Sunday 14 January 2024

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच जागरण ग्रुप और एनएचएआई ने जीता मैच


फरीदाबाद : पहला मैच जागरण ग्रुप और मारुति सुजुकी के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन किशोर कुमार सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस ने श्रीमती सुमन सिहाग, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर, एमआरआईआईआरएस के साथ किया। जागरण ग्रुप टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जागरण ग्रुप ने 20 ओवर में 254/3 रन बनाए। जागरण ग्रुप टीम की ओर से रॉबिन रावत ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 54 गेंदों में 129 रन (4 चौके, 14 छक्के), अमित ने 43 गेंदों में नाबाद 96 रन (5 चौके, 9 छक्के), प्रदीप रावत ने 10 रन बनाए। क्रमशः 13 गेंदों में रन (1 छक्का), और प्रदीप शुक्ला ने 9 गेंदों में 7 रन (1 चौका) बनाए।


मारुति सुजुकी टीम के लिए गेंदबाजी श्री रविंदर नैन (3-0-20-2), सनी खसपुरिया (4-0-63-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में मारुति सुजुकी की टीम 18.2 ओवर में 175/10 रन ही बना सकी और मैच 79 रनों से हार गई। मारुति सुजुकी टीम के लिए श्री देबासिस ने 28 गेंदों में 38 रन (3 चौके, 3 छक्के), सनी खसपुरिया ने 18 गेंदों में 35 रन (5 छक्के), रोहित ने 9 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 3 छक्के), और बनाए। गौरव सैनी ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 10 गेंदों में 18 रन (1 चौका, 2 छक्का) बनाए।

जागरण ग्रुप की ओर से गेंदबाजी में प्रदीप रावत (3-0-26-4), प्रदीप शुक्ला (4-0-23-2), अरुण गहलोत (3-0-29-2) और अंकित (4-0-43-1) उनकी टीम के लिए.

जागरण ग्रुप टीम के श्री रॉबिन रावत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 54 गेंदों में 129 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री सरकार तलवार निदेशक खेल, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

 दूसरा मैच NHAI और हीरो मोटोकॉर्प के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार ने किया। एनएचएआई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हीरो मोटोकॉर्प ने 14.3 ओवर में 117/10 रन बनाए। हीरो मोटोकॉर्प टीम के लिए श्री अभिजीत ने 31 गेंदों में 50 रन (4 चौके, 4 छक्के), रोहित झा ने 8 गेंदों में 20 रन (3 छक्के), राज कुमार ने 17 गेंदों में 20 रन (2 चौके, 1 छक्का) और लवनीश ने बनाये। अपनी टीम के लिए क्रमशः 5 गेंदों में 12 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

एनएचएआई टीम के सफल गेंदबाज श्री राम जाखड़ (4-0-29-5), संदीप (4-0-38-2) संदीप दहिया (2-0-7-2) और नीलेश तगाड़ (2.3-0.10) थे। 1) अपनी टीम के लिए.

जवाब में एनएचएआई की टीम ने 10.2 ओवर में ही 119/2 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। एनएचएआई टीम के लिए श्री रितेश दहिया ने 24 गेंदों में नाबाद 74 रन (2 चौके, 9 छक्के), कृष्ण दलाल ने 25 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 1 छक्का), नितिन ने 10 गेंदों में 14 रन (2 छक्के) और राम जाखड़ ने बनाए। क्रमशः 3 गेंदों में 5 रन (1 चौका) बनाए।

हीरो मोटोकॉर्प बॉलिंग के लिए मिस्टर रूबेल सेधरा (3-0-20-1), कवलदीप सिंह (2-0-19-1) अपनी टीम के लिए

एनएचएआई टीम के श्री राम जाखड़ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 4 ओवर में 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए केवल 29 रन दिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार के साथ-साथ श्रीमती सुमन सिहाग, वरिष्ठ खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस ने दिया।

Share This News

0 comments: