चालान से बचने के लिए नही अपितु जान बचाने, परिजनों के लिए व सुरक्षित यात्रा के लिए पहने हलमेट- फरीदाबाद यातायात पुलिस
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS, पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के निर्देशानुसार एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात शैलेंद्र के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत विदाउट हेलमेट वाहन चालकों को चेकिंग के दौरान हेलमेट बांटकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ने बताया की भारतीय मानक ब्यूरो की निदेशक विभा रानी एवं ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त समन्वय से सड़क दुर्घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत विदाउट हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए है तथा इसके साथ साथ उन्हें यातयात नियमों के बारे में अवगत कराते हुए भविष्य में बिना हेलमेट वाहन ना चलाने के बारे में सख़्त हिदायत दी गई है । सड़क दुर्घटना के दौरान अक्सर देखा गया है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना मुख्य कारण पाया गया है । उन्होने वाहन चालको को समझाया कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नही अपितु सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेंट पहने। दोपहिया वाहन चलाते समय चालक ख़राब गुणवत्ता का हेलमेट इस्तेमाल करते हैं और जो उन्हें अच्छी तरह से सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकता इसलिए हेलमेट (ISI मार्का) होना चाहिए। जो दुर्घटना के समय आपकी रक्षा करता है। पुलिस का मकस्द चालान काटकर लोगो धन की क्षति पहुंचाना नही है, चालान काटकर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरुक करना है। विदाउट हेलमेंट का 1000/-रु का चालान है आज फरीदाबाद के लोगों में बदलाव के लिए हेलमेट बाटकर जागरुकता अभियान चलाया है। वाहन चालकों को निर्धारित लाईन में ही वाहन चलाना चाहिए। यातायात पुलिस का सदैव प्रयास रहता है कि वाहन चालकों को जागरूक करके सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके ।
0 comments: