
Tuesday, 5 November 2024

Monday, 4 November 2024
विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें अधिकारी : गोयल
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Saturday, 2 November 2024
इस्कॉन फरीदाबाद ने उमंग और भक्ति के साथ मनाई गोवर्धन पूजा
Tuesday, 29 October 2024
गांव गौंछी में विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी: सतीश फागना विधायक
फरीदाबाद : भाजपा युवा नेता किशन डागर ने विधायक सतीश फागना को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं भी दी और किशन डागर ने बताया कि गांव गौंछी में विकास की कोई कमी नहीं आने दूगा और गांव गौंछी को एक सुन्दर बनाने का काम करेंगे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने गांव गौंछी के युवा नेता किशन डागर की समस्याओ से अवगत करवाया । भाजपा युवा नेता किशन डागर ने बताया कि गौंछी गांव में तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य अमृत सरोवर योजना के तहत होना प्रस्तावित है, लेकिन इसमें कुछ समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि तालाब का उचित ध्यान रखा जाए ताकि यह गांव की एक सुंदरता का प्रतीक बन सके।
विधायक सतीश फागना ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वह इन सभी कार्यों को बहुत जल्द निपटाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के प्रति संवेदनशील है और वह हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। किशन डागर ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से गांव के विकास में तेजी आएगी।
इसके अलावा, किशन डागर ने गौंछी गांव के कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत की आवश्यकता के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी सेंटर का जीर्णोद्धार न केवल स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है, बल्कि इससे सामुदायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ, बाबा साहब अम्बेडकर पार्क की चार दिवारी निर्माण की भी गुजारिश की गई, जिससे पार्क की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
भाजपा करेगी रामराज की कल्पना साकार : विपुल गोयल
सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के दीपावली मिलन समारोह में मंत्री राजेश नागर सहित विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा, सतीश फागना और हरेंद्र रामरतन ने लिया हिस्सा
निवर्तमान महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा भी पहुंचे
फरीदाबाद। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन सहित शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि भाजपा रामराज की कल्पना को साकार करेगी। भय,भ्रष्टाचार मुक्त शासन सेवा देने के क्रम में भाजपा जन अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। गोयल फरीदाबाद सिटी प्रेस क्लब (रजि.) द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा, सतीश फागना, हरेंद्र रामरतन सहित पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, आइएएस अधिकारी सोनल गोयल, उद्यमी बीआर भाटिया, एचके बतरा, हरदीप महाजन, योगेश गुप्ता सहित शहर के सभी प्रमुख शैक्षणिक, स्वास्थ्य, उद्योग-व्यापार और सामाजिक-धार्मिक संस्थानों के प्रमुख भी मौजूद थे।