Tuesday, 11 June 2024

बीएलवी ब्लास्टर्स की दूसरी जीत और टाइटंस सात विकेट से हारे


मोहाली। 11 जून, 2024 : शेर-ए-पंजाब टी20 कप में मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में बीएलवी ब्लास्टर्स को लगातार दूसरी जीत मिली और उन्होंने लो-स्कोरिंग मैच में इंटरसॉफ्ट टाइटंस को 7 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से मात दी। इंटरसॉफ्ट टाइटंस के बनाए 156/9 रन के जवाब में बीएलवी ब्लास्टर्स ने 158/3 रन बनाकर जीत दर्ज की।


मैच में इंटरसॉफ्ट टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन खराब शुरुआत के बाद वे 20 ओवर में 156/9 रन ही बना सके। तीसरे नंबर पर आकर जश्नप्रीत सिंह ने 48 गेंद पर 63 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गीतांश खेड़ा ने 44 रन बनाए। कुलजीत सिंह ने 4 और आराध्या शुक्ला ने 2 विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएलवी ब्लास्टर्स की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर कुंवरजीत सिंह ने 38 रन बनाए और हरनूर सिंह पन्नू ने 54 रन की शानदार पारी खेली। नमन धीर(7) बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन अनमोल मल्होत्रा ने 26 गेंद पर 42 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। हरप्रीत बराड़ ने 4 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाए और टीम का स्कोर 18.5 ओवर में 158/3 तक पहुंचाया। ईमानजोत सिंह ने दो विकेट टीम के लिए चटकाए।
Share This News

0 comments: