Sunday 19 November 2017

इंदिरा गांधी के नेतृत्व में आर्थिक व रक्षात्मक दृष्टि से मजबूत हुआ देश : तरुण तेवतिया


फरीदाबाद 19 नवम्बर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती के अवसर पर आज युवा कांग्रेस फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष तरुण तेवतिया के संयोजन में सेक्टर-12 स्थित टाऊन पार्क में एक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में स्व. प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े लगभग 100 चित्रों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें बाल अवस्था सो लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर तक के पूरे जीवन के संघर्ष एवं उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्याे को पूरा वृत्तांत मौजूद था। प्रदर्शनी को लेकर बच्चों, महिलाओं व लोगों में खासा लगाव देखने को मिला। सैकड़ों की तादाद में महिलाओं एवं पुरुषों ने प्रदर्शनी अवलोकन किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का समस्त जीवन देश सेवा में व्यतीत हुआ। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी अपनी प्रतिभा और राजनीति दृढ़ता के लिए विश्व राजनीति के इतिहास में जानी जाती है, इसी कारण उन्हें लौह महिला के नाम से भी संबोधित किया जाता है 

वहीं पंजाब से आतंकवाद को सफाया करने के लिए भी उनको जाना जाता है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान ही सन् 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी गई थी और 14 दिन के अंदर धूल चटाकर पाकिस्तान को दो टुकड़ों में विभाजित कर बंगलादेश का निर्माण करवाया था।  श्री तेवतिया ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, इसलिए हम सभी को उनके आदर्शाे का अनुसरण करते हुए देश व समाजहित में कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी निडर एवं कुशल राजनीतिज्ञ थी, जिन्होंने देश को आर्थिक रुप से मजबूत करने की पहल की। वह हमेशा कहती थी कि उनके शरीर के खून का एक-एक कतरा देश के लिए न्यौछावर है और आतंकवाद का सफाया करते हुए उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर अपने इस कथन को सही साबित भी किया। 

उन्होंने कहा कि कृषि में आधुनिकता एवं बैंक के राष्ट्रीकरण जैसे अनेकों योजनाएं स्व. गांधी की ही देन है, जिसके लिए वह सदैव याद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे महान विभूति के कारण ही आज भारत उन्नति की ओर अग्रसर हुआ है इसलिए हम सभी को स्व. गांधी के आदर्शाे को अपनाते हुए समाज को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लडऩे का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मौजूदा भाजपा सरकार पर महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में उनके समक्ष घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है इसलिए वह आज इन महान विभूतियों के सामने यह शपथ लेती है कि 

जब तक राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बना देती, तब तक रोज अपने दिनचर्या में से दो घण्टे निकालकर सरकार की बेकादियों व कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार घर-घर में गृहणियों से मिलकर करेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा, जिला उपप्रधान पराग गौतम, जिला महासचिव इकबाल कुरैशी, जिला महासचिव राजेश खटाना, अमित तंवर, अरुण डागर, सरफराज खान, सुंदर मुजेडी, हरबंस, हरेंद्र सहरावत, संजीव हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा, सुनील पन्हेड़ा कलां, सोयल कुरैशी, साजिद कुरैशी, गुलजार अंसारी, शाहरुख खान, गगनदीप फूल बाबू, जयकिशन, अंकित सिंह, अरबाज वारसी आदि अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित थे। 



Share This News

0 comments: