Tuesday, 24 December 2019

नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप 63वीं में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।


भोपाल : 25 दिसम्बर I  भोपाल में चल रही 63वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल जीता। साथ ही फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लकड़ा ने रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट का कांस्य पदक भी दिल्ली को दिलाया। 

अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन इवेंट में 578 अंकों के स्कोर के साथ पिछले साल का अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ा, केरल में हुई 62वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में अर्पित ने 570 स्कोर किया था। 
रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन टीम इवेंट में फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लाकड़ा की टीम ने कुल 1629 स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। उत्तराखंड की टीम ने 1647 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता तो वहीं हरियाणा की टीम ने 1645 स्कोर पर रजत पदक हासिल किया।
Share This News

0 comments: