Sunday 20 August 2017

धावक भूपेंद्र सिंह कालीरमन का ध्यान चंद अवार्ड के लिए चयन


बल्लभगढ़ 20अगस्त (National24news) अंर्तराष्ट्रीय धावक भूपेंद्र सिंह कालीरमन को ध्यान चंद अवार्ड 2017 से पुरूस्कृत करने के लिए चयनित किया गया है। अवार्ड 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने कर कमलों से प्रदान करेंगे। भूपेंद्र सिंह विभिन्न देशों में आयोजित हुए एशियन गेम्स सहित अनेकों अंर्तराष्ट्रीय खेलों में अनेकों बार मैडल हासिल कर चुके हैं। ध्यान चंद अवार्ड के लिए चयनित होने की खबर के बाद उनके पैतृक गांव अटाली में बेहद खुशी का माहौल है। गांव अटाली के भूपेंद्र सिंह पिछले कुछ सालों से सेक्टर-2 बल्लभगढ़ में
अपने परिवार के साथ रहते हैं। 

वह ओएनजीसी में मैनेजर एचआर के पद पर कार्यरत है। ओएनजीसी ने उन्हें एथलेटिक्स का इंचार्ज बनाया हुआ है। उनकी अंर्तराष्ट्रीय उपलब्धियों को देखते हुए उनका नाम ध्यान चंद अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। अग्रवाल कॉलेज से बीएससी करने वाले भूपेंद्र सिंह को अवार्ड दिए जाने की सूचना मिलने पर अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता, प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता ने उन्हें व उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि यह बेहद खुशी का पल है कि क्षेत्र के एक खिलाड़ी को इर्त ने बड़े पुरूस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। भूपेंन्द्र सिंह को मिलने वाले इस अवॉर्ड की सूचना मिलते उनके पैतृक गांव अटाली सहित सेक्टर-2 के लोगों में बेहद खुशी का माहौल है।
---------------------------------------------------------------
भूपेंद्र सिंह की उपलब्धियों पर एक नजर
: वर्ष 2002: बुसान में हुए एशियन गेम्स में 4 गुणा 400 मी.रिले रेस :  सिल्वर मैडल
वर्ष 2004: एशियन एथलेटिक्स ग्रॉड पिरिक्स सीरिज 4 गुणा 400 मी.रिले रेस
: तीन गोल्ड मैडल
वर्ष 2005:  एशियन एथलेटिक्स ग्रॉड पिरक्स सीरिज,400 मीटर रेस: दो कॉस्य पदक
वर्ष 2005 :एशियन एथलेटिक्स चेम्पियनशिप, साउथ कोरिया, कॉस्य पदक
वर्ष 2006: एशियन गेम्स, दोहा, 4 गुणा 400 मी. रेस : सिल्वर मैडल
वर्ष 2008: एशियन एथलेटिक्स ग्रांड पिरिक्स,4 गुणा 400 मीटर रिले रेस :
तीन गोल्ड मैडल

Share This News

0 comments: