Tuesday 30 April 2019

छात्रों ने कविता गायन के माध्यम से प्रतिभा का दिया परिचय


फरीदाबाद : 30 अप्रैल  I जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कविता गायन प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय के प्रांगण में समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे की छात्रों में आत्मविश्वास की वृद्घि हो एवं छात्र उत्साहित होकर और अधिक से अधिक कार्यक्रमों में भाग लें तथा उनका सर्वांगीण विकास हो। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से लेकर तीसरी तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय प्रकृति, परिवार एवं देश था। छात्रों ने इन विषयों पर अपने-अपने ढंग से अंग्रेज़ी में कविता गायन किया।

छात्रों का जोश, लयबद्घता एवं भाव अभिव्यक्ति भी देखने योय था। सभी छात्रों ने उच्चारण एवं प्रस्तुति पर विशेष प्रयास किए। उनकी प्रस्तुति बहुत सराहनीय रही। उपस्थित श्रोतागण भी कार्यक्रम देख मंत्रमुध हो गए। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों की सूची इस प्रकार से है :- कक्षा पहली से पंशुल खन्ना सर्वश्रेष्ठï वक्ता, मनन कौशिक सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन, अवनी सोरोत सर्वश्रेष्ठï कविता, एशनी नलिनी सर्वश्रेष्ठï भावअभिव्यक्ति, रिशान पांडे एवं वंशिका को उनकी उत्तम प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। कक्षा दूसरी से लावण्या शर्मा सर्वश्रेष्ठï कविता, शौर्य चौहान सर्वश्रेष्ठï वक्ता, आदरिका जायसवाल सर्वश्रेष्ठï अभिव्यक्ति, भव्या नैन सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति व काव्या रतरा को प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। कक्षा तीसरी से लक्षिता सर्वश्रेष्ठï वक्ता, मनसाहिब सिंह सर्वश्रेष्ठï कविता, तनवी कथुरीया सर्वश्रेष्ठï अभिव्यक्ति, इशान सिंह सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन, जिगर जांगरा सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम व संयोजिका श्रीमती विद्या चौहान भी उपस्थित रहीं।


Share This News

0 comments: