
हालाँकि ट्रस्ट गत तीन वर्षो से इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करता आया है व इससे लाभान्वित हो लगभग 30 लाख बच्चों व परिवारिक सदस्यों में एक अच्छा इंसान बनने की उमंग जागरूक की है परन्तु पेपर वेसटेज को बचाने व डिजीटल इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार इस परीक्षा को पूरी तरह आनलाइन रखा गया है। इस संदर्भ में ,श्री ज्ञानचंद जी (एम् एल ऐ ,पंचकुला), विवेक अत्रे जी (पूर्व आई . ऐ .एस ), देश के इलेक्ट्रानिकस एवं आई. टी. मंत्री माननीय एस. एस. आहलूवालिया जी , मिल्खा सिंह जी ने ट्रस्ट के तमाम प्रयासों की सराहना कि व् कहा कि नैतिक चरित्र हमारे जीवन का बहुत महत्त्वपूर्ण पक्ष है। भौतिक समृद्धि चाहे हमें कितना ही सुख प्रदान क्यों न कर दे लेकिन नैतिक मूल्यों की धारणा से ही व्यक्ति उच्च व सही तरीके से जीवने जीने योग्य बनता है। अत: इनकी धारणा में ही परिवार, समाज एव राष्ट्र का उत्थान है। अपने इस संदेश में उन्होंने आगे देश की जनता एवं स्कूली छात्र-छात्राओं से इस परीक्षा को देकर अच्छा इंसान बनने की अपील की है।
यही नहीं परीक्षा के प्रयोजन व महत्ता को समझते हुए माध्यमिक शिक्षा निर्देशालय,चंडीगढ़ असम राज्य व हरियाणा राज्य के विभिन्न जिला निर्देशकों को इस परीक्षा को आनलाइन सम्पन्न कराने के निर्देश समस्त स्कूलों में जारी कर दिए हैं। आप सब की जानकारी हेतु अब तक लगभग 100 शहरों के लगभग 3000 से अधिक स्कूल, कोचिंग सेंटर व कालेजों के विद्यार्थी इस आनलाईन परीक्षा के अंतर्गत अपने आप को रजिस्टर कर चुके है व इनमें से लगभग 3 लाख से अधिक लोग इस परीक्षा को दे चुके हैं। सजनों इससे पहले की कही ओर देर न हो जाए और आप अच्छा इंसान बनने के सौभाग्य को प्राप्त कर इनाम प्राप्ति से वंचित न रह जाए, इस हेतु आज ही वेबसाइट www.humanityolympiad.org पर जाकर इस परीक्षा को सम्पन्न करें और औरों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित कर परोपकार कमाएं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 09216512515 पर श्रीमती जया अहूजा जी से सम्पर्क करें।
0 comments: