Monday 9 October 2017

एयर इंडिया ने डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने को 43 रन से हराया


फरीदाबाद: पांचवी रविंदर फागना टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला मैच एयर इंडिया और डिवाईन क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया और एयर इंडिया ने डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने को 43 रन से हराया I

 इस मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया और रावल संसथान के प्रो चेयरमैन  अनिल रावल और रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सी वी सिंह ने किया और साथ मैं खुशबू मसाले प्रबंधक श्री राज कुमार शर्मा और साथ मैं लेंसेट ब्लेड के प्रबंधक नरेश शर्मा ,कविंदर फागना ,राजीव यादव ,महेंदर भाटिया ,चंदर जय सिंह भी उपस्थित थे 

रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि इसमें विभिन्न 16 राज्यों से  बड़े क्रिकेट क्लबों की टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी। यह मैच 20 -20 ओवर का था , डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने पहेले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और एयर इंडिया ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 20 ओवर में 7  विकेट पर 189 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकित डबास ने 46 गेंदों पर 70 रन ,कैफ अहेमद ने 11 गेंदों पर 36 रन ,आदित्य कौशिक ने 33  गेंदों पर 36 रन बनाए I डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने गेंदबाजी करते हुए अकश्त ने 4 ओवर में 34  देकर 4  विकेट लिए और राजेश बघेल ने 4 ओवर 34 रन देकर 2 विकेट लिए और आकाश दीप भाकर और विकास गोसाई ने 1 – 1 विकेट लिए I 
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  डिवाईन क्रिकेट अकादमी की टीम ने 20  ओवर मैं 8 विकेट खोकर 146 रन बना कर हार का सामना करना पड़ा I डिवाईन क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए राजेश बघेल ने 34 गेंदों पर 66 रन ,प्रेम प्रभात ने 39 गेंदों पर 39 रन बनाए I एयर इंडिया की और से गेंदबाजी करते हुए सोबोध भाटी ने 4 ओवर मैं 7 रन देकर 3 विकेट लिए ,गौरव कुमार और अंकित डबास ने 2 – 2 विकेट लिए I अंकित डबास को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I




Share This News

0 comments: