Tuesday, 10 October 2017

अग्रवाल महाविद्यालय की छात्रा पूजा हूडा बेटी गौरव सम्मान द्वारा सम्मानित


फरीदाबाद:10 अक्टूबर (National24news) भारतीय विद्यार्थी खेल महासंघ द्वारा आय¨जित  राश्ट्रीय साॅफ्टबाॅल प्रतिय¨गिता की अंतर्गत अग्रवाल महाविद्यालय, बल्लबगढ़ की छात्रा कु. पूजा हूडा ने बेहतरीन प्रदर्षन कर खेल व आत्मरक्षा की क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धि हासिल की और उसकी  विषिश्ट कोशल के लिए उसे ”बेटी गौरव सम्मान” के प्रषस्ति पत्र और  स्वर्ण पदक से विभूशित किया गया प् इसी प्रतिय¨गिता में अपेक्षा और विनीता डागर ने भी स्वर्ण पदक जीत कर अपना व महाविद्यालय का नाम रोशन किया 

(5 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक) हरियाणा की खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आय¨जित ”खेल महाकुंभ” में महाविद्यालय की छात्र नीरज यादव ने तीरंदाजी में व्यक्तिगत तथा टीम स्तर पर कांस्य पदक जीत कर अपनी प्रतिमा का परिचय दिया प्
काॅलेज प्रबन्ध समिति क¢ प्रधान श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता और महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. कृष्ण कान्त गुप्ता ने इन सभी छात्र की ¨ उनकी विषिश्ट उपलब्धिय¨ के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविश्य की कामना की प् 

Share This News

0 comments: