Showing posts with label Delhi. Show all posts
Showing posts with label Delhi. Show all posts

Wednesday 7 August 2019

मानसून में रखें साफ-सफाई का ध्यान : डॉ. राम चंद्र सोनी

मानसून में रखें साफ-सफाई का ध्यान : डॉ. राम चंद्र सोनी

फरीदाबाद : 8 अगस्त I  बारिश का झमाझम मौसम और पकौड़ों का स्वाद मन को खुशी तो देता है, लेकिन खान-पान के प्रति बरती जाने वाली लापरवाही कई बार गंभीर रूप धारण कर लेती है। बरसात का मौसम एक ओर तो गर्मी से निजात दिलाता है, लेकिन दूसरी ओर बीमारियों को पनपने का मौका भी देता है। बरसात के दिनों में वायरल इंफेक्शन आम बात है। इस मौसम में पेट से संबंधित बीमारियों के फैलने का भय बना रहता है। डॉ. राम सोनी ने बताया कि उनके पास पीलिया के मरीज भी बाद गए है रोज़ाना 3 -4 मरीज पीलिया के आ रहे हैं

एशियन अस्पताल के एचओडी गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी डॉ. राम चंद्र सोनी का कहना है कि मानसून में पेट दर्द की समस्या आम बात है। उल्टी-दस्त, पेट दर्द आदि की समस्या को लेकर अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस मौसम में पेट से संबंधित बीमारियां ज्यादा होती है। इन बीमारियों के लक्षण भी कई प्रकार के होते हैं पेट में दर्द होना, उल्टी होना, बदन दर्द और कमर दर्द। डॉक्टर का कहना है कि इस मौसम में बैक्टीरिया ज्यादा प्रभावित होता है और संक्रमण फैलाता है। बाहर का खाना, तला हुुआ, बासी भोजन का सेवन करना, खुले में रखे भोजन का सेवन करने से  भी बीमारियों को फैलने का मौका मिलता है। इस प्रकार का खाना खाने के २४ घंटे के भीतर बीमारियों के लक्षण उभरने लगते हैं।

डॉ. सोनी का कहना है कि अगर हम स्वयं साफ-सफाई की ओर ज्यादा ध्यान दें तो बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। फिल्टर्ड और उबला हुआ पानी पीना चाहिए। बासी या खुले में रखा खाना नहीं खाना चाहिए। फल व सब्जियों को धोकर खाना चाहिए। जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए। तले व मसालेदार खाने के सेवन से बचना चाहिए। बार-बार हाथ धोने चाहिएं। संतुलित भोजन का सेवन करना चाहिए। 

डॉ. सोनी के अनुसार मानसून हेपेटाइटिस ए और ई के वायरस को प्रभावित करता है। इस बीमारी का प्रमुख कारण दूषित पानी है। खान-पान की लापरवाही लिवर को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है।  इसके लक्षणों के पाए जाने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके जांच करानी चाहिए। ताकि समय रहते बीमारी का पता लगाकर उचित इलाज किया जा सके। इसके अलावा इस रोग से बचने के लिए साफ-सफाई की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Sunday 28 July 2019

सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से फरीदाबाद में बनेगा उत्तराखंड भवन - मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने दी सहर्ष स्वीकृति

सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से फरीदाबाद में बनेगा उत्तराखंड भवन - मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने दी सहर्ष स्वीकृति

नई दिल्ली 28 जुलाई I  उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी की आज हरियाणा में निवास कर रहे प्रवासियों के विषयों पर दिल्ली में मुलाकात हुयी। श्री बलूनी ने मुख्यमंत्री खट्टर से अनुरोध किया कि फरीदाबाद और उसके निकट क्षेत्रों और हरियाणा के अन्य शहरों में भारी संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी निवास करते हैं।

 सांसद बलूनी ने अनुरोध किया कि यहां के प्रवासी लंबे समय से अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए "उत्तराखंड भवन" के निर्माण हेतु  प्रयासरत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी से उक्त भवन हेतु भूखंड देने का अनुरोध किया, जिस पर तत्काल  मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने सहमति प्रदान की।

        सांसद बलूनी ने फरीदाबाद से कोटद्वार और रामनगर तक बसों के संचालन हेतु मुख्यमंत्री खट्टर को धन्यवाद दिया। श्री खट्टर ने कहा की हरियाणा में रहने वाले प्रवासियों को  अगर अन्य नगरों तक भी बसों की आवश्यकता होगी तो विचार किया जाएगा।

             सांसद बलूनी ने कहा  कि कुछ दिन पूर्व  फरीदाबाद, पलवल बदरपुर बॉर्डर और बल्लभगढ़ के प्रवासियों ने फरीदाबाद से उत्तराखंड के लिए सीधे बस बस संचालन और  उत्तराखंड भवन हेतु भूमि दिलाने का आग्रह किया था, जिसके बाद कोटद्वार तक सीधी बस सेवा का संचालन प्रारंभ हो भी चुका है, जिसे कुछ दिन पूर्व सांसद बलूनी ने हरी झंडी दिखाई थी। 

           प्रवासी समाज की संस्थाओं ने सांसद बलूनी का आभार प्रकट किया है और सांसद बलूनी द्वारा प्रारंभ किए गए 'अपना वोट-अपने गांव' अभियान की भूरी -भूरी प्रशंसा की और कहा अपने गांव से जुड़ने के अभियान को प्रवासी समाज के बीच विस्तार दिया जाएगा। 

Monday 7 January 2019

राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 3 करोड़ 94 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो सडक़ों का विधिवत शिलान्यास किया

राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 3 करोड़ 94 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो सडक़ों का विधिवत शिलान्यास किया

पलवल 8 जनवरी। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यममंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने रविवार को लगभग 03 करोड़ 94 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो सडक़ों का विधिवत शिलान्यास किया, जिनमें लगभग 2 करोड़ 27 लाख 18 हजार रुपये की लागत से गांव सोलडा से करोल तक की सडक़ तथा सोलड़ा से जेवर (ढाणी) तक लगभग 1 करोड़ 67 लाख 65 हजार रुपये की लागत से बनाई जाने वाली सडक़ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों के बनने से आस-पास के कई गांवों के लोगों का आवागमन सुगम व सरल होगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव सोलड़ा के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल क्षेत्र के यमुनापार गांवों के लिए 66 के.वी. बिजली के सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। इन सडक़ों के बन जाने से आमजन को आने-जाने में सुगमता होगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक की वार्षिक ईलाज करवाने की सुविधा दी जा रही है। पलवल क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एक मील का पत्थर साबित होगी, जिससे युवाओं को रोजगार के साथ-साथ हाथ का हुनर प्रदान करने कर कार्य करेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष का गठबंधन नहीं महाठगबंधन है।

श्री मंगला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पलवल क्षेत्र में विकास कार्य की भरमार कर दी है। पलवल के विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सडक़ों का चौडीकरण व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान रूप से बिना किसी भेदभाव के चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। 

कार्यक्रम में गांव सोलड़ा के सरपंच मोहर सिंह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्टï अतिथियों का फूलमाला पहनाकर व पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया। ग्राम पंचायत सोलड़ा ने केंद्रीय राज्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा, जिसमें यमुना नदी पार के खंड बड़ौली के अंतर्गत आने वाले ग्यारह गांवों को खंड पलवल में शामिल करवाने, गांव सोलड़ा के मवेशी अस्पताल को नया बनवाने, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की चारदिवारी बनवाने, गांव की फिरनी को पक्का करवाने जैसे विकास कार्य शामिल हैं।

इस अवसर पर पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह मनोज, पलवल निगरानी समिति के चेयरमेन मुकेश सिंगला, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठï अभियंता अरूण कुमार, ठाकुर उदयपाल, हुकम सिंह रावत, सतपाल, दानी सिंह, प्रेमराज नंबरदार, सत्यदेश शर्मा, असावटा के सरपंच योगेश, यशपाल, धर्मचंद, रामी, अधिवक्ता अविनाश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
भजन संध्या में भजन गायक नवदीप बीकानेरी ने बांधा समां

भजन संध्या में भजन गायक नवदीप बीकानेरी ने बांधा समां

दिल्ली 7 जनवरी। मारवाड़ी समाज की और से रविवार को चांदनी चौक फतेहपुरी स्थित लक्ष्मी नारायण धर्मशाला में बाबा भैरव नाथ विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के मशहूर भजन गायक नवदीप बीकानेरी ने बाबा भैरवनाथ का प्रसिद्ध भजन 'भैंरुनाथ का घुँघरियाँ बाजे रे' पेश किया। देर शाम तक चले आयोजन में नवदीप बीकानेरी ने एक से बढ़कर एक भजन पेश कर समां बांध दिया। संध्या में दिल्ली के अलावा पूरे एनसीआर से मारवाड़ी समाज के लोग पहुंचे। 

इस मौके पर लाहौरी गेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित ईशर पहुंचे। उन्होंने भजन संध्या को लेकर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस भागदौड़ भरे जीवन में आध्यात्म और भजनों के सुनने से नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से सामाजिक भाईचारा भी बढ़ता है। इस मौके भजन गायक राकेश ओझा, कान्हा बीकानेरी, संदीप मालिया ने भी बेहतरीन भजन पेश किए। इस मौके पर आयोजक मारवाड़ी समाज की बाबा भैरव नाथ भक्त मंडल-दिल्ली के सदस्यों ने बताया कि बाबा के सानिध्य में प्रतिवर्ष भजन संध्या का आयोजन कराया जाता है। जिसमें राजस्थानी ही नहीं बल्कि सभी प्रदेशों के लोगों को आमंत्रित किया जाता है। 

Thursday 25 January 2018

खज़ानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में गणतंत्र दिवस पर छात्राओं ने देशभक्ति के गीत गये

खज़ानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में गणतंत्र दिवस पर छात्राओं ने देशभक्ति के गीत गये

नई दिल्ली 25 जनवरी I खानपुर में स्थित खज़ानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं और शिक्षिकाओं ने मिलकर राष्ट्र गान गाया और देश प्रेम को प्रर्दशित किया। छात्राओं ने देशभक्ति के गीत गाकर वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।

इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व पूरे देश के लिए सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि देश के इस शुभ अवसर पर जिस दिन देश का संविधान लागू हुआ, जिन्होंने इसे बनाने में अपना योगदान दिया, उन्हें शत-शत प्रणाम करता हूं।

Sunday 10 December 2017

मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ - 6 युवतियों सहित 10 गिरफ्तार !

मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ - 6 युवतियों सहित 10 गिरफ्तार !

फरीदाबाद : 10 दिसंबर 2017। फरीदाबाद के सेक्टर 12 में पिछले दो साल से मसाज पार्लर आड में चल रहे देह व्यापार के धंधे का महिला थाना पुलिस ने पर्दापाश किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 6 युवतियों सहित दस लोगों को आपत्ती जनक स्तिथि में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस को लम्बे समय से यहाँ मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी करने की शिकायते मिल रही थी.  

 महिला थाने में अपने मुहं छुपाते हुए इन युवतियों और युवकों को फरीदाबाद के एसआरएस मॉल से महिला थाना पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में पकडा है । पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एसआरएस मॉल में मसाज पार्लर की आड में देह व्यापार का गोरख धंधा चल रहा है इस पर महिला थाना की एसएचओ सविता रानी ने टीम गठन कर वहां पर छापेमारी की तो वहाँ  युवक और युवतियों आपत्तिजनक स्तिथि में मिले। जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है । महिला थाना एसएचओ ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि मॉल में मसाज की आड में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है इस पर उन्होंने वहां छापेमारी की और छह युवतियों समेत दस लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया की इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे अनैतिक कामों की लोग ऐसे सूचना पुलिस को देने में संकोच ना करें और यदि उन्हें ऐसी कोई भी सूचना मिलेगी तो उस और तुरंत कार्यवाही की जायेगी। 

 सविता रानी एसएचओ महिला थाना फरीदाबाद

 गौरतलब है की फरीदाबाद के मॉल्स में दर्जनों मसाज पार्लर चलाय जा रहे है जिनपर पुलिस कई बार छपेमारी कर मामले दर्ज कर चुकी है लेकिन इसके बावजूद जिस्मफिरोशी का धंधा लगातार जारी है. जरूरत है पुलिस को और भी कड़े कदम उठाने की। ..  

Wednesday 11 October 2017

अनुपम खेर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे के अध्यक्ष नियुक्त

अनुपम खेर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे के अध्यक्ष नियुक्त

नई दिल्ली:12अक्टूबर (National24news)वरिष्ठ फिल्म अभिनेता श्री अनुपम खेर को फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे श्री गजेन्द्र चौहान का स्थान ग्रहण करेंगे। श्री खेर ने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है और सिनेमा तथा कला क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें 2004 में पद्मश्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। वरिष्ठ कलाकार ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य भूमिका के लिए पांच बार फिल्म फेयर पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें ‘बेंड इट लाईक बेकहम’ को 2002 में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के लिए नामित किया गया। इसके अलावा इनमें 2007 में गोल्डन लायन पुरस्कार प्राप्त ‘लस्ट, कॉशन’ और 2013 में ऑस्कर विजेता ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ शामिल हैं। उन्होंने 100 से अधिक नाटकों में काम किया है और ‘दी बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू’ नामक पुस्तक भी लिखी है।

इसके पूर्व उन्होंने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में तथा 2001 से 2004 तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक के रूप में भी काम किया है। उन्होंने (1978 बैच) राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्तशासी संस्थान है और पूरी दुनिया में उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध है। संस्थान के छात्रों द्वारा बनाई गई फिल्मों को भारतीय और विदेशी समारोहों में बहुत सराहा गया है तथा उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।
 नॉलेज अपडेट कर एवं नई मशीनरी की जानकारी लेकर जर्मनी से लौटा MAF के  प्रति मंडल: रमणीक प्रभाकर

नॉलेज अपडेट कर एवं नई मशीनरी की जानकारी लेकर जर्मनी से लौटा MAF के प्रति मंडल: रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद:11 अक्टूबर (National24news) फरीदाबाद आई एम् औ हैनोवर 2017 जर्मनी में आयोजित प्रदर्शनी से लौटकर आए मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर ने कहा है कि यह प्रदर्शनी उद्योग प्रबंधकों के लिए नॉलेज अपडेट करने अत्याधुनिक मशीनरी की जानकारी लेने का एक अवसर था उल्लेखनीय है एसोसिएशन का एक प्रति मंडल जिसमें 25 सदस्य थे इस प्रदर्शनी में भाग लेने गया था श्री प्रभाकर के अनुसार Robot सैंडल कल ग्राइंडर बी एम सी एम एम सी एन सी आर शीट मेटल के काम हेतु जानकारी उपलब्ध कराने के इस अवसर पर प्रति मंडल के सदस्यों ने खूब लाभ उठाया उत्पादकता बढ़ाने जीरो डिफेक्ट उत्तम गुणवत्ता हेतु जो मशीनें यहां दिखाई गई वह यदि भारत में लगाई जाती है तो ना केवल लागत कम होगी बल्कि उत्पादन बढ़ाने व बड़े आर्डर निपटाने में भी सहायक बनेगी
 श्री प्रभाकर के अनुसार इस प्रदर्शनी में ऊर्जा संरक्षण श्रमिकों की सुरक्षा पर्यावरण में सुधार श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न सेमिनार आयोजित किए गए जिनमें शामिल होना हमारे प्रतिनिधियों के लिए लाभदायक रहा श्री प्रभाकर ने बताया कि इको स्पेस एटॉमिक एनर्जी विंड एंड सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन देने हेतु यहां सेमिनार एम मशीनरी का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली था विशेष रूप से भिन्न एवं सोलर एनर्जी को लेकर यूरोपीय देश भारत के प्रति अधिक आकर्षित देखे गए श्री प्रभाकर के अनुसार वहां विकसित देशों की सफलता का रहस्य अनुशासन को प्राथमिकता समय की पाबंदी उच्च टिकट सफाई एवं स्वयं काम करने की इच्छा कही जा सकती है जिसकी हमारे यहां बहुत कमी है 

वहां की कोई विशेष बात पूछने पर श्री प्रभाकर ने बताया कि जब वह शुक्रवार 6:30 बजे से लिया पहुंचे तो उन्होंने बंद हो रही दुकानों से कुछ खरीदारी करनी चाहिए रानी तब हुई जब दुकानदार ने साफ कह दिया कि या 6:00 चुके हैं अब दुकान बंद हो चुकी है जबकि दुकानदारी खुली थी अब समान सोमवार को प्रातः 9:00 बजे मिलेगा आपने कहा कि हमारे यहां तो दुकानदार दोबारा से ताला खोल कर भी समान देते हैं परंतु वह लोग प्रशासन एवं कानून के पूर्णता पालक है और समय पर काम करना ही पसंद करते हैं


Tuesday 10 October 2017

पीबीएल नीलामी में एच एच प्रणय बिके सबसे महंगे ,अहमदाबाद स्मैश मॉस्टर्स ने 62 लाख में खरीदा

पीबीएल नीलामी में एच एच प्रणय बिके सबसे महंगे ,अहमदाबाद स्मैश मॉस्टर्स ने 62 लाख में खरीदा

 नई दिल्ली:10 अक्टूबर (National24news)हैदराबाद में साेमवार को अायोजित की गई प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीजन-3 की नीलामी में भारत के पुरुष खिलाड़ी एचएच प्रणय सबसे महंगे बिके हैं। उन्हें अहमदाबाद स्मैश मॉस्टर्स ने 62 लाख रुपए में खरीदा है। जबकि भारत के नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को 56.1 लाख रुपए में अवध वॉरियर्स ने खरीदा है। इस नीलामी में 8 फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हुईं। प्रत्येक टीम को 2.12 करोड़ रुपए खर्च करने का अधिकार दिया गया। जबकि एक खिलाड़ी पर अधिकत्तम 72 लाख रुपए की बोली तय की गई।
इस नीलामी में बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा को मुंबई रॉकेट्स ने 52 लाख, अजय जयराम को नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स ने 45 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। बैडमिंटन स्टॉर पीवी सिंधु चैन्नई स्मैशर्स से ही खेलेगी। उन्हें 48.75 लाख रुपए में रिटेन किया गया। इसी प्रकार सायना नेहवाल को भी अवध वॉरियर्स ने 41.2 लाख रुपए में अपनी टीम में बनाए रखने का फैसला लिया। चीन की तियान होवेई को दिल्ली एसर्स ने 58 लाख, इंग्लैंड के क्रिस एडकॉक को चैन्नई स्मैशर्स ने 54 लाख, ताए जू यिंग को अहमदाबाद स्मैश मॉस्टर्स ने 52 लाख, वांग जू वेई को नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स ने 52 लाख, डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेलसेन को बैंगलूरू ब्लॉस्टर्स ने 50 लाख, कोरिया के सोन वान हो को मुंबई राकेट्स ने 50 लाख, काेरिया के ली योंग देई को मुंबई रॉकेट्स ने 48 लाख रुपए में खरीदा। प्रणय पर पिछले सीजन में अजय रहने के चलते ही उनपर यह दाव खेला गया। 

 स्वास्थ्य विभाग ने ब्रांडेड 13 कंपनीयो का नकली लेबल लगाकर सरसों का तेल बेचने वाली फर्जी कम्पनी का किया भंडाफोड़

स्वास्थ्य विभाग ने ब्रांडेड 13 कंपनीयो का नकली लेबल लगाकर सरसों का तेल बेचने वाली फर्जी कम्पनी का किया भंडाफोड़

फरीदाबाद:10 अक्टूबर (National24news)लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसा है जिसके तहत बल्लभगढ़ के गांव प्याला में गैरकानूनी रूप से नकली लेबल लगाकर सरसों के तेल की कालाबाजारी करने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर बहुत बड़े पैमाने पर नकली तेल बरामद किया हैं. टीम ने मौके से करीब 13 ब्रांड बरामद किए हैं. जिनको यह लोग ब्रांडेड लेबल लगाकर मार्केट में अवैध रूप से बेच रहे थे।

बल्लभगढ़ के गाँव प्याला में शिव शक्ति इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में दिखाई दे रहे यह हजारों तेल के टीन शुद्ध धारा कंपनी के हैं जो कि मदर डेयरी का प्रोडक्ट है मदर डेयरी के अधिकारियों की माने तो उनको पिछले काफी दिनों से मार्किट से शिकायत मिल रही थी कि उनके तेल में कुछ गड़बड़ी है  जिसके बाद उन्होंने जांच की तो उनको पता लगा कि कोई व्यक्ति शुद्ध धारा के नाम से नकली लेबलिंग करके मार्कीट में नकली तेल बेच रहा है जिसकी वजह से मार्कीट में उनके ब्रांड को खराब कहा जाने लगा था इस बात की शिकायत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी . शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम बनाकर पुलिस के साथ मिलकर गांव प्याला स्थित कंपनी में छापा मारा तो वहां मौके पर 1200 से ज्यादा सरसों का तेल के टीन मौके से बरामद किया है मदर डेयरी की शुद्ध धारा कंपनी के अधिकारी की माने तो वह पिछले काफी दिनों से इस मामले की जांच में लगे हुए थे और जैसे ही उन्हें पता लगा तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत की जो कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

Monday 9 October 2017

हरी सिंह क्रिकेट क्लब ने श्री सत्या साईं क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

हरी सिंह क्रिकेट क्लब ने श्री सत्या साईं क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

फरीदाबाद:9 अक्टूबर (National24news)पांचवी रविंदर फागना टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट के  दूसरा मैच हरी सिंह क्रिकेट क्लब और श्री सत्या साईं क्रिकेट क्लब भोपाल के बीच खेला गया श्री सत्या साईं ने पहेले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और श्री सत्या साईं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मैं 7 विकेट पर 151 रन बनाए I टीम की और बल्लेब्जई करते हुए विज़न पंचाल ने 37 गेंदों पर 49 रन बनाए ,आकाश यादव ने 24 गेंदों पर 29 रन ,अमित पुनिया ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए I 

हरी सिंह क्रिकेट क्लब ने गेंदबाजी करते हुए प्रशांत चौधरी ने 4 ओवर 17 रन देकर 2 विकेट लिए ,गौरव तोमर ने 2 विकेट लिए ,विशाल चौधरी और सोनू भाटी ने 1 – 1 विकेट लिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिसिंह क्रिकेट क्लब ने 18.5 ओवर मैं 3 विकेट खोकर 153 रन बना कर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव तोमर ने 28 गेंदों पर 38 रन ,जगदीप चौहान ने 50 रन बनाए ,मानव गोयल ने 15 रन और वरुण सूद ने 28 नाबाद रन बनाए श्री सत्या साईं क्रिकेट क्लब ने गेंदबाजी करते हुए किशन राठी ने 4 ओवर मैं 20 रन देकर 2 विकेट लिए और मनीष सहरावत ने 4 ओवर मैं 30 रन देकर 1 विकेट लिया और गौरव तोमर को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I
एयर इंडिया ने डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने को 43 रन से हराया

एयर इंडिया ने डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने को 43 रन से हराया

फरीदाबाद: पांचवी रविंदर फागना टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला मैच एयर इंडिया और डिवाईन क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया और एयर इंडिया ने डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने को 43 रन से हराया I

 इस मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया और रावल संसथान के प्रो चेयरमैन  अनिल रावल और रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सी वी सिंह ने किया और साथ मैं खुशबू मसाले प्रबंधक श्री राज कुमार शर्मा और साथ मैं लेंसेट ब्लेड के प्रबंधक नरेश शर्मा ,कविंदर फागना ,राजीव यादव ,महेंदर भाटिया ,चंदर जय सिंह भी उपस्थित थे 

रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि इसमें विभिन्न 16 राज्यों से  बड़े क्रिकेट क्लबों की टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी। यह मैच 20 -20 ओवर का था , डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने पहेले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और एयर इंडिया ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 20 ओवर में 7  विकेट पर 189 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकित डबास ने 46 गेंदों पर 70 रन ,कैफ अहेमद ने 11 गेंदों पर 36 रन ,आदित्य कौशिक ने 33  गेंदों पर 36 रन बनाए I डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने गेंदबाजी करते हुए अकश्त ने 4 ओवर में 34  देकर 4  विकेट लिए और राजेश बघेल ने 4 ओवर 34 रन देकर 2 विकेट लिए और आकाश दीप भाकर और विकास गोसाई ने 1 – 1 विकेट लिए I 
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  डिवाईन क्रिकेट अकादमी की टीम ने 20  ओवर मैं 8 विकेट खोकर 146 रन बना कर हार का सामना करना पड़ा I डिवाईन क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए राजेश बघेल ने 34 गेंदों पर 66 रन ,प्रेम प्रभात ने 39 गेंदों पर 39 रन बनाए I एयर इंडिया की और से गेंदबाजी करते हुए सोबोध भाटी ने 4 ओवर मैं 7 रन देकर 3 विकेट लिए ,गौरव कुमार और अंकित डबास ने 2 – 2 विकेट लिए I अंकित डबास को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I




Sunday 8 October 2017

  पल्ला पुल पर राजनीति न करके मंझावली पुल को बनाएं कृष्णपाल गुर्जर : ललित नागर

पल्ला पुल पर राजनीति न करके मंझावली पुल को बनाएं कृष्णपाल गुर्जर : ललित नागर

फरीदाबाद:8अक्टूबर(National24news)तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपाईयों पर बड़ा हल्ला बोलते हुए कहा कि सरकार में बैठे नेता केवल झूठ व लूट की राजनीति कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है। उन्होंने पल्ला-सेहतपुर पुल निर्माण पर राजनीति कर रहे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह झूठी वाहवाही लेना बंद करें क्योंकि सही मायनों में मेरे द्वारा विधानसभा में मजबूती से रखे गए पक्ष का परिणाम है कि क्षेत्र की जनता को पल्ला-सेहतपुर पुल की सौगात मिली है। उन्होंने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि इस पुल के निर्माण को लेकर जब बाबा रामकेवल ने जीभ भेदकर अनशन किया था, तब उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में जोरशोर से उठाया था और मुख्यमंत्री ने विधानसभा में ही मुझे लिखित आश्वासन दिया था कि आगामी एक वर्ष के अंदर इस पुल का निर्माण करवा दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मंझावली पुल की आधारशिला रखकर कार्य का शुभारंभ किया था, लेकिन शुभारंभ अवसर पर लगाई गई एक ईट के अलावा उस पुल पर आज तक दूसरी ईट तक नहीं लगाई गई है इसलिए मंत्री महोदय लोगों में पुलों का श्रेय लेने की नौटंकी बंद करके जमीनी स्तर पर कार्य करके अपना दायित्व निभाएं। श्री नागर ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ अभियान के तहत आज गांव अल्लीपुर तिलौरी के सरकारी स्कूल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर श्री नागर का ग्रामीणों द्वारा गांव की सरदारी की ओर से सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर एवं फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया 
वहीं विधायक श्री नागर गांव की बुजुर्ग महिलाओं से भी रुबरु हुए तथा उनका कुशलक्षेम पूछा, जिस पर महिलाओं ने विधायक के सिर पर हाथ रखकर उन्हें खूब दुलार दिया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव अल्लीपुर से तिलौरी तक जर्जर पड़ी सडक़ को बनवाने,  गांव में मात्र आठ घण्टे मिल रही बिजली की आपूर्ति करवाने और गांव के प्राईमरी स्कूल के जर्जर पड़े भवन को बनवाने की मांग रखते हुए बताया स्कूल में अध्यापक पढ़ाने के लिए आते ही नहीं है और शिक्षक न आने के चलते बच्चे दिनभर खेलकूद में लगे रहते है। इसी के साथ-साथ ग्रामीणों ने गांव में एक कम्युनिटी सैंटर बनवाने की मांग रखते हुए कहा कि आसपास के गांवों में कोई ऐसा कोई सामूहिक स्थान नहीं है, जहां लोग अपने शादी-ब्याह व दूसरे कार्यक्रम आदि कर सके। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने आश्वासन दिया कि वह संबंधित अधिकारियों से वार्ताकर उन्हें समस्याओं के निदान के निर्देश देंगे। 

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार तीन वर्षाे में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सरकार केवल कागजों में विकास की बातें करती है, जबकि जमीनी स्तर पर विकास शून्य है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 2009 में वह बेशक तिगांव क्षेत्र से चुनाव में पिछड़ गए थे, इसके बावजूद उन्होंने एक लायक बेटे की तरह समूचे तिगांव क्षेत्र के लोगों की सेवा करके हरसंभव विकास कार्य सम्पन्न करवाए। परंतु खट्टर सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान अब तक गांव के विकास के लिए एक रुपए की ग्रांट नहीं मिली और किसी भी युवा बेरोजगार को रोजगार नहीं मिला, आज इस सरकार में विकास का पहिया मानो पूरी तरह से थम सा गया है और आज समूचे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ समस्याएं ही समस्याएं है, 

जिसके चलते लोगों का आक्रोश सरकार के प्रति दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि उन्हें घबराने की जरुरत नहीं क्योंकि आपके सहयोग व समर्थन से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार पुन: बनेगी और तिगांव क्षेत्र का समुचित विकास होगा। इस अवसर पर विनोद सरपंच, नत्थी सरपंच, डालचंद नागर, रतन सरपंच, सुभाष सरपंच,चरण सिंह नागर, बुद्धन सिंह, सुनील चेयरमैन, चंपत सिंह, इंदरपाल, राजपाल सिंह,  रिशिपाल नंबरदार, किरणपाल, खेमचंद हवलदार, भीम वकील, प्रदीप सिंह, राजपाल सिंह, बेदन कुमार, वेदपाल सिंह, रोहताश सिंह, अजयपाल मेंबर, पीतम सिंह, सुलेख मास्टर, बाबूलाल रवि, कमल चंदीला, सुंदर नेताजी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Friday 6 October 2017

कांग्रेस-इनेलो सरकार पर सादा निशाना : प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला

कांग्रेस-इनेलो सरकार पर सादा निशाना : प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला

चंडीगढ़ 6अक्टूबर (National24news)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि 29 साल तक कांग्रेस-इनेलो ने दादूपुर नलवी नहर परियोजना पर वोट की राजनीति करते हुए परियोजना के महत्व को खत्म कर दिया। इसे अधिक बजट का बताकर वर्ष 1992 में बंद करने की कोशिश करने वाली कांगे्रस और बार-बार सत्ता पर काबिज हुई इनेलो आज घडियाली आंसू बहाकर लोगों से भावनात्मक खिलवाड करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांगे्रस, इनेलो को जनता से छलावा करने से बाज आने की नसीहत दी। 

आज यहां जारी बयान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कांगे्रसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उठाए जा रहे कदमों को नोटंकी करार दिया। उन्होंने कहा कि आज किसानों के मध्य जाकर इस परियोजना को बंद नहीं करने और शुरू कराने की मांग उठाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा क्यों भूल रहे हैं कि परियोजना की लागत बढती देखकर खुद कांगे्रस 1992 में इस प्रोजेक्ट को बंद करने के लिए डिनोटिफाई करने का काम कर चुकी है। लेकिन उस समय न्यायालय द्वारा उन्हें पहले किसानों को मुआवजा देने का आदेश देकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था। इसके बाद वर्ष 2013 में कैग रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर परियोजना की उपयोगिता पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने तथा परियोजना के प्राथमिक उद्देश्यों की पूर्ति नहीं होती देखकर सवाल उठा चुके हैं। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि कांगे्रस की तरह जब इनेलो सत्ता में रही तो उन्होंने भी अपने कार्यकाल में दादूपुर नलवी नहर को लेकर बेरूखी बरती और मामले को जस का तस रहने दिया। आज इनेलो नेता किसानों के हित और राज्यपाल से मिलकर परियोजना को पुन: शुरू कराने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों राजनीतिक दल लगातार विपक्ष की जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो रहे हैं और लगातार अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। 
भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद के सदस्य नामांकित होने पर जीवा द्वारा सम्मानित

भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद के सदस्य नामांकित होने पर जीवा द्वारा सम्मानित

फरीदाबाद:6अक्टूबर (National24news)सैक्टर 21बी स्थित जीवा संस्थान में संस्थान के निदेशक श्री ऋषिपाल चौहान ने डॉ0 मदन सिंह जाखड को आयुष मंत्रालय द्वारा भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद के सदस्य के रुप में मनोनित होने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ.0 प्रताप चौहान  एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डॉ0 मदन सिंह जाखड को भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद के सदस्य के रुप में नामांकित किया है। डॉ0 जाखड इससे पहले भी इस पद पर रहकर देश को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ0 जाखड ने आयुष विभाग हरियाणा सरकार में चिकित्सा अधिकारी के रूप में 33 वर्ष तक सेवाएं दी हैं। 

डॉ0 जाखड ने अवसर पर कहा कि वे आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा एवं औषधियों के बेहतर परिणामों के लिए अपना पूर्ण प्रयास करेंगे ताकि आने वाले समय में आयुष विभाग ज्यादा उत्तम परिणाम दे सके। इस अवसर पर श्री ऋषिपाल चौहान  ने कहा कि यह श्री मदन सिंह जाखड कि सेवाओं एवं समाज के प्रति सम्पर्ण का ही परिणाम है कि उनको सरकार द्वारा चिकित्सा परिषद का सदस्य चुना गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि समय आ गया है कि लोग अपनी पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद पर पूर्ण विश्वास करें एवं इसके विकास के लिए कार्य करें।


मानव रचना ने वर्ल्ड नंबर 1 डब्ल ट्रैप शूटर अंकुर मित्तल का किया सम्मान

मानव रचना ने वर्ल्ड नंबर 1 डब्ल ट्रैप शूटर अंकुर मित्तल का किया सम्मान

फरीदाबाद:6अक्टूबर (National24news) मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर खेल के क्षेत्र में इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर संस्थान को गौरांवित किया है। मानव रचना इंटरनैशलन यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) एमबीए स्टूडेंट अंकुर मित्तल ने मैन्स डब्ल ट्रैप कैटिगरी में पहला स्थान हासिल कर संस्थान को ही नहीं देश को भी गौरांवित किया है। आईएसएसएफ के द्वारा हॉल ही में जारी की गई रैंकिंग में अंकुर वर्ल्ड नंबर 1 डब्ल ट्रैप शूटर बना है।

अंकुर को सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को मानव रचना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंकुर को सम्मानित करते हुए मानव रचना के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि मानव रचना खेलों को शिक्षा का अहम हिस्सा मानता है और इसी सोच के साथ नैशनल व इंटरनैशनल स्तर के खिलाड़ियों को स्टेट आफ द आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ तैयार किया जाता है। हॉल ही में नैशनल राइफल असोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा ओलंपिक लेवल शूटिंग रेंज का उद्घाटन कैंपस में किया गया है।

इस मौके पर प्रतिभाशाली शूटर श्री रोंजन सोढ़ी, मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना के डायरेक्टर स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की डीन डॉ. छवि भारगव मौजूद रहीं।

इस मौके पर सभी का आभार प्रकट करते हुए अंकुर मित्तल ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने देश के लिए यह सम्मान हासिल करने में काबिल बना। इसके लिए मैं राज्य सरकार, स्पोर्ट्स अथॉरिटी व मानव रचना का धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि मुझे हर कदम पर इनसे सभी जरूरी सहयोग प्राप्त हुआ। इसी सहयोग के कारण में नंबर वन के पद तक पहुंच पाया। अंकुर ने बताया कि उन्होंने साल 2014 में मानव रचना का  हिस्सा बने। उन्होंने कहां कि बहुत ही कम यूनिवर्सिटी होती हैं जो उच्च शिक्षा के साथ साथ खेलों की भी सुविधाएं स्टूडेंट्स को मुहैया कराती हैं और मानव रचना उन्हीं में से एक हैं।

इस मौके पर श्री सरकार तलवार ने अंकुर मित्तल के लिए प्रशंसात्मक उल्लेख पढ़ा।

अंकुर मित्तल का अब तक का सफर

अंकुर मित्तल ने पिछले एक साल में देश को गौराव प्रदान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। अंकुर ने सबसे पहले भारत में फरवरी में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल हासिल किया और उसी के बाद मैक्सिको में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। केवल यहीं नहीं एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाशाली शूटरों के साथ खेल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और सिंतबर में मोस्को में आयोजित की गई आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में बेहतर स्कोर कर (145-150) अपने ही जर्मनी में बनाए गए नैशनल रेकार्ड (144-150) को तोड़ दिया। वह डब्ल ट्रैप इवेंट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाला खिलाड़ी बना और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। अपने इन्हीं गौरवशाली पारियों की मदद से वह रैंकिंग में डब्ल ट्रैप शूटिरों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंचा है। अंकुर श्री रोंजन सोढ़ी के बाद दूसरा भारतीय खिलाड़ी बना है जिसने यह स्थान हासिल किया है।

Thursday 5 October 2017

मोदी के राज में महंगाई के बोझ तले दब गए हैं लोग - तरुण तेवतिया

मोदी के राज में महंगाई के बोझ तले दब गए हैं लोग - तरुण तेवतिया

फरीदाबाद:5अक्टूबर (National24news)दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोेरेशन द्वारा 10 अक्टूबर से मेट्रो के किराए में इजाफा किया जा रहा है। इसके विरोध में गुरूवार को युवा कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में बाटा चौक स्थित मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया। युवाओं ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। साथ ही मेट्रो किराए के नए स्लैब की प्रतियां लोगों को बांटे और बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति जागरूक किया। 

मौके पर तरुण तेवतिया ने कहा कि फरीदाबाद से रोजाना लगभग एक लाख यात्री मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते हैं। मेट्रो का किराया बढ़ने से इनकी जेबों पर काफी बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 10 मई को मेट्रो रेल के किराए में इजाफा किया था। अब चार महीने बाद फिर से किराया बढ़ाया जा रहा है। 10 अक्टूबर से मेट्रो का अधिकतम किराया 60 रुपये हो जाएगा। फिलहाल एस्कोटर्स मुजेसर मेट्रो स्टेशन से बदरपुर बॉर्डर जाने तक 30 रुपये देने होते हैं, लेकिन नया किराया लागू होने से बाद इसके लिए 40 रुपये किराया देना होगा। यह किराया हरियाणा रोडवेज की एसी बसों से भी अधिक है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को इस मामले में हस्ताक्षेप करते हुए मेट्रो के बढ़ने वाले किराए पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से बीजेपी सरकार बनी है, तब से हर चीज पर महंगाई बढ़ती जा रही है। मोदी राज में लोग महंगाई के बोझ तले दबते जा रहे हैं। हाल ही में मोदी सरकार ने बिना सबसिडी के गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाए हैं। सीएनजी और पीएनजी के रेट भी अधिक हुए हैं और अब मेट्रो का किराया बढ़ने जा रहा है। इन किसी भी मामले में बीजेपी सराकर ने हस्ताक्षेप नहीं किया है, जिससे साबित होता है कि सरकार पूरी तरह से जनविरोधी है। मौके पर पृथला विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, अमित तंवर, सतीश, अरुण डागर जाजरू, सूरजीत सिंह, सरफराज खान, अरसद खान, जवाहर लाल तेवतिया, विकास, आकाश आदि मौजूद थे।

Tuesday 3 October 2017

 मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ ,नौ लड़कियाँ और संचालक सहित पांच युवक गिरफ्तार

मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ ,नौ लड़कियाँ और संचालक सहित पांच युवक गिरफ्तार

फरीदाबाद:4अक्टूबर (National24news) नेशनल हाईवे स्थित मैनहेटन मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का फरीदाबाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मसाज पार्लर से 9 लड़कियों के अलावा मसाज पार्लर के मालिक सहित 5 लड़कों को रंगेहाथ जिस्मफरोशी करते हुए गिरफ्तार किया है। सभी लड़कियां और लड़के फरीदाबाद व आसपास के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ वेश्यावृत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मसाज पार्लर की आड़ में पुलिस ने एक मॉल में पहले भी दो बार छापा मारकर जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था।

मुंह पर चुन्नी और तौलिया बांधकर मुंह छुपा रहे यह वह युवक-युवतियां। हैं जिन्हें आज देर रात फरीदाबाद पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित एक मॉल में चल रहे मसाज पार्लर में छापा मारकर जिस्मफरोशी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने मसाज पार्लर  से 9 लड़कियों और 5 लड़कों को गिरफ्तार किया है। दरअसल फरीदाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे स्थित मॉल के अंदर प्रथम तल पर चल रहे इस्पात सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा होता है। पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिस इंस्पेक्टर इंदू बाला के नेतृत्व में बड़खल सीआईए के साथ एक टीम का गठन किया गया और मैनहेटन माल में छापा मारने के लिए भेज दिया गया । पुलिस टीम का नेतृत्व कर रही इंस्पेक्टर इंदू बाला की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे स्थित मैनहटन मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। पुलिस ने यहां रेड की तो मौके से 8 लड़कियों और चार लड़कों को गिरफ्तार किया।

इंस्पेक्टर इंदु बाला की मानें तो पिछले कुछ महीनों से इस मॉल में  मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के बाद ही अब इस मामले में और ज्यादा जानकारी दी जा सकेगी।




आ.....अब हम लौट चलें....खुशी की ओर....: कुलदीप सिंह

आ.....अब हम लौट चलें....खुशी की ओर....: कुलदीप सिंह

फरीदाबाद:3 अक्टूबर (National24news) आज शहरों में लोगों की जीवन शैली दिन पर दिन अति आधुनिक होती जा रही है और अपने को आधुनिक का प्रतीक दिखाने के चक्कर में अपनी खुशियों के पैमाने और अर्थ दोनों ही बदलते जा रहे हैं। आजकल लोगों की नये तरीके की जीवन शैली विकास की कमशकश और भागमभाग से त्रास्त दिख रही है। केवल ऊपरी मुस्कान का दिखावा बढ़ रहा है - अंतर की वास्तविक खुशी तो गायब हो रही है। आधुनिक हो रहे जीवन में यदि आराम बढ़ता है तो कोई विवाद नहीं हो सकता, पर आज की आधुनिकता की कीमत परिवार के तनावमुक्त स्वस्थ वातावरण की बलि देकर नहीं चुकाई जा सकती। शायद हमारे बच्चे पहले ही ऐसे वातावरण से वंचित होते जा रहे हैं और हमारे वो संबंध जो हमें आपस में बांधे रखते थे, बड़ी तेजी से समाप्ति की ओर जा रहे हैं।

आज हमें अपने निजी व्यवहार और जीवन शैली में आ गये बदलाव पर अत्यधिक विचार करने की तीव्र आवश्यकता है और इस काम में हमारी परम्पराओं की संस्कृति हमारी सहायता अच्छी तरह कर सकती है। अपने परिवारों के बीच प्रेम और सम्मान का वातावरण तथा परस्पर सद्भावना के निर्माण के लिए ऐसे ही कछ विचारों पर हम ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं जो हमारी मदद हमेशा करते हैं।

1. सेवा: यह एक ऐसा संबोधन है जिसमे ंअपने कर्तव्य बोध के साथ समर्पण भी जुड़ा है। व्यक्तिगत रूप से मेरा अनुभव यही रहा है कि घर की नौकरानी द्वारा दी गई एक कप चाय.....और घर के परिवार के सदस्य पत्नी, पुत्राी और या पुत्रावधू द्वारा प्रस्तुत एक कप चाय...........मिठास का अंतर तो अनुभव हो ही जाता है। पहले वाली चाय में शायद केवल कर्तव्य बोध है जबकि दूसरी में कर्तव्य के साथ अनुराग भी बांध लेता है। यही भावना ही धीरे-धीरे आगे चलकर प्रेम और सम्मान में बदल जाती है।

2. परिवार कक्ष: हमारे घर में एक तो जगह ऐसी जरूर हो, जहां घर के सभी सदस्य मिल बैठकर टीवी देखें और आपसे अपने अनुभव और विचार सांझा करें। आजकल तो बड़े सुन्दर सुन्दर ड्राइंग रूम होते हैं, जो घरों में आने वाले मेहमानों का ही इंतजार करते हैं, परन्तु वहां घर-परिवार के लोग भी तो कभी-कभार ही दिखाई पड़ते हैं। वैसे मोबाईल पफोन पर व्यक्तिगत बातें करने के लिए बड़ा सुविधाजनक स्थान हेाता है - आपका ड्राइंग रूम....।साथ साथ बैठने बात करने के अवसर तो बहुत कम ही घर में मिलते हैं। हमको आपको, आजकल तो हर कोई अपने बैडरूम में टीवी से अपनी आंखें चिपकाए दिखता है.....। इन आधुनिक सुविधाओं ने तो खुशी के नाम पर हमारी पारिवारिक सुख शांति और सह अस्तित्व की भावना को ही ग्रहण लगा दिया है। अगर हम सब साथ बैठे होते तो हो 

सकता था कि सभी मिलकर किसी एक टीवी प्रोग्राम को देखने पर 
एकमत हो जाते। यह भी हो सकता था कि अपनी-अपनी पसंद का 

विवाद होने की स्थिति में समाधान के लिए घर की मुखिया की बात को अंतिम निर्णय मानकर सब साथ होते। हमारे अलग-अलग शयन कक्षों ने तो हमें इस हद तक बांट दिया है कि हमारे अंदर से सहनशीलता और दूसरे विचारों से सांमजस्य बनाने की क्षमता ही समाप्त होती जा रही है।

3. बैंक खाते: घर परिवार े सभी धन कमाने वाले सदस्यों ने अपने पूर्णतः व्यक्तिगत खाते खुलवा रखे हैं और उनमें आपस में समय पर खर्च न करने की होड़ सी लगी होती है। कोई किसी पर आश्रित नहीं है और यह उनकी पूर्ण स्वतन्त्रता है। इस पूर्ण स्वतन्त्राता ने घरों के अंदर की एकता को छिन्न भिन्न कर दिया है। वास्तव मे, आज तो नगरों घर है नहीं, ये तो सभी मकान है....फ्रलैट या पेइंग गेस्ट हाॅस्टल जैसी जगहे हैं.....।

आजकल के 20-30 साल के नौजवानों की घर की समझ को तो शायद आधुनिकता की नजर लग गई है। उन्हें पुरानी घर परम्परा के बारे में तो किसी ने बताया सिखाया नहीं और न ही उन्हें कुछ वैसा शहर में देखने को मिला। उनके लिए तो अपनी स्वतन्त्राता और निजता ही अधिक मायने रखती है। उनकी दुनिया बस उनके अपने दोस्तों तक है, बाकी सारे संबंध तो महत्वहीन या गौण हैं।

अभी हाल ही में, मैंने कुछ हफ्रतों का समय एक ग्रामीण परिवार के संग बिताया, जहां मुझे लगा कि मैं स्वर्ग में हूं भले ही वह एक गांव था। उस परिवार के मुखिया का सम्मान, उस घर के सभी सदस्य बिना कहे ही कर रहे थे। किसी को कुछ भी बताने या कहने की जरूरत ही नहीं थी। ‘घर की समझ’ के साथ वास्तव में पूरी तरह यही उचित वंशानुक्रम (वंश में श्रेष्ठता क्रम) का एक सवोत्तम उदाहरण था। अलग-अलग बेडरूमों या शयनकक्षों की उन लोगों के लिए, जिन्होंने पुरानी परम्पराओं का समय देखा है और घर परिवार का अर्थ सही मायने में जानते हैं उनकी इन मूल्यों के प्रति समाज को जागरूक करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। आज इस बात की जरूरत है कि स्कूल और घरों में बच्चों को इन जीवन मूल्यों को सिखाया जाये। कुछ लोग कह सकते हैं कि सेवा, अनुक्रम, सम्मान आदि पुरातनपंथी विचार है, परन्तु आज इसी पुरातन की अति आवश्यकता है। अतः इससे पहले कि हम जीवन की अंधी दौड़ में बहुत दूर निकल जाएं, अच्छा होगा कि आ अब हम लौट चलें....।



पंकज ठाकुर बने हरियाणा अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच

पंकज ठाकुर बने हरियाणा अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच

फरीदाबाद:3 अक्टूबर (National24news)  हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने नए टैलेंटेड गेंदबाजों को निखारने के लिए पूर्व रणजी क्रिकेटर पंकज ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी है। उनके एक्सपीरियंस को देखते हुए उन्हें अंडर-19 टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। पूर्व हरियाणा रणजी खिलाड़ी पंकज ठाकुर ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव श्री अनिरुद्ध चौधरी जी का धन्यवाद किया है डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने भी पंकज को इस नई पारी की शुभकामनाएं दी हैं। जबकि इंडिया ए कोच विजय यादव ने पंकज का हरियाणा अंडर-19 टीम का गेंदबाजी कोच बनने का स्वागत किया है। विजय यादव का कहना है कि पंकज काफी बेहतरीन क्रिकेटर हैं। उनके अनुभव का इस उम्र के खिलाड़ियों काे काफी फायदा पहुंचेगा। जो आगे चलकर सीनियर टीम को मिलेगा।

पंकज ठाकुर का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ। लेकिन अब वह फरीदाबाद हरियाणा के निवासी है। यहीं से उनके क्रिकेट की भी शुरुआत हुई। वह हरियाणा रणजी टीम के काफी लंबे समय तक ऑलराउंडर के तौर पर सदस्य रहे। 1992-93 में उन्होने रणजी में पदार्पण किया। ऑफ ब्रेक गेंदबाज पंकज ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 5 अर्धशतक की बदौलत 1298 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट ए के 42 मैचों में 44 हाई स्कोर के साथ 366 रन उनके नाम दर्ज है। गेंदबाजी की बात करे तों प्रथम श्रेणी में उनके नाम 217 विकेट दर्ज है। इसमें उन्होने 10 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट हासिल किए हैं। जबकि लिस्ट ए में उन्होने 49 विकेट अपने नाम किए हैं। पंकज ठाकुर का कहना है कि उनकी कोशिश हरियाणा के इस स्तर के खिलाड़ियों को बेहतर बनाते हुए अगले स्तर के लिए तैयार करना है। ताकि वह इस स्तर पर हरियाणा के लिए तो प्रदर्शन कर सके। अगले स्तर पर भी वह हरियाणा के लिए बेहतर करने के लिए तैयार रहें।