Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Saturday, 30 November 2024

 एनआईटी से विधायक सतीश फागना और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का उद्घाटन किया।

एनआईटी से विधायक सतीश फागना और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का उद्घाटन किया।

फरीदाबाद :  बल्लभगढ़ पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा और एनआईटी से विधायक सतीश फागना ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का मुहूर्त किया।

इस मौक़े पर वार्ड एक निवासी मुकेश डागर ,सूरज डागर, धर्मसिंह सहित झाड़सेंतली के गणमान्य लोगो ने दोनों विधायकों का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया । इस मोके पर स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल फुड़वाकर राजीव कालोनी के अटल पार्क में एक करोड़ पचास लाख की लागत से होने वाले सोंदरकर्ण कार्य का शिलान्यास किया।


इसके उपरांत झाड़सेंतली गांव में एक 1 करोड़ 63 लाख की लागत से जोहड़ के सौंदर्यीकरण के  कार्य का शिलान्यास ,इसके अलावा गांव झाड़ सेतली की पिछोला कुंआ सौंदर्यीकरण ,रास्ता बीसा चौपाल सौंदर्यीकरण ,बंगला चौपाल से बड चोक तक का रास्ता,शहीद भगत सिंह पार्क का सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास साथ समयपुर गाव के रास्ते के अलावा साथ धर्म सिंह  और भीम के मकान तक रास्ते के निर्माण कार्य का नारियल स्थानीय लोगो के हाथो तुड़वाकर कार्य की शुरुआत कराई ।

विधायक पं मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी इलाकों में समान विकास कार्य करने का कार्य किया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने का काम के रही हे ।

विधायक सतीश फागना ने कहा की भाजपा के सभी विधायक फरीदाबाद के विकास को लेकर मिलकर कार्य करेगे । उन्होंने कहा की एनआईटी की जनता ने उनके उपर जो भरोसा दिखाया है उस पर वे खरा उतरने का काम करेगे ।

Tuesday, 26 November 2024

विधायक सतीश फागना ने ₹13.55 लाख की लागत से ट्यूबवेल का उद्घाटन किया  ,विकास कार्यों की रफ्तार तेज

विधायक सतीश फागना ने ₹13.55 लाख की लागत से ट्यूबवेल का उद्घाटन किया ,विकास कार्यों की रफ्तार तेज


फरीदाबाद, 25 नवम्बर : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश फागना ने बताया कि  माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी और केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी के सहयोग से वार्ड नं 10, शिवपाल अगरबत्ती वाली गली में ₹13.55 लाख की लागत से एक नया ट्यूबवेल उद्घाटन किया गया है। यह ट्यूबवेल क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को स्थिर और बेहतर बनाने के लिए अहम कदम साबित होगा। इस अवसर पर विधायकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय निवासियों की बड़ी संख्या मौजूद थी। इस ट्यूबवेल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि यह इलाके में पानी की समस्या को दूर करेगा और जल आपूर्ति की प्रक्रिया को नियमित बनाए रखेगा। इससे न केवल पीने का पानी उपलब्ध होगा, बल्कि इलाके के अन्य जल संबंधित कार्यों के लिए भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। यह परियोजना ₹13.55 लाख की लागत से तैयार की गई है, जिसे स्थानीय विकास के तहत लागू किया गया है।

इस अवसर पर विधायक सतीश फागना ने ट्यूबवेल का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह परियोजना स्थानीय विकास की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर फरीदाबाद के हर इलाके में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। यहां की बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं बनाई जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी खुशियां जाहिर की और इस पहल की सराहना की। क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि इस ट्यूबवेल के चलते उन्हें जल संकट से छुटकारा मिलेगा और जल आपूर्ति में नियमितता आएगी। इस मौके पर उपस्थित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस विकास कार्य को ऐतिहासिक कदम बताया और बताया कि यह क्षेत्र की तरक्की में एक मील का पत्थर साबित होगा।


Thursday, 21 November 2024

आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई-राज्यमंत्री गौरव गौतम

आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई-राज्यमंत्री गौरव गौतम



-प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के नाम पर पैसे ले रहे सीएससी सेंटरों और अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

-जिला में हो रहे अवैध निर्माणों पर तुरंत लगाई जाए रोक, अवैध निर्माण करने वाले पर प्रशासन करें सख्त कार्रवाई

-हिन्दू कॉलेज रेलवे पुल के निर्माण के लिए विधायक निखिल मदान व अधिकारी करेंगे मौका मुआयना

-शहर की प्रत्येक कॉलोनी में पानी की हो उचित व्यवस्था, ताकि लोगों को न हो किसी प्रकार की परेशानी

-ककरोई रोड़ को ठीक करने के लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ तेजी से करवाएं कार्य
-युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने कष्टï निवारण समिति की बैठक में 21 में से 17 शिकायतों का मौके पर किया समाधान
सोनीपत, 21 नवंबर। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करें ताकि लोगों को ईलाज के लिए ईधर-उधर न घूमना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब लोगों के मुफ्त में ईलाज करवाने के लिए आयुष्मान कार्ड व चिरायु योजना की शुरूआत की थी, इसलिए इस योजना के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने कष्टï निवारण समिति की बैठक में रखी गई 21 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 17 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया।
हरियाणा के राज्य मंत्री गौरव गौतम गुरूवार को लघु सचिवालय में कष्टï निवारण समिति के दौरान शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उनके समक्ष गांव दीपालपुर निवासी प्रमिला की शिकायत आई कि उनके पति हरदीप सिंह अचानक बीमार हो गए थे तो उन्हें शहर के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके तीन बाद उनकी मौत हो गई। इस दौरान उन्होंने अस्पताल को अपना आयुष्मान कार्ड दिखाया तो उन्होंने उस कार्ड को चलाने से मना कर दिया और उनके पति के ईलाज के लिए उनसे चार लाख रूपये ले लिए। इस शिकायत पर राज्यमंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए डिप्टी सीएमओ को निर्देश दिए कि तुरंत इसकी जांच करें अगर इस महिला का उस समय आयुष्मान कार्ड बना था तो उस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करें और उनके पैसे वापस करवाएं।

बैठक के दौरान उनके समक्ष शिकायत आई की प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करने के लिए सीएससी सेंटरों और संबंधित अधिकारियों द्वारा पैसे लिए जा रहे है तो राज्यमंत्री ने तुरंत शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के नाम पर पैसे ले रहे सीएससी सेंटरों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टïाचार के लिए इस प्रदेश में कोई जगह नहीं है इसलिए अधिकारी बिना वजह लोगों से पैसे लेना बंद कर दें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला के विभिन्न गांवों में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर आई शिकायतों को लेकर राज्यमंत्री ने डीटीपी को निर्देश दिए कि जिला में कहीं भी अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति अवैध निर्माण करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें। बैठक के दौरान अवैध कब्जा हटवाने को लेकर प्रेम नगर की रहने वाली राजेश कुमारी की शिकायत पर विधायक ने दोबारा जांच करने के आदेश दिए। गोहाना जींद रोड़ पर रेलवे अंडर ब्रिज पर लाईट की व्यवस्था करने को लेकर गोहाना निवासी राज ङ्क्षसह की शिकायत पर राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि अगले 15 दिन में अंडर ब्रिज पर स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। राज्यमंत्री ने ककरोई रोड़ की मरम्मत को लेकर प्राप्त शिकायत पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल के साथ इसका स्थाई समाधान करवाएं ताकि लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिल सके।

बैठक में हिन्दू कॉलेज रेलवे पुल के निर्माण के लिए राज्यमंत्री ने विधायक निखिल मदान व अधिकारियों को मौका मुआयना करने को कहा ताकि इसका स्थाई समाधान हो सके और लोगों को राहत मिल सके। देव नगर के लोगों द्वारा दी गई पानी की समस्या को लेकर शिकायत पर राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की हर कॉलोनी व सेक्टर में पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए, भविष्य में पानी को लेकर उनके समक्ष शिकायत आई तो संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। बैठक में गांव अटेरना निवासी सतपाल की शिकायत पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनसे कागजात लेकर तुरंत कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को या तो जमीन दिलवाई जाए या उसके पैसे दिलवाए जाएं। गांव रोहट निवासी ओमप्रकाश द्वारा दी गई गली पर अवैध कब्जे की शिकायत पर उन्होंने तुरंत कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर सोनीपत से विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर से विधायक देवेन्द्र कादियान, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम निर्मल नागर, श्वेता सुहाग, अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
 

Wednesday, 20 November 2024

 विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपुल गोयल द्वारा प्रस्तावित कृषि भूमि पट्टा विधेयक सर्वसम्मति से पारित।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपुल गोयल द्वारा प्रस्तावित कृषि भूमि पट्टा विधेयक सर्वसम्मति से पारित।


कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में भी महत्वपूर्ण विषय पेश किया।


Chandigarh : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन चर्चा उपरांत छह विधेयक पारित किए गए। इनमें हरियाणा विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2024, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2024, हरियाणा माल एवं सेवा कर (संशोधन) अधिनियम, 2024, हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक, 2024, हरियाणा विस्तार प्राध्यापक तथा अतिथि प्राध्यापक (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक, 2024, और हरियाणा तकनीकी शिक्षा अतिथि संकाय (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक, 2024 शामिल हैं।
सत्र के चौथे दिन राजस्व व आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय तथा नागरिक उड्डयन विभाग के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का सभा की कार्यवाही में अहम योगदान रहा।

इस दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने उत्तर में कहा कि प्रदेश में राजनीतिक दल, राजनीतिक कर्मियों, संस्थाओं, प्रतिष्ठानों इत्यादि द्वारा सार्वजनिक भवनों पर पोस्टर और फ्लेक्स चिपकाना अवैध गतिविधि है। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि विभाग सभी शहरों में 10-15 दिनों के भीतर अभियान चलाएगा और जहां भी अवैध पोस्टर, स्टिकर, व अन्य विज्ञापन सामग्री लगाई गई है, उसे हटा दिया जाएगा।

विपुल गोयल ने राजस्व मंत्री के तौर पर हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक, 2024 पर त्वरित विचार करने का प्रस्ताव दिया। इस विधेयक के अंतर्गत पट्टे पर खेती करने वाले छोटे व भूमिहीन किसानों को उनका हक मिलेगा। उन्हें मुआवजा व फसल ऋण संबंधी सभी सुविधाएं मिलेंगी। सरकार का दावा है कि इस कानून से भूमि संसाधनों का अधिकतम उपयोग होगा और पट्टाकर्ता व पट्टेदार दोनों के हितों की रक्षा होगी।

राज्य के बड़े अन्नदाता छोटे व भूमिहीन किसानों को अपनी खेती पट्टे यानी ठेके पर देते हैं। राज्य में यह एक प्रचलित प्रथा है। पट्टाकर्ता अक्सर दो साल बाद पट्टेदार बदल देता है क्योंकि उसे डर रहता है कि पट्टेदार उसकी जमीन पर कब्जा न कर ले। इससे कृषि उत्पादन प्रभावित होता है क्योंकि कई बार जमीन बंजर छोड़ दी जाती है। पट्टाकर्ता लिखित समझौता करने से बचता है, जिससे नुकसान पट्टे पर खेती करने वाले किसान को होता है।

प्राकृतिक आपदा के समय केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत पट्टेदार किसानों तक नहीं पहुंचती। फसल ऋण भी उन्हें नहीं मिल पाता। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस कानून की आवश्यकता थी। यह कानून दोनों के हितों की रक्षा करेगा। कई किसान संगठनों ने इस पर कानून बनाने की मांग की थी।
प्रस्ताव पर बोलते हुए विपुल गोयल ने इस विधेयक को लाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन को सुरक्षित करने, मजदूरों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने और हर साल पट्टा बदलने की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह विधेयक अत्यंत महत्वपूर्ण है।

विपुल गोयल ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि किसानों की जमीन के प्रति किसी भी प्रकार की असुरक्षा नहीं रहेगी। चाहे जमीन कितने भी वर्षों के लिए पट्टे पर हो, पट्टेदार सदैव किरायेदार ही रहेगा। किरायेदार के हितों की रक्षा के लिए यह प्रावधान है कि वह बैंक या अन्य वाणिज्यिक संस्थानों से सीधे ऋण ले सकेगा और मुआवजा भी सीधे प्राप्त करेगा। इसमें जमीन मालिक का हस्तक्षेप नहीं होगा।

किसान और पट्टेदार के बीच हुए अनुबंध को तहसीलदार के पास पंजीकृत कराया जाएगा, जिससे उन्हें सरकारी सुरक्षा का दायरा मिलेगा। किसी समस्या की स्थिति में समाधान असिस्टेंट कलेक्टर या एसडीएम कोर्ट के स्तर पर किया जाएगा। इस विधेयक में 13 प्रावधान हैं, जो किसानों और पट्टेदारों दोनों के हितों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। अनुबंधों के पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

लोकतंत्र के लिए संतोषजनक बात यह है कि इस विधेयक पर विपक्ष ने कोई विरोध नहीं किया और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। राजनीतिक और कृषि कानून विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार ने एक सर्वहितकारी विधेयक पेश किया है। यह 15वीं विधानसभा में विपुल गोयल द्वारा प्रस्तावित पहला विधेयक था, जो निर्विरोध पारित हुआ।

Monday, 4 November 2024

 विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें अधिकारी : गोयल

विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें अधिकारी : गोयल

नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक 


तय समय में काम पूरा हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार करें अधिकारी 

चंडीगढ़, 04 नवम्बर- हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें और तय समय में काम पूरा करने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय पर हवाई सेवाओं का और विस्तार हो और प्रदेशवासियों को बेहतर हवाई यात्रा सुविधा अपने निकट उपलब्ध हो सके,  यही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अधिकारियों से कहा कि कोई भी कार्य को पूरा करने से पहले उसका फुल प्रूफ प्लान बनाएं, ताकि भविष्य में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश में पैराजंपिंग और एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने जैसी योजनाओं पर काम करना चाहिए और फ्लाइंग क्लब की संख्या में और बढ़ोतरी पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी एयरपोर्ट या पट्टी पर कोई विशेष कार्य के लिए जगह चिन्हित करने के साथ-साथ उद्देशय की पूर्ति हो, इसे भी कार्य योजना में शामिल करना चाहिए, ताकि उस जगह का सदुपयोग हो।
बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से हिसार, अम्बाला, भिवानी, करनाल, नारनौल आदि एयरपोर्ट/हवाई पट्टी से संबंधित योजनाओं पर कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल को विस्तार से जानकारी दी।
बैठक के दौरान एसीएस श्री सुधीर राजपाल, एडवाइजर श्री शेखर विद्यार्थी, एचसीएस श्री सतीश सिंगला, कैप्टन आरपी सिंह, विंग कमांडर प्रवीण कुमार डीडी, एचएडीसी के सीईओ जयदीप बल्हारा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Saturday, 26 October 2024

एनआईटी 86 में हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल :  सतीश फागना विधायक

एनआईटी 86 में हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल : सतीश फागना विधायक


फ़रीदाबाद : एनआईटी 86 क्षेत्र में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। एनआईटी 86 से विधायक सतीश फागना  ने शर्मा बिल्डिंग मैटीरियल वाली गली, 27 फुट रोड पर एक नए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया । इस ट्यूबवेल के चालू होने से क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित जल प्राप्त होगा, जो उनकी स्वास्थ्य और जीवनस्तर में सुधार के लिए आवश्यक है।

इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय समुदाय के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विधायक सतीश फागना का धन्यवाद किया और इस विकास कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त की। विधायक सतीश फागना ने कहा, "हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। यह न केवल एक बुनियादी आवश्यकता है, बल्कि एक स्वस्थ समाज की नींव भी है।"

नए ट्यूबवेल के माध्यम से क्षेत्रवासियों को न केवल पीने के पानी की सुविधा मिलेगी, बल्कि कृषि और अन्य घरेलू उपयोग के लिए भी जल उपलब्ध होगा। यह परियोजना स्थानीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो सकेगा।

समाज के सभी वर्गों से मिले समर्थन के लिए विधायक ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि ऐसे विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इससे न केवल पानी की समस्या का समाधान होगा, बल्कि स्थानीय समुदाय की जीवनशैली में भी सुधार आएगा।


विधायक सतीश फागना ने एनआईटी 86 क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि यहां की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीवर, सड़क और पानी की व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, विधायक ने कहा कि आगामी योजनाओं के तहत सभी समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाएगा। फागना ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए विश्वास दिलाया कि वे एक सुरक्षित और बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं।

विधायक सतीश फागना ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र में समग्र विकास सुनिश्चित करना है। फागना ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं का सही तरीके से कार्यान्वयन किया जाएगा, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाएं समाज के सभी वर्गों तक पहुंचेंगी, जिससे हरियाणा के विकास में तेजी आएगी।


 

Friday, 25 October 2024

  जो वादे किए है में उसको पूरा करुँगा और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : सतीश फागना विधायक

जो वादे किए है में उसको पूरा करुँगा और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : सतीश फागना विधायक

वार्ड 10 में विधायक सतीश फागना ने चार ट्यूबवेल का किया उद्घाटन 


फ़रीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश कुमार फागना ने पर्वतीय कॉलोनी में वैद रोड़ को आरएमसी सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान परिवारजनों से भी मुलाकात की। परिवारजनों ने अपनी कुछ समस्याएं भी रखीं, जिनका त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया गया। विधायक सतीश फागना ने बताया कि जो वादे हमने चुनाव से पहले किये थे हम वो वादे पूरे कर रहे है और जो भी जनता की समस्या होगी उसको भी जल्द पूरा समाधान भी करेंगे सतीश फागना ने कहा कि  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र  में विकास कार्यों की शुरुआत भी हो गई।


 एनआईटी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में सीवर की सफाई, गंदे पानी का निस्तारण, कचरे के अंबार को हटाने तथा पाइपलाइन की मरम्मत जैसे लंबे समय से रुके हुए कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिए गए। जवाहर कॉलोनी ,पर्वतीय कॉलोनी , सारन स्कूल रोड , डबुआ कॉलोनी में कार्य शुरू किए गए। नगर निगम के कर्मचारियों के अनुसार, विभिन्न इलाकों में नियमित सफाई और सौंदर्यीकरण का विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है । फ़रीदाबाद एनआईटी 86 के जन-जन ने मुझे मत देकर विजयी बनाया, मेरा फ़र्ज़ है कि जो वादा चुनाव में किया, उसे पूर्ण किया जाए, इसी के क्रम में आज रतिराम मार्ग, रमेश भारद्वाज वाली गली, डबुआ कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का शिलान्यास किया ॥ ये सड़क कॉलोनी के सभी परिवारजनों को समर्पित है, नया फ़रीदाबाद NIT के निर्माण में आप इसी तरह विश्वास बनाए रखिए l 

Thursday, 24 October 2024

 हरियाणा भवन में शहरी विकास पर हुई समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

हरियाणा भवन में शहरी विकास पर हुई समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

फरीदाबाद: आज हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शहरी स्थानीय निकाय (ULB) विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने विभाग से संबंधित कई मुद्दों पर अधिकारियों से गहन चर्चा की और विकास योजनाओं को गति देने के लिए कई अहम निर्णय लिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्री विपुल गोयल ने शहरी विकास से जुड़ी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। विशेष रूप से नगर निगम, नगर परिषद, और नगर पालिका कार्यालयों में चल रहे समाधान शिविरों की प्रगति पर फीडबैक लिया गया। सरकार द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 9 से 11 बजे तक का समय तय किया गया है, जिसमें अधिकारीगण केवल जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।


इसके साथ ही, स्वच्छता, बेसहारा पशुओं का स्थानांतरण, शहरों को पशु-मुक्त बनाने, प्रॉपर्टी आईडी, स्वामित्व, अवैध कालोनियों का रेगुलराइजेशन, सड़कों की मरम्मत, और अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया। विपुल गोयल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हरियाणा के किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों में कोई देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक के निर्णयों से हरियाणा में शहरी विकास योजनाओं को और तेज़ी मिलने की उम्मीद है।

Wednesday, 23 October 2024

 चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा

चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा

फरीदाबाद : केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने निभाया अपना बड़ा वायदा आज ग्रीन एक्सप्रेस वे पर मोहना के पास उतार-चढ़ा के लिए कट  को मिली मंजूरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिलाई चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने कट को मंजूरी दो दिन पूर्व मोहना एवं  आसपास के सैकड़ो गांव के लोगों ने की थी चौधरी कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात इस कट को मंजूर कराने का अपने लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने किया था वायदा इस कट के मंजूर होने के बाद मोहना तथा आसपास  के लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत लोगों में जश्न का माहौल

 

 सीवर और पानी की समस्या से जनता को आई परेशानी तो अधिकारी कार्यवाही के लिए रहे तैयार - मूलचंद शर्मा विधायक

सीवर और पानी की समस्या से जनता को आई परेशानी तो अधिकारी कार्यवाही के लिए रहे तैयार - मूलचंद शर्मा विधायक

विधानसभा चुनावों के दौरान शहर वासियों ने झेली है सीवर जाम की समस्याएं उनका जल्द करें समाधान

अधिकारियों को निर्देश जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के फोन को न करें इग्नोर, उनकी समस्याओं को करें दूर


बल्लबगढ़ । मिनी सचिवालय में नगर निगम और एफएमडीए के अधिकारियों की समीक्षा बैठक  बल्लभगढ़ से विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली। विधायक बनने के बाद पहली बार मिनी सचिवालय में यह बैठक ली गया है । विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बल्लबगढ़ में सीवर,पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओ को लेकर फीड बैक लिया और चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा है कि अब चुनाव हो चुके हैं पूरे बहुमत से सरकार बन चुकी है इसलिए कोई बहाना नहीं चलेगा जनता के और भाजपा कार्यकर्ताओं के फोन उठाएं और उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करें। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को बल्लबगढ़ विधानसभा में पानी की सप्लाई बढ़ाने जिसमें सेक्टर 23 ए,संजय कालोनी मुजेसर एरिया में  पानी की सप्लाई बढ़ाने को लेकर नए ट्यूबल लगाने के निर्देश दिए हैं। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि अगली गर्मियों से पहले बल्लभगढ़ विधानसभा की किसी भी कालोनी और  सेक्टर में पीने के पानी की कोई परेशानी नहीं होगी सभी परिवारों को भरपूर पानी मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को भी कहा कि यदि उन्हें अपने से उच्च अधिकारियों से विकास कार्यों की फाइलों को लेकर कोई परेशानी है तो वह उस बात को मेरे साथ साझा करें ताकि चंडीगढ़ से समस्याओं को दूर कराया जा सके।  इस बारे में अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए सीवर जाम और पानी की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही। इस बैठक में बल्लबगढ़ के एसडीएम मयंक भारद्वाज,नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर करण भदौरिया, एफएमडीए के चीफ इंजीनियर विशाल बंसल,अधीक्षक अभियंता बीडी बंकर,कार्यकारी अभियंता अंकित भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार ,सहित अन्य अधिकारी और शहर के प्रमुख लोगो में प्रेम खट्टर प्रधान व्यापार मंडल,टिपरचंद शर्मा,राहुल गोयल,सुभाष लांबा,पारस जैन,ज्ञानेंद्र भारद्वाज,महेश गोयल,महावीर सैनी,राकेश गुर्जर,बुद्धा सैनी,अनुराग गर्ग,दीपांशु अरोड़ा,विनोद गोवास्मी,जगत भूरा,योगेश शर्मा,नवीन चैची,जितेंद्र बंसल,संजय शर्मा,कौशल पंडित,सुषमा यादव,अमित सैनी सहित गणमान्य लोग मौजूद।

Saturday, 12 October 2024

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की प्रदेश की जनता ने आज पूरे हरियाणा को भगवान राम के रंग में रंगने का काम किया है।

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की प्रदेश की जनता ने आज पूरे हरियाणा को भगवान राम के रंग में रंगने का काम किया है।



विजयदशमी पर्व की सभी को दी बधाई 


बल्लबगढ़। रामलीला दशहरा कमेटी सेक्टर 3 बल्लबगढ़ नवयुवक दशहरा सभा ट्रस्ट कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि निर्वतमान कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने रावण दहन परंपरा को पूरा किया। विधायक मूलचंद शर्मा ने शहरवासियो को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा की यह पर्व हरियाणा के साथ साथ पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा की यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और अधर्म पर धर्म की विजय शक्ति के प्रतिक के रूप में मनाया जाता है।
रामलीला कमेटी सेक्टर 3 के चेयरमैन एसपी उपाध्याप और  प्रधान शिव सिंह सहित कमेटी की पूरी टीम ने मुख्यातिथि विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत किया।
रिमोट का बटन दबाकर रावण का दहन किया। इस मौके पर रमेश भारद्वाज,हिंदू जागरण मंच से राकेश वशिष्ठ,हरदयाल,अरुण, जितेंद्र,सुनील शर्मा,रविंद्र अत्री,श्रीभगवान, गंगाराम शास्त्री सहित सेक्टर 3 के गणमान्य लोग मोजूद रहे।
इसके उपरांत विधायक मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान पहुंचे इस मौके पर नव युवक दशहरा सभा ट्रस्ट कमेटी के प्रधान अमित मदान ने मुख्यातिथि विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन कवि देवेंद्र गोड और ज्योति छाबड़ा ने किया।
इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की आज पूरा हरियाणा विजय दशमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मना रहा है।
इस मौके पर राजेश बरेजा,
सुनील धमीजा,ललित जटवानी,प्रेम मदान,प्रेम पसरीजा,कैलाश शर्मा,राजीव मालिक,मनोज अग्रवाल,लखन बेनीवाल,प्रवीन मदिरत्ता सहित गणमान्य लोग मोजूद रहे।


 

Friday, 11 October 2024

   एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है :  विधायक सतीश कुमार फागना

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : विधायक सतीश कुमार फागना

 फरीदाबाद :  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर 55 में विधायक सतीश कुमार फागना के स्वागत के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों, और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या ने भाग लिया। विधायक सतीश कुमार फागना ने कहा कि क्षेत्र में सीवर और पानी की  समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियो को आदेश दे दिए गए । विधायक सतीश कुमार फागना ने कहा कि एनआईटी की जनता ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है उसे मैं ताउम्र टूटने नहीं दूंगा उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास की नीति से काम करती है भाजपा की डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देगी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ने नायब सिंह सैनी की कल्याणकारी नीतियों का परिणाम है जो तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है सतीश ने सभी लोगों का धन्यवाद किया और क्षेत्र की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया I 

समारोह की शुरुआत भव्य तरीके से स्वागत किया गया  इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने विधायक फागना का स्वागत करते हुए उन्हें फूलों के हार पहनाए और मिठाइयाँ बांटीं। 

विधायक सतीश कुमार फागना ने अपने संबोधन में कहा, "यह सम्मान मुझे आपके प्यार और समर्थन के लिए है। मैं हमेशा आपके हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहूंगा।" उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का जल्द समाधान होगा । 

भाजपा नेता मुकेश डागर ने बताया कि  सैक्टर 55 में आयोजित यह समारोह विधायक सतीश कुमार फागना के नेतृत्व और उनकी विकास योजनाओं के प्रति जनता की उम्मीदों पर खरा उतरुँगा । सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने विधायक के साथ मिलकर क्षेत्र को और अधिक विकास की ओर ले जाएंगे।

इस अवसर पर कई स्थानीय नेताओं ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने विधायक फागना के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नीतियों से क्षेत्र में विकास की नई दिशा देखने को मिली है। सभी ने एकजुट होकर विधायक को समर्थन देने का संकल्प लिया और उनकी योजनाओं को सफल बनाने का वचन दिया।

भाजपा नेता मुकेश डागर ने कहा कि यह स्वागत समारोह न केवल विधायक सतीश कुमार फागना के प्रति सम्मान का प्रतीक था, बल्कि यह एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम भी था। स्थानीय लोगों का उत्साह और समर्थन यह दर्शाता है कि विधायक फागना ने जनता के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित किया है, जो आगे चलकर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 


Saturday, 28 September 2024

लहड़ोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर का किया खुलकर समर्थन भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने लोगों से नौकरियां बेचने वालों से सावधान रहने की अपील की

लहड़ोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर का किया खुलकर समर्थन भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने लोगों से नौकरियां बेचने वालों से सावधान रहने की अपील की




फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने आज गांव लहडोला में जन संपर्क किया और लोगों से नौकरियां बेचने वालों से सावधान रहने की अपील की। नागर ने कहा कि भाजपा तीसरी बार आएगी तो और खुशहाली लाएगी। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री कुंवर प्रणव चैंपियन ने भी लोगों को संबोधित कर राजेश नागर के लिए वोट मांगे।
नागर ने कहा कि कांग्रेस के नेता वोट के बदले नौकरियां देने का लालच आप लोगों को दे रहे हैं, उनसे बचकर रहना। कांग्रेस के नेता आपके योग्य बच्चों के हाथ से नौकरियां छीन लेना चाहते हैं जबकि भाजपा ने अपने कार्यकाल में डेढ़ लाख नौकरियां बिना पर्ची बिना खर्ची के दी हैं और हमारी सरकार अगले कार्यकाल में भी दो लाख नौकरियां बिना पर्ची बिना खर्ची देने जा रही है। नागर ने कहा कि भाजपा राज में आपके योग्य बच्चों को उनके जीवन सुरक्षित करने का अवसर प्रदान किया गया है। यह योग्य बच्चे प्रदेश को दुनिया का नेतृत्व करने लायक बना रहे हैं जबकि कांग्रेस ने हमेशा अयोग्य लोगों को नौकरियां बेचकर प्रदेश को गड्ढे में धकेलना का काम किया है। नागर ने कहा कि नौकरियां बेचने की कहानियां विपक्षी कहानियां समय-समय पर सामने आती रही हैं। नागर ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया। हमारी सरकार 70 वर्ष तक के बुजुर्ग को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग के लिए भी पांच लाख रुपए के अतिरिक्त इलाज की व्यवस्था चिरायु आयुष्मान योजना में करेगी। 
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की, वहीं आईएमटी की तर्ज पर 10 अन्य औद्योगिक शहरों का निर्माण करने पर भी काम शुरू कर दिया है। नागर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बिना जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा के भेदभाव के लोगों को समान अवसर दिए और हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ दिया। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। 10 वर्षों में हमारे शासन में ऐसा हुआ कि प्रशासनिक आला अधिकारी भी जेल गए जबकि पिछली सरकार इन अधिकारियों की उंगलियों पर खेलती रही है। नागर ने कहा कि आप भाजपा के कमल निशान को वोट देकर 5 अक्टूबर को हरियाणा का भविष्य लिखने का काम करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों पर विश्वास करते हुए अपने बेटे को पहले से भी ज्यादा मतों से विधानसभा भेजेंगे। 
नागर ने आज सेक्टर 81, सेक्टर 75, मंधावली, बडोली, अमराल्ड सेक्टर 88, सूरदास कॉलोनी आदि अनेक जगहों पर जनसंपर्क किया। 
इस अवसर पर अजब सरपंच, विनोद नागर, वीरेंद्र बिधूड़ी, बीडीसी सुनील कुमार, सरपंच सुशील पार्षद अल्लीपुर, पूर्व बीडीसी गिर्राज, मुंदराज रावत, सरपंच रतन एडवोकेट कबूलपुर, बीडीसी कुलदीप सरदाना, बीडीसी जग्गी अधाना, मंडल अध्यक्ष गिरिराज त्यागी, सरपंच मनोहर जसाना, बीडीसी परमीत कसाना, सरपंच धर्मवीर हमीरपुर, सरपंच भैंसरावली, मनोज नागर, चरण सिंह प्रधान बदरौला, पहलवान लेखराज नागर नवादा, सरपंच सुरेश त्यागी, घुड़ासन, पूर्व सरपंच रामेश्वर त्यागी, विजय कुमार मैनेजर, राजाराम सरपंच लहडोला, संदीप अधाना, जय किशन वर्मा, चौधरी ईश्वर अधाना, सरपंच सुभाष भाटी, सतपाल नरवत, सुनील नरवत, राजू नरवत, रतन एडवोकेट चंदीला, वेदराम बाबूजी, कालू पहलवान, हरिचंद गोले, गोपाल लाल अधाना, दयानंद नागर, पूर्व बीडीसी तेज सिंह, नेत्रपाल टोंगर, दिनेश भाटी अमीरपुर, नेत्रपाल चंदीला, देवीराम नैन, धर्मेंद्र त्यागी, बिरमी अधाना, सुनील सरदाना, पूर्व सरपंच मुकेश चांदपुर, बीडीसी छत्रपाल हमीरपुर, सुरेंद्र बिधूड़ी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 
कांग्रेस समस्या का नाम है और देश में जितनी भी समस्याएं हैं सब कांग्रेस की देन है : योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस समस्या का नाम है और देश में जितनी भी समस्याएं हैं सब कांग्रेस की देन है : योगी आदित्यनाथ



कांग्रेस ने देश को आतंकवादनक्सलवादउग्रवाद और अराजकता की भट्ठी में धकेलने का काम किया : योगी आदित्यनाथ

 

कांग्रेस समस्या और भाजपा समाधान है : योगी आदित्यनाथ 

 

फरीदाबाद में गरजे योगी आदित्यनाथ- बोले - कांग्रेस राज में हरियाणा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ था

 

फरीदाबाद, 28 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फरीदाबाद में विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समस्या का नाम है और देश में जितनी भी समस्याएं हैं सब कांग्रेस की देन है। कांग्रेस को घेरते हुए योगी ने कहा कि देश के विभाजनबंटवारे की त्रासदी का कारण कांग्रेस ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटा तथा आतंकवादनक्सलवादउग्रवाद और अराजकता की भट्ठी में धकेलने का काम किया। देश में भ्रष्टाचारपरिवारवादभाई-भतीजावाद की प्रवृति फैलाने का काम भी कांग्रेस ने किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस देश की समस्या का नाम है तो दूसरी ओर भाजपा समाधान है।

फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा की डबुआ सब्जी मंडी में आयोजित जनआशीर्वाद रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनआईटी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागनाबल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मापृथला से टेकचंद शर्माबड़खल से धनेश अदलखा, फरीदाबाद से विपुल गोयल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड वोटों से विजयी बनाने की अपील की।  इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जरजिला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा,  विधायक नरेंद्र गुप्ताअनिल नागरभगवान सिंहडा. आरएन सिंहराजेश नागरकवीन्द्र फागनासन्दीप भड़ानासंजीव सोमलक्ष्यवर्धन सिंहमुकेश डागरभजन भगतबाबा जितेन्द्र दासबाबा सेवक दास आदि उपस्थित रहे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया जानती है कि अयोध्या में 500 वर्षों के बाद रामलला फिर से पावन जन्म भूमि पर विग्रह के रूप में विराजमान हुए हैं। 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने अपने कर कमलों से पांच सदी के इंतजार को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर बनाने के लिए 76 बड़ी लड़ाईयां हिंदुओं ने लड़ीं और लाखों हिंदू बलिदान हुए। इन बलिदानियों में संतनिहंगवैरागीसन्यासीराजे-रजवाड़ेगृहस्थ युवा और माता-बहनें हर तबके के लोग शामिल हुए और रामलला की जमीन को मुक्त कराने में बढ़चढ़ कर भाग लिया था।

कांग्रेस को घेरते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विदेशी आंक्राताओं ने देश की आजादी को कैद करके रखा। 1947 में भारत आजाद हुआ तब राम मंदिर का निर्माण तत्काल हो जाना चाहिए थाक्योंकि उस समय कोई विवाद भी नहीं था। कांग्रेस की सरकार चाहती तो भव्य राम मंदिर का निर्माण करवा सकती थीलेकिन कांग्रेस ने विवाद खड़ा करवाकर बैरियर खड़ा कर दिया और समाधान नहीं होने दिया। कांगेस समस्या का समाधान 65 वर्षों में नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनें और 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बनी और 2019 में राम मंदिर विवाद समाप्त हुआ और भव्य मंदिर का निर्माण हुआ।

 

यूपी में अब दंगा समाप्त हो गया है और दंगाई या तो जेल में है या फिर जहन्नुम की यात्रा पर निकल चुके

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग भारत को कोसते थेभारत सम्प्रभुता को चुनौती देते थे आज उनके मुंह से राम-राम शब्द निकल रहा है यह सब धारा-370 समाप्त होने का प्रभाव है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मजबूत होगी तो हरे राम-हरे कृष्णा भी लोग सड़कों पर गाते हुए आपको दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े सात वर्षों से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इन साढ़े सात वर्षों में कहीं कोई दंगा सुनने को नहीं मिलेगा। साढ़े सात साल पहले यूपी में हर दूसरे व तीसरे दिन दंगें होते थे। यूपी में अब दंगा समाप्त हो गया है और दंगाई या तो जेल में है या फिर जहन्नुम की यात्रा पर निकल चुके हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा का मतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षासुशासनविकास की गारंटी। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के हर गरीबकिसानयुवा और महिलाओं को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने की गारंटी। भाजपा का मतलब एक भारतश्रेष्ठ भारत बनाकर भारत की आस्था को सम्मानित करने की गारंटी।

 

कांग्रेस शासन में माफिया हरियाणा का शोषण करते थेहरियाणा के विकास में रोड़े अटकाते थे

 

कांग्रेस पर बरसते हुए योगी आदित्य ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि कभी कांग्रेस राम मंदिर का निर्माण करवा सकती थी क्याक्या कांग्रेस के रहते जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हट सकती थीक्या देश से आतंकवाद समाप्त हो सकता थायोगी ने कहा कि कांग्रेस राज में ये कोई बातें संभव नहीं थीलेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में सब काम हुए और आज भारत सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि भाजपा वर्तमान को तो सुरक्षित कर रही हैभविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। योगी ने कहा कि आज से 10 साल पहले का कांग्रेस शासन याद कीजिए। कांग्रेस ने पूरे हरियाणा को भ्रष्टाचार में आकंठ डूबो दिया था। लूट खसोट थीवन माफियाखनन माफियाभूमाफियागौ माफिया कांग्रेस के इर्द-गिर्द थे। कांग्रेस शासन में ये माफिया हरियाणा का शोषण कर रहे थेहरियाणा के विकास में रोड़े अटका रहे थे। लेकिन भाजपा ने इन सब माफियाओं को समाप्त कर सुशासन स्थापित किया।

 

भाजपा शासन के 10 वर्षों में हरियाणा ने विकास की नई यात्रा आरंभ की

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा शासन के 10 वर्षों में हरियाणा ने विकास की नई यात्रा आरंभ की। आज हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। प्रदेश में फोर लाइनसिक्स लाइन सड़कों का निर्माण हुआ है। आईआईटीआईटीआईमेडिकल एम्स जैसे संस्थानोंविश्वविद्यालयों से हरियाणा की नई पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार कहती थी कि देश के संसाधनों पर सिर्फ मुसलमानों का अधिकार हैजबकि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथसबका विकाससबका प्रयास और विश्वास की बात करते हैं।

 

जहा-जहां भाजपा की सरकार है वहां सुरक्षासुशासन और विकास है

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है। 60 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान जैसी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 12

 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है, 4 करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ गरीबों को उज्जवला योजना का कनेक्शनयुवाओं को रोजगार मिल रहा है। आज जहा-जहां भाजपा की सरकार है वहां सुरक्षासुशासन और विकास है।

 

कांग्रेसइनेलो कभी हरियाणा का विकास करना नहीं चाहती

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय एकताअखंडता और विकसित भारत के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा लगातार विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की डबल स्पीड़ को बाधित नहीं होने देना है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेसइनेलो कभी हरियाणा का विकास करना नहीं चाहेगी। अगर विकास होगा तो कांग्रेस-इनेलो की दुकानें बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि सुरक्षा और सम्मान के लिए विकास तथा विरासत की यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों का विजयी बनाएं।

 

बॉक्स

 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को हटाने के चक्कर में कांग्रेस को मिटाने का फैसला कर लिया : कृष्णपाल गुर्जर

 

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी रैली में जनता से भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला। कृष्णपाल गुर्जर ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत में कुछ बोलते हैं और अमेरिका में जाकर कुछ और बोलते हैं। राहुल भारत में कहते हैं कि बीजेपी आरक्षण को समाप्त कर देगीवहीं अमेरिका में जाकर राहुल कहते हैं कि कांग्रेस को मौका मिला तो कांग्रेस आरक्षण को खत्म करेगी। श्री गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को हटाने के चक्कर में कांग्रेस को मिटाने का फैसला कर लिया है।

श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में काफी अंतर है। कांग्रेस ने हरियाणा में जो घोषणा पत्र जारी किया हैयही घोषणा पत्र दो साल पहले हिमाचल प्रदेश में जारी किया था। दो वर्षों में कांग्रेस ने हिमाचल में महिलाओं को एक भी रुपया नहीं दिया और ना ही एक युनिट बिजली फ्री दी। जबकि बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश में 2000 रुपये देने की गारंटी दी थी। अब मध्य प्रदेश में 3000 रुपये महिलाओं के बैंक खातों में आ रहे हैं।





 

विजय प्रताप के समर्थन में जगह-जगह उमड़ रहा है जनसैलाब, पुष्प वर्षा से हो रहा स्वागत

विजय प्रताप के समर्थन में जगह-जगह उमड़ रहा है जनसैलाब, पुष्प वर्षा से हो रहा स्वागत

 



- शहीदों की शहादत को किया याद, शहीदों के चरणों में किए पुष्प अर्पित 
- शहीदों का ऋण हम नहीं उतार सकते - विजय प्रताप - बीके अस्पताल को देंगे ट्रोमा सेंटर की सौगात - विजय प्रताप

फरीदाबाद, 29 सितम्बर। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह के समर्थन में लोगों का हुजुम उमड़ता जा रहा है। ऐसा ही नजारा आज उस समय देखने को मिला। जब कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप शनिवार को शहीद भगत सिंह जयंती के उपल्क्ष में एनआईटी पांच स्थित गोल चक्कर पर शहीदों को नमन करने पहुंचे। शहीद भगत सिंह के चरणों में पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। शहद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव एवं चन्द्रशेखर आजाद जैसे शहीदों का ऋण हम कभी नहीं उतार सकते। इन्होंने देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति दे दी। ऐसे वीर शहीदों के चरणों में मेरा वंदना है और मैं आज की युवा पीढ़ी से कहना चाहता हूं कि हमें शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए।
वहीं शनिवार को हुई अनेकों विशाल जनसमर्थन सभाओं में विजय प्रताप ने शहर के एकमात्र बादशाह खान अस्पताल में ट्रोमा सेंटर खोलने का वादा किया और कहा कि शहर की जरूरत है, हम इसको पूरा करेंगे। हमारे शहर के समाजसेवी सतीश चोपड़ा एवं उनकी टीम पिछले काफी समय से ट्रोमा सेंटर की मांग उठा रही है। उन्होंने कहा कि ये हमारी बदनसीबी है जिस चीज के लिए सरकार को सोचना चाहिए, उसके लिए कोई आवाज उठा रहा है, लोगों की चिंता कर रहा है, बावजूद इसके सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। इस मौके पर विजय प्रताप ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि इस बार शहर की आन, बान, शान का पर्व ऐतिहासिक दशहरा पहले की तरह हमारी बिरादरी द्वारा ही मनाया जाएगा। इसके अलावा हमारे शहर की रौनक रही हमारा नाहर सिंह स्टेडिम जिसके नाम पर करोड़ों रुपए का बजट अब तक भाजपा सरकार डकार चुकी है, उसको सुधारने का काम हम करेंगे। पहले उसके लिए 122 करोड़ का बजट पास किया जाता है, बावजूद 8 साल में काम पूरा नहीं किया गया। इसको लेकर ठेकेदार को सजा देने की बजाय भाजपा के मुख्यमंत्री ने ईनाम स्वरूप 225 करोड़ का बजट और पास कर दिया।
विजय प्रताप ने कहा कि शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए मेने एक स्पोर्टस सिटी फरीदाबाद में लाने का मन बनाया है, जोकि मेरा ख्वा है और यह हम बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में लाकर रहेंगे। उन्होंने फरीदाबाद-गुरूग्राम तक मेट्रो का विस्तार, शहर के लोगों को साफ पीने का पानी, सीवर की समस्या से निजात दिलाना, जलभराव, गड्ढा मुक्त्र, कचरा मुक्त स्वच्छ फरीदाबाद की परिकल्पना को दोहराया। विजय प्रताप ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर वह प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक भवन तथा वरिष्ठ नागरिक क्लब की स्थापना करेंगे। इसके अलावा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे। शहर को टोल से मुक्ति दिलाएंगे। गुरुग्राम, सोहना एवं बदरपुर टोल हटाए जाएंगे, जोकि 10 साल के लिए लगाए गए थे, लेकिन आज 20 साल से भी अधिक समय इनको हो चुका है।


Wednesday, 21 August 2024

शिक्षण संस्थानों को पूर्व छात्र संघ के योगदान को मजबूत एवं प्रभावशाली बनाना होगाः राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु

शिक्षण संस्थानों को पूर्व छात्र संघ के योगदान को मजबूत एवं प्रभावशाली बनाना होगाः राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु

चंडीगढ़ , 21 अगस्त - भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज कहा कि चौथी औद्योगिक क्रांति की चुनौतियों का सामना करने और इससे पैदा होने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए देश में जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। राष्ट्रपति ने शिक्षण संस्थानों को पूर्व छात्र संघ के योगदान को भी मजबूत एवं प्रभावशाली बनाने का सुझाव दिया।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु आज हरियाणा के फरीदाबाद में जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के पंचम दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहीं थी। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल हरियाणा एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर भी उपस्थित रहे। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु की उपस्थिति में विद्यार्थियों को उपाधि, पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये। दीक्षांत समारोह में सभी छात्र-छात्राएं पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में नजर आये, जोकि ड्रेस कोड का हिस्सा था।

दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2023 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले 1536 विद्यार्थियों और शोधार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई, जिसमें 998 स्नातक, 525 स्नातकोत्तर और 13 पीएचडी शामिल रहे। डिग्री प्राप्त करने वालों में 874 छात्र और 662 छात्राएं हैं। इसके अलावा, समारोह में दो मेधावी छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया, जिनमें से 75,000 रुपये राशि का एक राज्यपाल-कुलाधिपति स्वर्ण पदक ओवरऑल बीटेक टॉपर छात्रा इशिता जुनेजा को दिया गया तथा 65,000 रुपये राशि का एक मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक ओवरऑल बीटेक गल्र्स टॉपर छात्रा काजल शर्मा को दिया गया।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने दीक्षांत समारोह पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में उपाधि प्राप्त कर रहे 13 शोद्यार्थियों में आठ छात्राएं है जो दर्शाता है उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में हमारी बेटियां आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 43 प्रतिशत बेटियां है और वे चाहती है कि यह अनुपात और बेहतर हो।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने विश्वविद्यालय में जे.सी. बोस यंग साइंटिस्ट अवार्ड की शुरूआत तथा शोध के लिए सीड मनी जैसे प्रावधानों का उल्लेख करते हुए शोध को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा औद्योगिक एवं अकादमिक संस्थानों के साथ समझौतों तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा विश्वविद्यालय में स्थापित सेंटर आफ एक्सीलेंस जैसी पहलों का भी उल्लेख किया। राष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा हरित क्रांति का प्रदेश है। इस राज्य ने देश की खाद्यान्न आत्मनिर्भरता में अहम भूमिका निभाई है। चौथी औद्योगिक क्रांति में शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय शोध एवं अनुसंधान में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अन्य संस्थाओं को राह दिखा सकता है।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी अनुसंधान एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नीति में शोध की मानसिकता को मजबूत बनाने के लिए सभी उच्चतर शिक्षण संस्थानों में समग्र शिक्षा, स्नातक पाठ्यक्रमों में शोध एवं इंटर्नशिप के समावेशन आदि पर बल दिया गया है। देश में गुणवत्तायुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना की गई है। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि विश्वविद्यालय द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने तथा उसके लक्ष्यों के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने की पहल की जा रही है।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि यह संस्थान पांच दशकों से अधिक समय से युवाओं को कौशलवान एवं आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों की एक प्रभावशाली सूची है जो देश-विदेश में कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है तथा विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता एवं परामर्श प्रदान करने में मदद कर रहे है। उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षण संस्थानों को पूर्व छात्र संघ की भूमिका एवं योगदान को और अधिक मजबूत एवं प्रभावशाली बनाने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने महान वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस को आधुनिक विज्ञान का अग्रदूत बताते हुए कहा कि जे.सी. बोस का नाम सुनते ही प्रत्येक भारतीय को गर्व की अनुभूति होती है। राष्ट्रपति ने वनस्पति विज्ञान एवं रेडियो विज्ञान में जे.सी. बोस के अध्ययन एवं अनुसंधान का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यार्थी उनके जीवन एवं कार्यों से प्रेरणा लेकर टेक्नोलाॅजी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

शोध गतिविधियों में महिला शोद्यार्थियों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उच्च शिक्षा में प्रदेश की बेटियां आगे बढ़ रही है और शोध में लड़कों की तुलना में उनकी भागीदारी उत्साहनजक है जो दर्शाता है कि हरियाणा की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने प्रौद्योगिकीय स्नातकों से आह्वान किया कि वे देश को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व पटल पर उच्च स्तर पर प्रतिष्ठित करने में अपनी भूमिका निभाये। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि महान वैज्ञानिक जे.सी. बोस के नाम पर इस विश्वविद्यालय का नामकरण इसे वैश्विक पहचान दिलायेगा। उन्होंने दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय को शुभकामनायें दी तथा उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इससे पहले कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने अपने स्वागतीय संबोधन में अतिथियों का अभिनंदन किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुलपति ने विगत वर्षों की विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न गुणवत्ता मानदंडों पर खुद को साबित किया है। इस समय विश्वविद्यालय में 60 से अधिक पाठ्यक्रम पढ़ाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक 2023-24 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 को लागू करने की पहल की है तथा विश्वविद्यालय शोध कार्यों, स्टार्टअप, नवाचार एवं प्लेसमेंट गतिविधियों पर विशेष प्रोत्साहन दे रहा है।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, पुलिस आयुक्त श्री ओ.पी. नरवाल, जिला उपायुक्त श्री विक्रम सिंह, विश्वविद्यालय की विभिन्न निकायों के सदस्य, पूर्व छात्र संघ के सदस्य और जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Sunday, 18 August 2024

  हरियाणा की देव तुल्य जनता  1 अक्टूबर को नायाब नीतियों पर मुहर लगाने का मन बना चुकी है : मोहन लाल कौशिक

हरियाणा की देव तुल्य जनता 1 अक्टूबर को नायाब नीतियों पर मुहर लगाने का मन बना चुकी है : मोहन लाल कौशिक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राई विधानसभा के मुरथल, जाखोली तथा नाहरी मंडल के कार्यकर्ताओं की ली बैठक


सोनीपत/राई, 19 अगस्त। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल कौशिक ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता हमेशा चुनावी मोड़ में रहता है और हर बूथ पर कमल खिलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की देव तुल्य जनता  1 अक्टूबर को नायब सरकार की नायाब नीतियों पर मुहर लगाएगी और तीसरी बार जनता का आशीर्वाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए भाजपा को मिलेगा। रविवार को राई विधानसभा के मुरथल, जाखोली तथा नाहरी मंडलों की बैठक में मोहन लाल कौशिक ने विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरक्की और प्रदेश की खुशहाली के लिए तीसरी बार भाजपा सरकार बनाना जरूरी है। इस मौके पर मंत्री मूलचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला महामंत्री नवीन मंगला व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में बूथ प्रमुखों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। बूथ प्रमुखों के कंधों पर ही चुनाव जिताने की जिम्मेदारी है। श्री कौशिक ने कहा कि बूथ जीतो, चुनाव जीतो के मंत्र को आत्मसात करते हुए सभी कार्यकर्ता अभी से बूथों को और अधिक मजबूत करने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही लगातार चुनाव जीतती आ रही है।
मोहन लाल कौशिक ने कहा कि भाजपा राष्ट्रहित में काम करने वाली पार्टी है। भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र भावना को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक समय तक रहें और लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जनता को नायब सरकार की घोषणाओं और योजनाओं से अवगत कराएं और यह भी बताएं कि प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबो की तरक्की सिर्फ भाजपा सरकार में ही संभव है।
पंडित मोहन लाल कौशिक ने कहा कि हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने 10 वर्षों में देश और प्रदेश की तस्वीर व तकदीर को बदला है। मोदी सरकार ने हरियाणा में जो काम कराए हैं उन कामों को और नायब सरकार ने जो घोषणाएं और जनहित के कार्य किए हैं उन सभी को लेकर जनता के बीच जाना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने थोड़े से ही समय में प्रदेश की जनता का दिल जीता है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है। नायब सैनी की कार्यशैली और सरकार के कामों से जनता में उत्साह है और लोगों ने मन बना लिया है कि सीएम सैनी के नेतृत्व में ही तीसरी बार भाजपा की सरकार बनानी है। श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि चुनाव में कांग्रेस नए झूठ के साथ मैदान में आएगी। जनता को कांग्रेस की झूठ और लालच की राजनीति से आगाह करना है और भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियां बताकर भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रेरित करना है।
जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक और कबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का राई पहुंचने पर स्वागत किया और कहा कि कार्यकर्ता दिन रात हर बूथ पर कमल खिलाने के काम में जुटे हुए हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक को आश्वासन दिया कि सोनीपत जिला की सभी विधानसभाओं में भाजपा का कमल का फूल खिलेगा और तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, कार्यकर्ताओं को मिलता है पूरा मान और सम्मान : मोहन लाल कौशिक

भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, कार्यकर्ताओं को मिलता है पूरा मान और सम्मान : मोहन लाल कौशिक


सोनीपत, 19 अगस्त। मोदी और नायब सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार दूसरी पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल कौशिक की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष, वर्तमान में लोकसभा सचिव बिजेंद्र दहिया मण्डोरा खरखौदा सहित अनेक लोगों ने भाजपा का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशिक ने सभी नए साथियों को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। मोहन लाल कौशिक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलता है। श्री कौशिक ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की तैयारियों में जुट जाएं। मेयर निखिल मदान ने बिजेंद्र दहिया व अनेक लोगों को भाजपा में शामिल कराया।
पंडित मोहन लाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी हर वर्ग की उन्नति के लिए लगातार काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जितनी भी घोषणाएं की हैं उनसे सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने हरियाणा के किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी देकर किसानों का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां मिल रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित किया है। विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस नए झूठ के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि कांग्रेस की झूठ की पोल खोले और भाजपा की 10 साल की उपलब्धियों को घर-घर जाकर लोगों को बताएं। श्री कौशिक ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार भाजपा की सरकार बननी तय है।