरविन्द्रप्रवीन राठोडतेजसकर्ण शर्माहरेन्द्रसचिन पांचालशेखरउत्तम कुमाररोहितअक्षयविनय रोहिल्लामीनाक्षी पांचालभारती पांचालकिरण पांचालनिशापौर्णिमाभावना पांचालगायत्री पांचाल एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

मंडल द्वारा 27 अगस्त को श्री गणेश प्रतिमा की पूर्ण वैदिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की जाएगी।



Tuesday, 6 May 2025

पिछले एक माह से बिस्तर तक सिमट चुकीं 63-वर्षीय महिला की फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में हुई जटिल हिप रिवीज़न सर्जरी, अब पुनः चलने-फिरने में समर्थ

पिछले एक माह से बिस्तर तक सिमट चुकीं 63-वर्षीय महिला की फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में हुई जटिल हिप रिवीज़न सर्जरी, अब पुनः चलने-फिरने में समर्थ




फरीदाबाद, 06 मई, 2025: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद ने पिछले एक माह से बिस्तर तक सिमट चुकी 63-वर्षीय महिला के बाएं कुल्हे की दोबारा सर्जरी करने के बाद उन्हें चलने-फिरने में सक्षम बनाया है। इससे पहले उनकी टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी असफल रही थी। डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, एडिशनल डायरेक्टर, आर्थोपिडिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बुजुर्ग महिला की दूसरी बार टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की जिसमें प्रॉक्सिमल फीमर मेगा प्रोस्थेसिस (इस बड़े आकार के कस्टमाइज़्ड प्रोस्थेटिक इंप्लांट का इस्तेमाल, अधिक बोन लॉस या डैमेज होने की स्थिति में फीमर के ऊपरी भाग के स्थान पर किया जाता है) का इस्तेमाल किया गया था। यह सर्जरी लगभग एक घंटे तक चली और अगले ही दिन मरीज चलने लगी थीं। 

2008 में उक्त महिला गिर गई थी और इसके बाद उनके बाएं हिप की बाइपोलर प्रोस्थेसिस सर्जरी (जिसमें हिप ज्वाइंट का केवल बॉल बदला गया था) फरीदाबाद के ही एक अन्य अस्पताल में की गई। लेकिन 2018, में सीढ़ियों पर से वह दोबारा गिर गयीं, जिसके चलते पिछला रिप्लेसमेंट बेकार हो गया। नतीजा यह हुआ कि उन्हें टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करवानी पड़ीं, जिसमें हिप ज्वाइंट्स के दोनों बॉल्स (फीमरल हेड) तथा सॉकेट (एसिटाबुलम) को बदला गया और उनके स्थान पर धातु और मेडिकल-ग्रेड प्लास्टिक के कृत्रिम हिस्से लगाए गए। इस सर्जरी के बाद वह घर में सीमित मोबिलिटी के साथ सिमटकर रह गई थीं और अधिकांश समय बिस्तर पर ही बिता रही थीं। लगभग एक माह तक वह इसी कंडीशन के साथ रहीं और इसके बाद उन्होंने डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, एडिशनल डायरेक्टर, आर्थोपिडिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद से कंल्सल्ट किया। 

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदबाद में भर्ती होने के बाद, उनके रेडियोलॉजिकल स्कैन किए गए जिनसे पता चला कि उनकी जांघ की हड्डी (फीमर) का ऊपरी हिस्सा, जो कि हिप इंप्लांट को संभालता था, पिछले टोटल हिप रिप्लेसमेंट के असफल होने के बाद काफी बिगड़ गया था। इस हड्डी को काफी क्षति पहुंच चुकी थी और वह रेग्युलर हिप इंप्लांट को संभालने लायक नहीं रह गई थे, यानि उनके मामले में मानक हिप रिप्लेसमेंट का विकल्प नहीं बचा था। इस मामले की जटिलता के मद्देनज़र, डॉक्टरों की टीम ने उनकी रिवीज़न टोटल हिप रिप्लेसमेंट यानि करेक्टिव सर्जरी करने का फैसला किया जो कि पिछले हिप इंप्लांट के बेकार होने के बाद की गई, और इसके लिए लंबे आकार की प्रॉक्सिमल फीमर मेगा प्रोस्थेसिस, जो कि खास डिजाइन का इंप्लांट है, का इस्तेमाल न केवल हिप ज्वाइंट बल्कि जांघ की हड्डी के एक हिस्से को भी बदला गया। इस प्रकार के इंप्लांट का इस्तेमाल आमतौर से हड्डी के अत्यधिक क्षय होने और मानक इंप्लांट को सपोर्ट करने के लिए किसी स्ट्रक्चर (संरचना) के उपलब्ध नहीं होने पर किया जाता है। लगभग एक घंटे चली इस सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया गया, और अगले ही दिन से मरीज चलने लगी थीं। 

इस मामले की और जानकारी देते हुए, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, एडिशनल डायरेक्टर, आर्थोपिडिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद ने कहा, “यह काफी चुनौतीपूर्ण मामला था क्योंकि इसमें सपोर्टिव बोन नहीं थी और मरीज की पिछली सर्जरी के चलते भी जटिलता बढ़ गई थीं। ऐसे में सर्जरी में देरी होने पर वह स्थायी रूप से बिस्तर तक सिमट सकती थीं। लेकिन सावधानीपूर्वक की गई प्लानिंग और सर्जिकल हस्तक्षेप से हम उनकी मोबिलिटी को दोबारा वापस लाने में सफल रहे और वह आत्मनिर्भर भी हो गई हैं। इस प्रकार की जटिल रिवीज़न सर्जरी में सटीकता के साथ-साथ अनुभव की भी आवश्यकता होती है ताकि श्रेष्ठ परिणाम हासिल किए जा सकें। इस मामले में, यदि मरीज का समय पर इलाज नहीं होता, तो वह आजीवन बिस्तर पर रहने के लिए मजबूर हो सकती थीं।”

योगेंद्र नाथ अवधीया, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद ने कहा, “मरीज की उम्र और उनकी जटिलताओं के चलते यह मामला वाकई काफी मुश्किल भरा था। लेकिन डॉ आशुतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने सही उपचार से मरीज को दोबार चलने-फिरने लायक बना दिया है। फोर्टिस एस्कॉर्टस हॉस्पीटल फरीदाबाद में अनुभवी क्लीनिशियनों की एक्सपर्ट टीम है और साथ ही एडवांस टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है जो सटीक डायग्नॉसिस और उपचार प्रदान कर मरीजों के लिए बेहतर परिणाम सुनिश्चित करते हैं। इस मरीज की रिकवरी ने मरीज को ही लाभ नहीं पहुंचाया बल्कि मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने की हमारी क्लीनिकल टीमों की ताकत और उनके समर्पण को भी एक बार फिर साबित किया है।”

Tuesday, 25 March 2025

मून लाइट पैंथर्स ने सुनर्स क्लब को 5 रन से हराया।

मून लाइट पैंथर्स ने सुनर्स क्लब को 5 रन से हराया।


फरीदाबाद: 25th रविंदर फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट 2024–25, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच मून लाइट पैंथर्स ओर सुनर्स क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में मून लाइट पैंथर्स ने सुनर्स क्लब को 5 रन से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और  मून लाइट पैंथर्स ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।  मून लाइट पैंथर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन का लक्ष्य दिया। मून लाइट पैंथर्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित सिंह राजपूत ने 24 गेंदों में 4 चौके, 2 छक्के की मदद से 40 रन, नमन टागरा ने 42 गेंदों में 1 चौके की मदद से 35 रन बनाए। सुनर्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक राव ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, दिलीप चौरसिया 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट, त्रिशांत रावत, सिद्धार्थ गुप्ता,  प्रशांत रावत ओर संतोष ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सुनर्स क्लब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। सुनर्स क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मयंक भारद्वाज ने 39 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रन, त्रिशांत रावत ने 36 गेंदों में 2 चौके ओर 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। मून लाइट पैंथर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू नौनिहाल ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट, पीयूष छपराना, विवेक सिंह ओर रजत सिरधाना ने 1–1 विकेट लिया।

इस मैच का मैन ऑफ द मैच  सोनू नौनिहाल को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द  मैच मयंक भारद्वाज को घोषित किया गया।

Monday, 9 December 2024

द ग्रेट 80s लेजेंड ने आर के ब्लास्ट क्रिकेट क्लब को 81 रन से हराया।

द ग्रेट 80s लेजेंड ने आर के ब्लास्ट क्रिकेट क्लब को 81 रन से हराया।



फरीदाबाद: 3rd मिक्स कॉरपोरेट डे कप 2024 रविंद्र फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया और यह मैच आर.के ब्लास्टर क्रिकेट क्लब और द ग्रेट 80s लेजेंड के  बीच खेला गया। इस मैच में द ग्रेट 80s लेजेंड ने आर के ब्लास्ट क्रिकेट क्लब को 81 रन से हराया।, यह मैच 20 ओवर का था और द ग्रेट 80s लेजेंड ने पहले टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया। द ग्रेट 80s लेजेंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन का लक्ष्य दिया। द ग्रेट 80s लेजेंड की ओर से पहले बैटिंग करते हुए प्रवीण परते नागर ने 51 गेंदों पर 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से 93 रन, सुमित अब्बी ने 38 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 44 रन बनाए। आर.के ब्लास्टर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोह ने 4 ओवर में 1 मेडन 32 रन देकर 3 विकेट ओर दर्पण  ने 1 विकेट लिया । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आर. के ब्लास्टर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। आर के ब्लास्ट क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 22 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाए और रुचिर ने 21 गेंद पर 1 चौक और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। द ग्रेट 80s लेजेंड  की ओर गेंदबाजी करते हुए नितिन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट, सुशील अरोड़ा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट और धर्मेंद्र, चंद्र जय सिंह, नागर और प्रवीण परते नागर ने 1-1 विकेट हासिल किया
इस मैच का मैन ऑफ द मैच प्रवीण पढ़ने नागर को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच रोह को घोषित किया।