Sunday 1 September 2019

नाईट डोमिनेशन में जिले की पुलिस ने कुल 3652 वाहनों को किया चेक


फरीदाबाद : 1 सिंतबर । शराब की 254 बोत्तल, 13050 कैश किया बरामद। पुलिस आयुक्त महोदय श्रीमान के के राव सहित शनिवार रात फरीदाबाद जिले की 1000 पुलिस फोर्स ने सड़कों पर नाईट डोमिनेशन कार्यक्रम का आयोजित किया । 

इस कार्यक्रम में एसएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया । रात्रि चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े कुल 3652 वाहनों की चेकिंग की गई ।

पुलिस द्वारा जिले में अनेक नाका प्वांइट लगाकर आने जाने वाले दो पहिया 1241, चार पहिया 1332, लाइट व्हीकल 613 तथा बड़े वाहन 466 की चैकिंग की गई । 189 वाहन के चालान किए गए, 5 वाहन को इम्पाउंड किया गया, 11 एफआईआर दर्ज की गई, 259 के खिलाफ सदिग्ध के पर्चा अजनबी काटे गए। 14 व्यक्तियों  को  गिरफ्तार किया, कुल 197 सार्वजनिक जगहों की चैकिगं की गई।

इसके साथ ही पुलिस फोर्स में राइडर्स, पैदल गश्त फोर्स ने रात्रि चेकिंग का अभियान चलाया । 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि नाईट डोमिनेशन में रात्रि चेकिंग का विशेष अभियान होता है, जिसमें आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों की भी चेकिंग की जाती हैं। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ भी विशेष अभियान होता है । इस अभियान में जिले की  1000 फोर्स रात्रि को सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करती हैं । अभियान के समय आपराधिक व असामाजिक तत्वों में इस बात का भय बनता है कि वह कोई गलत काम न करें ।

नाईट डोमिनेशन के दौरान  पुलिस ने 254  शराब की अवैध बोतल और 13050 कैश भी बरामद किया।     

Share This News

0 comments: