Monday 9 October 2017

स्नेह फाऊउेशन ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया


फरीदाबाद:9 अक्टूबर (National24news)दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने का स्नेह फाऊडेशन ने स्वागत किया है। स्नेह फाऊडेशन के संस्थापक एवं चेयरमेन डॉ.सौरभ शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक है। उन्होनें कहा कि यह फैसला दिल्ली व एनसीआर के लोगों के स्वास्थय की रक्षा के लिए एक बड़ा कदम है। डॉ.सौरभ शर्मा ने कहा कि पिछली दिवाली के अगले ही दिन जिस तरह से पूरे एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई थी और लोगों की जान पर बन आई थी तभी से इसपर रोक लगाने की मांग उठने लगी थी। उन्होनें कहा कि पटाखे फैफडों और आंखें को तो नुक्सान पहुंचाते ही है साथ हि साथ गन्दगी भी फैलाते है। श्री शर्मा ने कहा कि दिल्ली और उसके आसपास का क्षेत्र जहरीला हो चुका है जिसपर हम सभी को मिलकर नियत्रित करना है ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और निरोगी रह सके। इस मौके पर अमित बंसल,सतपाल शर्मा,चन्दर मोहन शर्मा,रमेश उप्पल,शैली शर्मा व ईशांत कथूरिया मौजूद थे। 


                                                                          




Share This News

0 comments: