Thursday, 9 August 2018

नगर निगम के 302 कर्मचारियों की बहाली को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली को सौंपा मांगपत्र


फरीदाबाद : 9 अगस्त I  हड़ताल के दौरान नगर निगम में लगे 302 कर्मचारियों को पुन: नौकरी पर बहाली की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव रमेश सहारिया वाल्मीकि के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली से उनके फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर मिला और उन्हें मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नगर निगम ने 9 से 24 मई के दौरान 302 कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरे शहर में साफ-सफाई थी। इस दौरान करीब एनआईटी जोन में 102 व ओल्ड जोन में 200 कर्मचारियों ने पूरी तत्परता से साफ-सफाई का कार्य किया था। हड़ताल की समाप्ति के बाद नगरपालिका यूनियन के दबाव में आकर इन कर्मचारियों को हटा दिया गया था, जिससे वह पूरी तरह से बेरोजगार हो गए है। मांगपत्र के माध्यम से कर्मचारियों ने मांग की कि इन सभी 302 कर्मचारियों को पुन: नौकरी पर बहाल किया जाए। 

उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर वह निगमायुक्त मोहम्मद साईन से भी मिल चुके है और उन्होंने भी उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। कर्मचारियों का मांगपत्र लेते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि वह उनकी इन मांगों को स्थानीय स्वशासन व शहरी निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंचा देंगे और उन्हें राहत दिलाने का काम करेंगे। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों की हितैषी है और किसी भी कर्मचारी के साथ नाइंसाफी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष बन्टी पवार, उपाध्यक्ष सुभाष चौटाला, रवि चिंडालिया सरपंच, धर्मेन्द्र लुहेरा, अनिल पवार, रवि मेंढवाल, गौरव, राजेश, पंकज, कुंवरपाल, सचिन, प्रभात, हरि सिंह, सन्नो, सीमा, शकुंतला, रीना, शोभा, आशा, श्यामवती, कविता, रेनू सहित अनेकों कर्मचारी मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: