फरीदाबाद : भाजपा युवा नेता किशन डागर ने विधायक सतीश फागना को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं भी दी और किशन डागर ने बताया कि गांव गौंछी में विकास की कोई कमी नहीं आने दूगा और गांव गौंछी को एक सुन्दर बनाने का काम करेंगे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने गांव गौंछी के युवा नेता किशन डागर की समस्याओ से अवगत करवाया । भाजपा युवा नेता किशन डागर ने बताया कि गौंछी गांव में तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य अमृत सरोवर योजना के तहत होना प्रस्तावित है, लेकिन इसमें कुछ समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि तालाब का उचित ध्यान रखा जाए ताकि यह गांव की एक सुंदरता का प्रतीक बन सके।
विधायक सतीश फागना ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वह इन सभी कार्यों को बहुत जल्द निपटाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के प्रति संवेदनशील है और वह हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। किशन डागर ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से गांव के विकास में तेजी आएगी।
इसके अलावा, किशन डागर ने गौंछी गांव के कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत की आवश्यकता के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी सेंटर का जीर्णोद्धार न केवल स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है, बल्कि इससे सामुदायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ, बाबा साहब अम्बेडकर पार्क की चार दिवारी निर्माण की भी गुजारिश की गई, जिससे पार्क की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
0 comments: