Friday, 17 October 2025
Monday, 8 September 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आधारित पुस्तक 'विकास पुरुष' का भव्य लोकार्पण
Sunday, 27 April 2025
जनहित योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं, कार्यकर्ता : सोहनपाल सिंह
भाजपा बल्लभगढ़ ने की 7 मंडलों की कार्यकारिणी की घोषणा
जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने संगठन मजबूत करने पर दिया जोर
भाजपा बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है । मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता बूथ को मजबूत कर संगठन को मजबूत करें और अपने मंडल को सक्रिय मंडल बनायें । पार्टी के सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक मनाना है और इसके लिए मंडल अध्यक्ष और मंडल पदाधिकारी बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रीय करने का कार्य करें । श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनहित योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को सशक्त करने का कार्य कर रहें है । जनहित योजनाओं को जनता को ज्यादा से ज्यादा कैसे लाभ मिले, इसके लिए मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क बढ़ाएं और जनता को योजनाओं का लाभ दिलवाएं । श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि मंडल कार्यकारिणी की घोषणा से संगठनात्मक कार्यों में तेजी आएगी और संगठन मजबूत होगा।
Thursday, 13 March 2025
बड़खल विधानसभा क्षेत्र वार्ड नंबर 16 से भाजपा पार्षद मनोज नासवा ने दी होली की शुभकामनाएं
Saturday, 30 November 2024
एनआईटी से विधायक सतीश फागना और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का उद्घाटन किया।
फरीदाबाद : बल्लभगढ़ पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा और एनआईटी से विधायक सतीश फागना ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का मुहूर्त किया।
इस मौक़े पर वार्ड एक निवासी मुकेश डागर ,सूरज डागर, धर्मसिंह सहित झाड़सेंतली के गणमान्य लोगो ने दोनों विधायकों का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया । इस मोके पर स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल फुड़वाकर राजीव कालोनी के अटल पार्क में एक करोड़ पचास लाख की लागत से होने वाले सोंदरकर्ण कार्य का शिलान्यास किया।
इसके उपरांत झाड़सेंतली गांव में एक 1 करोड़ 63 लाख की लागत से जोहड़ के सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास ,इसके अलावा गांव झाड़ सेतली की पिछोला कुंआ सौंदर्यीकरण ,रास्ता बीसा चौपाल सौंदर्यीकरण ,बंगला चौपाल से बड चोक तक का रास्ता,शहीद भगत सिंह पार्क का सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास साथ समयपुर गाव के रास्ते के अलावा साथ धर्म सिंह और भीम के मकान तक रास्ते के निर्माण कार्य का नारियल स्थानीय लोगो के हाथो तुड़वाकर कार्य की शुरुआत कराई ।
विधायक पं मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी इलाकों में समान विकास कार्य करने का कार्य किया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने का काम के रही हे ।
विधायक सतीश फागना ने कहा की भाजपा के सभी विधायक फरीदाबाद के विकास को लेकर मिलकर कार्य करेगे । उन्होंने कहा की एनआईटी की जनता ने उनके उपर जो भरोसा दिखाया है उस पर वे खरा उतरने का काम करेगे ।
Tuesday, 26 November 2024
विधायक सतीश फागना ने ₹13.55 लाख की लागत से ट्यूबवेल का उद्घाटन किया ,विकास कार्यों की रफ्तार तेज
फरीदाबाद, 25 नवम्बर : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश फागना ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी और केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी के सहयोग से वार्ड नं 10, शिवपाल अगरबत्ती वाली गली में ₹13.55 लाख की लागत से एक नया ट्यूबवेल उद्घाटन किया गया है। यह ट्यूबवेल क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को स्थिर और बेहतर बनाने के लिए अहम कदम साबित होगा। इस अवसर पर विधायकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय निवासियों की बड़ी संख्या मौजूद थी। इस ट्यूबवेल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि यह इलाके में पानी की समस्या को दूर करेगा और जल आपूर्ति की प्रक्रिया को नियमित बनाए रखेगा। इससे न केवल पीने का पानी उपलब्ध होगा, बल्कि इलाके के अन्य जल संबंधित कार्यों के लिए भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। यह परियोजना ₹13.55 लाख की लागत से तैयार की गई है, जिसे स्थानीय विकास के तहत लागू किया गया है।
इस अवसर पर विधायक सतीश फागना ने ट्यूबवेल का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह परियोजना स्थानीय विकास की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर फरीदाबाद के हर इलाके में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। यहां की बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं बनाई जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी खुशियां जाहिर की और इस पहल की सराहना की। क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि इस ट्यूबवेल के चलते उन्हें जल संकट से छुटकारा मिलेगा और जल आपूर्ति में नियमितता आएगी। इस मौके पर उपस्थित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस विकास कार्य को ऐतिहासिक कदम बताया और बताया कि यह क्षेत्र की तरक्की में एक मील का पत्थर साबित होगा।
Thursday, 21 November 2024
आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई-राज्यमंत्री गौरव गौतम
Wednesday, 20 November 2024
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपुल गोयल द्वारा प्रस्तावित कृषि भूमि पट्टा विधेयक सर्वसम्मति से पारित।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में भी महत्वपूर्ण विषय पेश किया।
Monday, 4 November 2024
विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें अधिकारी : गोयल
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Saturday, 26 October 2024
एनआईटी 86 में हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल : सतीश फागना विधायक
Friday, 25 October 2024
जो वादे किए है में उसको पूरा करुँगा और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : सतीश फागना विधायक
वार्ड 10 में विधायक सतीश फागना ने चार ट्यूबवेल का किया उद्घाटन
फ़रीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश कुमार फागना ने पर्वतीय कॉलोनी में वैद रोड़ को आरएमसी सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान परिवारजनों से भी मुलाकात की। परिवारजनों ने अपनी कुछ समस्याएं भी रखीं, जिनका त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया गया। विधायक सतीश फागना ने बताया कि जो वादे हमने चुनाव से पहले किये थे हम वो वादे पूरे कर रहे है और जो भी जनता की समस्या होगी उसको भी जल्द पूरा समाधान भी करेंगे सतीश फागना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत भी हो गई।
एनआईटी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में सीवर की सफाई, गंदे पानी का निस्तारण, कचरे के अंबार को हटाने तथा पाइपलाइन की मरम्मत जैसे लंबे समय से रुके हुए कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिए गए। जवाहर कॉलोनी ,पर्वतीय कॉलोनी , सारन स्कूल रोड , डबुआ कॉलोनी में कार्य शुरू किए गए। नगर निगम के कर्मचारियों के अनुसार, विभिन्न इलाकों में नियमित सफाई और सौंदर्यीकरण का विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है । फ़रीदाबाद एनआईटी 86 के जन-जन ने मुझे मत देकर विजयी बनाया, मेरा फ़र्ज़ है कि जो वादा चुनाव में किया, उसे पूर्ण किया जाए, इसी के क्रम में आज रतिराम मार्ग, रमेश भारद्वाज वाली गली, डबुआ कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का शिलान्यास किया ॥ ये सड़क कॉलोनी के सभी परिवारजनों को समर्पित है, नया फ़रीदाबाद NIT के निर्माण में आप इसी तरह विश्वास बनाए रखिए l
Thursday, 24 October 2024
हरियाणा भवन में शहरी विकास पर हुई समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
फरीदाबाद: आज हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शहरी स्थानीय निकाय (ULB) विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने विभाग से संबंधित कई मुद्दों पर अधिकारियों से गहन चर्चा की और विकास योजनाओं को गति देने के लिए कई अहम निर्णय लिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्री विपुल गोयल ने शहरी विकास से जुड़ी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। विशेष रूप से नगर निगम, नगर परिषद, और नगर पालिका कार्यालयों में चल रहे समाधान शिविरों की प्रगति पर फीडबैक लिया गया। सरकार द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 9 से 11 बजे तक का समय तय किया गया है, जिसमें अधिकारीगण केवल जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही, स्वच्छता, बेसहारा पशुओं का स्थानांतरण, शहरों को पशु-मुक्त बनाने, प्रॉपर्टी आईडी, स्वामित्व, अवैध कालोनियों का रेगुलराइजेशन, सड़कों की मरम्मत, और अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया। विपुल गोयल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हरियाणा के किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों में कोई देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक के निर्णयों से हरियाणा में शहरी विकास योजनाओं को और तेज़ी मिलने की उम्मीद है।
Wednesday, 23 October 2024
चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा
फरीदाबाद : केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने निभाया अपना बड़ा वायदा आज ग्रीन एक्सप्रेस वे पर मोहना के पास उतार-चढ़ा के लिए कट को मिली मंजूरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिलाई चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने कट को मंजूरी दो दिन पूर्व मोहना एवं आसपास के सैकड़ो गांव के लोगों ने की थी चौधरी कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात इस कट को मंजूर कराने का अपने लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने किया था वायदा इस कट के मंजूर होने के बाद मोहना तथा आसपास के लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत लोगों में जश्न का माहौल
सीवर और पानी की समस्या से जनता को आई परेशानी तो अधिकारी कार्यवाही के लिए रहे तैयार - मूलचंद शर्मा विधायक
विधानसभा चुनावों के दौरान शहर वासियों ने झेली है सीवर जाम की समस्याएं उनका जल्द करें समाधान
अधिकारियों को निर्देश जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के फोन को न करें इग्नोर, उनकी समस्याओं को करें दूर
बल्लबगढ़ । मिनी सचिवालय में नगर निगम और एफएमडीए के अधिकारियों की समीक्षा बैठक बल्लभगढ़ से विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली। विधायक बनने के बाद पहली बार मिनी सचिवालय में यह बैठक ली गया है । विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बल्लबगढ़ में सीवर,पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओ को लेकर फीड बैक लिया और चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा है कि अब चुनाव हो चुके हैं पूरे बहुमत से सरकार बन चुकी है इसलिए कोई बहाना नहीं चलेगा जनता के और भाजपा कार्यकर्ताओं के फोन उठाएं और उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करें। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को बल्लबगढ़ विधानसभा में पानी की सप्लाई बढ़ाने जिसमें सेक्टर 23 ए,संजय कालोनी मुजेसर एरिया में पानी की सप्लाई बढ़ाने को लेकर नए ट्यूबल लगाने के निर्देश दिए हैं। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि अगली गर्मियों से पहले बल्लभगढ़ विधानसभा की किसी भी कालोनी और सेक्टर में पीने के पानी की कोई परेशानी नहीं होगी सभी परिवारों को भरपूर पानी मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को भी कहा कि यदि उन्हें अपने से उच्च अधिकारियों से विकास कार्यों की फाइलों को लेकर कोई परेशानी है तो वह उस बात को मेरे साथ साझा करें ताकि चंडीगढ़ से समस्याओं को दूर कराया जा सके। इस बारे में अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए सीवर जाम और पानी की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही। इस बैठक में बल्लबगढ़ के एसडीएम मयंक भारद्वाज,नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर करण भदौरिया, एफएमडीए के चीफ इंजीनियर विशाल बंसल,अधीक्षक अभियंता बीडी बंकर,कार्यकारी अभियंता अंकित भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार ,सहित अन्य अधिकारी और शहर के प्रमुख लोगो में प्रेम खट्टर प्रधान व्यापार मंडल,टिपरचंद शर्मा,राहुल गोयल,सुभाष लांबा,पारस जैन,ज्ञानेंद्र भारद्वाज,महेश गोयल,महावीर सैनी,राकेश गुर्जर,बुद्धा सैनी,अनुराग गर्ग,दीपांशु अरोड़ा,विनोद गोवास्मी,जगत भूरा,योगेश शर्मा,नवीन चैची,जितेंद्र बंसल,संजय शर्मा,कौशल पंडित,सुषमा यादव,अमित सैनी सहित गणमान्य लोग मौजूद।
Saturday, 12 October 2024
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की प्रदेश की जनता ने आज पूरे हरियाणा को भगवान राम के रंग में रंगने का काम किया है।
Friday, 11 October 2024
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : विधायक सतीश कुमार फागना
फरीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर 55 में विधायक सतीश कुमार फागना के स्वागत के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों, और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या ने भाग लिया। विधायक सतीश कुमार फागना ने कहा कि क्षेत्र में सीवर और पानी की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियो को आदेश दे दिए गए । विधायक सतीश कुमार फागना ने कहा कि एनआईटी की जनता ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है उसे मैं ताउम्र टूटने नहीं दूंगा उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास की नीति से काम करती है भाजपा की डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देगी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ने नायब सिंह सैनी की कल्याणकारी नीतियों का परिणाम है जो तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है सतीश ने सभी लोगों का धन्यवाद किया और क्षेत्र की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया I
समारोह की शुरुआत भव्य तरीके से स्वागत किया गया इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने विधायक फागना का स्वागत करते हुए उन्हें फूलों के हार पहनाए और मिठाइयाँ बांटीं।
विधायक सतीश कुमार फागना ने अपने संबोधन में कहा, "यह सम्मान मुझे आपके प्यार और समर्थन के लिए है। मैं हमेशा आपके हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहूंगा।" उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का जल्द समाधान होगा ।
भाजपा नेता मुकेश डागर ने बताया कि सैक्टर 55 में आयोजित यह समारोह विधायक सतीश कुमार फागना के नेतृत्व और उनकी विकास योजनाओं के प्रति जनता की उम्मीदों पर खरा उतरुँगा । सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने विधायक के साथ मिलकर क्षेत्र को और अधिक विकास की ओर ले जाएंगे।
इस अवसर पर कई स्थानीय नेताओं ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने विधायक फागना के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नीतियों से क्षेत्र में विकास की नई दिशा देखने को मिली है। सभी ने एकजुट होकर विधायक को समर्थन देने का संकल्प लिया और उनकी योजनाओं को सफल बनाने का वचन दिया।
भाजपा नेता मुकेश डागर ने कहा कि यह स्वागत समारोह न केवल विधायक सतीश कुमार फागना के प्रति सम्मान का प्रतीक था, बल्कि यह एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम भी था। स्थानीय लोगों का उत्साह और समर्थन यह दर्शाता है कि विधायक फागना ने जनता के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित किया है, जो आगे चलकर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Saturday, 28 September 2024
लहड़ोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर का किया खुलकर समर्थन भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने लोगों से नौकरियां बेचने वालों से सावधान रहने की अपील की
कांग्रेस समस्या का नाम है और देश में जितनी भी समस्याएं हैं सब कांग्रेस की देन है : योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस समस्या और भाजपा समाधान है : योगी आदित्यनाथ
फरीदाबाद में गरजे योगी आदित्यनाथ- बोले - कांग्रेस राज में हरियाणा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ था
फरीदाबाद, 28 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फरीदाबाद में विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समस्या का नाम है और देश में जितनी भी समस्याएं हैं सब कांग्रेस की देन है। कांग्रेस को घेरते हुए योगी ने कहा कि देश के विभाजन, बंटवारे की त्रासदी का कारण कांग्रेस ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटा तथा आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद और अराजकता की भट्ठी में धकेलने का काम किया। देश में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद की प्रवृति फैलाने का काम भी कांग्रेस ने किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस देश की समस्या का नाम है तो दूसरी ओर भाजपा समाधान है।
फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा की डबुआ सब्जी मंडी में आयोजित जनआशीर्वाद रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनआईटी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागना, बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा, पृथला से टेकचंद शर्मा, बड़खल से धनेश अदलखा, फरीदाबाद से विपुल गोयल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड वोटों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, अनिल नागर, भगवान सिंह, डा. आरएन सिंह, राजेश नागर, कवीन्द्र फागना, सन्दीप भड़ाना, संजीव सोम, लक्ष्यवर्धन सिंह, मुकेश डागर, भजन भगत, बाबा जितेन्द्र दास, बाबा सेवक दास आदि उपस्थित रहे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया जानती है कि अयोध्या में 500 वर्षों के बाद रामलला फिर से पावन जन्म भूमि पर विग्रह के रूप में विराजमान हुए हैं। 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने अपने कर कमलों से पांच सदी के इंतजार को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर बनाने के लिए 76 बड़ी लड़ाईयां हिंदुओं ने लड़ीं और लाखों हिंदू बलिदान हुए। इन बलिदानियों में संत, निहंग, वैरागी, सन्यासी, राजे-रजवाड़े, गृहस्थ युवा और माता-बहनें हर तबके के लोग शामिल हुए और रामलला की जमीन को मुक्त कराने में बढ़चढ़ कर भाग लिया था।
कांग्रेस को घेरते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विदेशी आंक्राताओं ने देश की आजादी को कैद करके रखा। 1947 में भारत आजाद हुआ तब राम मंदिर का निर्माण तत्काल हो जाना चाहिए था, क्योंकि उस समय कोई विवाद भी नहीं था। कांग्रेस की सरकार चाहती तो भव्य राम मंदिर का निर्माण करवा सकती थी, लेकिन कांग्रेस ने विवाद खड़ा करवाकर बैरियर खड़ा कर दिया और समाधान नहीं होने दिया। कांगेस समस्या का समाधान 65 वर्षों में नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनें और 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बनी और 2019 में राम मंदिर विवाद समाप्त हुआ और भव्य मंदिर का निर्माण हुआ।
यूपी में अब दंगा समाप्त हो गया है और दंगाई या तो जेल में है या फिर जहन्नुम की यात्रा पर निकल चुके
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग भारत को कोसते थे, भारत सम्प्रभुता को चुनौती देते थे आज उनके मुंह से राम-राम शब्द निकल रहा है यह सब धारा-370 समाप्त होने का प्रभाव है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मजबूत होगी तो हरे राम-हरे कृष्णा भी लोग सड़कों पर गाते हुए आपको दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े सात वर्षों से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इन साढ़े सात वर्षों में कहीं कोई दंगा सुनने को नहीं मिलेगा। साढ़े सात साल पहले यूपी में हर दूसरे व तीसरे दिन दंगें होते थे। यूपी में अब दंगा समाप्त हो गया है और दंगाई या तो जेल में है या फिर जहन्नुम की यात्रा पर निकल चुके हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा का मतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा, सुशासन, विकास की गारंटी। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के हर गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने की गारंटी। भाजपा का मतलब एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाकर भारत की आस्था को सम्मानित करने की गारंटी।
कांग्रेस शासन में माफिया हरियाणा का शोषण करते थे, हरियाणा के विकास में रोड़े अटकाते थे
कांग्रेस पर बरसते हुए योगी आदित्य ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि कभी कांग्रेस राम मंदिर का निर्माण करवा सकती थी क्या? क्या कांग्रेस के रहते जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हट सकती थी? क्या देश से आतंकवाद समाप्त हो सकता था? योगी ने कहा कि कांग्रेस राज में ये कोई बातें संभव नहीं थी, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में सब काम हुए और आज भारत सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि भाजपा वर्तमान को तो सुरक्षित कर रही है, भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। योगी ने कहा कि आज से 10 साल पहले का कांग्रेस शासन याद कीजिए। कांग्रेस ने पूरे हरियाणा को भ्रष्टाचार में आकंठ डूबो दिया था। लूट खसोट थी, वन माफिया, खनन माफिया, भूमाफिया, गौ माफिया कांग्रेस के इर्द-गिर्द थे। कांग्रेस शासन में ये माफिया हरियाणा का शोषण कर रहे थे, हरियाणा के विकास में रोड़े अटका रहे थे। लेकिन भाजपा ने इन सब माफियाओं को समाप्त कर सुशासन स्थापित किया।
भाजपा शासन के 10 वर्षों में हरियाणा ने विकास की नई यात्रा आरंभ की
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा शासन के 10 वर्षों में हरियाणा ने विकास की नई यात्रा आरंभ की। आज हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। प्रदेश में फोर लाइन, सिक्स लाइन सड़कों का निर्माण हुआ है। आईआईटी, आईटीआई, मेडिकल एम्स जैसे संस्थानों, विश्वविद्यालयों से हरियाणा की नई पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार कहती थी कि देश के संसाधनों पर सिर्फ मुसलमानों का अधिकार है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और विश्वास की बात करते हैं।
जहा-जहां भाजपा की सरकार है वहां सुरक्षा, सुशासन और विकास है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है। 60 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान जैसी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 12
करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है, 4 करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ गरीबों को उज्जवला योजना का कनेक्शन, युवाओं को रोजगार मिल रहा है। आज जहा-जहां भाजपा की सरकार है वहां सुरक्षा, सुशासन और विकास है।
कांग्रेस, इनेलो कभी हरियाणा का विकास करना नहीं चाहती
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता और विकसित भारत के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा लगातार विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की डबल स्पीड़ को बाधित नहीं होने देना है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, इनेलो कभी हरियाणा का विकास करना नहीं चाहेगी। अगर विकास होगा तो कांग्रेस-इनेलो की दुकानें बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि सुरक्षा और सम्मान के लिए विकास तथा विरासत की यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों का विजयी बनाएं।
बॉक्स
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को हटाने के चक्कर में कांग्रेस को मिटाने का फैसला कर लिया : कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी रैली में जनता से भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला। कृष्णपाल गुर्जर ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत में कुछ बोलते हैं और अमेरिका में जाकर कुछ और बोलते हैं। राहुल भारत में कहते हैं कि बीजेपी आरक्षण को समाप्त कर देगी, वहीं अमेरिका में जाकर राहुल कहते हैं कि कांग्रेस को मौका मिला तो कांग्रेस आरक्षण को खत्म करेगी। श्री गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को हटाने के चक्कर में कांग्रेस को मिटाने का फैसला कर लिया है।
श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में काफी अंतर है। कांग्रेस ने हरियाणा में जो घोषणा पत्र जारी किया है, यही घोषणा पत्र दो साल पहले हिमाचल प्रदेश में जारी किया था। दो वर्षों में कांग्रेस ने हिमाचल में महिलाओं को एक भी रुपया नहीं दिया और ना ही एक युनिट बिजली फ्री दी। जबकि बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश में 2000 रुपये देने की गारंटी दी थी। अब मध्य प्रदेश में 3000 रुपये महिलाओं के बैंक खातों में आ रहे हैं।
