Sunday, 19 August 2018

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने सदैव देश को आगे बढ़ाने की सोच रखी : सीमा त्रिखा


फरीदाबाद 19 अगस्त I भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर एक श्रृद्धाजंलि सभा का आयोजन बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के नेतृत्व में रोज गार्डन में आयोजित की गयी। इस मौके पर सैकडो की तादात में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धासुमन अर्पित किये और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मौन भी रखा। इस अवसर पर मुख्य उदबोधन श्री गंगाशकर मिश्र का रहा जिन्होने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर कई तरह की बाते बतायी और उनके मार्गदर्शन पर चलने की बात कही।

इस अवसर पर बढखल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी इस देश के स्तम्भ थे उनके जाने के बाद देश को बहुत भारी क्षति हुई है जो कभी पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि अटल जी ने सदैव इस देश को आगे बढ़ाने की सोच रखी और उन्ही के प्रयासों से भारत ने एक मुकाम भी स्थापित किया था। उन्होंने सदैव सबको साथ लेकर चलने का काम किया उसी का प्रतिफल है कि आज देश हो या विदेश सभी जगह उनकी मृत्यु पर गहरा शोक जताया जा रहा है।

श्रीमती त्रिखा ने कहा कि ऐसी विभूति का जाना बहुत बडी क्षति है और हमने एक अच्छे राजनेता को खो दिया है। उन्होंने कहा कि उनको सच्ची श्रृद्धाजंलि तभी होगी जब हम उनके बताये हुए रास्तो पर चलेंगे और उनके स्वप्रो का भारत संजो कर रखेंगे। उन्होंने सदैव भारत को उच्च शिखर पर पहुंचाने की सोच रखी और यही सोच हम सब को भी रखनी है तभी हमारी एक सच्ची श्रृद्धाजंलि उनके प्रति होगी।

इस मौके पर महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, संजय अरोडा, कर्नल समर सिंह, राकेश वत्स, योगेन्द्र सिंह, रवि खत्री, महेन्द्र नागपाल, मोहन सिंह भाटिया, मोहन लाल अरोडा, लोचन भाटिया, बहादुर सिंह सब्बरवाल, नवीन भाटिया,कमल आहूजा, कालू प्रधान, प्रेम बांगा, प्रीत पाल सिंह, गुरूदेव सिंह, बसंत गुलाटी, विशम्बर भाटिया, राधेश्याम भाटिया, कर्मवीर बैसला, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, बब्बू भाटिया, दलीप भाटिया, जे पी शर्मा, किशन नागपाल, आत्मा राम छाबड़ा, हरदयाल मदान, विशाल सचदेवा, ओमप्रकाश ढींगडा, सुुभाष दलाल, पूनम आहूजा, रीटा गुंसाई, मंजू भडाना, राजवती, कंवल आहूजा, जोगिन्द्र चावला, पवन भाटिया, राम जुनेजा, विनोद आहूजा, बरकत भाटिया, रमेश सहगल, हरिकिशन गिरौटी, लक्ष्मण शर्मा, राजकुमार सिंह, जगन्नाथ, बुद्धराम भडाना, विनोद भडाना, जगत सिंह फागना, राजकुमार, सुरेन्द्र जांगडा, सुखबीर मलेरना, नवीन कुमार, जगमोहन शर्मा, मदन थापर, प्रेम धवन, सुनील भडाना, सहित अन्य सैकडो लोग उपस्थित थे।

Share This News

0 comments: