Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Thursday 21 December 2023

फार्म हाउस में मारा छापा, जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 20 हजार बरामद ।

फार्म हाउस में मारा छापा, जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 20 हजार बरामद ।

क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने फार्म हाउस में मारा छापा, जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोके से 4 लाख 20 हजार बरामद। 

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस में पार्टी के नाम पर जुआ खेलने व शराब पीने वाले आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच बॉर्डर व क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने संयुक्त रूप से रेड मारकर आरोपियों को काबू किया है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मौके से काबू किए गए आरोपियो में गौरव, सुमित, कपिल, हरजीत, दिनेश, ईशान, अनिल, महाराज, राजेश, योगेश, सचिन, मनोज, गौरव, योगेश, विनोद, विनोद, हरवीन्दर, ओमदेव, कवल, कमल औऱ महाराज सिंह का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के विभिन्न एरिया के रहने वाले है तथा आरोपी महाराज सिंह पलवल का, आरोपी राजेश नोएडा का, आरोपी दिनेश प्रातपगढ़ का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम को गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से गांव पावटा मोहताबाद फार्म हाउस अरावली फैंटासिया  में लोगो जुआ खेल रहे और शराब पी रहे है की सूचना मिली। जिसपर डीसीपी क्राइम से सर्च वारंट लेकर रेड की गई। मौके पर क्राइम ब्रांच बॉर्डर व क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 से और क्राइम ब्रांच टीम बुलाई गई और फार्म हाउस पर रेड की गई। मौके पर क्राइम ब्रांच टीम ने देखा की लोग टेबल पर शराब की बोतल व गिलाश लिए है और ताश खेल रहे है। साभी आरोपियो को मौके से काबू किया गया। मौके पर 20 आरोपियो से 4 जोडी ताश व 4,20,000/-रु नगद बरामद किए गए है। आरोपियो के खिलाफ थाना धौज में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड की जांच किया जा रहा है। 


Saturday 16 December 2023

 630 ग्राम गांजा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

630 ग्राम गांजा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 अशोक कुमार की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लियाकत गांव पिलखवा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 17 बाई-पास रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 630 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में अवैध नशा तस्करी की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली बदरपुर बॉर्डर किसी अनजान व्यक्ति से 4500/-₹ में मुनाफा कमाने के लालच में आकर गांजा को खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Wednesday 13 December 2023

महिला नशा तस्कर को काबू कर 530 ग्राम गांजा बरामद ।

महिला नशा तस्कर को काबू कर 530 ग्राम गांजा बरामद ।

 हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फरीदाबाद/पलवल यूनिट की नशे पर बड़ी कार्यवाही। सुंदर कॉलोनी 


फरीदाबाद हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सुंदर कॉलोनी, फरीदाबाद से महिला नशा तस्कर को काबू कर 530 ग्राम गांजा बरामद कर एक नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वशिष्ट, एच.पी.एस. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरूग्राम एवं युनिट फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक अशोक डागर ने बताया कि उप निरीक्षक क़ीमतीलाल के नेतृत्व में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद की एक पुलिस टीम को एक गुप्त सुचना मिली कि जरीना पत्नी पवन सुंदर कॉलोनी फरीदाबाद नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करती है l

 जो आज भी अपने घर के बाहर सुंदर कॉलोनी में गांजा बेच रही है। टीम मौके पर पहुंची और नशा तस्कर को माल समेत काबू किया। जिसके संबंध में थाना सैक्टर 58 फरीदाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS ACT) के तहत अभियोग दर्ज किया गया। फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज अशोक डागर ने बतलाया कि आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी व जो भी इस केस में संलिप्तता मिलेगी उनको भी हर हाल में काबू किया जाएगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसके अतिरिक्त आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

 अवैध हथियार, देशी कट्टे व 2 जिंदा रोंद और 20 एटीएम कार्ड सहित आरोपी सुखराम को किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद भेजा जेल

अवैध हथियार, देशी कट्टे व 2 जिंदा रोंद और 20 एटीएम कार्ड सहित आरोपी सुखराम को किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद भेजा जेल

आरोपी पर पूर्व में अवैध हथियार, एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के व स्नैचिंग के 8 मामले पलवल और फरीदाबाद में दर्ज हैं। 


आरोपी एटीएम बुथ के आस-पास खडे होकर कम पढ़ लिखे लोगो को बनाते थे शिकार, आरोपी 17 नवम्बर को आया था जेल से जमानत पर


फरीदाबाद- दिसम्बर 13, डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा अपराधियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रभारी सुशीला की टीम ने किसी वारदात को अनजाम देने की फिराक में घुम रहे आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया है।  


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 10 दिसम्बर की शाम करीब 8 बजे भगत सिंह चौक पर पुलिस टीम गस्त कर रही थी, टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि दो संदिग्ध लडके मोटरसाइकिल पर नीलम चौक के पास खडे है। किसी वारदात को अनजाम दे सकते हैं सुचना पर मुख्य सिपाही इंद्रजीत व सिपाही अविनाश नीलम चौक पर पहुंचे तभी थाना एनआईटी एमएचसी प्रमोद सरकारी काम से थाना कोतवाली जा रहा था को नीलम चौक के पास मिल गया। पुलिस टीम ने मुख्य सिपाही प्रमोद को सूचना के संबंध में बताया तो वह भी उनके साथ आरोपी को काबू करने के लिए चल दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी मोटरसाइकिल पर भागने लगे। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो को काबू करने के लिए दौडा तो मुख्य सिपाही प्रमोद (एमएचसी) ने आरोपी को काबू किया एक आरोपी को काबू करते समय मोटरसाइकिल से गिर गया और मुख्य सिपाही प्रमोद का हाथ आरोपी के निचे दब गया और हाथ में चोट लग गई जिससे हाथ में फ्रैक्चर हो गया लेकिन आरोपी को काबू कर लिया । आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व 2 जिंदा रोंद और  20 ATM कार्ड व 300 रुपये बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस डिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। गिरफ्तार आरोपी सुखराम निवासी गाँव बढराम पलवल का रहने वाला है। आरोपी का मौके से फरार दुसरे साथी के पता ठिकाने के बारे में पूछा गया जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी का रिकॉर्ड चेक करने पर पलवल व फरीदाबाद में अवैध हथियार, एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के, स्नैचिंग 8 मामलो का खुलासा हुआ है। जिसमें 5 पलवल में तथा 3 फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर, खेडी पुल और सेक्टर-8 में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एटीएम मशीन के आस-पास खडे होते है और बुजुर्ग महिला व पुरुष व कम पढ़े लिखे व्यक्तियो का इंतजार करते है। जैसे ही कोई व्यक्ति आता है तो आरोपी पिछे खडे होकर पिन देख लेते है। अचानक से एटीएम मशीन की बटन के साथ छेडखानी कर देते है और मदद के नाम पर अपने पास रखे सेम बैंक के एटीएम कार्ड से बदल देते या फिर धक्का मुक्की कर एटीएम गिरा देते है और अपने पास से सेम बैंक के एटीएम को बदल देते है। आरोपी को पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। आरोपी के अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। 

Friday 1 December 2023

 फरीदाबाद के तीनों साइबर थानों के द्वारा वर्ष 2023 में अबतक साइबर फ्रॉड के 5,21,76334 रुपए किए बरामद

फरीदाबाद के तीनों साइबर थानों के द्वारा वर्ष 2023 में अबतक साइबर फ्रॉड के 5,21,76334 रुपए किए बरामद


97 मामलो में 317 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार


आरोपियो से 460 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 2 टैब, 1 कार और एक डोंगल बरामद


साइबर फ्रॉड से बचाव में जागरुता ही बचाव, साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत करे 1930 पर कॉल


फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए आदेश व डीसीपी हैड क्वार्टर अभिषेक जोरवाल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश तथा एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्ग दर्शन में तीनों जोन के साईबर थानों के द्वारा कार्रवाई करते हुए 97 मामलो को सुलझाते हुए 317 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियो को झारखण्ड, बिहार, गुजरात, नहूं, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यो से गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद में वर्ष 2023 में अब तक 141 मामले दर्ज किए गए है। जिनमें से 97 मामलो को सुलझाते हुए 317 आरपियो को गिरफ्तार किया गया है आरोपोयो से 5,21,76334 रुपए बरामद कर शिकायतकर्तों को वापस दिए है। इसके साथ ही आरोपियो से 460 मोबाईल फोन, 11 लैपटॉप, 2 टैब और डोंगल और एक कार बरामद की गई है। 


फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी में 51 मामले दर्ज किए गए जिसमें से 36 मामलों सुलझाते हुए 146 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1,19,40,701/- रुपए बरामद किए गए है। आरोपियो से 82 मोबाईल फोन एक लैपटॉप बरामद किए है। 


साइबर थाना सेन्ट्रल में 48 दर्ज किए गए जिसमें से 36 मामलों को सुलझाते हुए 87 आरोपियो को गिरफ्तार कर 33476400/-रु बरामद किए गए है। आरोपियों से 1 कार,1 टैब, 76 फोन, 5 लैपटॉप बरामद किए गए है तथा 102 सीआरपीसी में 143 मोबाईल फोन व एक लैपटॉप बरामद किए गए है। 


साइबर थाना बल्लबगढ़ में 42 मामले दर्ज कर किए गए जिसमें से 25 मामलो को सुलझाते हुए 84 आरोपियो को गिरफ्तार कर 6777233/-रु बरामद किए गया है। आरोपियों से 72 मोबाईल फोन,5 लैपटॉप,1 टैब,2 डोंगल, बरामद किए गए है तथा 102 सीआरपीसी में 87 मोबाईल फोन बरामद किए गए है। 


साइबर फ्रॉड मामले में देखा गया है कि आरोपी पीडितो को कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देती हैं और फर्जी ऐप डाउनलोड करता दे, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर,KYC के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर,जाब दिलाने के नाम पर,अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर,एईपीएस इत्यादी के नाम पर लोगो के साथ साइबर फ्रॉड किया जाता है। आगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करे। उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में जानकारी दें। साइबर टीम द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करवाकर आपकी रकम आप तक वापस पहुंचा सकते हैं।

Wednesday 22 November 2023

 शादियों के सीजन के चलते फरीदाबाद पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी

शादियों के सीजन के चलते फरीदाबाद पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी

सभी मैरिज गार्डन, वाटिका, रिजॉर्ट, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, होटल इत्यादि अपने यहां आने वाले यात्रियों की पार्किंग की व्यवस्था करें सुनिश्चित, उनकी वजह से यातायात में परेशानी होने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई


अवैध पार्किंग में वाहन खड़ा करके रास्ता जाम करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई-फरीदाबाद पुलिस


फरीदाबाद:  जैसा कि आपको विदित है कि शादियों के सीजन के चलते बाजार में भीड़ बढ़ जाती है तथा ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी के मद्देनजर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है ताकि आमजन को यातायात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और वह बिना परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सके।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिसंबर जनवरी महीने में शादियों का सीजन रहता है जिसकी वजह से बाजार और विवाह स्थलों में बहुत ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है। शादियों के सीजन में एकत्रित होने वाली यह भीड़ अपने वाहनों को जहां-तहां जगह देखकर पार्क कर देते हैं और यह नहीं समझते कि इसकी वजह से सड़क पर जाम लग सकता है। पुलिस प्रवक्ता ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर अवैध पार्किंग ना करें इसकी वजह से बहुत अधिक जाम लगता है जिसकी वजह से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपने कार्यस्थल पर आने जाने वाले लोग इसकी वजह से बहुत लेट पहुंचते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है। यात्री सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें क्यूंकि इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऑटो चालक बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर अपना ऑटो न खड़ा करें अन्यथा उनके चालान काटे जाएंगे। बिना पार्किंग के वहां खड़ा पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उसे टॉ किया जाएगा। बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर वाहन चालक वाहन ले जाने से बचें। आमजन से अनुरोध है की सड़क पर पार्किंग ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करके दंडित किया जाएगा।

Sunday 19 January 2020

साईबर अपराध शाखा के प्रभारी संदीप मोर ने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर ठगी करने वालों का किया भांडा फोड

साईबर अपराध शाखा के प्रभारी संदीप मोर ने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर ठगी करने वालों का किया भांडा फोड

फरीदाबाद : 19 जनवरी I  क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर ठगी करने वालों का भांडा फोड
शिकायतकर्ता हरिहर कुमार पुत्र बसन्तु निवासी गांव कलौरा तहसील चांद जिला कैमूर बिहार हाल किरायेदार मकान नंबर 296 गली नंबर 3 भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ ने एक शिकायत दी कि उसने एक एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाया था जिसका कभी प्रयोग नही किया और ना ही कभी उसका पिन जनरेट कराया, फिर भी उसके खाते से 18 हजार रु. बिना उसकी मर्जी के घोखे से निकाल लिये गये। जिस पर साईबर अपराध शाखा की जांच उपरान्त मुकदमा नंबर 473 दिनांक 26.07.2019 जेर धारा 419, 420 भा.द.स. थाना सैक्टर 7 फरीदाबाद में अभियोग अकिंत किया गया। 

उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार मुकदमा की तफतीश सहायक उप निरीक्षक कैलाश,साईबर अपराध शाखा द्वारा अमल मे लाई गई। श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री के.के.राव, भा.पु.से ने इसे संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश दिए। जिसके उपरान्त श्री लोकेन्द्र सिंह,भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त सैन्ट्रल, फरीदाबाद ने निरीक्षक संदीप मोर, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक कैलाश, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, मु.सि. नरेश कुमार, मु.सि. चरण सिंह, मु.सि. देवेन्द्र, EHC रामानन्द की एक टीम का गठन किया गया। दिनांक 16.01.2020 को उपरोक्त साईबर टीम ने तकनीक का प्रयोग व कडी मेहनत से निम्नलिखित आरोपी को गिरफतार किया गया।

1. नितिन भारद्वाज पुत्र स्व. जगदीष भारद्वाज निवासी डी.सी. 554 डबुआ कालोनी, फरीदाबाद। 

अनुसंधान के दौरान तथ्य सामने आया कि उपरोक्त आरोपी व उसका साथी एक्सिस सिक्योरिटी लिमिटेड कम्पनी के माध्यम से एक्सिस बैंक सैक्टर 7, फरीदाबाद में फिल्ड बाय का काम करते थे जों क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले व्यक्तियों से नये क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर काल करके कार्ड की सभी गुप्त जानकारिया व OTP धोखे से लेकर लोगों के खातो से पैसे निकाल लिया करते थे। आरोपी के साथी महेश इस तरह की कई वारदातों को अन्जाम दे चुका है।

बरामदगीः- 09 हजार रूप्ये। 

उपरोक्त आरोपी को बाद पुलिस रिमाण्ड 1 दिन माननीय अदालत के आदेशानुसार बन्द ज्यूडिशयल नीमका जेल कराया गया।

Saturday 6 July 2019

फरीदाबाद ने गुड़गांव को 75 रन से हराया

फरीदाबाद ने गुड़गांव को 75 रन से हराया

फरीदाबाद 6 जुलाई : गुरुग्राम टेरी क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और  गुड़गांव के बीच मैच खेला गया 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के कोच हर्ष जाखड़ , कोच अनिकेत भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I गुड़गांव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया फरीदाबाद टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  48.4 ओवर में  10 विकेट पर  201  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए  नमन ने 28 रन , हिमांशु कौशिक ने 26 रन , हर्षवर्धन सिंह ने 26 रन , कुलदीप ने 25 रन , मोहित मालिक ने 22 रन बनाए । 

गुड़गांव की और से गेंदबाजी करते हुए  अमान अल्वी   ने 4   विकेट , राघव सयाल ने 3 विकेट, संजीव ने 2 विकेट , जतिन सैनी ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुड़गांव की टीम ने  32.5 ओवर में 10 विकेट पर 126 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन कपूर ने 45 रन , अमान ने 27 रन , दक्षवीर ने 21 रन बनाएं । फरीदाबाद की और से  गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर ओर हर्षवर्द्धन सिंह ने 3 - 3 विकेट ली , गौरव कुमार और कुलदीप ने 2-2 विकेट ली  । फरीदाबाद ने यह मैच 75 रन से जीता ।

Monday 10 December 2018

 हनी ट्रैप के मामले का खुलासा : युवती को 50000 लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हनी ट्रैप के मामले का खुलासा : युवती को 50000 लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 10 दिसंबर।  बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर पहले लाखो रुपए लेकर फिर और पैसे  मांग रही युवती को पुलिस ने 50000 रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया जहा से उसे 14 दिंनो की न्यायिक  हिरासत में भेज दिया गया है । फिलहाल पुलिस ने महिला को जिला  मामला फरीदाबाद का है जहां हनी ट्रेप के इस मामले के सामने आने के बाद लोग भी सन्न है । 

 बल्लभगढ़ महिला थाना पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रही इस युवती पर आरोप है कि इसने  एक फौजी पर  बलात्कार का आरोप लगाकर समझौता करने के नाम पर उससे 3 लाख रुपए ले लिए  और फिर भी जब इसका दिल नहीं भरा  तो इसने 8 लाख रुपए और मांगे ।  जिसके बाद फौजी का परिवार महिला थाने जा पहुंचा  और उसने इसकी शिकायत दर्ज  कराई । परिवार ने बताया कि युवती उन्हें ब्लैकमेल कर रही है पहले ही वो उन्हें फसाने के नाम पर 3 लाख रुपए दे चुके है । बलात्कार जैसे आरोप से बचने के लिए उन्होंने ये पैसे दे दिए पर अब युवती फिर 8 लाख रुपए मांग रही है ।

 पीड़ित के पिता

 पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्हें इस युवती ने शिकायत दी थी कि एक फौजी ने उसके साथ बलात्कार किया है पर जब तक वो मामला दर्ज करती तब तक युवती ने केस दर्ज न कराने की बात कही और बापस चली गयी । इसके कुछ दिन बाद उस फौजी का परिवार सामने आया जिसके खिलाफ युवती ने शिकायत दी थी ।  इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच शुरू की और  फिर  युवती को 50000 रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । 

सविता रानी ( एसएचओ महिला थाना )

Saturday 8 December 2018

एनआईटी में 13 वर्षीय नाबालिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीनों ओर आरोपियों को किया गिरफ्तार

एनआईटी में 13 वर्षीय नाबालिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीनों ओर आरोपियों को किया गिरफ्तार


आरोपी पूर्व उर्फ़ अंकित उर्फ भूत पहले किया जा चुका था गिरफ्तार जिसका 5 दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने पर आज जेल भेजा गया है।

पीड़ित लड़की ने आज कुछ और नामों का किया  खुलासा ।

 इस संबंध में जज साहब के सम्मुख पिडिता के दोबारा बयान कराए गए और उसके आधार पर 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपी शकील अहमद पुत्र यसुफ निवासी फरीदाबाद जो कैंटर चलाता है विवाहित है और बाल बच्चे दार है।

दूसरा आरोपी आशिक पुत्र इलियास निवासी फरीदाबाद जो टैक्सी चलाता है बालिग है लेकिन अविवाहित है।

तीसरा आरोपी हरि भगत पुत्र सुभाष विवाहित है बाली गए और दुकान चलाता है।

तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल कराया जा रहा है।

कल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।

एक आरोपी अभी फरार है लेकिन पुलिस के रडार पर है जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। PRO CP Office

Tuesday 4 December 2018

सावधान :  नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहनों पर दर्ज होगी एफआईआर : संजय कुमार पुलिस आयुक्त

सावधान : नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहनों पर दर्ज होगी एफआईआर : संजय कुमार पुलिस आयुक्त

फरीदाबाद 4 दिसम्बर । ट्रैफिक सुधार हेतु पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और रोड सेफ्टी ऑफिसर के साथ की मीटिंग। पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार ने आज दिनांक 3 दिसंबर 2018 को अपने कार्यालय में सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर फरीदाबाद शहर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के बारे में चर्चा की।

इस दौरान पुलिस आयुक्त के अलावा मुख्यालय श्रीमती नीतिका गहलोत, डीसीपी ट्रेफिक श्री लोकेंद्र, एसीपी ट्रैफिक श्री देवेंद्र यादव, एसीपी ट्रैफिक श्री रविंद्र कुंडू के अलावा एसएचओ ट्रैफिक एवं सभी जोनल ऑफिसर और आरएसओ मौजूद थे।

फरीदाबाद में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए श्रीमान पुलिस आयुक्त ने मीटिंग में चर्चा करते हुए कहा कि जिस जिस एरिया में पीक आवर के समय जाम की समस्या रहती है वहां पर और पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाया जा सके।

हाईवे एवं अन्य रोड पर बने कटो पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि वह कट ठीक है या गलत है। यह देखा जाएगा कि कोई कट ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में अवरुद्ध तो नहीं कर रहे हैं तो ऐसे कट को बंद किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की पुलिस आयुक्त ने सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चालान के अलावा एफआईआर दर्ज की जाए।

उन्होंने कहा कि रोड पर अव्यवस्थित रूप से चलने वाले ऑटो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अगर कोई भी ऑटो ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उनको बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस चालान काटते समय पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनको बताएं कि उन्होंने ड्राइविंग करते समय क्या गलती की है जिसके कारण उनका चालान किया जा रहा है।

उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ट्रफिक को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस के सहायक बने। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी

Monday 26 November 2018

पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा: संजय सिंह नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर

पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा: संजय सिंह नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर

फरीदाबाद 26 नवंबर । कमजोर तबके की पहुंच भी कानून तक हो यह सुनिश्चित किया जाएगा - अपनी हद से बाहर जाकर काम करने वाली पुलिस पर भी होगी कार्यवाही - फरीदाबाद के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह ने आज प्रेस वार्ता के जरिये साफ़ किया पुलिस की मुख्य जिम्मेवारी कानून व्यवस्था बनाय रखने की होती है जिसे फरीदाबाद जिले में और पुख्ता किया जाएगा। उन्होंने कहा की कानून की पालना का मतलब सिर्फ पब्लिक से कानून की पालना करवाना नहीं होता उसमे पुलिस भी शामिल है और यदि कोई पुलिसकर्मी अपनी हद से बाहर जाकर काम करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी। 

 फरीदाबाद जिले के पुलिस कमिश्नर आफिस का है जहाँ आज नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह आज मीडिया से रूबरू हुए.गौरतलब है की पुलिस कमिश्नर संजय सिंह कुछ साल पहले एडिशनल पुलिस कमिश्नर के तौर पर फरीदाबाद में अपनी सेवाएं दे चुके है और अब वह एक बार फिर पुलिस कमिश्नर के रूप में जिले की कमान संभाल रहे है. मिडिया को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा की संविधान के अनुसार पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा। उन्होंने कहा की पुलिस की मुख्य जिम्मेवारी कानून व्यवस्था बनाय रखने की होती है जिसे और पुख्ता किया जाएगा और जिले में  बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए उसमे कमी की जायेगी। उन्होंने कहा की उनकी कोशिश होगी की कमज़ोर तबके के लोगो को न्याय मिल सके ताकि कमजोर तबके की पहुंच कानून तक बनी रहे. वहीँ ट्रेफिक व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने कहा की सिमित साधनो के चलते ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा जिसमे हम मीडिया और पब्लिक का सहयोग भी लेना चाहेंगे।  उन्होंने साफ़ किया की कानून की पालना का मतलब यह नहीं की सिर्फ पब्लिक ही कानून की पालना करे. जबकि पुलिस भी इसी दायरे में आती है और अगर पुलिस भी अपनी हद से बाहर जाकर काम करेगी तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही निश्चित रूप से होगी। 

Wednesday 21 November 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी विमल कुमार ने देशभर में 7 मर्डर करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच प्रभारी विमल कुमार ने देशभर में 7 मर्डर करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 21 नवंबर । फरीदाबाद में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का भी हुआ खुलासा ,आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में चोरी एवं लूट के सैकड़ों मामले हैं, दर्ज । आपको बताते चलें कि दिनांक 29-04-2018 को सेक्टर 24 इंडस्ट्रियल एरिया फरीदाबाद में लगभग 25 वर्षीय युवक की आरोपी जगतार और उसके साथी जहांगीर निवासी दिल्ली ने मिलकर लोहे की रॉड से पीट-पीटककर हत्या कर दी थी जिस पर थाना मुजेसर में  मुकदमा नंबर 284 धारा 302 201, 34, आईपीसी  के तहत  दर्ज किया गया था। 

मृतक की शिनाख्त ना होने की वजह से पुलिस ने इस मामले में अदम पता रिपोर्ट दाखिल कर दी थी।

पुलिस कार्यवाही:- श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार IPS के दिशा निर्देश पर श्री लोकेंद्र सिंह डीसीपी क्राईम के नेतृत्व में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने फरीदाबाद में हुए ब्लाइंड मर्डर केस  सहित 7 मर्डर करने वाले एवं लूट और चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस टीम:- प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 इंस्पेक्टर विमल कुमार, एएसआई अशोक कुमार, एचसी संदीप कुमार, एचसी सोमवीर।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण:- 

1. जगतार सिंह उर्फ सरदार पुत्र माल सिंह निवासी गांव इस्माइलपुर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा।

2. प्रेम नाथ उर्फ पिंटू पुत्र राम भरत निवासी गांव फूलपुर कलवारी जिला बस्ती उत्तर प्रदेश।

3. गणेश गिरी पुत्र मोहन गिरी निवासी गांव सिमर स्वरूप जिला छपरा बिहार।

डीसीपी क्राइम श्री लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 29 अप्रैल 2018 को मामूली कहासुनी पर आरोपी जगतार एवं उसके साथी जहांगीर ने मिलकर मृतक अरविंद की हत्या कर दी थी। मृतक अरविंद जगतार के साथ बेलदारी का काम करता था और लेबर चौक मुजेसर पर ही बैठता था जो बिहार का रहने वाला था।

इसके अलावा आरोपियों ने अन्य हत्या एवं लूट की वारदात करने की बात कबूली है जो इस प्रकार है:- 

वारदात नं. 1 :- 

दिनांक 8 नवंबर 2018 को आरोपी जगतार, प्रेमनाथ, एवं गणेश व उसके साथी मिथलेश मिश्रा और राजेश शर्मा ने मिलकर सूरत गुजरात में कपड़ा फैक्ट्री के गार्ड की पत्थर से बर्बरता पूर्वक हत्या करके फैक्ट्री से माल लूट कर भाग गए थे।

वारदात नं. 2 :- 

दिनांक 8 नवंबर 2015 को कुरुक्षेत्र हरियाणा में आरोपी जगतार ने घर में घुसकर एक औरत का गला चाकू से रेत कर उसकी हत्या कर दी थी महिला के द्वारा पहने हुए गहने एवं घर से नगदी वगैरह लूट कर फरार हो गया था मृतक महिला मूर्ति देवी आरोपी जगतार की जानकार थी।

वारदात नं. 3 :- 

दिनांक 31 अगस्त 2008 को शहर संगरूर पंजाब मे आरोपी जगतार ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से कबाड़ा गोदाम मालिक पर ताबड़तोड़ वार कर के मौत के घाट उतार दिया था व उसके घर में रखे कैश तथा गहने लेकर फरार हो गया था।

वारदात नं.  4:- 

दिनांक 14 जून 2005 को कुरुक्षेत्र हरियाणा मे आरोपी जगतार ने अपने जानकार युवक पवन की सूचना पर लूट की नियत से घर में घुसकर मकान मालिक कारोबारी कि उस्तरा से गला रेत कर हत्या कर दी थी तथा नगदी व जेवरात चोरी करके फरार हो गया था।

वारदात नं. 5 :- 

वर्ष 2016 में पलवल रेलवे स्टेशन पर आरोपी जगतार ने 30 वर्षीय युवक की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी थी व करीब ₹10,000 रुपया छीनकर फरार हो गया था।

वारदात नं. 6 :- 

वर्ष 2016 में नरेला रेलवे स्टेशन दिल्ली में आरोपी जगतार ने एक व्यक्ति को रुपया गिनते हुए देख लिया था जिसके बाद आरोपी ने उस व्यक्ति की अपने साथी जहांगीर के साथ मिलकर हत्या कर दी थी तथा ₹50,000 रुपया लेकर फरार हो गया था।

वारदात नं.  7:- 

आरोपी ने थाना मुजेसर फरीदाबाद एरिया में दिनांक 19 नवंबर 2018 को घातक हथियारों के साथ लुट एवं डकैती करने के लिए योजना बनाई थी।

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 इंस्पेक्टर विमल ने बताया कि देशभर के लगभग 10 जेलों में मुख्य आरोपी जगतार रह चुका है। 

आरोपी जगतार आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट एवं चोरी के विभिन्न मामलों में पकड़े जाने के बाद भी मर्डर के बारे में आरोपी से कोई भी पुलिस खुलासा नहीं करवा पाई थी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि  मुख्य आरोपी जगतार देश भर की इन जेलों में रह चुका है:- 

सेंट्रल जेल लुधियाना, सेंट्रल जेल पटियाला, सिक्योरिटी जेल संगरूर, अंबाला जेल, कुरुक्षेत्र जेल, जींद जेल, सोनीपत जेल, डासना जेल गाजियाबाद, हरदोई जेल एवं आगरा जेल।

उन्होंने बताया कि आरोपी देश के लगभग 50 शहरों में वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसमें से कुछ प्रमुख स्थान इस प्रकार है:- 

मुंबई, गोवा, सिलीगुड़ी, औरंगाबाद, नरवाना, मोहाली, चंडीगढ़, रोहतक, दिल्ली, लुधियाना, सूरत, संगरूर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, नोएडा, और फरीदाबाद प्रमुख स्थान है।

आरोपी जगतार ने बताया कि वह काली माता का भगत है और किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले काली माता के  मंत्रों का 108 बार जाप करता था।

गिरफ्तार 3 आरोपियों से दो पिस्टल एक चाकू एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

आज आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत से 3 दिन का रिमांड लिया गया है जो आरोपियों से और भी वारदात के खुलासा होने की संभावना है।,,,, फरीदाबाद के ब्लाइंड एरिया में शामिल आरोपी जहांगीर की गिरफ्तारी अभी बकाया है जिसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Monday 29 October 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ओर रविंदर ने पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भागने वाला आरोपी किया ग्रिफ्तार

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ओर रविंदर ने पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भागने वाला आरोपी किया ग्रिफ्तार

फरीदाबाद 29 अक्टूबर । 3 जिलों के कुख्यात बदमाशों से पूछताछ के बाद दर्जनों हत्याओ और हत्या के प्रयासों के जुर्म में जेल में बंद आरोपी विकास दलाल को पुलिस की गिरफ्त से हथियारों के बल पर छुड़ाने के जुर्म में 7 बदमाश काबू।

जेल में बंद आरोपी विकास दलाल जो दर्जनों भर हत्याओं हत्या के प्रयासों लूट डकैती फिरौती इत्यादि की वारदातों में फरीदाबाद नीमका जेल में बंद था। दिनांक 8 अक्टूबर 2018 की सुबह जब आरोपी विकास दलाल को पुलिस गार्द मेडिकल के लिए लेकर आई तो अचानक से एक लड़का फायर करता हुआ विकास दलाल को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भागने लगा इसी दौरान उसने कई फायर किए जिसमें एक व्यक्ति आम आदमी भी घायल हो गया था।

प्लान के मुताबिक दूसरा लड़का बाइक स्टार्ट कर मेन गेट के पास खड़ा था आरोपी विकास दलाल बाइक पर बैठा और वहां से फरार  हो गए थे।

पुलिस कमिश्नर साहब ने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए इस अपराध की जांच सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप मोर को सौप थी।

 पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सिंह आईपीएस के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए  क्राइम ब्रांच इंचार्ज संदीप मोर ने अपने स्टाफ व  क्राइम ब्रांच सैक्टर 85 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रविंदर की टीम से तकनीकी टीम व रेडिंग टीम, व  अपने खास मुखबरो इत्यादि को तुरंत प्रभाव से गठित कर इन अपराधियों को पकड़ने के  निर्देश दिए थे।

करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता लगा कि आरोपी विकास दलाल अपने साथियों के साथ हाईवे मथुरा रोड से होते हुए यूपी की तरफ भागा है सीसीटीवी फुटेज में युवकों की पहचान के लिए अलग-अलग टीमें जिला झज्जर यूपी सोनीपत इत्यादि एरिया में जहां पर विकास दलाल के  केसवार साथी पहले से जेलों में बंद है और जेल से रिहा हो चुके हैं या फिर जमानत पर है ये मनजीत महाल गैंग के सदस्य अपराधी प्रदीप सोलंकी , ललित उर्फ़ लादेन , राहुल व् मोहित उर्फ़ माया , प्रदीप उर्फ़ धोला को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर भगोड़े विकास दलाल के सम्बन्ध में पुछताछ की गई  और अन्य करीब 35 से 40 ऐसे कुख्यात अपराधियों से भी पूछताछ की गई जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज में आये सभी आरोपियों की पहचान करवा दी।

