Wednesday 11 October 2017

नॉलेज अपडेट कर एवं नई मशीनरी की जानकारी लेकर जर्मनी से लौटा MAF के प्रति मंडल: रमणीक प्रभाकर


फरीदाबाद:11 अक्टूबर (National24news) फरीदाबाद आई एम् औ हैनोवर 2017 जर्मनी में आयोजित प्रदर्शनी से लौटकर आए मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर ने कहा है कि यह प्रदर्शनी उद्योग प्रबंधकों के लिए नॉलेज अपडेट करने अत्याधुनिक मशीनरी की जानकारी लेने का एक अवसर था उल्लेखनीय है एसोसिएशन का एक प्रति मंडल जिसमें 25 सदस्य थे इस प्रदर्शनी में भाग लेने गया था श्री प्रभाकर के अनुसार Robot सैंडल कल ग्राइंडर बी एम सी एम एम सी एन सी आर शीट मेटल के काम हेतु जानकारी उपलब्ध कराने के इस अवसर पर प्रति मंडल के सदस्यों ने खूब लाभ उठाया उत्पादकता बढ़ाने जीरो डिफेक्ट उत्तम गुणवत्ता हेतु जो मशीनें यहां दिखाई गई वह यदि भारत में लगाई जाती है तो ना केवल लागत कम होगी बल्कि उत्पादन बढ़ाने व बड़े आर्डर निपटाने में भी सहायक बनेगी
 श्री प्रभाकर के अनुसार इस प्रदर्शनी में ऊर्जा संरक्षण श्रमिकों की सुरक्षा पर्यावरण में सुधार श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न सेमिनार आयोजित किए गए जिनमें शामिल होना हमारे प्रतिनिधियों के लिए लाभदायक रहा श्री प्रभाकर ने बताया कि इको स्पेस एटॉमिक एनर्जी विंड एंड सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन देने हेतु यहां सेमिनार एम मशीनरी का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली था विशेष रूप से भिन्न एवं सोलर एनर्जी को लेकर यूरोपीय देश भारत के प्रति अधिक आकर्षित देखे गए श्री प्रभाकर के अनुसार वहां विकसित देशों की सफलता का रहस्य अनुशासन को प्राथमिकता समय की पाबंदी उच्च टिकट सफाई एवं स्वयं काम करने की इच्छा कही जा सकती है जिसकी हमारे यहां बहुत कमी है 

वहां की कोई विशेष बात पूछने पर श्री प्रभाकर ने बताया कि जब वह शुक्रवार 6:30 बजे से लिया पहुंचे तो उन्होंने बंद हो रही दुकानों से कुछ खरीदारी करनी चाहिए रानी तब हुई जब दुकानदार ने साफ कह दिया कि या 6:00 चुके हैं अब दुकान बंद हो चुकी है जबकि दुकानदारी खुली थी अब समान सोमवार को प्रातः 9:00 बजे मिलेगा आपने कहा कि हमारे यहां तो दुकानदार दोबारा से ताला खोल कर भी समान देते हैं परंतु वह लोग प्रशासन एवं कानून के पूर्णता पालक है और समय पर काम करना ही पसंद करते हैं


Share This News

0 comments: