2nd U-14 नेक्स्ट्रा कप नेक्स्ट्रा क्रिक्रेट ग्राउंड रेवाड़ी पर खेला गया फाइनल मैच कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।
फाइनल मैच मैं रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया,
यह मैच 35 ओवर का था और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 33.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 72 रन का लक्ष्य दिया । कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अश्विन लोहान ने 20 गेंद पर 4 चौके की मदद से 25 रन बनाए और विराट बालियां ने 54 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अफान मंसूरी ने 5.4 ओवर में 2 मेडन 17 रन देकर 3 विकेट, महकार सिंह, प्रियांश चौधरी ने 2–2 विकेट, प्रिंस मजोका, ओम नेगी और से शिवम ने 1–1 विकेट लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी ने 21.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर जीत हासिल की। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए गर्व गणेश ने 28 गेंद पर 6 चौके मदद से 28 रन बनाए और कण्व कटारिया ने 27 गेंदों में 2 चौके की मदद से 17 रन बनाए। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए यथार्थ मेहता ने 6 ओवर 1 मेडन 20 रन देकर 3 विकेट, सुप्रीत यादव और एकार्थ सिरोही ने 1–1 विकेट असली किया।
मैन ऑफ द मैच प्रशांत चौधरी व फाइटर ऑफ द मैच यथार्थ मेहता को घोषित किया गया।
0 comments: