Showing posts with label Shooting. Show all posts
Showing posts with label Shooting. Show all posts

Saturday, 10 May 2025

 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में नाम्या कपूर ने 25 मीटर पिस्टल महिला वर्ग में जीता स्वर्ण पदक

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में नाम्या कपूर ने 25 मीटर पिस्टल महिला वर्ग में जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली, 10 मई 2025 — दिल्ली की नाम्या कपूर ने करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की 25 मीटर पिस्टल महिला प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता आज जोशपूर्ण प्रदर्शनों और उत्साही दर्शकों की मौजूदगी में संपन्न हुई। नाम्या कपूर के बेहद करीब रहीं मध्य प्रदेश की अंजलि महेन्द्रा भागवत, जिन्होंने 26 अंकों के साथ रजत पदक प्राप्त किया। राजस्थान की खानकव्यास ने 19 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया। पदकों का वितरण श्री कुंदन कुमार, रेजिडेंट कमिश्नर, तथा भारत के सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति श्री एहसानुद्दीन अमानुल्लाह द्वारा किया गया, जिससे इस कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ गई। शूटिंग प्रतियोगिताएं इस वर्ष के खेलो इंडिया यूथ गेम्स की प्रमुख आकर्षणों में से एक हैं, जो 4 से 15 मई तक कई स्थानों पर आयोजित की जा रही हैं। दिल्ली गर्व के साथ साइक्लिंग, जिमनास्टिक्स और शूटिंग की मेज़बानी कर रही है, जहां देशभर से आए युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं। 25 मीटर पिस्टल महिला स्पर्धा का समापन खेलों में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है, जो युवाओं की भावना, अनुशासन और खेल उत्कृष्टता को उजागर करता है — यही वह मूल्य हैं जिन्हें खेलो इंडिया पहल लगातार प्रोत्साहित कर रही है।

Wednesday, 7 May 2025

Khelo India Youth Games 2025: Poonam Raghuvanshi Wins Gold in Trap Shooting

Khelo India Youth Games 2025: Poonam Raghuvanshi Wins Gold in Trap Shooting





New Delhi, May 7, 2025 – On the third day of the shooting competition at the Khelo India Youth Games 2025, Poonam Raghuvanshi from Madhya Pradesh clinched the gold medal in the Trap Women Youth category with an impressive score of 39 points.

She was followed by Tanisska from Tamil Nadu, who secured silver with 38 points, and Addya Katyal from Delhi, who bagged bronze with 30 points.

Speaking after her victory, Poonam said, “Since the day my name came on the list, I was preparing for gold. I am from Madhya Pradesh and want to say that it is both my and my coach’s efforts that we have a gold today. Now, I am aiming for bigger events in the coming days.”

Silver medallist Tanisska shared, “I am happy to receive the medal and want to thank my coach and family for the support.”

Addya Katyal expressed, “I am satisfied with my game, so I am not that sad. This year I also had board exams, so I am happy with my overall performance. My family is very supportive of the sport. My mother is my inspiration in shotgun shooting, she is a national shooter. I want to be the best version of myself in this sport.”

Delhi is hosting three sports — Shooting, Cycling, and Gymnastics — from May 4 to 15 at the Karni Singh Shooting Range and Indira Gandhi Stadium.

Tuesday, 6 May 2025

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: ट्रैक साइकलिंग में पहले दिन बिहार टीम ने दो सिल्वर जीत बटोरीं सुर्खियां, झारखंड और राजस्थान का रहा जलवा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: ट्रैक साइकलिंग में पहले दिन बिहार टीम ने दो सिल्वर जीत बटोरीं सुर्खियां, झारखंड और राजस्थान का रहा जलवा



*दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 6 से 8 मई तक चलेगी साइकिलिंग की यह प्रतियोगिता *

नई दिल्ली।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत ट्रैक साइकलिंग स्पर्धाएं राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 6 से 8 मई तक आयोजित की जा रही हैं। इस बार के खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी बिहार कर रहा है। पहले दिन देशभर के युवा खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए अपने-अपने राज्यों के लिए पदक बटोरे। ट्रैक पर रफ्तार की इस जंग में झारखंड और राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। बिहार टीम ने भी दो सिल्वर मेडल जीत सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान  लेबर कमिश्नर बिहार सरकार एवं CAO बिहार भवन श्री कुमार दिग्विजय और ARC शम्स अफरोज मौजूद रहे।

*टीम स्प्रिंट में झारखंड की बेटियों का स्वर्णिम प्रदर्शन*

लड़कियों की टीम स्प्रिंट स्पर्धा में झारखंड ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। सबीना कुमारी, संजू कुमारी और सिंधु लता हेम्ब्रम की तिकड़ी ने तेज रफ्तार और बेहतरीन तालमेल से प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। बिहार की टीम – अमृता कुमारी, शालिनी कुमारी और जयज्योत्सना – ने रजत पदक जीता, जबकि तमिलनाडु की टीम को कांस्य से संतोष करना पड़ा।

*लड़कों की टीम स्प्रिंट में भी झारखंड का जलवा*

लड़कों की टीम स्प्रिंट स्पर्धा में भी झारखंड ने दबदबा कायम रखा और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मणिपुर ने रजत पदक और अंडमान एवं निकोबार ने कांस्य पदक जीता।

*स्क्रैच रेस में महाराष्ट्र की रफ्तार*

लड़कों की स्क्रैच रेस स्पर्धा में महाराष्ट्र के खिलाड़ी ने सबको पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। राजस्थान को रजत और मणिपुर को कांस्य पदक मिला। वहीं, लड़कियों की स्क्रैच रेस में राजस्थान की साइकिलिस्ट ने पहला स्थान हासिल किया। बिहार को दूसरा और महाराष्ट्र को तीसरा स्थान मिला।

*KTT में भी राजस्थान का दबदबा*

1 किलोमीटर टाइम ट्रायल (KTT) स्पर्धा में राजस्थान ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। पंजाब ने रजत और तेलंगाना ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
500 मीटर टाइम ट्रायल में भी राजस्थान की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र ने सिल्वर और तमिलनाडु ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

*राष्ट्रीय स्तर पर उभरे युवा सितारे*

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की ट्रैक साइकलिंग स्पर्धाएं युवा प्रतिभाओं के प्रदर्शन का बड़ा मंच साबित हुईं। देशभर से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने न सिर्फ रफ्तार दिखाई, बल्कि अनुशासन, खेल भावना और टीमवर्क का उदाहरण भी पेश किया।

Saturday, 28 December 2024

14 साल की नियामिका राणा और पैरा शूटर अदीबा अली का राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन

14 साल की नियामिका राणा और पैरा शूटर अदीबा अली का राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन

 



दिल्ली : दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल 67वीं राष्ट्रिय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप की पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं का आयोजन हो रहा है. राजधानी में चल रही इस प्रतियोगिता की पिस्टल इवेंट्स में दिल्ली की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खास तौर से 14 साल की निशानेबाज़ नियामिका राणा और दिल्ली की पैरा पिस्टल शूटर अदीबा अली ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. नियामिका ने एक गोल्ड मेडल समेत कुल तीन मेडल जीते हैं तो वहीं अदीबा ने दो स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली का नाम रौशन किया है. 


67वीं राष्ट्रिय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप की पिस्टल स्पर्धाओं में दिल्ली की महिला निशानेबाज़ों ने 4 गोल्ड समेत कुल 15 मेडल जीत हैं. दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने टीम के पदक विजेताओं को बधाई दी है, साथ ही अगले साल और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. जसपाल राणा ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान दिल्ली की लड़कियों में निशानेबाज़ी के खेल के प्रति रुझान काफी बढ़ा है. 

10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ वुमन नैशनल व्यक्तिगत स्पर्धा के कड़े मुकाबले में दिल्ली की नियमिका राणा ने 573 अंकों के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि 572 अंकों पर साथ हरियाणा की कनक को रजत पदक मिला और समान स्कोर पर ही पश्चिम बंगाल की अंतरा डॉन को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 50 मीटर पिस्टल जूनियर वुमन सिविलियन स्पर्धा में भी नियमिका राणा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं 10 मीटर पिस्टल जूनियर वुमन सिविलियन मुकाबले में नियामिका राणा ने रजत पदक हासिल किया। 

पैरा शूटिंग इवेंट्स में दिल्ली 20 वर्षीय निशानेबाज़ अदीबा अली ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं. 50 मीटर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप मिक्स (एसएच1) जूनियर स्पर्धा में 467 अंकों के साथ आदिबा ने स्वर्ण पदक जीता, हरियाणा के आशीष शर्मा ने 449 अंकों के स्कोर पर रजत पदक हासिल किया तो वहीं दिल्ली की ही भक्ति शर्मा ने 443 स्कोर करके कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया. 10 मीटर एयर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप जूनियर महिला (एसएच1) स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आदिबा अली ने 538 अंकों के स्कोर पर गोल्ड मेडल जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप महिला (एसएच1)
में दिल्ली की ही पूजा अग्रवाल ने रजत पदक जीता. 

मास्टर्स कैटेगरी के मुकाबलों में ही दिल्ली की महिला निशानेबाज़ों ने अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज की. 10 मीटर पिस्टल सीनियर मास्टर महिला स्पर्धा में 531 स्कोर के साथ ज्योति रावत ने रजत पदक हासिल किया, राजस्थान की पुष्प मेघवाल ने 538 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, तो वहीं महाराष्ट्र की वेटरन निशानेबाज़ शीला कानूनगो को 527 अंकों के साथ कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 25 मीटर पिस्टल मास्टर महिला मुकाबले में दिल्ली की बालेश देवी ने 550 स्कोर करते हुए रजत पदक हासिल किया, तेलंगाना की मलबीका बरुआ (558) ने स्वर्ण पदक जीता तो वहीं तमिलनाडु की पी.सोफिया लॉरेन (539) ने कांस्य पदक जीता. 

25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम स्पर्धा में दिल्ली की परिषा गुप्ता, नाम्या कपूर और तनिषा दाबोदिया ने कांस्य पदक हासिल किया. इस इवेंट के सिविलियन महिला टीम मुकाबले में नयाशा राणा, खुशी कपूर और लावन्या चोपड़ा ने भी कांस्य पदक जीता. 25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन टीम मुकाबले में भी नयाशा राणा, खुशी कपूर और लावन्या चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. 

10 मीटर पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन टीम मुकाबले में दिल्ली को रश्मिका सहगल, तनीषा दाबोदिया और साइना भरवानी ने रजत पदक दिलाया, तो वहीं 10 मीटर पिस्टल महिला सिविलियन टीम मुकाबले में मीनू पाठक, तनीषा दाबोदिया और साइना भरवानी की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया.


Friday, 15 December 2023

 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा


- डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चैंपियनशिप आयोजित, करीब 400 खिलाड़ियों ने लिया भाग


-  भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों रहे मुख्य अतिथि


 


फरीदाबाद, 14 दिसंबर, 2023: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) की ओर से 8 से 11 दिसंबर 2023 तक दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन हुआ। इस चैंपियनशिप में देशभर के 63 विश्वविद्यालयों से तकरीबन 400 निशानेबाजों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव (वाई ए एवं खेल) डॉ. बलजीत सिंह सेखों; अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ (एफआईएसयू) के खेल निदेशक श्री जुआन कैरिओस होल्गाडो, एफआईएसयू में चेयर टेक्निकल कमेटी (शूटिंग स्पोर्ट्स) इवाना एर्टलोवा पहुंचे। इनके साथ ही संस्थान से एमआरआईआईआरएस प्रति उप कुलपति  डॉ. प्रदीप कुमार, खेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवार,  निदेशक प्रशासन एमआरईआई श्री अतुल कालरा, प्रशासक खेल एमआरईआई श्री अगम तलवार और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के प्रशासक श्री केपी श्रीजीत  मौजूद रहे। 



प्रतियोगिता के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) व्यक्तिगत श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से अनीश को स्वर्ण पदक मिला। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से विजयवीर सिद्धू ने रजत और पंजाब यूनिवर्सिटी से आदर्श सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।  25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) टीम इवेंट में पंजाब यूनिवर्सिटी से विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह देवांश वशिष्ठ ने पहला स्थान पाया। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने रजत और एमडीयू रोहतक ने कांस्य जीता। स्पोर्ट्स पिस्टल महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी से मनु भाकर ने स्वर्ण जीता। पंजाब यूनिवर्सिटी से सिमरनप्रीत कौर ने रजत और जीएनडीयू से दिव्यांशी धामा ने कांस्य पदक हासिल किया। जबकि टीम इवेंट में दिल्ली विश्वविद्यालय से रिदम सांगवान, पायल, तेजस्वनी की टीम स्वर्ण विजेता रही। पंजाब विश्वविद्यालय से मनु भाकर, सिमरनप्रीत कौर, जैस्मीन केली ने रजत जीता, वहीं डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से मोहिनी कातुरे, अंजलि वाघमोड़े, तेजस्विनी कदम को कांस्य मिला। स्कीट पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से अभय सिंह सेखों और महिला वर्ग में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से अरीबा खान ने स्वर्ण पदक जीता। 


 कई खेलों में मानव रचना का रहा जलवा

ट्रैप पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से बख्तियारुद्दीन को स्वर्ण, शपथ भारद्वाज को रजत और आर्यवंश को कांस्य पदक मिला। ट्रैप पुरुष (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम ने बाजी मारी। ट्रैप महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से कीर्ति गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता जबकि ट्रैप वुमेन (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम विजेता रही। ट्रैप (मिक्सड) इवेंट में एमआरआईआईआरएस से शपथ भारद्वाज और कीर्ति गुप्ता विजेता रहे। 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में जीएनडीयू अमृतसर से ऐश्वर्य