Showing posts with label Police. Show all posts
Showing posts with label Police. Show all posts

Monday 30 March 2020

लॉक डाउन आदेशों का पालन ना करने वालो पर  4 एफआईआर दर्ज व्  20 लोगों को गिरफ्तार 13 वाहन इंपाउंड

लॉक डाउन आदेशों का पालन ना करने वालो पर 4 एफआईआर दर्ज व् 20 लोगों को गिरफ्तार 13 वाहन इंपाउंड

  फरीदाबाद : 30 मार्च I   पुलिस आयुक्त केके राव के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए सभी थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज ने अपने अपने एरिया में नाका लगाकर लाक डाउन के आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है।  पुलिस ने आज आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 13 वाहनों को भी इंपाउंड कर उनसे 1 लाख 7 हजार ₹200 रुपए जुर्माना वसूला है। पुलिस आयुक्त केके राव ने बताया कि फरीदाबाद जिले की सभी सीमाएं सील की जा चुकी है। ऐसे में अगर कोई सीमा पार करना चाहता है तो उसके पास मोमेंट पास होना जरूरी है। 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि लाक डाउन के दौरान पुलिस ने अभी तक 108 एफ आई आर दर्ज कर 177 लोगों को गिरफ्तार किया है। 420 वाहनों को इंपाउंड कर 11 लाख 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी लॉक डाउन आदेशों की पालना करें कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस की मदद करें, फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सहयोग में तैनात हैं जय हिंद। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम फरीदाबाद को आज दिनांक 30 मार्च को खाने से संबंधित 45 कॉल, कालाबाजारी की 20, कोरोना की 5 काल प्राप्त हुई जिन पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की गई। पुलिस कंट्रोल रूम फरीदाबाद को खाने से संबंधित 45 कॉल, कालाबाजारी की 20, कोरोना की 5 काल प्राप्त हुई।  

Friday 13 September 2019

यातायात के नए नियमों के तहत फरीदाबाद पुलिस ने चलाया जागरूक अभियान : केके राव

यातायात के नए नियमों के तहत फरीदाबाद पुलिस ने चलाया जागरूक अभियान : केके राव

फरीदाबाद :13 सितंबर I जागरूक अभियान के तहत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस आज दिनांक 13 से 15 सितंबर तक करेगी यातायात चालकों को जागरूक। माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव के आदेश अनुसार एवं श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव के निर्देश पर फरीदाबाद जिले में यातायात नियमों के प्रति चालकों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया है।

अभियान के पहले दिन डीसीपी ट्रेफिक, एस एच ओ ट्रैफिक, ट्रैफिक ZO, एवं अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन कमेटी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर यातायात के नए नियमों से संबंधित चालकों को जागरूक किया है।

जागरूक अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को रोककर चालान करने की बजाय उनको हरियाणा मोटर अधिनियम 2019 के बारे में बताया जा रहा है।

ताकि वाहन चालक ऐसी गलतियों को दोबारा से ना दोहराए।

जागरूक अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी एवं अन्य सामाजिक संस्थाएं ने फ्लेक्स बोर्ड, पेपर, सोशल मीडिया, रैली, इत्यादि के माध्यम से वाहन चालको को जागरूक कर रहे हैं।

जागरूकता के लिए कॉलेज के छात्र और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सड़कों पर ट्रैफिक चेक करते समय उल्लंघनकर्ताओं को शिक्षित करने में पुलिस की सहायता करने के लिए स्वैच्छिक आधार पर शामिल भी किया गया है।

पुलिस आयुक्त श्रीमान केके राव ने कहा कि हालांकि संशोधित अधिनियम के तहत नए प्रावधानों के बारे में काफी संख्या में लोग जागरूक भी हैं, फिर भी हमारा उद्देश्य फरीदाबाद में प्रत्येक वाहन चालक को कवर कर उन्हें नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों के बदलाव बारे जागरूक करना है जोकि निश्चित रूप से वाहन चालकों को सभी प्रकार से अधिक सुरक्षा प्रदान करता है।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज अभियान का पहला दिन था यह अभियान दिनांक 15 सितंबर तक चलाया जाएगा।

Sunday 1 September 2019

नाईट डोमिनेशन में जिले की पुलिस ने कुल 3652 वाहनों को किया चेक

नाईट डोमिनेशन में जिले की पुलिस ने कुल 3652 वाहनों को किया चेक

फरीदाबाद : 1 सिंतबर । शराब की 254 बोत्तल, 13050 कैश किया बरामद। पुलिस आयुक्त महोदय श्रीमान के के राव सहित शनिवार रात फरीदाबाद जिले की 1000 पुलिस फोर्स ने सड़कों पर नाईट डोमिनेशन कार्यक्रम का आयोजित किया । 

इस कार्यक्रम में एसएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया । रात्रि चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े कुल 3652 वाहनों की चेकिंग की गई ।

पुलिस द्वारा जिले में अनेक नाका प्वांइट लगाकर आने जाने वाले दो पहिया 1241, चार पहिया 1332, लाइट व्हीकल 613 तथा बड़े वाहन 466 की चैकिंग की गई । 189 वाहन के चालान किए गए, 5 वाहन को इम्पाउंड किया गया, 11 एफआईआर दर्ज की गई, 259 के खिलाफ सदिग्ध के पर्चा अजनबी काटे गए। 14 व्यक्तियों  को  गिरफ्तार किया, कुल 197 सार्वजनिक जगहों की चैकिगं की गई।

इसके साथ ही पुलिस फोर्स में राइडर्स, पैदल गश्त फोर्स ने रात्रि चेकिंग का अभियान चलाया । 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि नाईट डोमिनेशन में रात्रि चेकिंग का विशेष अभियान होता है, जिसमें आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों की भी चेकिंग की जाती हैं। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ भी विशेष अभियान होता है । इस अभियान में जिले की  1000 फोर्स रात्रि को सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करती हैं । अभियान के समय आपराधिक व असामाजिक तत्वों में इस बात का भय बनता है कि वह कोई गलत काम न करें ।

नाईट डोमिनेशन के दौरान  पुलिस ने 254  शराब की अवैध बोतल और 13050 कैश भी बरामद किया।     

मोटर वाहन अधिनियम में हुए नए बदलाव 1 सितंबर से लागू :  के के राव पुलिस आयुक्त

मोटर वाहन अधिनियम में हुए नए बदलाव 1 सितंबर से लागू : के के राव पुलिस आयुक्त

फरीदाबाद : 1 सिंतबर । कानून में हुए नए बदलाव  के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1 सितंबर से 15 सितंबर तक लोगों को किया जाएगा जागरूक।

मीडिया के माध्यम से  सर्वसाधारण व वाहन चालकों  को सूचित किया जाता है कि जैसा कि आप जानते हैं, मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019, जिसे 9 अगस्त 2019 को प्रख्यापित किया गया था,  आज 1-सितंबर -2019 से लागू होगा, जैसा कि भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अधिसूचना 28-अगस्त  -2019 है।

 नए संशोधनों ने मूल अधिनियम को काफी हद तक बदल दिया है और कई दंडों के लिए जुर्माना भी बढ़ा दिया गया है।  इससे पुलिस विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह न केवल इसे उचित तरीके से लागू करे, बल्कि बड़े पैमाने पर लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ यातायात पुलिसकर्मियों को भी इसके बारे में बताए।

श्रीमान के के राव पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार, मोटर व्हीकल एक्ट मे हुए नए कानूनी बदलाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए 1सितम्बर 2019 से 15 सितंबर  2019 तक , दो सप्ताह के लिए फरीदाबाद पुलिस व फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा आरएसओ व अन्य कानून प्रिय बुद्धिजीवियों की सहायता से जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

साथ ही नए प्रावधानों के बारे में इस तरह के कर्तव्यों के लिए तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के लिए शिक्षित किया जायेगा।

पुलिस प्रवक्ता की वाहन चालको से अपील, नए कानून लागू होने के बाद यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों को भारी आर्थिक दंड का सामना करना पड़ेगा, इसलिए आर्थिक दंड से बचने के लिए व स्वयं की सुरक्षा और अपने परिवार की खुशी के लिए यातायात नियमों का पालन करें।

Sunday 30 December 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद पुलिस को दी 384 आवास की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद पुलिस को दी 384 आवास की सौगात

फरीदाबाद, 31 दिसंबर -फरीदाबाद में मेगा पुलिस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री जी, ने कहा कि एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टरों सहित एनजीओज़ को 4000 रुपये वर्दी भत्ता दिया जाएगा। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को 3000 रुपये वर्दी भत्ते के रुप में प्रदान किये जाएगे। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मोबाइल सुविधा प्रदान करने के लिए पुलिस विभाग में कॉलर्स यूजर ग्रुप (सीयूजी) बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह सीयूजी नंबर सभी को दिया जाएगा और बिल का भुगतान पुलिस विभाग करेगा। इसके अतिरिक्त, सेवानिवृत्ति के छह महीने पहले एग्जम्पटी सब-इंस्पेक्टर (ईएसआई) को आनरेरी इंस्पेक्टर बनाया जाएगा।


            उन्होंने पुलिसकर्मियों की दी जाने वाली राशन मनी 600 रुपये से बढाकर 1000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के शिशुओं व छोटे बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच की व्यवस्था की जाएगी और महिला पुलिसकर्मियों के लिए कार्यालयों में, जहां जरुरत होगी चेंजिंग रूम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, साल के मध्य में स्थानांतरण के मामले में, पुलिस कर्मी 31 मार्च तक अपने पूर्ववर्ती जिले या नए स्थान का मकान किराया भत्ता क्लेम सकता है।


          उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए अतिरिक्त आवास के निर्माण के लिए हुडको के माध्यम से पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन को 1050 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होने कहा कि इससे पुलिस आवास की संतुष्टि का स्तर और बढ़ेगा। इससे पहले, निगम को 550 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी जिसके द्वारा विभिन्न जिलों में 3060 घरों का निर्माण विभिन्न स्तर पर जारी है।


             इसके अतिरिक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पुलिस कर्मियों को नए साल का तोहफा देते हुए उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा दी जा रही मैचिंग ग्रांट की राशि 4 करोड रुपये से बढाकर 6 करोड रुपये प्रतिवर्ष करने सहित कई अन्य घोषणाएं भी की। 


  श्री मनोहर लाल ने कहा कि पुलिस विभाग में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।


         इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 384 घरों को पुलिस कर्मियों को समर्पित किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपनी कार्यशैली और व्यवहार में और सुधार लाने का आग्रह किया ताकि हरियाणा पुलिस को देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल बनाया जा सके । उन्होंने कहा कि अगले साल पुलिस विभाग में लगभग 7000 और पदों पर भर्ती की जाएगी।

  इस अवसर पर बोलते हुए, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, श्री एस.एस. प्रसाद ने मुख्यमंत्री को एक ही दिन में इस तरह के मेगा पुलिस आवास परिसर को पुलिसकर्मियों को समर्पित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग पर भी बल दिया।


  इससे पहले, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), श्री बी.एस. संधू एवं श्रीमान पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इन 384 घरों का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के माध्यम से लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। श्री संधू ने राज्य पुलिस बल में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस साल हुई 4225 सिपाहियों की भर्ती में लगभग 2600 पुलिसकर्मी या तो स्नातकोत्तर या स्नातक हैं।


  डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्ष 2019 में जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने का भी आग्रह किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों के हित में कल्याणकारी निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया।

  हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री परमिंदर राय ने इस अवसर पर धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया।


श्रीमान पुलिस आयुक्त ने माननीय श्री मनोहर लाल खटटर, पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री बी.एस. संधू एवं कार्यक्रम में पधारे अन्य गण मान्य व्यक्त्यिों धन्यवाद किया।


इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़, उद्योग मंत्री, श्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, नागेंद्र भड़ाना, मूलचंद शर्मा और टेक चंद शर्मा, महानिदेशक पुलिस (मुख्यालय) श्री केके मिश्रा, महानिदेशक (अपराध) श्री पी.के. अग्रवाल, एडीजीपी (कानून व्यवस्था) मोहम्मद अकील, पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।