तकनीकी टीम में सैक्टर 85 क्राइम ब्रांच की टीम से स्वयम इंचार्ज रविंदर कुमार ,सैक्टर 30 क्राइम ब्रांच से सिपाही मनोज कुमार साइबर सेल की समस्त टीम का से केस को सुलझाने में अहम योगदान रहा

आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि संदीप निवासी छपरौला जो आरोपी विकास दलाल के साथ जेल नीमका में काफी समय तक बंद था दोनो में गहरी दोस्ती है आरोपी संदीप की एक मर्डर के केस में 20 साल की सजा हो चुकी है जो जमानत पर बाहर आया हुआ है आरोपी संदीप ने पूरे घटनाक्रम को करवाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से हॉस्पिटल के आसपास की रेकी करवाई व 3 दिन पहले ही बदमाशों 7 बदमाशो को फरीदाबाद बुला लिया और घटना के दिन सभी बदमाशों को अलग अलग फिल्मी स्टाइल में कार्य सौंप दिया जिनमें से एक बदमाश को विकास के साथ पुलिस गार्द पार्टी पर फायर करते हुए भागने की ,दो बदमाशों को बाइक स्टार्ट रख कर  मेंन गेट पर खड़े रहने की ओर आरोपी विकास दलाल को हॉस्पिटल से लेकर तिकोना पॉर्क के पास खड़ी गाड़ीयो तक पहुँचाने की व दो बदमाशों को अलग अलग दो गाड़ियों को तिकोना पार्क के पास  स्टार्ट कर तैयार रहने की, एक बदमाश को  इसलिए चिली स्प्रे दिया गया था की यदि कोई भी आम जनता या पुलिस के साथ झड़प इत्यादि हो तो उनकी आंखों में स्प्रे मार देना है , दो बदमाशो को असला लेकर मेंन गेट पे तैनात किया गया था ताकि कोई भी घटना के समय गेट को बंद न कर दे और इन सब के बावजूद भी बात ना बने तो पब्लिक और पुलिस पार्टी पर फायर करने को कहा गया था सभी बदमाशो के पास अवैध असले थे ।

गिरफ्तार आरोपी :-
1. संदीप पुत्र विजेंदर निवासी गांव छपरौला थाना सदर पलवल 
2. आशीष पुत्र राम कुमार निवासी गाँव रोहना जिला मुजफ्फरनगर यू.पी 
3. कविंदर पुत्र पुष्कर निवासी कसौली जिला मुजफ्फरनगर यू.पी 
4. सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र कुंवरपाल निवासी गाँव हताना थाना छाता मथुरा यूपी 
5. प्रशांत उर्फ सोनू पुत्र रामप्रसाद निवासी पलवल 
6. प्रदीप उर्फ धोला पुत्र बेड़ा सिंह निवासी गांव बहराणा जिला झज्जर 
7. हासिम पुत्र इलियास निवासी गाँव नंगला सिरौली थाना कोसी मथुरा यू.पी 

आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग 

एक पल्सर मोटरसाइकिल 
एक गाड़ी टोयोटा कोरोला 
एक गाड़ी मारुति स्विफ्ट 
तीन तमंचे 315 बोर 
2 तमंचे 12 बोर 
4 रौंद 12 बोर 
6 रोंद 315 बोर 
आरोपी विकास दलाल की शर्ट 

सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर थे जिनसे उपरोक्त असला, व्हीकल इत्यादि बरामद कर आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

Wednesday 24 October 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर और रविंदर की टीम ने जान से मारने की धमकी और फिरौती मांगने वाले युवक को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर और रविंदर की टीम ने जान से मारने की धमकी और फिरौती मांगने वाले युवक को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 24 अक्टूबर । पुलिस आयुक्त  अमिताभ सिंह  ढिल्लों व  पुलिस उपायुक्त अपराध  श्री  लोकेंद्र सिंह आईपीएस के दिशा निर्देश पर  कार्य करते हुए टीम संदीप मोर ने शहर के महापौर मनमोहन गर्ग पुत्र श्री पोखर मल गर्ग निवासी 1306 डी सेक्टर 14 फरीदाबाद से गवाही ना देने और जान से मारने की धमकी देकर ₹500000 की फिरौती पत्र द्वारा मांगने के जुर्म में दीपक उर्फ दीपू निवासी अजरौंदा को गिरफ्तार कर लिया है

आपको अवगत करा दे की  मनमोहन गर्ग जो कि जिला फरीदाबाद में महापौर के पद पर कार्यरत है करीब 1 साल पहले मनमोहन गर्ग  के बेटे व आरोपी दीपक उर्फ दीपू निवासी अजरौंदा के बीच झगड़ा हो गया था जिसमें मनमोहन गर्ग के बेटे सिद्धार्थ के दीपक उर्फ दीपू ने हाथ पैर तोड़ दिए थे जिस पर दीपक के खिलाफ थाना सेंट्रल में मुकदमा दर्ज रजिस्टर हुआ था अब उसी मुकदमा में गवाही की तारीख  आने के बाद दीपक उर्फ दीपू ने अपने खिलाफ गवाही ना देने का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी देकर एक पत्र 13 अक्टूबर 2018 को डाक द्वारा मनमोहन के घर भिजवा दिया जिसमें साफ-साफ लिखा गया था कि यदि तुमने मेरे खिलाफ गवाही दी तो इसका अंजाम बुरा होगा जान से मारने की धमकी देते हुए ₹500000 की रंगदारी भी मांगी मनमोहन सिंह ने समय रहते इसकी सूचना पुलिस को दे दी

 जिस पर अभियोग संख्या 1057 दिनांक 20 10 2018 धारा 387 506 भारतीय दंड संहिता थाना फरीदाबाद सेंट्रल दर्ज रजिस्टर किया गया 

इस पर कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 24.10.18 को 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक उर्फ दीपू पुत्र घनश्याम निवासी अजरौंदा को गिरफ्तार को गिरफतार कर अदालत मे पेश कर  पूछताछ के लिए 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने शहर में भय का माहौल बनाने वाले युवकों को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने शहर में भय का माहौल बनाने वाले युवकों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 24 अक्टूबर । रक्षा का सेक्टर 30 की टीम ने श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लों व पुलिस उपायुक्त अपराध फरीदाबाद श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए 5 नौजवान युवकों को जान से मारने की नियत से मारपीट गोली चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है आपको अवगत करा दें कि दिनांक 26.09.2018 को सेक्टर 24 मुजेसर पेट्रोल पंप के पास सरूरपुर के रहने वाले सचिन को गोविंदा ,सूरज सिंह ,राहुल ,राजीव अनूप  जो कि पर्वतीय कॉलोनी संजय कॉलोनी तिवारी के रहने वाले हैं ने सचिन को धोखे से पेट्रोल पंप के पास बुलाकर उसके साथ जबरन  हथौडो,लोहे की रॉड ,डंडो,कुल्हाड़ी इत्यादि से मारकर यह सोच कर वहां से चले गए कि सचिन तो मर चुका है



जिस पर अभियोग संख्या 640 दिनांक 26 नौ 2018 धारा 148 149 323 506 307 379b भारतीय दंड संहिता व 25 54 59 आर्म्स एक्ट थाना मुजेसर फरीदाबाद दर्ज रजिस्टर किया गया


 जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम संदीप मोर ने 5 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है 


गिरफ्तार शुदा आरोपीगण

1. गोविंदा पुत्र अखे सिंह निवासी मकान नंबर D 73 नजदीक नीमस हॉस्पिटल संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद 

2. सूरज सिंह उर्फ गढ़वाली पुत्र रविंदर रावत निवासी मकान नंबर 1039 गली नंबर 7 नियर प्रेम डेरी पर्वतीय कॉलोनी थाना सारण फरीदाबाद 

3. राहुल पुत्र कमल किशोर निवासी एमसीएफ 5591 गली नंबर 24,  33 फुटा रोड संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद

4.  राजीव उर्फ राजू पुत्र श्यामलाल यादव निवासी गांव थावे  थाना गोपालगंज जिला गोपालगंज बिहार हाल मकान नंबर 12  बीपीटीपी ए ब्लॉक सेक्टर 84 फरीदाबाद 

5. अनूप पुत्र हरिराम गुप्ता निवासी मकान नंबर 3575 गली नंबर 13 संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद 

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिह ने बताया की आरोपियों से वारदात प्रयोग में स्कोर्पियो गाड़ी व स्कूटी, कुल्हाड़ी, हथोड़ा,लोहे की पाइप व राड ,लकड़ी के डंडे इत्यादि बरामद कर सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर नीमका जेल भेज दिया है। PRO CP office Fbd

Saturday 20 October 2018

क्राइम ब्रांच बड़खल के प्रभारी अनिल छिल्लर ने 4 साल पुराने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा

क्राइम ब्रांच बड़खल के प्रभारी अनिल छिल्लर ने 4 साल पुराने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा

फरीदाबाद 21 अक्टूबर । दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता अभी तक मृतक और हत्यारों का कोई सुराग नही लगा था। 
आपको बताते चलें कि 26 जनवरी 2014 को थाना भूपानी के नहरपार एरिया में एक अधजली डेड बॉडी मिली थी, जो ककांल मात्र था।

इस संदर्भ में थाना भूपानी में मुकदमा नंबर 23 दिनांक 26 जनवरी 2014, धारा 302, 201, 34 आईपीसी के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था ।

 श्रीमान पुलिस कमिश्नर श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो व् DCP Crime श्री लोकेंद्र जी के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल  प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर शमशेर हवलदार सतीश, कुलदीप, सिपाही अनिल ,विकास और कृष्ण  ने  कार्य करते  हुये  दो अपरापियो को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 जिनसे 2014 के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हुआ हैं।


मनोज उर्फ सेठी पुत्र जयराम निवासी शंकर एनक्लेव, कॉलोनी भूपानी

मोंटी पुत्र हुकम सिंह निवासी भारत कॉलोनी, कच्चा खेड़ी रोड भूपानी।

उपरोक्त दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17 अक्टूबर 2018 को मास्टर रोड थाना भूपानी ऐरिया से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

पुलिस रिमांड के दौरान  पूछताछ पर पता लगा कि दोनो आरोपियो मोंटी व मनोज @सेठी , जिन्होंने 2014 में दीपक @काकू को थाना भूपानी के एरिया में एसआरएस की बिल्डिंग के पीछे खाली मैदान में, दीपक @काकू को सर पर पत्थर मारकर मार दिया था और फिर पेट्रोल डाल कर नाश को आग लगा दी थी। 

 उपरोक्त केश अभी तक ब्लाइंड मर्डर था जिसकी मृतक की शिनाख्त नही हो पाई थी और ना ही आरोपियों के बारे कोई सुराग लग पाया था । 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस वारदात में सुनील @अंडा भी शामिल था जो अभी फरार है। सुनील उर्फ अंडा मृतक से चोरी का सामान लेता था।

 सुनील@अंडा, मनोज @सेठी व मोंटी ने मिलकर काकू का मर्डर कर दिया व बाद में पेट्रोल डाल कर नाश को आग लगा कर मौके से भाग गए थे। 

मृतक दीपक @काकू स्वयं चौर था उस पर चौरी के काफी मुकदमे दर्ज थे । आरोपियों के साथ काकू का पैसों का लेनदेन था उसकी वजह से ही उपरोक्त आरोपियो ने काकू को मौत के घाट उतार दिया और  उसकी डेड बॉडी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। ताकी डेड बॉडी की पहचान ना हो सके।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मनोज उर्फ शेट्टी और मोंटी दोनों आरोपियों का रिमांड पूरा होने पर आज पेश अदालत किया गया जहां से अदालत है उनको जेल भेज दिया है। तीसरे फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यपार का धंधा करने वाली 4 लड़कियों को किया गिरफ्तार : भारत भूषण एसएचओ

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यपार का धंधा करने वाली 4 लड़कियों को किया गिरफ्तार : भारत भूषण एसएचओ

फ़रीदाबाद 21 अक्टूबर । स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चलाने वाले स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा । 4 लड़कियां और एक युवक गिरफ्तार । मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है जहां पुलिस ने एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सैक्स रैकेट का धंदा करने वाली चार युवतियों और एक पुरुष ग्राहक को गिरफ्तार किया है । 


  भारत भूषण ( एसएचओ कोतवाली ) : पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रही इन चार लड़कियों पर आरोप है कि यह स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चला रहे थी । एसएचओ कोतवाली भारतभूषण के मुताबिक जैसे ही उन्हें सूचना मिली तुरंत उन्होंने रेड पार्टी बनाई और सपा सेंटर पर छापा मारा जहां चार लड़कियों और एक युवक को  आपत्तिजनक हालत में  पाया गया  । पुलिस के मुताबिक  स्पा सेंटर की तलाशी के दौरान काफी संख्या में  कंडोम और  सेक्स पावर बढ़ाने वाली चीजें भी मिली है ।  फिलहाल पुलिस ने 4 लड़कियों और एक ग्राहक  सहित  इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने लोगो से ये अपील की है  कि उन्हें कहीं भी स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना हो तो पुलिस के साथ शेयर जरूर करे ।  



Monday 15 October 2018

क्राइम ब्रांच के प्रभारी रविंदर ने करीब 19 लाख रुपए नकद व 25 किलो गांजा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के प्रभारी रविंदर ने करीब 19 लाख रुपए नकद व 25 किलो गांजा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 15 अक्टूबर : पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के द्वारा त्यौहार के सीजन पर नशाखोरी करने व बेचने वाले आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश पर श्री लोकेंद्र सिंह उयायुक्त अपराध, के मार्गदर्शन मे कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 85 प्रभारी रविंदर कुमार और उसकी टीम ने एसएचओं मुझेसर के साथ सुयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर शहर में नशे के एक एसे अड्डे पर छापा मारी कर नशीले प्रदार्थ की एक बड़ी खेप पकड़ी है। 

जैसा की विदित है कि शहर के सेक्टर 22 में मछली मार्किट के आस पास नशीले प्रदार्थ जैसे शराब,स्मेक गांजा इत्यादि बेचा जाता है। और पहले भी कई बार पुलिस ने कार्यवाही करते हुये बिजेंदर उर्फ़ लाला को मादक प्रदार्थ बेचने के आरोप में मछली मार्कीट से गिरफ्तार किया है।   

सैक्टर 85 क्राइम ब्रांच प्रभारी रविन्द्र ने बताया की हमारी टीम ने सैक्टर 22 मछली मार्किट के पास बसी झुग्गियो में छापे मारी कर जोनी नाम के एक शक्स को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जा से गांजा शराब इत्यादि बेचकर कमाई गई रकम करीब 19 लाख रूपये,25 किलो मादक प्रदार्थ गांजा,10 पेट्टी अंग्रेजी शराब व् एक देशी कट्टा बरामद किया है।

आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया है उसके साथ इस धन्धे मे उसका लड़का लाला भी शामिल है और यह गांजा उड़ीसा बिहार इत्यादि से लाते है और यहाँ लाकर फुटकर में बेचा जाता है।

अवेध रूप से चल रहे इस धन्दे का पर्दाफास कर आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में 
मुकदमा न- 695  दिनांक 14/10/18  निम्न धाराओ के 20-61-85 NDPS ACT 61-1-14 EX ACT 25-54-59 A.ACT दर्ज  किया गया ।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी जोनी नरोना पुत्र लोरेन निवासी शिवाजी नगर झुग्गी सैक्टर 22 मुजेसर को गिरफ्तार कर ,,, 
उसके कब्जे से करीब 25 किलो गांजा, 10 पेट्टी अंग्रेजी शराब , 18 लाख 69 हजार 240 रूपये नकद और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट पेश कर जेल भेजा जाए भेजा गया।

आरोपी का पुत्र लाला उर्फ वीरेंद्र भी इस धंधे में काफी समय से  सम्मिलित रहा है उसको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।PRO CP Office Fbd

Saturday 13 October 2018

चाचा चौक से एटीएम उखाड़ने वाले चार अरोर्पी ग्रिफ्तार

चाचा चौक से एटीएम उखाड़ने वाले चार अरोर्पी ग्रिफ्तार

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 30.9.18 को पर्वतीय कॉलोनी चाचा चोक स्थित HDFC BANK ATM को रात के समय 10 लोगो द्वारा हथियार से लैश होकर बलेरो गाड़ी द्वारा ATM मशीन को जड़ से उखाड़ कर गाड़ी में लाद कर ले गये थे | 

विरोध करने पर गिरोह के सदस्यों द्वारा हथियार व पत्थरों का प्रयोग किया गया था | 

जिसपर मुकदमा न० 678 दिनांक 30.9.18 धारा 395,397, IPC 25.54.59 A.ACT  थाना सारन फरीदाबाद में दर्ज किया गया था।
श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में कार्य करते हुये निरीक्षक आनन्द कुमार प्रभारी सेक्टर 56 फरीदाबाद ने वारदात के स्थान पर जुटाए गए सबूतों के आधार पर मेवाती गैंग के मुख्य सरगना दिलावर सहित 4 आरोपियों को दिनांक 7.10.18 को  गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस टीम :-INSP.  आनंद कुमार,ASI नरेश कुमार, ASI जसबीर सिंह, EASI दुशियंत, HC सुनील कुमार, CT विक्रम कुमार, CT गिर्राज, CT सुभाष कुमार, CT मोहन श्याम, CT सहाबुदीन,CT  राहुल, CT मनीष, CT सनीम।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने  बताया कि सभी आरोपी दिनांक 14.10.18 तक पुलिस रिमाण्ड पर हैं | अब तक रिमाण्ड के दोरान गिरफ्तार किये गये आरोपियान से घटना में प्रयोग की गई गाड़ी बलेरो पिकप HR55X2269, ATM काट कर निकाली गई रकम में से 45000/- रूपये व ATM मशीन के कुछ पार्ट आरोपियान से बरामद किये गये हैं |

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुख्य सरगना दिलावर को अपना कर्जा उतारने के लिये पैसो की अवश्यकता थी | जिसने पहले अपने साथियों के साथ मिल कर नगीना से भैस चोरी की | इसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ सलाह मशोरा करके ATM मशीन को ही उखाड़ कर पैसे निकलने वालो से मिलकर रात के समय घटना को अंजाम दिया और ATM ले जाने के बाद दिलावर ने ही अपने मुख्य साथी अकरम व तारीफ सिग्गंर को साथ ले कर ATM मशीन को काटने के लिये गैस कटर का इंतजाम अपनी ससुराल गाँव बजाड़ ईलाका थाना नुहं मेवात से किया था।

गिरफ्तार आरोपीयान:-

1. शाहून @ हाकिल पुत्र सरफुदीन निवासी नगीना थाना नगीना जिला नुह {मेवात }

2.  दिलावर पुत्र कमालदीन निवासी गाँव अलीपुर तिगरा थाना फिरोजपुर झिरका जिला नुह {मेवात } को ईलाका थाना नगीना से गिरफ्तार किया गया |

3. तारीफ पुत्र बुद्दू निवासी गाँव सिंगार थाना बिछोर जिला नुहं {मेवात } को रिलाइंस पैट्रोल पंप  पुन्हाना से गिरफ्तार किया गया |

4. तारीफ पुत्र मकशुद @ मग्गर निवासी नगीना थाना नगीना जिला नुह {मेवात } को दिनांक 10.10.18 को गिरफ्तार किया गया था |