Thursday, 17 October 2024

विपुल गोयल ने लिया कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, फरीदाबाद की जनता तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

विपुल गोयल ने लिया कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, फरीदाबाद की जनता तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह




पंचकूला : पंचकुला दशहरा ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, भाजपा के सभी शीर्ष नेता, केंद्रीय मंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित समस्त भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण के पश्चात वरीयता के क्रम में पांचवे नंबर पर विपुल गोयल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

विपुल गोयल ने 65% मतों के साथ 48,383 वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर फरीदाबाद में कमल खिलाया, जिसके बाद वे हरियाणा सरकार के टॉप पांच मंत्रियों में शामिल हो गए हैं।

इससे पहले भी उद्योग सहित अन्य मंत्रालयों का कार्यभार संभालते हुए विपुल गोयल ने अपनी ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण से एक सशक्त मंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है। यही वजह है कि इस बार की सरकार में फरीदाबाद के भाजपा विधायक विपुल गोयल को एक प्रकार का प्रमोशन मिला है, जो उनकी कार्यक्षमता और जनता के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है।

भाजपा ने विपुल गोयल को महत्वपूर्ण भूमिका देकर यह संकेत दिया है कि पार्टी सभी वर्गों को सरकार में समान रूप से प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रतिबद्ध है। जब विपुल गोयल का नाम मंत्री पद के लिए घोषित हुआ तो पंचकुला दशहरा ग्राउंड में उपस्थित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का ज़ोरदार स्वागत किया।

शपथ ग्रहण के बाद विपुल गोयल ने मंच पर उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि विपुल गोयल के मंत्री बनने से हरियाणा भाजपा सरकार की नींव और भी मजबूत हुई है। फरीदाबाद की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में उनके मंत्री बनने को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

Wednesday, 16 October 2024

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में 36 वर्षीय महिला के गॉलब्लैडर में से   1170 से अधिक स्टोन्स (पथरी) निकाले गए

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में 36 वर्षीय महिला के गॉलब्लैडर में से 1170 से अधिक स्टोन्स (पथरी) निकाले गए

 



फरीदाबाद, 16 अक्टूबर, 2024: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद ने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज कराते हुए एक 36 वर्षीय महिला के गॉल ब्लैडर में से 1,170 स्टोन्स सफलतापूर्वक निकाले हैं। डॉ बी डी पाठक, डायरेक्टर, जनरल सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस सर्जरी को अंजाम दिया और मरीज की हालत स्थिर होने के बाद अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।  
मरीज को इससे पहले, पिछले 2-3 दिनों से पेट में भयंकर दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज की अल्ट्रासाउंड जांच समेत अन्य डायग्नॉस्टिक टेस्ट से पता चला कि उनके गॉल ब्लैडर में कई स्टोन्स (पथरी की समस्या) थे। इनमें से कई स्टोन्स कॉमन बाइल डक्ट में चले गए थे जिनकी वजह से उन्हें पैंक्रियाइटिस की शिकायत भी हो चुकी थी। डॉक्टरों ने कॉमन बाइल डक्ट से स्टोन्स निकालने के लिए शुरू में एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलनजियोपैंक्रियोग्राफी (ईआरसीपी) प्रक्रिया की और इसके बाद सिंगल इंसाइजन लैपरोस्कोपिक सर्जरी की मदद से गॉलब्लैडर में से बाकी स्टोन्स भी निकाले।  
मामले की जानकारी देते हुए, डॉ बी डी पाठक, डायरेक्टर, जनरल सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद ने कहा, “यह ऐसा दुर्लभ मामला था जिसमें मरीज के गॉलब्लैडर से 1,170 से अधिक स्टोन्स निकाले गए। यदि समय पर मरीज का इलाज नहीं किया जाता तो इन स्टोन्स की वजह से उन्हें जॉन्डिस या पैंक्रियाज़ में सूजन और गॉलब्लैडर में छेद की समस्या भी हो सकती थी, यह एक्यूट कोलेसाइटिटिस का ऐसा दुर्लभ मामला था जिसकी वजह से गॉलब्लैडर में सूजन और लाली भी आती है। इस मामले से यह संदेश पूरे समाज को जाता है कि कभी भी गॉल ब्लैडर में स्टोन्स की  

2 / 2
समस्या की अनदेखी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसकी वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं, और कई बार बीमारियों के अलावा मरीज की मृत्यु तक हो सकती है।”
योगेंद्र नाथ अवधिया, फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद ने कहा, “डॉ बी डी पाठक के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस मामले को सावधानीपूर्वक संभाला और बेहद सटीकता तथा मरीज की देखभाल पर जोर देते हुए सर्जरी की। इन मामलों में डायग्नॉस्टिक एप्रोच के साथ-साथ मैनेजमेंट रणनीतियों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है, और फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद ऐसे चुनौतीपूर्ण मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”
फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड के बारे में  
फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड, जो कि आईएचएच बेरहाड हैल्‍थकेयर कंपनी है, भारत में अग्रणी एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता है। यह देश के सबसे बड़े स्‍वास्‍थ्‍यसेवा संगठनों में से एक है जिसके तहत् 28 हैल्‍थकेयर सुविधाएं, 4,500+ बिस्‍तरों की सुविधा (ओ एंड एम सुविधाओं समेत) तथा 400 से अधिक डायग्‍नॉस्टिक केंद्र (संयुक्‍त उपक्रम सहित) हैं। भारत के अलावा, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) तथा नेपाल और श्रीलंका में भी फोर्टिस परिचालन करती है। कंपनी भारत के बीएसई लिमिटेड और नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध है। यह अपनी साझेदारी से बल मिलता है और वैश्विक दिग्‍गज तथा प्रवर्तक कंपनी – आईएचएच से प्रेरित है तथा मरीजों की विश्‍व स्‍तरीय देखभाल एवं क्‍लीनिकल उत्‍कृष्‍टता के लिए उनके ऊंचे मानकों से प्रेरणा लेती है। फोर्टिस के ~23,000 कर्मचारी (एगिलस डायग्‍नॉस्टिक्‍स सहित) जो दुनिया के सबसे भरोसेमंद हैल्‍थकेयर नेटवर्क बनने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हैं। फोर्टिस के पास क्‍लीनिक्‍स से लेकर क्‍वाटरनरी केयर सुविधाओं समेत एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।


 जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित

 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने लाभ उठाया 


फरीदाबाद, 16 अक्तूबर - मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से, जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के चिकित्सा केंद्र द्वारा बी.के. अस्पताल, फरीदाबाद के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन बी.के. अस्पताल, फरीदाबाद में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रीति यादव और मनोरोग नर्सिंग अधिकारी सुमंत्रा द्वारा किया गया। डाॅ प्रीति यादव ने मादक द्रव्यों के सेवन के मनोवैज्ञानिक प्रभाव को लेकर विद्यार्थियों से संवाद किया, जिसमें उन्होंने अवसाद, चिंता और आत्महत्या की प्रवृत्ति सहित नशे की लत से उत्पन्न मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों पर चर्चा की। कार्यक्रम को चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर शर्मा के देखरेख में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय के चिकित्सा केन्द्र द्वारा स्थानीय मैट्रो अस्पताल, फरीदाबाद के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मैट्रो अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम जिसमें डॉ. वंदना, फिजिशियन और डॉ. मंथन, हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा कुशल पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से शिविर का संचालन किया। कुलपति प्रो एस. के. तोमर ने चिकित्सा केंद्र द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लाभ के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। 
शिविर के दौरान विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ब्लड प्रेशर चेक-अप, ब्लड शुगर चेक-अप और ईसीजी की जांच निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा लाभ उठाया।

Monday, 14 October 2024

कला विचारों और भावनाओं की अभिव्यक्ति है, जो नृत्य, संगीत, चित्रकला, साहित्य या रंगमंच जैसे कई रूप ले सकती है।

कला विचारों और भावनाओं की अभिव्यक्ति है, जो नृत्य, संगीत, चित्रकला, साहित्य या रंगमंच जैसे कई रूप ले सकती है।




 



 

इसी तथ्य को मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21 C में साकार रूप दिया गया! 

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21C में 9 अक्टूबर को ‘सह अस्तित्व’ एवं विश्व में सामंजस्यपूर्ण वातावरण स्थापित करने के महत्त्व को दर्शाती,  एक अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता, ‘अभिव्यक्ति’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली एवं आसपास के 27 विद्यालयों के लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कक्षा के.1 से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने आज के समय की आवश्यकता ‘सह-अस्तित्व’ के प्रति अपने मन के भावों को भाषा, नृत्य, गायन, वादन, चित्रकला और शिल्पकला के माध्यम से अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों और 30 उपश्रेणियों में प्रतिभागियों ने संस्कृत, हिंदी, अंग्रेज़ी, फ्रेंच एवं स्पेनिश भाषाओँ तथा भिन्न –भिन्न वाद्य यंत्रों, गीत, ग़ज़ल, सूफ़ी, अर्ध शास्त्रीय व पाश्चात्य नृत्य-संगीत, थियेटर [एकल],माइम और भारतीय शास्त्रीय नृत्य की सुंदर प्रस्तुति द्वारा न केवल सभी को मंत्रमुग्ध किया अपितु प्रतियोगिता की थीम ‘सह-अस्तित्व’ की सार्थकता का परिचय भी दिया।


 प्रतिभागियों ने चित्रकला और शिल्पकला के माध्यम से सुंदर रंगों और अपनी अनुपम कलाकृतियों से विद्यालय के प्रांगण को लगभग एक ‘लघु विश्व’ में परिवर्तित कर दिया। विद्यार्थियों ने अपनी अनुपम प्रस्तुतियों के माध्यम से विश्व में शांति, प्रेम, सद्भाव, सौहार्द और भाईचारे की आवश्यकता पर बल दिया। सुप्रसिद्ध बांसुरीवादक पंडित चेतन जोशी जी  ने प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए। उन्होंने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मानव रचना 21 C के इस सुंदर आयोजन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या जी को बधाई दी और कहा कि इससे ललित कलाओं का प्रचार-प्रसार होगा। इनसे  छात्र इन कलाओं को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने प्रतियोगिता की थीम ‘सह-अस्तित्व’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में देश के भावी कर्णधारों को शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व जैसे विषय पर जागरूक करना बहुत ही सराहनीय है। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कत्थक नर्तक पंडित बिरजू महाराज के सुपुत्र पंडित दीपक महाराज जी ने कला के माध्यम से शांति का संदेश प्रसारित करने के लिए विद्यालय के प्रयास की प्रशंसा करते हुए अपनी उपस्थिति से हमें कृतार्थ किया।

मानव रचना शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष श्री अमित भल्ला ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शांति, सद्भाव और भाईचारा आज के समय की आवश्यकता है। खुद को सदा शांत रखने वाला व्यक्ति न अपने जीवन में ढेरों सुख पाने के योग्य हो जाता है बल्कि वह अपने आसपास के लोगों और वातावरण को भी शांतिपूर्ण बनाए रखता है।

मानव रचना विद्यालयों की निर्देशिका श्रीमती संयोगिता शर्मा जी ने अपनी स्मित मुस्कान के साथ सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दीं।

 

भाषाविज्ञ एवं आदरणीय तथा अपनी- अपनी कलाओं में पारंगत हमारे निर्णायक मंडल- श्री हरिओम शास्त्री जी, डॉ. मीना, सुश्री अर्चना, सुश्री एकता, सुश्री सुरभि, सुश्री मीता रामपाल, श्री संजय सिंह राणा, श्री गौरव कुमार, श्री अर्पण सिंह, श्री मुकेश गंगनानी, और श्री नदीम खान, ने छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अपनी कला एवं कौशल के द्वारा जन कल्याण करने के लिए प्रोत्साहित किया। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21C की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अनीस मैम ने निर्णायकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके भाषा कौशल, उनकी सोच तथा उनके प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा करते हुए उन्हें विश्व के नन्हें शांतिदूत कहा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से प्रेम, दया एवं सहिष्णुता के गुणों को अपनाने की अपील की।


Saturday, 12 October 2024

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की प्रदेश की जनता ने आज पूरे हरियाणा को भगवान राम के रंग में रंगने का काम किया है।

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की प्रदेश की जनता ने आज पूरे हरियाणा को भगवान राम के रंग में रंगने का काम किया है।



विजयदशमी पर्व की सभी को दी बधाई 


बल्लबगढ़। रामलीला दशहरा कमेटी सेक्टर 3 बल्लबगढ़ नवयुवक दशहरा सभा ट्रस्ट कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि निर्वतमान कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने रावण दहन परंपरा को पूरा किया। विधायक मूलचंद शर्मा ने शहरवासियो को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा की यह पर्व हरियाणा के साथ साथ पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा की यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और अधर्म पर धर्म की विजय शक्ति के प्रतिक के रूप में मनाया जाता है।
रामलीला कमेटी सेक्टर 3 के चेयरमैन एसपी उपाध्याप और  प्रधान शिव सिंह सहित कमेटी की पूरी टीम ने मुख्यातिथि विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत किया।
रिमोट का बटन दबाकर रावण का दहन किया। इस मौके पर रमेश भारद्वाज,हिंदू जागरण मंच से राकेश वशिष्ठ,हरदयाल,अरुण, जितेंद्र,सुनील शर्मा,रविंद्र अत्री,श्रीभगवान, गंगाराम शास्त्री सहित सेक्टर 3 के गणमान्य लोग मोजूद रहे।
इसके उपरांत विधायक मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान पहुंचे इस मौके पर नव युवक दशहरा सभा ट्रस्ट कमेटी के प्रधान अमित मदान ने मुख्यातिथि विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन कवि देवेंद्र गोड और ज्योति छाबड़ा ने किया।
इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की आज पूरा हरियाणा विजय दशमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मना रहा है।
इस मौके पर राजेश बरेजा,
सुनील धमीजा,ललित जटवानी,प्रेम मदान,प्रेम पसरीजा,कैलाश शर्मा,राजीव मालिक,मनोज अग्रवाल,लखन बेनीवाल,प्रवीन मदिरत्ता सहित गणमान्य लोग मोजूद रहे।


 

अपने अंदर के रावण का अंत कर श्री राम के आदर्शाे को अपनाने का ले संकल्प : कृष्णपाल गुर्जर

अपने अंदर के रावण का अंत कर श्री राम के आदर्शाे को अपनाने का ले संकल्प : कृष्णपाल गुर्जर

सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर एवं पंजाबी सभा द्वारा धूमधाम से 74वां दशहरा मनाया गया-राजेश भाटिया 


फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा पंजाबी सभा द्वारा संयुक्त रूप से 74वें दशहरा पर्व का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पार्षद धनेश अदलक्खा ने की वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक चंद्र भाटिया मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सूर्यास्त के उपरांत रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ इत्यादि के पुतलों का विधिवत रुप से दहन किया और उपस्थितजनों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है इसलिए आज इस त्यौहार के दिन हम सभी को अपने अंदर के रावण का अंत करके भगवान श्री राम के आदर्शाे को अपनाना चाहिए, तभी सही मायनों में राम राज्य की स्थापना हो पाएगी। इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने सभी अतिथियों का फूलों का बुक्के व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक धनेश अदलक्खा व पूर्व विधायक चंद्र भाटिया ने संयुक्त रुप से सभी को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस बार सर्व समाज के लोग मिलकर इस पर्व को मना रहे है, 




इसलिए इस पर्व पर आपसी भाईचारे व एकता का परिचय देने का काम करे। इस अवसर पर श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने बताया कि शनिवार दोपहर श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो कि कल्याण सिंह चौक, आर्य समाज रोड से होते हुए दशहरा ग्राउंड पहुंची। इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। राजेश भाटिया ने बताया कि श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर वर्षाे से भव्य दशहरा पर्व का आयोजन करता आ रहा है और दूसरे राज्यों से आए कलाकार रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण इत्यादि के पुतले बनाते है और लोग दूर-दराज से यहां दशहरा पर्व देखने आते है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गाे ने इस बार मिलकर दशहरा पर्व मनाया है, इस पर्व के माध्यम से समाज में सुख-समृद्धि व भाईचारे की कामना की जाती है। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दशहरा पर्व को भव्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की, जिसके लिए वह उनके आभारी है।  इस मौके पर निवर्तमान महापौर सुमन बाला, पूर्व पार्षद सरदार जसवंत सिंह, मनोज नासवा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।




एन आई टी विधानसभा क्षेत्र स्मार्ट सिटी के रूप में उभरने की तैयारी :  विधायक सतीश कुमार फागना

एन आई टी विधानसभा क्षेत्र स्मार्ट सिटी के रूप में उभरने की तैयारी : विधायक सतीश कुमार फागना


फरीदाबाद: एन आई टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश कुमार फागना ने आज जवाहर कॉलोनी में सफाई अभियान को लेकर जगह जगह निरक्षण किया । सुबह-सुबह फागना ने इस अभियान में भाग लेते हुए सीवर लाइन की सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक स्वस्थ समाज की नींव रखती है, और इसका पालन सभी को करना चाहिए।

विधायक सतीश फागना ने स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए कहा, "मेरा प्रयास है कि संपूर्ण NIT 86 को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें।" उनका मानना है कि स्वच्छता सिर्फ एक सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है। विधायक ने कॉलोनी में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

उन्होंने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनी रहे। फागना ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सफाई के कार्यों में तेजी लाएं और नियमित निरीक्षण करें।

विधायक के इस प्रयास से इलाके में स्वच्छता का माहौल बनेगा और नागरिकों को एक स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिलेगा।


Friday, 11 October 2024

   एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है :  विधायक सतीश कुमार फागना

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : विधायक सतीश कुमार फागना

 फरीदाबाद :  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर 55 में विधायक सतीश कुमार फागना के स्वागत के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों, और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या ने भाग लिया। विधायक सतीश कुमार फागना ने कहा कि क्षेत्र में सीवर और पानी की  समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियो को आदेश दे दिए गए । विधायक सतीश कुमार फागना ने कहा कि एनआईटी की जनता ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है उसे मैं ताउम्र टूटने नहीं दूंगा उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास की नीति से काम करती है भाजपा की डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देगी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ने नायब सिंह सैनी की कल्याणकारी नीतियों का परिणाम है जो तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है सतीश ने सभी लोगों का धन्यवाद किया और क्षेत्र की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया I 

समारोह की शुरुआत भव्य तरीके से स्वागत किया गया  इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने विधायक फागना का स्वागत करते हुए उन्हें फूलों के हार पहनाए और मिठाइयाँ बांटीं। 

विधायक सतीश कुमार फागना ने अपने संबोधन में कहा, "यह सम्मान मुझे आपके प्यार और समर्थन के लिए है। मैं हमेशा आपके हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहूंगा।" उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का जल्द समाधान होगा । 

भाजपा नेता मुकेश डागर ने बताया कि  सैक्टर 55 में आयोजित यह समारोह विधायक सतीश कुमार फागना के नेतृत्व और उनकी विकास योजनाओं के प्रति जनता की उम्मीदों पर खरा उतरुँगा । सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने विधायक के साथ मिलकर क्षेत्र को और अधिक विकास की ओर ले जाएंगे।

इस अवसर पर कई स्थानीय नेताओं ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने विधायक फागना के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नीतियों से क्षेत्र में विकास की नई दिशा देखने को मिली है। सभी ने एकजुट होकर विधायक को समर्थन देने का संकल्प लिया और उनकी योजनाओं को सफल बनाने का वचन दिया।

भाजपा नेता मुकेश डागर ने कहा कि यह स्वागत समारोह न केवल विधायक सतीश कुमार फागना के प्रति सम्मान का प्रतीक था, बल्कि यह एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम भी था। स्थानीय लोगों का उत्साह और समर्थन यह दर्शाता है कि विधायक फागना ने जनता के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित किया है, जो आगे चलकर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 


Saturday, 28 September 2024

 डॉक्टरों ने गंभीर हार्ट अटैक से पीड़ित 43 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई

डॉक्टरों ने गंभीर हार्ट अटैक से पीड़ित 43 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई

         समय पर इलाज मिलने से हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट से ग्रस्त मरीजों की जान बचाई जा सकती है


·         सुस्त जीवनशैली, तला-भुना खाना, व्यायाम की कमी, बढ़ा हुआ रक्तचाप, शुगर लेवल बढ़ने के कारण लोगों में हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ रहा है


फरीदाबाद: विश्व हृदय दिवस (29 सितंबर 2024) के उपलक्ष्य में, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद के हृदय रोग विशेषज्ञों की एक टीम ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला है कि पिछले डेढ़ दशक से हार्ट अटैक (दिल का दौरा) का खतरा युवा लोगों में बढ़ रहा है। हाल ही में मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद की कार्डियोलॉजी टीम ने पलवल निवासी 43 वर्षीय संदीप गोयल की जान बचाई, जिन्हें गंभीर दिल का दौरा पड़ा था। सीने में दर्द की शिकायत के बाद, शुरू में परिवार के सदस्य उन्हें पलवल के एक नजदीकी नर्सिंग होम में ले गए, जहां ईसीजी में बड़े हार्ट अटैक के लक्षण सामने आए। विशेषज्ञ चिकित्सकों से हृदय संबंधी इलाज कराने के लिए मरीज को रात करीब 3 बजे मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद में लाया गया। यह पूरी घटना मरीज के परिजन के लिए अचानक और चिंताजनक थी, क्योंकि आम धारणा यह थी कि दिल का दौरा पड़ने की समस्या वृद्ध लोगों को होती है। डॉक्टरों की टीम ने मरीज की हालत सामान्य करने के लिए तुरंत एक्शन लिया और मरीज को उचित उपचार प्रदान कर उसकी जान बचाई।


डॉ. गजिंदर कुमार गोयल, डायरेक्टर- कार्डियोलॉजी विभाग, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने कहा कि “मरीज़ हमारे पास सीने में असहनीय दर्द की शिकायत लेकर आया था। इसके साथ ही, मरीज को बहुत पसीना आ रहा था और वह बेचैन था, सांस भी फूल रही थी। दोबारा ईसीजी की गई जिसमें एसटी के बढ़ा होने का पता चला। फिर मरीज को तुरंत कोरोनरी एंजियोग्राफी के लिए ले जाया गया, जिसमें पता चला कि एलएडी धमनी नामक हार्ट की मुख्य आर्टरी 100 प्रतिशत ब्लॉक है। हमने तुरंत स्टेंटिंग के साथ प्राइमरी एंजियोप्लास्टी की। स्टेंट डालने से पहले थ्रोम्बेक्टोमी मशीन की मदद से धमनी से क्लॉट (खून का थक्का) भी निकाल दिया गया। इस प्रक्रिया में आधा घंटे का समय लगा। 24 घंटे तक मरीज को कार्डियक केयर यूनिट (हृदय देखभाल इकाई) में देखरेख में रखा गया और 48 घंटे बाद उसे छुट्टी दे दी गई। मरीज अब अपने दैनिक कार्यों को करने में सक्षम हो गया है और अपने परिवार के सदस्यों के साथ सामान्य जीवन जी रहा है।”


डॉ. गजिंदर कुमार गोयल ने आगे कहा, “हृदय स्वास्थ्य केवल एक चिकित्सा चिंता नहीं है, बल्कि एक सामुदायिक जिम्मेदारी है। अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके हम सामूहिक रूप से हृदय रोग के बोझ को कम कर सकते हैं। हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे ‘दिल से काम लें’ और अपने स्वास्थ्य एवं सेहत को ठीक रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। वैश्विक स्तर पर दिल के दौरे की समस्या आमतौर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में देखी जाती है लेकिन लेकिन भारत में 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों में दिल के दौरे की समस्या तेजी से आम हो गई है। हार्ट अटैक के 50 प्रतिशत से अधिक मामले 50 वर्ष से कम आयु के लोगों में देखने को मिल रहे हैं और हार्ट अटैक के 10-25 प्रतिशत मामले 40 वर्ष से कम आयु के लोगों में सामने आ रहे हैं। इसलिए अगर युवा लोगों को सीने में दर्द, बहुत ज़्यादा पसीना आना, घबराहट होना, सांस फूलने जैसी समस्या हो तो कृपया इसे नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि ये हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत नज़दीकी डॉक्टर से सलाह लें।”

के.एल. महता दयानंद महिला महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित

के.एल. महता दयानंद महिला महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित

 



फरीदाबाद : के.एल. महता दयानंद महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजू दुआ के संरक्षण में कला, वाणिज्य, विज्ञान और बीबीए विभाग द्वारा 28सितंबर, 2024 को दोपहर ०१ बजे से प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य छात्रों की उपस्थिति के साथ-साथ उनके शैक्षणिक प्रदर्शन पर चर्चा करना था। बैठक संबंधित कक्षाओं में आयोजित की गई थी जहाँ संबंधित शिक्षक अभिभावकों के साथ बातचीत करने के लिए मौजूद थे। अभिभावक शिक्षक बैठक के दौरान, शिक्षकों को अभिभावकों के साथ बातचीत करने और वार्ड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाने के उद्देश्य से व्यापक प्रतिक्रिया साझा करने का अवसर मिला। अभिभावकों को बहुमूल्य प्रतिक्रियाएँ दी गईं और यह बैठक शिक्षकों और अभिभावकों के लिए छात्रों के लाभ के लिए हाथ से हाथ मिलाकर काम करने का अवसर साबित हुई। कुल मिलाकर, यह शिक्षकों और अभिभावकों दोनों के लिए एक सकारात्मक और उपयोगी बातचीत थी।