Tuesday 10 October 2017

पीबीएल नीलामी में एच एच प्रणय बिके सबसे महंगे ,अहमदाबाद स्मैश मॉस्टर्स ने 62 लाख में खरीदा


 नई दिल्ली:10 अक्टूबर (National24news)हैदराबाद में साेमवार को अायोजित की गई प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीजन-3 की नीलामी में भारत के पुरुष खिलाड़ी एचएच प्रणय सबसे महंगे बिके हैं। उन्हें अहमदाबाद स्मैश मॉस्टर्स ने 62 लाख रुपए में खरीदा है। जबकि भारत के नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को 56.1 लाख रुपए में अवध वॉरियर्स ने खरीदा है। इस नीलामी में 8 फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हुईं। प्रत्येक टीम को 2.12 करोड़ रुपए खर्च करने का अधिकार दिया गया। जबकि एक खिलाड़ी पर अधिकत्तम 72 लाख रुपए की बोली तय की गई।
इस नीलामी में बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा को मुंबई रॉकेट्स ने 52 लाख, अजय जयराम को नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स ने 45 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। बैडमिंटन स्टॉर पीवी सिंधु चैन्नई स्मैशर्स से ही खेलेगी। उन्हें 48.75 लाख रुपए में रिटेन किया गया। इसी प्रकार सायना नेहवाल को भी अवध वॉरियर्स ने 41.2 लाख रुपए में अपनी टीम में बनाए रखने का फैसला लिया। चीन की तियान होवेई को दिल्ली एसर्स ने 58 लाख, इंग्लैंड के क्रिस एडकॉक को चैन्नई स्मैशर्स ने 54 लाख, ताए जू यिंग को अहमदाबाद स्मैश मॉस्टर्स ने 52 लाख, वांग जू वेई को नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स ने 52 लाख, डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेलसेन को बैंगलूरू ब्लॉस्टर्स ने 50 लाख, कोरिया के सोन वान हो को मुंबई राकेट्स ने 50 लाख, काेरिया के ली योंग देई को मुंबई रॉकेट्स ने 48 लाख रुपए में खरीदा। प्रणय पर पिछले सीजन में अजय रहने के चलते ही उनपर यह दाव खेला गया। 

Share This News

0 comments: