Showing posts with label Haryana News. Show all posts
Showing posts with label Haryana News. Show all posts

Tuesday 28 August 2018

एस्कॉर्ट्स ने जापान के तदानो ग्रुप के साथ उच्च क्षमता मोबाइल क्रेन्स के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया : निखिल नंदा

एस्कॉर्ट्स ने जापान के तदानो ग्रुप के साथ उच्च क्षमता मोबाइल क्रेन्स के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया : निखिल नंदा

नई दिल्ली, 28 अगस्त, 2018: भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूह एस्कॉर्ट्स लि. और जापान की सबसे बड़ी एवं विश्व की अग्रणी मोबाइल क्रेन निर्माता कंपनी तदानो ग्रुप ने आज अपने संयुक्त उपक्रम की घोषणा की। यह संयुक्त उपक्रम उबड़-खाबड़ इलाकों में काम करने वाली क्रेन्स तथा ट्रक माउंटेड क्रेन्स का निर्माण करेगा। इस साझेदारी द्वारा तकनीकी विशेषज्ञता के मामले में एस्कॉर्ट्स की शीर्ष स्थिति मज़बूत होगी और मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट क्षेत्र में बाज़ार उपस्थिति भी बढ़ेगी। 

यह संयुक्त उपक्रम एस्कॉर्ट्स की किफायती भारतीय इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और तदानो की विश्व में अग्रणी जापानी तकनीक का उपयोग करेगा। दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारी क्षमता वाले कुशल ट्रक एवं आरटी क्रेन्स और 20 से 80 टन क्षमता की श्रेणी के अंतर्गत आधुनिक ट्रक माउंटेड क्रेन्स, उबड़-खाबड़ क्षेत्र में काम करने वाले क्रेन्स के बढ़ते बाज़ार पर ध्यान देंगे। तदानो और एस्कॉर्ट्स के बीच यह उपक्रम क्रमशः 51:49 अनुपात में होगा और दोनों साझेदारों को इस सेग्मेंट में अपनी वर्तमान एवं भविष्य की क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर विकसित करने में मदद मिलेगी। इस साझेदारी का लक्ष्य, मध्यम से लंबी अवधि में उच्च क्षमता क्रेन सेग्मेंट में शीर्ष स्थान हासिल करना है। 

इस अवसर पर बोलते हुए निखिल नंदा, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एस्कॉर्ट्स लि. ने कहा, “एस्कॉर्ट्स का उद्देश्य हमेशा से दुनिया के श्रेष्ठतम उत्पादों को भारत लाना और भारत की सर्वश्रेष्ठ पेशकश को पूरी दुनिया में पहुंचाना रहा है। तदानो ग्रुप के साथ यह नया संयुक्त उपक्रम उच्च भार क्षमता के स्मार्ट, सुरक्षित एवं बड़े मेकैनाइज्ड इन्फ्रास्टकचर समाधानों की मांग पूरी करने हेतु उठाया गया कदम है। हमें पूरा विश्वास है कि यह भागीदारी हमें नए मार्केट सेग्मेंट्स के अवसरों को आजमाने का मौका देगी और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट क्षेत्र में हमारे अग्रणी स्थान को मज़बूत बनाने में मदद करेगी।”

कोइची तदानो, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, तदानो लि., जापान ने कहा, “एस्कॉर्ट्स ग्रुप के साथ भागादारी की घोषणा करते हुए हमें खुशी है। एस्कॉर्ट्स के पास एक मज़बूत तकनीकी विरासत और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मार्केट में एक विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो है। वहीं, तदानो के पास एक प्रमाणित वैश्विक तकनीक है और एस्कॉर्ट्स के साथ मिलकर हम भारत तथा अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की ज़रूरतें पूरी करेंगे, जिन्हें सुरक्षित, कुशल एवं उच्च गुणवत्ता उत्पाद और स्मार्ट कंस्ट्रक्शन तकनीकों की आवश्यकता है।”




संयुक्त उपक्रम के समझौते पर एस्कॉर्ट्स लि. के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और तदानो लि., जापान के प्रेसिडेंट एवं सीईओ कोइची तदानो ने हस्ताक्षार किये। 

नए उपक्रम द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से फरीदाबाद में उत्पादन शुरु किये जाने की उम्मीद है। इनकी उत्पाद पेशकश के लिए पहले से ऐसी बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियां का मार्केट मौजूद है, जो तेल रिफाइनरी, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स, स्मार्ट सिटी कंस्ट्रक्शन, सोलर पावर प्रोजेक्ट्स आदि को सेवाएं प्रदान करती हैं। 

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के बारे में संपादकों के लिए नोटः
एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनों, मैटेरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरणों, रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

तदानो लिमिटेड के बारे में संपादकों के लिए नोटः
तदानो लिमिटेड की स्थापना 1948 में हुई थी। इस कंपनी ने जापान में अपने प्रथम हाइड्रॉलिक क्रेन के निर्माण के बाद से ही लिफ्टिंग इक्विपमेंट इंडस्ट्री में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। इस ग्रुप ने अपने जापानी बाज़ार सहित दुनिया भर के बाज़ारों में शानदार प्रतिष्ठा हासिल की है, जिसके लिए सुरक्षा, गुणवत्ता और कुशलता को मूल सिद्धांतों के रूप में अपनाया है। तदानो ने 1960 में उत्पादों का निर्यात करना शुरु किया और 1973 में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरी का निर्माण किया। तब से लेकर आज तक तदानो ने अपने अंतराष्ट्रीय व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए हाइड्रॉलिक क्रेन के अंतराष्ट्रीय बाज़ार में अपने लिए एक मज़बूत स्थिति बनाई है। अब तदानो का नया विकास लक्ष्य है - अपने कारोबार का आकार बढ़ाते हुए पूरे विश्व में लिफ्टिंग इक्विपमेंट का नंबर 1 निर्माता बनना। इस क्षेत्र में क्रेन्स के अलावा मशीनरी एवं इक्विपमेंट की कई वैरायटी शामिल है, जो ऊंचाई वाले कार्यों के लिए गुरुत्वाकर्षण प्रतिरोधक और गतिशील प्रक्रिया के अनुकूल हैं।  

Sunday 26 August 2018

रक्षाबंधन पर मेवात में 300 मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को बांधी रखी

रक्षाबंधन पर मेवात में 300 मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को बांधी रखी

हथीन : 26 अगस्त । जिले  के गांव पचानका में रक्षाबंधन समारोह में हरियाणा बीजेपी  प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष को करीब 300 मु‌स्लिम बहनों ने राखी बांधी तो उन्होंने इन मुश्लिम बहनों को शॉल और मिठाई भेंट कर हथीन क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने का आश्वासन दिया। समारोह को संबो‌धित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है ।सामाजिक सौहार्द, सामाजिक समनंवय, सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास जीतना ही आज के कार्यक्रम का उद्देश्य है। हथीन के पचानका गांव में मुश्लिम महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने पहुंचे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का हथीन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 

इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक इंजीनियर राहिला खान मेवाती ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का स्वागत किया तो वहीं मुश्लिम समुदाय के लोगों ने पगड़ी बांधकर सुभाष बराला और सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने लोगोंं को रक्षाबंधन और ईद की बधाई देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए। चंद जिलों के विकास होने से ये नहीं कहा जा सकता कि पूरे हरियाणा प्रदेश का विकास हो रहा है। यदि पलवल जिले और मेवात जिले का प्रत्येक गांव विकास करता है तो कहा जा सकता है कि हरियाणा प्रदेश तरक्की कर रहा है। हमारी देश प्रदेश की सरकारें सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ काम कर रही हैं। हमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर आगे बढ़ना है। तभी हम मेवात जैसे पिछड़े क्षेत्र को भी विकास के रास्ते पर ला सकते हैं। उन्होने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर बड़े ही हर्षोलास के साथ इस कार्यक्रम को मनाया है। कुछ कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल राजनीतिक होता है। लेकिन इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द,  सामाजिक समन्वय, सबका साथ-सबका विकास  और सबके  विश्वास को लेकर आगे बढ़ना है। कार्यक्रम की आयोजक राहिला खान मेवाती ने जिस तरह से शिक्षा व खेलों के क्षेत्रों में महारथ हासिल कर इंजीनियर बनीं और आज एक शिक्षक के रूप में काम कर रही है तो इससे मेवात के क्षेत्र को लोगों और महिलाओं को एक प्रेरणा मिलती है।                                                                                                                          

इस मौके पर सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि इस कार्यक्रम से हमने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटियों को खिलाओ अभियान के संदेश को देने का काम किया है। हमारी सरकार शिक्षा के स्तर को उठाने का काम कर रही हैं। दूधौला गांव में विश्वकर्मा विश्वविद्यालय के बनने के बाद लोगों को कौशलयुक्त शिक्षा मिलेगी जिससे उन्हे सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार भी मिलेगा। मिंडकौला गांव में पालीटैक्निक कालेज, गांव स्वामिका में डिग्री कालेज हैं और आगे भी हथीन क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम किया जा रहा है व ‌भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का काम किया है। 

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष हरिप्रकाश गौतम, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजय गुजर,  प्रदेश महामंत्री भाजपा संदीप जोशी, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर, निगरानी कमेटी पलवल के सदस्य मुकेश सिंगला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  




Thursday 23 August 2018

यूरिक एसिड के लिए शीर्ष 10 होम्योपैथिक चिकित्सा - गठिया उपचार

यूरिक एसिड के लिए शीर्ष 10 होम्योपैथिक चिकित्सा - गठिया उपचार

फरीदाबाद 24 अगस्त ।  शास्त्रीय होम्योपैथिक क्लिनिक में, किसी भी बीमारी के लिए हमारा दृष्टिकोण व्यक्ति को पूरी तरह से इलाज करना है। इस प्रकार, रोगी के संविधान को कम करने से हमेशा शास्त्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर को सबसे उपयुक्त उपाय चुनने में मदद मिलती है। सही होम्योपैथिक दवा के साथ डॉ। अभिषेक के अनुसार, एक आहार लेना बहुत महत्वपूर्ण है जो purines में कम है।

उच्च यूरिक एसिड के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी चिकित्सा
आउरा होम्योपैथी में, डॉक्टरों की हमारी खुराक रोगी की कुल तस्वीर के आधार पर होम्योपैथिक दवा निर्धारित करती है जिसमें उसकी जीवनशैली, मानसिक तनाव, उसके तनाव स्तर और भावनात्मक स्थिति, उनके चरित्र, आहार, यूरिक एसिड का पारिवारिक इतिहास और अन्य कारक शामिल हैं। गौट-एरिक एसिड के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा खोजने के लिए - दर्दनाक जोड़। ऑरा होम्योपैथी क्लिनिक में, हमारे उपचार को वैयक्तिकृत किया जाता है, यानी गठिया या उच्च यूरिक एसिड स्तर वाले 2 रोगियों को अलग-अलग व्यक्तियों के रूप में माना जाता है, और प्रत्येक रोगी को होम्योपैथिक दवा निर्धारित की जाएगी जो उनके लक्षण के साथ सबसे अच्छी तरह से मेल खाती है।

उच्च यूरिक एसिड होने के जोखिम के बारे में और जानने के लिए हमें देखें

गठिया के इलाज के लिए नीचे 10 सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी दवाएं हैं- उच्च यूरिक एसिड।

कोल्चिकम: महान पैर की उंगलियों के दर्द और सूजन, एड़ी में दर्द की मरीज की शिकायत, वह भी छूने के लिए सहन नहीं कर सकता है। निचले हिस्सों की सूजन और ठंडाता। दर्द और बुखार के साथ जोड़ों की कठोरता। कभी-कभी दर्द को बदलने के रोगी की शिकायतों। रात और शाम को गर्म मौसम से दर्द बढ़ जाता है। अधिक जानकारी हमें देखें: दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी डॉक्टर

यूर्टिका यूरेन: यह होम्योपैथिक दवा उच्च यूरिक एसिड के स्तर के इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि यह हमारे शरीर से यूरिक एसिड को खत्म करने में वृद्धि करती है। डायथेसिस: गठिया और यूरिक एसिड। संयुक्त दर्द त्वचा के विस्फोट जैसे आर्टिकरिया से जुड़ा हुआ है। Deltoid, कलाई और एड़ियों में सूजन और दर्द की रोगी शिकायत।

बेंजोइक एसिड: आक्रामक और उच्च रंगीन मूत्र के साथ-साथ क्रैकिंग ध्वनियों के साथ दर्द और पेट की सूजन और अन्य जोड़ों की सूजन की शिकायतें। दर्दनाक गठिया नोड्स। उजागर और खुली हवा में संयुक्त दर्द बढ़ता है।

लेडम पाल: आरोही संधिशोथ के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा, विशेष रूप से छोटे जोड़ों के दर्द को अलग करना। ग्रेट पैर की अंगुली दर्दनाक, सूजन और स्पर्श करने के लिए गर्म। सामान्य रूप से शीत अनुप्रयोग के साथ दर्द ठीक हो जाता है।

एंटीमोनियम क्रूड: गैस्ट्रिक शिकायतों के साथ विशेष रूप से ऊँची एड़ी और उंगलियों में गठिया दर्द। जीभ मोटी सफेद लेपित है। गर्मी और ठंडे स्नान के साथ लक्षण बढ़े। अधिक जानकारी हमें देखें: दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी डॉक्टर

सबिना: यह गर्भाशय बीमारियों के साथ महिला रोगी के लिए सबसे अच्छा है। गर्म कमरे में संयुक्त दर्द खराब हो जाता है। लाल चमकदार सूजन और गौटी नोडोसिटी की रोगी शिकायतें। Esp। गर्भाशय की परेशानी के साथ महिलाओं में।

अर्नीका: सूजन और दर्द से पीड़ित भावनाओं के साथ जोड़ों में दर्द, दर्द चलने के साथ बढ़ता है। अलग संयुक्त दर्द के कारण, रोगी को उसके निकट छुआ या संपर्क करने से डर लगता है।

बर्बेरिस वल्गारिस: क्रोनिक गठ संविधान। दर्द की अचानक शुरुआत। जोड़ों में अचानक सिलाई दर्द की रोगी शिकायतें। दर्द गति के साथ बढ़ता है। मेटाटारल हड्डियों के बीच दर्द को सिलाई करना जैसे नाखून छेड़छाड़ कर रहा है, खड़े होने पर दर्द बढ़ता है।

लाइकोपोडियम: एक कंकड़ पत्थर से दर्द को ठीक करें। पैर की उंगलियों और उंगलियों में दर्द के साथ तलवों पर कॉलोसिटी। दाहिने पैर गर्म और बाएं पैर ठंडा। पेशाब के दौरान रोगी रोना, पेशाब में लाल तलछट। पेशाब गुजरने के बाद बैकैश में सुधार हुआ। संयुक्त दर्द और अन्य शिकायतें 4 बजे से शाम 8 बजे के बीच बढ़ीं।

Rhododendron: जोड़ों के दर्द और सूजन विशेष रूप से महान पैर की अंगुली संयुक्त, दर्दनाक स्थिति तूफान से पहले बढ़ जाती है। सही पक्षपातपूर्ण स्नेह। सुबह में सुबह, तूफान से पहले और लंबे समय तक रहने के बाद संयुक्त दर्द बढ़ गया। सामान्य रूप से गर्मी और खाने में गर्मी के साथ।

बजरंग पुनिया ने पूरी दुनिया में सोनीपत का मान बढ़ाया : कविता जैन

बजरंग पुनिया ने पूरी दुनिया में सोनीपत का मान बढ़ाया : कविता जैन

सोनीपत, 24 अगस्त।  शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि बजरंग पुनिया ने दुनिया में भारत,हरियाणा और सोनीपत का मान सम्मान बढ़ाया है। हमें उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है। खुद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी उन्हें फोन कर बधाई दी है। श्रीमती जैन गुरुवार को एशियाड़ खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर लाने वाले बजरंग पुनिया को उनके माडल टाउन स्थित निवास पर बधाई देने पहुंची थी। उनके साथ मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौजूद थे। 

उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में आज हरियाणा के खिलाड़ी पूरी दुनिया में छाए हुए हैं। इन्हीं में से बजरंग पुनिया जैसे खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह खिलाड़ी नए बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस दौरान उन्होंने बजरंग पुनिया की मां व पिता को भी उनके पुत्र की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे बेटे किस्मत वालों को मिलते हैं। उन्होंने खिलाड़ी बजरंग पुनिया को भी बुका भेंट कर स्वागत किया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बजरंग पुनिया के स्वर्ण पदक जीतने पर तीन करोड़ रुपये देगी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है कि एशियाड़ खेलों में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलवाने वाला खिलाड़ी बजरंग पुनिया हरियाणा और हरियाणा में सोनीपत का है। उन्होंने कहा कि हमें अपने इस खिलाड़ी पर नाज है और उन्हें पूरी मान सम्मान दिया जा जाएगा। 
 पार्षद मनोज नासवा और भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा ने नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी नुपुर वधवा का जोरदार स्वागत किया

पार्षद मनोज नासवा और भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा ने नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी नुपुर वधवा का जोरदार स्वागत किया

फरीदाबाद 24 अगस्त ।  भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा फरीदाबाद की और से सरपरस्त भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा सरपरस्त दिनेश छाबडा, चुन्नी लाल चोपड़ा, एवं कार्यकर्ता पार्षद मनोज नासवा द्वारा नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी कुमारी नुपुर वधवा को 39वां डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट जीतने पर मुबारकबाद दी एवं उनका स्वागत किया। इस मौके पर मनोज नासवा ने कहा कि नुपुर वधवा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देश व प्रदेश की बेटियां किसी से कम नहीं है। उन्होने कहा कि  वर्तमान सरकार ने बेटियो, महिलाओं को जो सुविधाएं दी है उसी का लाभ उठाकर हमारी बेटियां आज देश विदेश में अपनी हुनर का लोहा मनवा रही है और वो ही नुपुर ने किया है। उन्होंने कहा कि नुपुर ने आज पूरे ही देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है जिस पर हम सभी केा गर्व है।


इस अवसर पर भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, बढखल व एनआईटी अध्यक्ष सतनाम सिंह मंगल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संयुक्त रूप से नुपुर वधवा का स्वागत किया और कहाकि नुपुर वधवा जैसी बेटियो से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और उन्हें भी कुछ ऐसा करना चाहिए ताकि उनके अभिभावकों सहित देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने में प्रत्येक परिवार को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए क्योकि आज की बेटियां बेटो से किसी भी कार्य में पीछे नहीं है इसीलिए इनको आत्मनिर्भर बनाने एवं आत्मसम्मान दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाये।

इस अवसर पर सरजू आहूजा, तेजेन्द्र ङ्क्षसह चड्डा, सर्वजीत सिंह चौहान, सुनील कुमार, संजय टुटेजा, दीपक वधवा,स. प्रितपाल सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने अपने सम्बोधन में नुपुर वधवा को हरियाणा का गौरव बताया।


Wednesday 22 August 2018

 महिला कांग्रेस की महासचिव कु शारदा राठौर व विजय प्रताप का हुआ जोरदार स्वागत

महिला कांग्रेस की महासचिव कु शारदा राठौर व विजय प्रताप का हुआ जोरदार स्वागत

फरीदाबाद 22 अगस्त । बुधवार को बडख़ल विधानसभा के एसजीएम नगर में आयोजित कांग्रेस महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रम में पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कु. शारदा राठौर ,पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह के सुपुत्र विजय प्रताप सिंह एवं महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष साधना सिंह का महिला कांग्रेसी की कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर सुबेदार सुमन,पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, महिला कांग्रेस बडख़ल विधानसभा की अध्यक्ष सविता नागर एवं महासचिव इन्द्रवती का भी महिलाओं ने स्वागत किया और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कु शारदा राठौर एवं कांग्रेस नेता विजय प्रताप ङ्क्षसह को आश्वास्त किया की कि वह कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएं, ज्यादा से ज्यादा तदाद में महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ेगी। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कु शारदा राठौर ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ ,राजस्थान में जनता कांग्रेस की सरकारें बनाने जा रही है क्योंकि देश की जनता झूठे जुमलों से परेशान हो चुकी है। बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा देने वालों की सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। नोटबंदी, जीएसटी ने देश को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। पैट्रोल, डीजल ,सब्जियों ,खादय सामग्रिीयों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन देश की जनता को मात्र जुमलों में उलझाया जा रहा है।  इन प्रलोभनों को जनता भलि भांति समझ चुकी है अब जनता अब किसी के झांसे में आने वाली नहीं है। यही वजह है देश में आज कांग्रेस की बयार बह रह ही है। 

शारदा राठौर ने कहा कि बडख़ल विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने एक हजार करोड़ के विकास कार्य करवा का एक रिकार्ड बनाया। अकेले एसजीएम नगर में 125 करोड़ के विकास कार्य करवाए, पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए सौ से ज्यादा टयूबवैल लगवाए, सडक़ों को सीमेंटिड करवाया , सीवर लाईने डलवाई, बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करवाया, । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के विकास कार्यों के रिकार्ड है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। बडख़ल विधानसभा की महिलाएं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का प्रण ले। 

कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने कांग्रेस के महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय करोड़ों के विकास कार्य हुए हैं लेकिन अब तो टूटी सडक़ों पर पैच वर्क भी  नहीं हो रहा। नाले ,नालियां गंदगी से  लबालब भरे हुए हैं हल्की बरसात आते ही शहर झील बन जाता है। विरोध करने वालों को लोगों पर झूठे मामले दर्ज करवाए जाते हैं जनता से कुछ छुपा हुआ नहीं है जनता ने जुमलों की सरकार को अलविदा कहने का मन बना लिया है। महिलाएं झूठे वायदे की सरकार को उखाड़ फैंकेगी। उन्होंने कहा कि हर चौराहे पर शराब की दुकाने जगमगा रही है। 

हरियाणा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ शराब बेची जाती थी लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाता था कि उन शराब के ठेकों से किसी को कोई परेशानी न हो ,उन्होंने महिलाओं की उस मांग पर भी महिलाओं को भरोसा दिलाया कि कांगे्रस की सत्ता आते ही ठेकों को शहर दूर करवाएंगे। पूर्व महापौर सुबेदार सुमन ने कहा कि युग पुरूष एवं पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने बडख़ल विधानसभा की कायाकल्प की है। लेकिन कांग्रेस की सत्ता जाते हैं जनता को मात्र झूठे वायदे मिल रहे हैं धरातल पर कोई पर काम नहीं हो रहा। जनता दोबारा कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है।  इस अवसर पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कु शारदा राठौर एवं कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह के समक्ष प्रियंका, रेखा, सीमा ,लक्ष्मी, आशा, नेहा व अन्य महिलाओं के साथ महिला कांग्रेस का दामन थामा। 

बडख़ल विधानसभा में इस अवसर पर पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, बडख़ल विधानसभा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सविता नागर, बडख़ल विधानसभा महिला कांग्रेस की महासचिव इन्द्रवती, भूपेन्द्र नागर, जयपाल चंदीला, शिक्षाविद़ भारत भूषण आर्य, विनोद कौशिक, प्रियंका, लक्ष्मी सहगल, ऊषा, आशा, रेखा, सीमा ,नेहा, सलेकचंद केन, रमेश गौतम,संदीप त्यागी, जगेश्वर, भैया लाल, किशोरी, सुशील सरपंच, संागवान, सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
टीचर द्वारा छात्रों चप्पल की माला पहनाने का मामला, कार्यवाही बच्चों के कहने पर किया टीचर को माफ, सबके सामने हाथ जोडकर मांगी  माफी

टीचर द्वारा छात्रों चप्पल की माला पहनाने का मामला, कार्यवाही बच्चों के कहने पर किया टीचर को माफ, सबके सामने हाथ जोडकर मांगी माफी


गांव सागरपुर के सरकारी स्कूल का जहां पर खबर चलने के बाद जिला शिक्षा अधिकाारी मौके पर पहुंची और ग्राीमोणों व पीडितों बच्चों तथा उनके परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। उसके बाद शिक्षा अधिकारी ने किस तरह से बच्चों से बात की आप भी देख लिजिए और बच्चों के कहने पर टीचर को माफ भी कर दिया। वहीं आरोपी टीचर ने भी सार्वजैनिक तौर पर सभी के सामने हाथ जोडते हुए आगे से ऐसा ना करने का आश्वसन भी दिया है। शिक्षा अधिकारी की मानें तो उन्हें पता चला था कि बच्चों की पनिशमेंट का मामला है। लेकिन बच्चे कह रहे हैं जो वह सच है या झूठ इसका कोई सबूत तो है नहीं लेकिन बच्चों कहा कि मैडम को माफ कर दो तो उन्होंने तुरंत मान लिया और मैडम को माफ कर दिया। लेकिन उन्होंने आगे से ऐसा करने पर कार्यवाही करने की बात कही है।
  
सतेन्द्र कौर वर्मा जिला शिाक्षा अधिकारी।



वहीं परिजनों ने बताया कि बच्चों ने जिला शिक्षा अधिकारी के सामने सबकुछ सच बता दिया  है कि उनके गले में चप्पलों की माला डाली गई है लेकिन बच्चों ने मैडम को माफ कर दिया है। वहीं पीडित बच्चों ने बताया कि उनसे जिला शिक्षा अधिकारी ने पूछा था तो उन्होंने बता दिया और अब मैडम को माफ कर दिया गया है। 

Tuesday 21 August 2018

रावल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सीबी रावल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

रावल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सीबी रावल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

फरीदाबाद 22 अगस्त । रावल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सीबी रावल को शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया होटल रेडिसन ब्लू में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आयोजित द्वारा आयोजित समारोह में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रावल संस्थान के चेयरमैन सीबी रावल को यह अवार्ड प्रदान किया समारोह की अध्यक्षता विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राज नेहरु ने की समारोह में विभिन्न स्कूलों भी उपस्थित रहे I 

 इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने सीबी रावल के योगदान को सराया आयोजकों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल वाइस चांसलर राज नेहरू को भी शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन

आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी - तरुण तेवतिया

आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी - तरुण तेवतिया

फरीदाबाद 22 अगस्त । राजीव गांधी की जयंती के मौके पर फरीदाबाद युवा कांग्रेस द्वारा नेशनल हाइवे स्थित मैगपाई कॉमप्लेक्स में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारियों के साथ शिक्षा, समाज सेवा, खेल आदि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। मौके पर युवा कांग्रेसियों ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

इस दौरान जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि राजीव गांधी की स्मृतियों को देशवासियों के दिलों से कभी नहीं मिटाया जा सकता है। राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नीव रखी थी, जिसके चलते आज देश में लोग मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीजेपी द्वारा डिजिटल इंडिया योजना शुरू करने का दम भरा जाता है, लेकिन देश को सच में डिजिटल सेवाओं से जोड़ने का काम राजीव गांधी ने ही किया था। उन्होंने वोट डालने की योग्य आयु को 21 से घटा कर 18 साल किया। 

इससे युवाओं को अपना नेता चुनने का अधिकार मिला। राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। मौके पर सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने कहा कि राजीव गांधी ने संविधान में पंचायती राज संशोधन कर सही मायनों में ग्रामीण भारत के विकास की नींव रखी थी। देश में हर वर्ग के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कामों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। वहीं एडवोकेट राजेश खटाना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सरकारी नौकरशाही में सुधार लाने और देश की अर्थव्यवस्था के सुधार में जोरदार कदम उठाए। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार क्रांति के जनक के रुप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट विकास वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पृथला क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, पराग गौतम, अनिल चेची, चुन्नू राजपूत, डॉ एमपी सिंह, रियाज खान, राजू देशवाल, सुरजीत सिंह, आंनद राजपूत, मोहम्मद नाजिम, कुलदीप अधाना आदि को सम्मानित किया गया।
DCP Sanjeev Yadav and Journalist Farid Ali won Gold medals in Shooting

DCP Sanjeev Yadav and Journalist Farid Ali won Gold medals in Shooting


Shaurya Sarin, the sixteen year old shooter and student of Vasant Valley School, won nine medals in the Delhi State Shooting, which includes six gold, one silver and two bronze medals.

Journalist Farid Ali won 6 medals, including 4 gold, one silver and one bronze medal. In the 10 meter pistol event, Farid won gold medal with 571 score, Harsh Gupta also scored 571 but he had to satisfied with the silver medal, DCP Sanjeev Kumar Yadav won bronze with 568 points. 

In the 25 meter center fire individual competition, Arpit Goyal won the gold medal, Rajesh Verma won the silver medal while DCP Sanjeev Kumar Yadav captured the bronze medal. Farid Ali, Arpit Goyal and Amit Kumar Prasad's team won gold medal in the event of this match.

In the 25 meter standard pistol event, Arpit Goyal won the Gold medal on 561 score, silver medal won by Harsh Gupta with 545 points and Farid won the bronze with a score of 535. 

Gold medal of 25 meter rapid fire pistol event won by Arpit Goyal with a score of 574, Amrender Pal Singh Chauhan won silver medal on 535 while Sanjeev Kumar Yadav won bronze medal on 529, Farid Ali was on fourth place with 528 points.
Gold medal of 25 meter rapid fire pistol team event won by, Farid Ali, Arpit Goyal and DCP Sanjeev Kumar Yadav's team,  while Silver Medal went to Prashant Lakra, Amrenderpal Singh and Varun Yadav. 

Among junior shooters, Padmashree Shooter Jaspal Rana's daughter Devanshi Rana won the gold medal of air pistol ISSF event, while Radhika Shukla won gold medal in the 10 meter pistol NR event with 347 points. Anmol Arora scored 270 at the Center Fire Pistol NR event to win the gold medal. Police Families Welfare Society's sponsored young shooters won 9 medals in the competition. 

Monday 20 August 2018

भाजपा युवा नेता साहिल नंबरदार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि दी और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया

भाजपा युवा नेता साहिल नंबरदार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि दी और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया

फरीदाबाद 20 अगस्त । भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को महंत मोहन दास जी के आश्रम संजय गाँधी मेमोरियल नगर फरीदाबाद में मिशन जाग्रति दवारा श्रधांजलि दी गयी। इस अवसर पर थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। भाजपा युवा नेता साहिल नंबरदार ने विधायक सीमा त्रिखा का स्वागत फूलो का गुलदस्ता देकर किया 


बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने श्रधांजलि देते हुए कहा की असली मायनो में  श्री अटल जी को श्रधांजलि देना उनके बताये मार्ग पर चलना। रक्तदान करके श्री अटल जी को श्रधांजलि देना एक महान कार्य है। 
  
भाजपा युवा नेता साहिल नंबरदार का कहना था अगर किसी को श्रधांजलि देनी हो तो कोई समाज सेवा का काम कर के ही श्रधांजलि दी जाये वो ही असली श्रधांजलि है। साथ ही उन्होंने कहा की जब भी थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को रक्त की कमी होगी 

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल के नवनिर्वाचित प्रेजिडेंट रोटेरियन संजय बंसल, रोटेरियन डी बी गर्ग, रोटेरियन ओ पी गुलाटी, रोटेरियन सतीश गुप्ता ने आकर रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया।   

विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, साहिल नंबरदार, मुकेश पंडित, एडवोकेट श्री एल एन पराशर, वेद नागर, राजीव नागर, सौरव विज, सुरिंदर बाबू, लाल सिंह, पंडित सत्यभान, ओम कुमार नागर, विपिन, भानु शर्मा, जमाल, चौधरी सहीराम, अनुष्का, ब्रिज मोहन शर्मा, सुष्मिता, चौधरी विकास, अशोक विज, उमेश कुंडू, लाल सिंह व् गुरनाम सिंह ने श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को फूल समर्पित कर श्रधांजलि दी।

हरियाणा में दो स्थानों पर होगा पूर्व प्रधानमंत्री का अस्थि विसर्जन

हरियाणा में दो स्थानों पर होगा पूर्व प्रधानमंत्री का अस्थि विसर्जन

चंडीगढ़, 20 अगस्त- भारतीय जनता पार्टी के शिखर पुरूष एवं देशवासियों के दिलों में विशेष स्थान रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन हरियाणा में दो स्थानों पर होगा। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला 22 अगस्त को बहादुरगढ़ से अस्थि कलश ग्रहण करेंगे और अगले दिनएक अस्थि कलश यात्रा यमुनानगर में हथिनीकुंड तथा दूसरी यात्रा पेहोवा में पहुंचेंगी। इस दौरान जगह-जगह पर आमजन एवं सामाजिक-धार्मिक संगठन देश के महान सपूत के प्रति अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।.

यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा हरियाणा में दो अलग-अलग मार्गों से होते हुए पवित्र तर्पण स्थान कैथल के पेहोवा एवं यमुनानगर के हथिनीकुंड में पहुंचेगी, जहां पूरे विधि विधान से विसर्जन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, मंत्री, जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकत्र्ताओं एवं आमजन की मौजूदगी में बहादुरगढ में अस्थि कलश ग्रहण करेंगे। 

इसके बाद एक अस्थि कलश यात्रा बहादुरगढ से खरखौदा (सोनीपत) से पानीपत, करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर होते हुए हथिनीकुंड तक पहुंचेगी, जबकि दूसरी कलश यात्रा बहादुरगढ़ से रोहतक, जींद, कैथल होते हुए पेहोवा जाएगी। इस यात्रा में एक रूट पर खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा दूसरे रूट पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला अस्थि कलश लेकर निकलेंगे और 23 अगस्त को निर्धारित तर्पण स्थलों पर अस्थियों का विसर्जन पूरे विधि विधान के साथ विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान गांव, शहरों में आमजन, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि अलग-अलग स्थानों पर जननायक के प्रति अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को रोहतक में राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। सोनीपत होते हुए यमुनागनर जाने वाली यात्रा की निगरानी की जिम्मेदारी भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल तथा रोहतक होते हुए पेहोवा जाने वाली यात्रा की निगरानी की जिम्मेदारी भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी निभाएंगे।
पहलवान बजरंग पूनिया ने गोल्ड मैडल स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित किया

पहलवान बजरंग पूनिया ने गोल्ड मैडल स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित किया

Sunday 19 August 2018

बजरंग ने जीता गोल्ड ,राजन मुथ्रेजा ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

बजरंग ने जीता गोल्ड ,राजन मुथ्रेजा ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

फरीदाबाद : 20 अगस्त I भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरे इंडोनेशिया के जकार्ता और पलेम्बेंग में हो रहे 18 में एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत के लिए सबसे बड़ी कामयाबी पहलवान बजरंग पूनिया ने हासिल की बजरंग ने देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया 65 किलोग्राम भार वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में बजरंग ने जबान के पहलवान को 11 - 8 से पटखनी दी

 जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजन मुथ्रेजा ने कहा देश को पहला गोल्ड मिलने पर बजरंग को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा हमारे देश के और भी खिलाड़ी इसी तरह गोल्ड लाकर भारत का नाम रोशन करेंगे इस बार सबसे ज्यादा गोल्ड भारत में आएंगे I 
सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित अनूठा अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलम्पियाड-2018

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित अनूठा अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलम्पियाड-2018

Chandigarh 19 अगस्त I सभी की सूचनार्थ वैश्विक स्तर पर स्कूली छात्रों व जन सामान्य में उच्च नैतिक मानवीय मूल्यों की स्थापना द्वारा सदाचार का मार्ग प्रशस्त करने हेतु सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलम्पियाड-2018 का आयोजन किया गया है। आनलाइन आयोजित 15 मिनट की इस परीक्षा को किसी भी उम्र, जाति, वर्ग या सम्प्रदाय का कोई भी सजन बिना किसी भेदभाव के दे सकता है। इस परीक्षा के अंतर्गत कुल मिलाकर 25 बहुविकल्पीय रुचिकर चित्रात्मक प्रश्नों का समावेश किया गया है जोकि किसी भी धर्म विशेष से सम्बन्धित न होकर पूरी तरह एक मानव के जीवन में नैतिक मानवीय मूल्यों को धारने की आवश्यकता को दर्शाते है। 

परीक्षा की एक खास विशेषता यह है कि यह परीक्षा परीक्षार्थी अग्रेजी एवं हिन्दी किसी भी माध्यम में दे सकते हैं व परीक्षा देने के उपरांत तुरन्त अपना परिणाम व ई-सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं वैश्विक स्तर पर मानवता अपना कर चरित्रवान बनने का संदेश प्रसारित करने हेतु सजनों इस परीक्षा को पूरी तरह नि:शुल्क रखा रखा गया है तथा टॉप हजार विजेताओ को लैपटाप, टेबलेट, स्मार्टफोन, टी.वी, ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम इत्यादि प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है।यह परीक्षा tricity के सरकारी व् प्राइवेट स्कूलों भवन विद्यालय पंचकुला, शिशु निकेतन , मोती राम अर्या,जवाहर नवोदया विद्यालय  आदि प्राइवेट व् सभी tricity के सरकारी स्कूलों में किसी भी दिन 30 अगस्त तक करवायी जा सकती है ।

हालाँकि ट्रस्ट गत तीन वर्षो से इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करता आया है व इससे लाभान्वित हो लगभग 30 लाख बच्चों व परिवारिक सदस्यों में एक अच्छा इंसान बनने की उमंग जागरूक की है परन्तु पेपर वेसटेज को बचाने व डिजीटल इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार इस परीक्षा को पूरी तरह आनलाइन रखा गया है। इस संदर्भ में ,श्री  ज्ञानचंद जी (एम् एल ऐ ,पंचकुला), विवेक अत्रे जी (पूर्व आई . ऐ .एस ), देश के इलेक्ट्रानिकस एवं आई. टी. मंत्री माननीय एस. एस. आहलूवालिया जी , मिल्खा सिंह जी ने ट्रस्ट के तमाम प्रयासों की सराहना कि  व् कहा कि नैतिक चरित्र हमारे जीवन का बहुत महत्त्वपूर्ण पक्ष है। भौतिक समृद्धि चाहे हमें कितना ही सुख प्रदान क्यों न कर दे लेकिन नैतिक मूल्यों की धारणा से ही व्यक्ति उच्च व सही तरीके से जीवने जीने योग्य बनता है। अत: इनकी धारणा में ही परिवार, समाज एव राष्ट्र का उत्थान है। अपने इस संदेश में उन्होंने आगे देश की जनता एवं स्कूली छात्र-छात्राओं से इस परीक्षा को देकर अच्छा इंसान बनने की अपील की है।

यही नहीं परीक्षा के प्रयोजन व महत्ता को समझते हुए माध्यमिक शिक्षा निर्देशालय,चंडीगढ़  असम राज्य व हरियाणा राज्य के विभिन्न जिला निर्देशकों को इस परीक्षा को आनलाइन सम्पन्न कराने के निर्देश समस्त स्कूलों में जारी कर दिए हैं। आप सब की जानकारी हेतु अब तक लगभग 100 शहरों के लगभग 3000 से अधिक स्कूल, कोचिंग सेंटर व कालेजों के विद्यार्थी इस आनलाईन परीक्षा के अंतर्गत अपने आप को रजिस्टर कर चुके है व इनमें से लगभग  3 लाख से अधिक लोग इस परीक्षा को  दे चुके हैं। सजनों इससे पहले की कही ओर देर न हो जाए और आप अच्छा इंसान बनने के सौभाग्य को प्राप्त कर इनाम प्राप्ति से वंचित न रह जाए, इस हेतु आज ही वेबसाइट www.humanityolympiad.org  पर जाकर इस परीक्षा को सम्पन्न करें और औरों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित कर परोपकार कमाएं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 09216512515 पर श्रीमती जया अहूजा जी से सम्पर्क करें। 









पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने सदैव देश को आगे बढ़ाने की सोच रखी : सीमा त्रिखा

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने सदैव देश को आगे बढ़ाने की सोच रखी : सीमा त्रिखा

फरीदाबाद 19 अगस्त I भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर एक श्रृद्धाजंलि सभा का आयोजन बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के नेतृत्व में रोज गार्डन में आयोजित की गयी। इस मौके पर सैकडो की तादात में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धासुमन अर्पित किये और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मौन भी रखा। इस अवसर पर मुख्य उदबोधन श्री गंगाशकर मिश्र का रहा जिन्होने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर कई तरह की बाते बतायी और उनके मार्गदर्शन पर चलने की बात कही।

इस अवसर पर बढखल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी इस देश के स्तम्भ थे उनके जाने के बाद देश को बहुत भारी क्षति हुई है जो कभी पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि अटल जी ने सदैव इस देश को आगे बढ़ाने की सोच रखी और उन्ही के प्रयासों से भारत ने एक मुकाम भी स्थापित किया था। उन्होंने सदैव सबको साथ लेकर चलने का काम किया उसी का प्रतिफल है कि आज देश हो या विदेश सभी जगह उनकी मृत्यु पर गहरा शोक जताया जा रहा है।

श्रीमती त्रिखा ने कहा कि ऐसी विभूति का जाना बहुत बडी क्षति है और हमने एक अच्छे राजनेता को खो दिया है। उन्होंने कहा कि उनको सच्ची श्रृद्धाजंलि तभी होगी जब हम उनके बताये हुए रास्तो पर चलेंगे और उनके स्वप्रो का भारत संजो कर रखेंगे। उन्होंने सदैव भारत को उच्च शिखर पर पहुंचाने की सोच रखी और यही सोच हम सब को भी रखनी है तभी हमारी एक सच्ची श्रृद्धाजंलि उनके प्रति होगी।

इस मौके पर महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, संजय अरोडा, कर्नल समर सिंह, राकेश वत्स, योगेन्द्र सिंह, रवि खत्री, महेन्द्र नागपाल, मोहन सिंह भाटिया, मोहन लाल अरोडा, लोचन भाटिया, बहादुर सिंह सब्बरवाल, नवीन भाटिया,कमल आहूजा, कालू प्रधान, प्रेम बांगा, प्रीत पाल सिंह, गुरूदेव सिंह, बसंत गुलाटी, विशम्बर भाटिया, राधेश्याम भाटिया, कर्मवीर बैसला, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, बब्बू भाटिया, दलीप भाटिया, जे पी शर्मा, किशन नागपाल, आत्मा राम छाबड़ा, हरदयाल मदान, विशाल सचदेवा, ओमप्रकाश ढींगडा, सुुभाष दलाल, पूनम आहूजा, रीटा गुंसाई, मंजू भडाना, राजवती, कंवल आहूजा, जोगिन्द्र चावला, पवन भाटिया, राम जुनेजा, विनोद आहूजा, बरकत भाटिया, रमेश सहगल, हरिकिशन गिरौटी, लक्ष्मण शर्मा, राजकुमार सिंह, जगन्नाथ, बुद्धराम भडाना, विनोद भडाना, जगत सिंह फागना, राजकुमार, सुरेन्द्र जांगडा, सुखबीर मलेरना, नवीन कुमार, जगमोहन शर्मा, मदन थापर, प्रेम धवन, सुनील भडाना, सहित अन्य सैकडो लोग उपस्थित थे।

विकास व रोजगार को लेकर विधानसभा पटल पर सरकार से करेंगे दो-दो हाथ : ललित नागर

विकास व रोजगार को लेकर विधानसभा पटल पर सरकार से करेंगे दो-दो हाथ : ललित नागर

फरीदाबाद 19 अगस्त I  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने युवाओं को रोजगार देने के मामले पर भाजपा पर बड़ा तंज कसते हुए मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र हरियाणा का हिस्सा नहीं है क्योंकि चार साल के मौजूदा शासनकाल में विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र को रोजगार के मामले मेंं उपेक्षित रखा गया है। जबकि चुनाव पूर्ण भाजपाईयों ने युवाओं के समक्ष हर साल 2 लाख नौकरियां देने का वायदा किया था, अब सत्ता के 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद भाजपाइयों के कथन अनुसार प्रदेश में अब तक 8 लाख युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, जबकि आज तक लगभग 11 हजार युवाओं को ही नौकरियां दी गई है और इन 11 हजार नौकरियों में से भी समूचे तिगांव विधानसभा क्षेत्र को अछूता रखा गया है। 

उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि क्या लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र के लोगों ने भाजपाईयों को वोट नहीं दिए।? क्या इन्हें केवल इस बात की सजा दी जा रही है कि यहां के लोगों ने मोदी लहर के विपरीत विपक्ष का विधायक चुना था। उन्होंने ऐलान किया कि रोजगार के मामले में इनकी वायदाखिलाफी को लेकर आगामी 7 सितंबर से शुरु होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के पटल पर सरकार के दो-दो हाथ करेंगे और पूछेंगे कि आखिर तिगांव क्षेत्र के लोगों का कसूर क्या है। साथ ही मुख्यमंत्री से वह यह भी पूछेंगे कि 4 साल में विधायक को दिए जाने वाले 20 करोड रुपए आखिर है कहां? क्योंकि उन्हें तो 4 साल में विकास के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली इसलिए भाजपा का सबका साथ-सबका विकास का नारा भी मात्र जुमला साबित हुआ है।

श्री नागर आज अपने  ‘चलो गांव की चौपाल की ओर कार्यक्रम के तहत गांव मंधावली में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गांव मंधावली की मौजिज सरदारी ने पूर्वमंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा व विधायक ललित नागर, का पगडी बांधकर सम्मानरुपी स्वागत किया। इस अवसर पर मंधावली गांव के सरपंच अशोक कुमार, पूर्व सरपंच हुकम चंद सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक ललित नागर व पूर्वमंत्री के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव में प्रमुख समस्या बिजली, अस्पताल व टूटी गलियों की है। गांव की बिजली पहले बदरौला सब स्टेंशन से जुड़ी हुई थी, जिसे हटाकर घरौंडा सब स्टेशन से जोड दिया गया, 

लाईन लम्बी होने के कारण यहां अक्सर फाल्ट होते रहते है, जिससे लोगों को कई घण्टे बिजली कट का सामना करना पड़ता है इसलिए इस गांव की लाइन को पुन: बदरौला सब स्टेशन से जोड़ा जाए। इसके अलावा आबादी के हिसाब से बड़ा गांव होने के बावजूद इस गांव में कोई भी सरकारी अस्पताल नहंीं है, जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए दूर दराज जाना पडता है, इसलिए गांव में सरकारी अस्पताल बनवाया जाए।

 वहीं गांव के सरकारी स्कूल को अपग्रेड कराने व गांव की कच्ची गलियों को पक्का कराने के साथ-साथ सीवरेज डालने की मांग भी जोर-शोर से उठाई। लोगों की समस्याएं सुनने के विधायक ललित नागर ने  उन्हें आश्वस्त किया कि वह इन समस्याओं को लेकर जल्द ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर इन्हें हल कराने भरसक प्रयास करेंंगे। लोगों को संबोधित करते हुए  पूर्व श्रम मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि भाजपाई केवल झूठ और जुमलों से लोगों को गुमराह कर आपस में बांटने की राजनीति करते आए है, जिससे कि लोगों का ध्यान विकास से भटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का असल विकास, जो भी जनता को दिखाई दे रहा है, वह सब कांग्रेस की देन है। 

साथ ही उन्होंने विधायक ललित नागर का उदाहरण देते हुए कहा कि ललित नागर विधायक के रुप में सही मायनों में जननेता बनकर उभरे है क्योंकि इन्होंने लगातार 4 वर्ष जनता की आवाज को सडक से लेकर विधानसभा तक उठाने का काम किया है। उन्होंने लोगों केा आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रदेश में कां्रगे्रस की सरकार बनेगी और आपके विधायक ललित नागर सत्ता में भागीदार बनकर इस क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन स्थापित करने का काम करेंगे।   इस मौके पर रामपाल गौड़ मेम्बर,,ठाकुर लाल सरपंच,,तेजराम हवलदार,,हरिचंद छावडी,,परशराम भगतजी हेमराज छावडी,,देशराज मेंबर,,कैप्टन कालीचरण, प्रेम सागर, मास्टर रामप्रसाद छाबड़ी, रामपाल सरपंच, पंंडित योगेश शर्मा, राजन कौशिक, गंगाराम, नारायण पंडित, सोहनलाल , विनोद सरपंच, ओमप्रकाश गौड़, योगराज, राज ठेकेदार, चमन कौशिक, महेश नंबरदार, कंवरलाल खलीफा, सूरजपाल भूरा, सुनील भाटी चेयरमैन, बाबूलाल रवि,  युद्धवीर झा  सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 




सर्वे : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद

सर्वे : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद

फरीदाबाद 19 अगस्त I हरियाणा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली बने जनता के सबसे पसंदीदा संभावित प्रत्याशी I सोशल मीडिया पर लगभग एक साल से  बड़खल विधानसभा फेसबुक आई डी पर किये जा रहे सर्वे में जिसमे मोजुदा एवं विधायक के साथ साथ बड़े राजनितिक नेताओं के नाम भी डाले गए थे और जनता से अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में कमेन्ट के माध्यम से वोट डालने की अपील की थी और लगभग एक साल से जनता अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट कर रही थी.

अब उसी सोशल मीडिया ने वोट के परिणाम घोषित किये जिसमे राजीव जेटली ने प्रथम स्थान हांसिल किया और सोशल मीडिया पर हरियाणा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद बने जिसमे जनता ने सबसे ज्यादा उनके पक्ष में वोट किया 

इस से एक बात तो प्रतीत होती है की जनता अब नये चेहरे को मौका देना चाहती है क्योंकि पीढियां बदल चुकी हैं और नयी पीढ़ी पुरानी परम्पराओं को छोड़ कर ऐसे युवाओं को आगे लाना चाहती है जिसमे राजनितिक सुझबुझ के साथ दूरदर्शिता भी देखी जा सके शायद यही वजह रही की संभावित प्रत्याशियों में राजनितिक और रासुक्दार परिवार से जुड़े युवा को भी नजरअंदाज कर मध्यम वर्ग से आने वाले युवा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली को सबसे ज्यादा वोट देकर चुना गया        

Friday 17 August 2018

युवा भाजपा नेता संतोष यादव ने अटल विहारी वाजपेयी को पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी

युवा भाजपा नेता संतोष यादव ने अटल विहारी वाजपेयी को पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी

 नई दिल्ली 17 अगस्त । पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के अंतिम विदाई के समय केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर,सांसद मनोज तिवारी,प्रधान मंत्री के निजी सचिव जितेंद्र कुमार,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,सांसद संजय कुमार,राष्ट्रीय भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा,राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव,लाल कृष्ण आडवाणी,गृह मंत्री राजनाथ,केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल,उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,राष्ट्रीय भाजपा कार्यालय सचिव महेन्द्र पांडेय,नवीन सिन्हा, ओबीसी कार्यालय मंन्त्री संजय कुमार,संदेश यादव,वीरमाधि राज,बिनोद कुमार,प्रमोद पहलवान,ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह चौहान, किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र मस्त सहित सभी राज्यो के मुख्यमंत्री और विद्धायक और सांसद अन्य राष्ट्रीय नेता और पूर्व प्रधान मंत्री के परिवार और जल सेना,थल सेना,वायु सेना और पुलिस बल ने अंतिम समय मे भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की।
इस मौके देश के हर राजनीतिक दल और विदेशो से भी लोग मौजूद रहे।

भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय आईटी सेल व सोशल मीडिया इंचार्ज संतोष यादव ने देश की महान विभूति पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रीय भाजपा कार्यालय में श्रधांजलि दी।और अंतिम समय मे नम आंखों से विदाई दी।भाजपा के राष्ट्रीय नेता संतोष यादव पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम विदाई मैं हर पल रहे और इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ ब्यवस्था की जिम्मेदारी भी संतोष यादव ने बखूबी निभाई,अंतिम बिदाई के समय देश के लगभग सभी राज्य के मुख्यमंत्री,केंद्रीय मंत्री और विद्धायक और दिग्गज नेता मौजूद रहे, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित लाखों देश की जनता ने स्मृति स्थल तक पैदल चलकर नम आंखों से देश के सपूत को विदाई दी।

Thursday 9 August 2018

  नगर निगम के 302 कर्मचारियों की बहाली को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली को सौंपा मांगपत्र

नगर निगम के 302 कर्मचारियों की बहाली को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली को सौंपा मांगपत्र

फरीदाबाद : 9 अगस्त I  हड़ताल के दौरान नगर निगम में लगे 302 कर्मचारियों को पुन: नौकरी पर बहाली की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव रमेश सहारिया वाल्मीकि के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली से उनके फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर मिला और उन्हें मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नगर निगम ने 9 से 24 मई के दौरान 302 कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरे शहर में साफ-सफाई थी। इस दौरान करीब एनआईटी जोन में 102 व ओल्ड जोन में 200 कर्मचारियों ने पूरी तत्परता से साफ-सफाई का कार्य किया था। हड़ताल की समाप्ति के बाद नगरपालिका यूनियन के दबाव में आकर इन कर्मचारियों को हटा दिया गया था, जिससे वह पूरी तरह से बेरोजगार हो गए है। मांगपत्र के माध्यम से कर्मचारियों ने मांग की कि इन सभी 302 कर्मचारियों को पुन: नौकरी पर बहाल किया जाए। 

उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर वह निगमायुक्त मोहम्मद साईन से भी मिल चुके है और उन्होंने भी उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। कर्मचारियों का मांगपत्र लेते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि वह उनकी इन मांगों को स्थानीय स्वशासन व शहरी निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंचा देंगे और उन्हें राहत दिलाने का काम करेंगे। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों की हितैषी है और किसी भी कर्मचारी के साथ नाइंसाफी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष बन्टी पवार, उपाध्यक्ष सुभाष चौटाला, रवि चिंडालिया सरपंच, धर्मेन्द्र लुहेरा, अनिल पवार, रवि मेंढवाल, गौरव, राजेश, पंकज, कुंवरपाल, सचिन, प्रभात, हरि सिंह, सन्नो, सीमा, शकुंतला, रीना, शोभा, आशा, श्यामवती, कविता, रेनू सहित अनेकों कर्मचारी मौजूद थे।