Sunday, 12 January 2025

खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट में लोहड़ी और मकर संक्रांति का पारंपरिक उत्सव मनाया गया

खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट में लोहड़ी और मकर संक्रांति का पारंपरिक उत्सव मनाया गया

 


फरीदाबाद, 11 जनवरी 2025 – खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट, एनआईटी फरीदाबाद में आज लोहड़ी और मकर संक्रांति का उत्सव पारंपरिक जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। छात्राओं और फैकल्टी ने एकजुट होकर इस आयोजन को सफल बनाया। उत्सव की शुरुआत एक खूबसूरत बोनफायर जलाकर हुई, जिसके चारों ओर सभी ने त्योहार की गरिमा को उत्साहपूर्वक मनाया।

इस अवसर पर मूंगफली, पॉपकॉर्न, और   गज़क जैसे पारंपरिक प्रसाद का वितरण किया गया। सभी प्रतिभागी पारंपरिक पंजाबी पोशाकों—पंजाबी सूट और परांदी—में सजे हुए थे, जो उनकी खूबसूरती और त्योहार के माहौल को और खास बना रहे थे।




कार्यक्रम की संपूर्ण योजना और पहल खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट, एनआईटी फरीदाबाद के निदेशक श्री संजय चौधरी ने की। उन्होंने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और सभी छात्रों और फैकल्टी के साथ मिलकर इस त्योहार की खुशियां साझा कीं।

यह आयोजन न केवल लोहड़ी और मकर संक्रांति की सांस्कृतिक विरासत को उजागर करता है, बल्कि संस्थान के छात्रों और शिक्षकों को एकजुटता और परंपराओं से जोड़ने का भी एक सुंदर माध्यम है। खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट न केवल व्यावसायिक कौशल प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

संस्थान विभिन्न कौशल आधारित पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिनमें फैशन डिज़ाइनिंग और मर्चेंडाइजिंग, गारमेंट कंस्ट्रक्शन, ब्यूटी कल्चर, फाइन आर्ट्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, वेब डिज़ाइनिंग, स्मार्ट अकाउंटिंग, इंटीरियर डिज़ाइन, अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) और फिनिशिंग स्कूल शामिल हैं।







Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

 


faridabad : 1st Match of  dated 11.01.25 Morning  was played between Sarvodaya Hospital and Noida -XI. The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Dronacharya Awardee, Director Sports Manav Rachna. Captain of  Sarvodaya Hospital team won the toss and elected to Bat first. Sarvodaya Hospital Scored 287/6 runs in 20 Overs. For Sarvodaya Hospital team, Mr. Devender Kaushik made 69 runs in 38 balls (9 fours, 3 Sixes),  Dhananjay Yadav made 44 runs in 17 balls (2 Fours, 5 Sixes), Gurveer made 39 runs in 15 balls (1 four, 5 Sixes), and Mohit made 32 runs in 13 balls (1 Four, 4 Sixes) & Dr. Ashish Tomar made 29 runs in 15 Balls (3 Sixes)  respectively.

 For Noida –XI team bowling  Mr. Arun Gahlot (4-0-31-1), Akhilesh (4-0-40-1), Vini (3-0-53-1), Navneet (4-0-57-1) & Ankit (2-0-50-1) for his team  In reply Noida-XI team made only 161/9  runs in 20 Overs and Loose the match by 126 Runs.  For Noida-XI  team Mr. Vini made 40 runs in 16 Balls (5 Sixes), Mahipal made 27 runs in 21 balls (3 Fours, 1 Six), Amit made 27 runs in 21 balls (4 Fours, 1 Six), Arun Gahlot made 26 runs in 15 balls (1 Four, 3 Sixes),  for his team respectively. For Sarvodaya Hospital Bowling Dr. Ashish Tomar (3-0-31-2), Devender (3-0-8-2), Mahesh (4-0-43-2) Dhananjay (3-0-27-1), Pardeep (3-0-28-1)  for his team.

 Mr. Davender of  Sarvodaya Hospital team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 69 runs in 38 balls & took 2 important wickets for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

 The 2nd match of dated 11.01.25  Afternoon Played between  Aaj Tak and Indian Oil (R&D) . The Match Was inaugurated by Mr. Sushil Bhatia, Bureau Chief, Danik Jagran.  Captain of  Indian Oil (R&D) won the toss and elected to Bat  first. Indian Oil (R&D) Scored 231/10 runs in 20 Overs. For Indian Oil (R&D) team  Mr. Arvind Chaudhary made 67 runs in 38 balls (7 Fours, 4 Sixes), Vysakh made 51 runs in 26 balls (5 Fours, 3 Sixes), Vipul Sharma made 29 runs in 18 balls (1 Four, 3 Sixes) Mukhtiyar made 23 runs in 11 balls (2 Fours,  2 Sixes) for his team respectively. The Successful bowlers for Aaj Tak team were Mr. Zaheer Abbas (4-0-19-2), Himanshu  (4-0-35-2), Rahul Rawat (2-0-22-2), Abhijeet (3-0-39-2) & Vicky (2-0-34-1)  for his team . In reply Aaj Tak team Comfortably made 232/6   runs in just 15.2  Overs and Won the Match by 4 Wickets. For  Aaj Tak team Mr Vicky made 89 runs in 30 Balls (5 Fours, 10 Sixes), Zaheer Abbas made 81  runs in 28 balls (4 fours, 10 Sixes), Kashif made 18 runs in 10 Balls (4 Fours) & Mohd. Amir made 12 runs not out in 9 balls for his team respectively.

 For Indian Oil (R&D) Bowling Mr. Y.S Reddy (3-0-43-2), Arvind Chaudhary (2-0-36-1) Mayank (1-0-17-1) Mukhtiyar (2-0-14-1)  for his team

 Mr. Zaheer Abbas of  Aaj Tak team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 81 runs in 28 balls & took 2 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director sports, MRIIRS.   

 

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

 



फरीदाबाद : एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का शुक्रवार को शुभारम्भ किया जा रहा है यह टूर्नामेंट  13 जनवरी 2025  से शुरू हो रही है। इसमें विभिन्न 20  राज्यों से क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी। और ये मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी भूमि पाली के मैदान पर आयोजित होंगे। 47 मैचों का आयोजन टूर्नामेंट में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 40 -40 ओवर का खेला जाएगा और इस  टूर्नामेंट  के मैच डे नाईट और दिन में खेले जाएंगे l  

 इन टीमों में  डिस्टिक्ट और स्टेट खिलाडी इस मैं भाग ले रहे है । रविंद्र फागना स्पोर्ट्स  प्रमोशन क्लब इस टूर्नामेंट  के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। टूर्नामेंट की समाप्ति पर रविंद्र फागना स्पोटर्स प्रमोशन क्लब  की ओर से 10 टैलंट क्रिकेटर बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 
रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि ये टीमों भाग ले रही है : फरीदाबाद से 6 टीम भाग ले रही है ,पलवल ,गुरुग्राम से 4 टीम भाग ले रही है  ,झज्जर ,रेवाड़ी ,कुरक्षेत्र ,फतेहाबाद ,मेरठ ,अमृतसर ,पटियाला ,गाजियाबाद ,बुलंदशहर ,इंदौर ,राजस्थान टीमों भाग ले रहे है 

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट को उठाने के उद्देश्य ये किया जा रहा है। बाहरी क्रिकेटरों से भी इस टूर्नामेंट की वजह से यहां के क्रिकेटरों काे रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि जीतने वाली टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए का कैश प्राइज रखा गया है। जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज को ईनाम इस टूर्नामेंट में दिया जाएगा। ताकि खिलाड़ी मैच के दौरान पूरे जोश में अपना प्रदर्शन कर सके। उनका कहना है कि नए क्रिकेटरों को एक मंच देने के प्रयास में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह  टूर्नामेंट आठवां बार जिले में कराई जा रही है। आगे भी इसी प्रकार के आयेाजन संस्था की ओर से कराए जाते रहेंगे।


Sunday, 5 January 2025

फाइनल मैच मैं रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया,

फाइनल मैच मैं रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया,


2nd U-14 नेक्स्ट्रा कप नेक्स्ट्रा क्रिक्रेट ग्राउंड रेवाड़ी पर खेला गया फाइनल मैच कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। 
फाइनल मैच मैं रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया, 
यह मैच 35 ओवर का था और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 33.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 72 रन का लक्ष्य  दिया । कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अश्विन लोहान ने 20 गेंद पर 4 चौके की मदद से 25 रन बनाए और विराट बालियां ने 54 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अफान मंसूरी ने 5.4 ओवर में 2 मेडन 17 रन देकर 3 विकेट, महकार सिंह, प्रियांश चौधरी ने  2–2 विकेट, प्रिंस मजोका, ओम नेगी और से शिवम ने 1–1 विकेट लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी ने 21.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर जीत हासिल की। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए गर्व गणेश ने 28 गेंद पर 6 चौके मदद से 28 रन बनाए और कण्व कटारिया ने 27 गेंदों में 2 चौके की मदद से 17 रन बनाए। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए यथार्थ मेहता ने 6 ओवर 1 मेडन 20 रन देकर 3 विकेट, सुप्रीत यादव और एकार्थ सिरोही ने 1–1 विकेट असली किया।
मैन ऑफ द मैच प्रशांत चौधरी व फाइटर ऑफ द मैच यथार्थ मेहता को घोषित किया गया।

Saturday, 4 January 2025

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था

 



चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने अपनी धर्मपत्नी एवं परिवार के साथ शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेका। उन्होंने गुरु नानक देव जी द्वारा व्यतीत किए गए 18 वर्षों के इस पवित्र स्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान श्री गोयल ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “गुरु नानक देव जी का जीवन हमें मानवता, सेवा और सद्भाव का संदेश देता है। करतारपुर साहिब में मत्था टेककर हमने उस दिव्यता का अनुभव किया, जो करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।”

श्री गोयल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस तीर्थ यात्रा को संभव बनाने के लिए विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते का नवीनीकरण पांच वर्षों के लिए हुआ, जिसके तहत 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क हटाकर इसे निःशुल्क रखा गया। इससे श्रद्धालुओं को सहजता और सुविधा मिली है।

सिखों के इस पवित्र धाम की ऐतिहासिक और धार्मिक विशेषताएं

करतारपुर साहिब, सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का निवास स्थान था। उनके जीवन के अंतिम समय में वे यहीं ज्योति में विलीन हुए। उनकी स्मृति में यहां गुरुद्वारे का निर्माण किया गया। पहले श्रद्धालुओं को इस पवित्र स्थल के दर्शन दूरबीन से करने पड़ते थे, क्योंकि यह पाकिस्तान की सीमा में स्थित है।

पंजाबी में करतारपुर कॉरिडोर एक वीजा-मुक्त सीमा पार धार्मिक गलियारा है, जो भारत के पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के नरोवाल स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ता है। यह कॉरिडोर श्रद्धालुओं को बिना वीजा के सीमा पार जाकर दर्शन करने की सुविधा देता है।

यह क्रॉसिंग 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में दिल्ली-लाहौर बस कूटनीति का हिस्सा थी। 26 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पक्ष में कॉरिडोर की आधारशिला रखी। 12 नवंबर 2019 को गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर यह कॉरिडोर पूर्ण रूप से तैयार हो गया।

पिछले साल अक्टूबर में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते का नवीनीकरण किया गया। इसके साथ ही 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क हटाकर इसे निःशुल्क कर दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा और सुगम हो गई।

आस्था और प्रेरणा का केंद्र

इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र गुरुद्वारा साहिब में अरदास की और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद किया। श्री गोयल ने कहा, "यह यात्रा न केवल हमारी धार्मिक आस्था को मजबूत करती है, बल्कि हमें गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा भी देती है।"

करतारपुर साहिब में दर्शन अब सहज और सरल हो गए हैं। यह यात्रा गुरु नानक देव जी की शिक्षा और उनके द्वारा दिखाए गए मानवीय मूल्यों को समझने का एक अवसर है, जो आज भी मानवता के लिए प्रासंगिक हैं।

अनजान नम्बर से प्राप्त लिंक पर ना करें क्लिक, हो सकता है बैंक खाता खाली- संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल

अनजान नम्बर से प्राप्त लिंक पर ना करें क्लिक, हो सकता है बैंक खाता खाली- संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल

 



फरीदाबाद पुलिस की साइबर फ्रॉड की एडवाइजरी 

बिना OTP के कैसे होता है साइबर फ्रॉड

फरीदाबाद- 03 जनवरी 2025 : आजकल नया साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें आपके पास किसी अनजान नंबर से संदेश प्राप्त होता है कि आपका खाता में पैसे डाले गए हैं और जब आप मैसेज में चेक करते हैं कि पैसे किस के द्वारा भेजे गए है तो बिना OTP के आपके खाते से पैसे कट जाते है। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त, राजेश दुग्गल ने कहा कि इस साइबर ठगी में ठग द्वारा भेजे गए मैसेज में एक लिंक के साथ एक्सेस भेजता है। और जब आप अपना खाता चेक करने के लिए अपना PIN डालते है तो ऑटोमेटिक ही आपके खाते से पैसे कट जाते है। इस तरह के लिंक पर कभी भी क्लिक न करें।

बचाव- अनजान नम्बर से आए हुए लिंक पर कभी क्लिक ना करें। इस प्रकार का मैसेज प्राप्त होने पर बैंक की ऑफिशल साइट पर जाकर ही अपना खाता विवरण चेक करें, 

फिर भी अगर आप द्वारा लिंक पर क्लिक कर दिया जाता है तो 15 से 20 मिनट बाद ही क्लिक करें और पहली बार गलत PIN नंबर डालें। इस से भेजे गए लिंक का एक्सेस खत्म हो जाता है।

यदि आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो-

आप धोखाधड़ी की शिकायतों की रिपोर्ट निकटतम साइबर अपराध थाना में कर सकते हैं या https://www.cybercrime.gov.in/ पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं या साइबर अपराध सेल की हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क कर सकते हैं।

जागरूक बने सुरक्षित रहें।


फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 14 मुकदमों में 25 आरोपी किए गिरफ्तार : पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता

फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 14 मुकदमों में 25 आरोपी किए गिरफ्तार : पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता

 


साइबर पुलिस ने इस सप्ताह में साइबर अपराध के 14 मुकदमों में 25 आरोपी किए गिरफ्तार, ₹ 635360/- किया बरामद, 151 शिकायतों का किया निस्तारण,  445529/- रुपए रिफंड 


फरीदाबाद- 4 जनवरी 2025 : पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध उषा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 28 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक 14 मुकदमों को सुलझाते हुए 25 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना NIT के 05, साइबर थाना सेंट्रल के 04 और साइबर थाना बल्लबगढ़ के 05 मामले शामिल है। गिरफ्तार आरोपी में दिव्यांशु, अनुराग, अमित, पिंटू कुमार, राम प्रकाश, राकेश, आदित्य, चंद्रा किशन उर्फ चंदू, जगदीश, जसविंदर, दीपेंद्र, उमेद, सोनू, सूरज, रवि कुमार, शिवराज, दिनेश उर्फ दीनू, लोकेश कुमार, अक्षय, योगेश, आशीष, गौरव, हर्षित, मोहम्मद फजल, सुमित, अजय और प्रकाश सिंह का नाम शामिल है।


उन्होंने आगे बतलाया कि आजकल तकनीकि के दौर में अलग-अलग तरह से लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं मिल रही है। जिसके माध्यम से लोग अपने ज्यादातर काम करने के लिए तकनीकि पर ही निर्भर हैं। साइबर अपराधी इस निर्भरता का फायदा उठा कर लोगो को साइबर अपराध का शिकार बनाते है। साइबर ठगी के लिए साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न प्रकार से लालच देते हैं, जिनमें से कुछ बडे़ प्रकार के टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करना, QR/UPI के माध्यम से लोगों के खाते में पैसे डलवाने का लालच देना, बैक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त करना प्रमुख है।


साइबर फॉड से बचाव-

सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई ऐप डाउनलोड ना करें।

सोशल मीडिया पर भेजी गई लिंक का प्रयोग ना करें। 

किसी भी अनजान नंबर से आए हुए लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपको अपने खाते के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो बैंक के द्वारा निर्धारित की गई एप के द्वारा ही जानकारी प्राप्त करें। अगर आपके पास किसी अनजान नम्बर से किसी ऑफर व किसी प्रकार का लाभ देने के संबंध में कॉल आए तो पंजीकृत नम्बर से जानकारी ले और अपनी गोपनीय जानकारी जैसे बैक खाते, पैनकार्ड, आधार कार्ड की जानकारी सांझा ना करें। यदि कोई व्यक्ति आपको फोन या मैसेज करके कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो समझ जाए कि वह साइबर ठग है

लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट को खोलने से बचें

फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें।

साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत करें।

 सामुदायिक केंद्र  पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और विधायक सतीश फागना ने किया शिलान्यास

सामुदायिक केंद्र पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और विधायक सतीश फागना ने किया शिलान्यास


बल्लबगढ़ 4 जनवरी : हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और एनआईटी से विधायक सतीश फ़ागना ने नगर निगम के माध्यम से गांव झाड़सैंतली वार्ड 40 एरिया में खेड़ा देवत पार्क के अंदर बनाए जाने वाले पब्लिक यूटिलिटी हॉल (सामुदायिक केंद्र)के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी, लगभग 1 करोड़ 48 लाख की लागत से यह भवन बनवाया जाएगा।  इस भवन में दो कमरे और एक टॉयलेट ब्लॉक का भी निर्माण कराया जाएगा।
 इस हाल की साइज 50 बाई 100 होगा। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसके अलावा भी पार्क की चार दिवारी और नए गेट के निर्माण के लिए भी फाइल नगर निगम विभाग को गई हुई है जल्द ही राशि मंजूर कराकर इस कार्य को भी पूरा कराया जाएगा। 

उन्होंने कहा की विकास के मामले में कोई कमी बल्लभगढ़ विधानसभा में नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर विधायक सतीश भागना ने भी कहा कि इस गांव का आधा हिस्सा उनके उनके भी विधानसभा क्षेत्र में आता है वे भी इस गांव के लिए विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। दोनों विधायकों ने चुनाव में जीत दिलाने और हरियाणा में भाजपा सरकार चुनने के लिए भी गांव वासियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर निर्वतमान पार्षद सपना डागर,मुकेश डागर, निर्वतमान पार्षद राकेश सविता गुर्जर, नगर निगम बल्लबगढ़ से एक्सईएन ओपी कर्दम, जेई विपिन, जेई अंकित,धर्मसिंह डागर,बुजुर्ग शिवराम मास्टर,चरण सिंह, ओम चंद डागर,सुमरन सहित गांव की सरदारी भी मौजूद रही।


 

खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही हरियाणा सरकार - राजेश नागर

खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही हरियाणा सरकार - राजेश नागर

 


हरियाणा अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर ने किया

फरीदाबाद : हरियाणा अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट और राष्ट्रीय स्तर के लिए पुरुषों के चयन ट्रायल का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर ने किया। इसका आयोजन हरियाणा व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन (HWCA) द्वारा सेक्टर 16 दशहरा क्रिकेट ग्राउंड में किया गया।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पूरे हरियाणा राज्य से सर्वश्रेष्ठ व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें आगे बढ़ाना है। आयोजन मण्डल को सुंदर प्रतियोगिता कराने पर बधाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को भरपूर मदद कर रही है। मुझे उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट हरियाणा में व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक मजबूत आधार देगा। मुझे खिलाड़ियों का उत्साह और दृढ़ संकल्प देखकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हमारी सरकार खेल और खिलाड़ीयो को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और हरियाणा की सरकार आज देश में सबसे ज्यादा इनाम देने वाली राज्य सरकार है।
इस अवसर पर उद्घाटन मैच फरीदाबाद और सोनीपत के बीच खेला गया। इसके साथ ही करनाल, रोहतक, कैथल, गुड़गांव समेत अन्य जिलों के खिलाड़ी भी शामिल हुए।  
इस अवसर पर HWCA के अध्यक्ष अनुराग कश्यप ने बताया कि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि एथलीटों को सशक्त बनाने और हरियाणा के व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक नए युग का निर्माण करने का एक आंदोलन है। जीत की तैयारी है, अब हमारी बारी है। उन्होंने बताया कि डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA) से संबद्ध और BCCI द्वारा समर्थित HWCA खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उनका पोषण करने के लिए सक्रिय रूप से टेस्ट मैच सीरीज़ और अंतर-जिला टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है।
इस अवसर पर तरंग कश्यप, गिरधर कुमार, पीयूष शर्मा, राजेंद्र मलिक, वंश शर्मा आदि आयोजन मण्डल में शामिल रहे। वहीं वंदना के नेतृत्व में केएल मेहता कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों और पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में रॉबिन हुड आर्मी का प्रमुख सहयोग रहा।

Thursday, 2 January 2025

मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास होगे जगमग

मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास होगे जगमग



दीवारों के अंदर थ्री डी डिजाइन और वर्टिकल हरियाली दिलाएगी प्रकृति का अहसास

फरीदाबाद 03 जनवरी : नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने फरीदाबाद के दो अंडरपास का थ्रीडी ब्यूटीफिकेशन सहित वर्टिकल गार्डन तैयार करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस योजना पर जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास की सुंदरता बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जल्द ही इन दोनों अंडरपास का ब्यूटीफिकेशन का कार्य शुरू कराया जाएगा और आने वाले  समय में ये अंडरपास शहर के सबसे सुंदर अंडर पास दिखाई देगे।

ये होगा खास

अंडरपास में मुख्य रूप से अर्बन ग्रीनरी, वर्टिकल गार्डन,लाइट 3 डी डिजाइन जैसे कार्य कराए जाएंगे। 
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंडरपास से आने जाने वाले शहरवासियों को प्रकृति की सुंदरता का अहसास हो सके और पर्यावरण और प्रकृति के रखरखाव के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद निगम इन दोनों अंडरपास की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कार्य की शुरुआत करेगा।