Friday, 25 October 2024

  जो वादे किए है में उसको पूरा करुँगा और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : सतीश फागना विधायक

जो वादे किए है में उसको पूरा करुँगा और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : सतीश फागना विधायक

वार्ड 10 में विधायक सतीश फागना ने चार ट्यूबवेल का किया उद्घाटन 


फ़रीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश कुमार फागना ने पर्वतीय कॉलोनी में वैद रोड़ को आरएमसी सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान परिवारजनों से भी मुलाकात की। परिवारजनों ने अपनी कुछ समस्याएं भी रखीं, जिनका त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया गया। विधायक सतीश फागना ने बताया कि जो वादे हमने चुनाव से पहले किये थे हम वो वादे पूरे कर रहे है और जो भी जनता की समस्या होगी उसको भी जल्द पूरा समाधान भी करेंगे सतीश फागना ने कहा कि  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र  में विकास कार्यों की शुरुआत भी हो गई।


 एनआईटी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में सीवर की सफाई, गंदे पानी का निस्तारण, कचरे के अंबार को हटाने तथा पाइपलाइन की मरम्मत जैसे लंबे समय से रुके हुए कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिए गए। जवाहर कॉलोनी ,पर्वतीय कॉलोनी , सारन स्कूल रोड , डबुआ कॉलोनी में कार्य शुरू किए गए। नगर निगम के कर्मचारियों के अनुसार, विभिन्न इलाकों में नियमित सफाई और सौंदर्यीकरण का विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है । फ़रीदाबाद एनआईटी 86 के जन-जन ने मुझे मत देकर विजयी बनाया, मेरा फ़र्ज़ है कि जो वादा चुनाव में किया, उसे पूर्ण किया जाए, इसी के क्रम में आज रतिराम मार्ग, रमेश भारद्वाज वाली गली, डबुआ कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का शिलान्यास किया ॥ ये सड़क कॉलोनी के सभी परिवारजनों को समर्पित है, नया फ़रीदाबाद NIT के निर्माण में आप इसी तरह विश्वास बनाए रखिए l 

Thursday, 24 October 2024

 जिला में वीरवार को नगर निगम के सभी ज़ोन तथा ग्रामीण आँचल में लगाए गए समाधान शिविर में आई 38 शिकायतें, 11 का हुआ समाधान: उपायुक्त विक्रम सिंह

जिला में वीरवार को नगर निगम के सभी ज़ोन तथा ग्रामीण आँचल में लगाए गए समाधान शिविर में आई 38 शिकायतें, 11 का हुआ समाधान: उपायुक्त विक्रम सिंह

 प्रॉपर्टी आईडी, साफ़ सफाई आदि से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे हैं शिविर


फरीदाबाद, 24 अक्तूबर। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तथा जिला उपायुक्त डा. विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम के तीनों ज़ोन के कार्यालयों तथा ग्रामीण आँचल में तीनों ब्लॉकों के बीडीपीओ कार्यालयों में वीरवार को समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 38 शिकायतें आई, जिनमें से 11 शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। शेष 27 शिकायतों का निवारण भी अतिशीघ्र करने के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं।


उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आगामी एक महीने तक प्रत्येक कार्यदिवस के दौरान सुबह 9 से 11 बजे तक नगर निकाय कार्यालयों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में कोई भी आमजन अपनी शिकायत लेकर पहुच सकता है और उसका समाधान करवा सकता है।


समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, पानी/सीवरेज, सड़कें व सफाई संबंधित शिकायत प्राप्त हुई, जिसके लिए वहां संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश दिए गए कि वे उक्त शिकायतों का निपटान शीघ्र अति शीघ्र करें। वहीं समाधान शिविर में आए प्रार्थियों की शिकायतों को जिन्हें लिखने में परेशानी हो रही थी उनकी शिकायतों को नगर निगम के कर्मचारियों की सहायता से लिखवा कर व पूरे दस्तावेज लगाकर समाधान भी मौके पर करवाया गया।


उपायुक्त विक्रम सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन लगने वाले समाधान शिवरों में निर्देश दिए है कि वे जनता की शिकायतों को शान्तिपूर्वक सुने और सभी शिकायतकर्ताओं विशेषतौर पर वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों तथा महिलाओं का सम्मान करते हुए उनकी शिकायतों का निवारण करे।

 औषधि निरीक्षक जिले के सभी दवा दुकानों पर विशेष नजर रखें, औचक छापेमारी कर स्टॉक की वेरिफिकेशन तथा दवाओं की जांच करे - उपायुक्त डॉ मनोज कुमार

औषधि निरीक्षक जिले के सभी दवा दुकानों पर विशेष नजर रखें, औचक छापेमारी कर स्टॉक की वेरिफिकेशन तथा दवाओं की जांच करे - उपायुक्त डॉ मनोज कुमार

 जिला में नशीली दवाओं / मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए


सोनीपत, 24 अक्तूबर।     उपायुक्त सोनीपत डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित सभागार में नशीली दवाओं/मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर नार्को-समन्वय केंद्र (एनकॉर्ड), चिन्हित अपराध की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने जिले में नशीली दवाओं एवं नशीली पदार्थों के दुरुपयोग से निपटने के उद्देश्य से रणनीतियों पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

उपायुक्त ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अन्तर्विभागीय समन्वय को मजबूत करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि नशीली दवाओं / ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए प्रभावी उपायों को लागू करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए उक्त गतिविधियों पर अंकुश लगाना सुनिश्चित किया जाए।

डॉ मनोज कुमार ने कहा कि नशीली दवाओं / मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जाएं। इस संबंध में उन्होंने औषधि निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि जिले के सभी दवा दुकानों पर विशेष नजर रखें। साथ ही औचक छापेमारी कर स्टॉक का वेरिफिकेशन तथा दवाओं की जांच की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दवा दुकानों की जांच संबंधी रिपोर्ट ऐसे कितने अवैध दुकानों को सील किया गया? कितने पर केस किए गए? कितने का लाइसेंस रद्द किए गए? इत्यादि से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल, कॉलेजों में नशीली दवाओं, शराब और धूम्रपान के प्रति संस्थान की जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे के बारे जागरूक करने के लिए छात्र परामर्श कार्यक्रम आयोजित करवाए जाए। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के लिए बल्कि समाज और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक चुनौती है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नशे के खिलाफ लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और मिलकर नशे को पूरी तरह से खत्म करने और एक स्वस्थ, खुशहाल और सुरक्षित समाज बनाने का संकल्प लें।

 हरियाणा भवन में शहरी विकास पर हुई समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

हरियाणा भवन में शहरी विकास पर हुई समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

फरीदाबाद: आज हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शहरी स्थानीय निकाय (ULB) विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने विभाग से संबंधित कई मुद्दों पर अधिकारियों से गहन चर्चा की और विकास योजनाओं को गति देने के लिए कई अहम निर्णय लिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्री विपुल गोयल ने शहरी विकास से जुड़ी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। विशेष रूप से नगर निगम, नगर परिषद, और नगर पालिका कार्यालयों में चल रहे समाधान शिविरों की प्रगति पर फीडबैक लिया गया। सरकार द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 9 से 11 बजे तक का समय तय किया गया है, जिसमें अधिकारीगण केवल जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।


इसके साथ ही, स्वच्छता, बेसहारा पशुओं का स्थानांतरण, शहरों को पशु-मुक्त बनाने, प्रॉपर्टी आईडी, स्वामित्व, अवैध कालोनियों का रेगुलराइजेशन, सड़कों की मरम्मत, और अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया। विपुल गोयल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हरियाणा के किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों में कोई देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक के निर्णयों से हरियाणा में शहरी विकास योजनाओं को और तेज़ी मिलने की उम्मीद है।

Wednesday, 23 October 2024

हरियाणावासियों के लिए खुशी का दिन, केन्द्रीय सडक, परिवहन एव राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने विभिन्न राजमार्गों पर कार्य शुरू करने की दी मंजूरी - मुख्यमंत्री  नायब सिंह

हरियाणावासियों के लिए खुशी का दिन, केन्द्रीय सडक, परिवहन एव राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने विभिन्न राजमार्गों पर कार्य शुरू करने की दी मंजूरी - मुख्यमंत्री नायब सिंह

केन्द्रीय मंत्री ने दर्जनभर राजमार्गों के निर्माण के संबंध में डीपीआर तैयार करने की दी मंजूरी- मुख्यमंत्री*


*हरियाणा में बेहतरीन अवसरंचना विकसित करने के उदेश्य से सडकों का जाल लगातार बिछाया जा रहा है - मुख्यमंत्री*


*फरीदाबाद-जेवर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण के लिए आधुनिक डिजाईन किया जाएगा तैयार, मोहना गांव के ग्रामीणों की मांग हुई पूरी, मिलेगी कनेक्टिविटी - मुख्यमंत्री*


*दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से एमजी रोड और गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद रोड तक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश - मुख्यमंत्री*



*दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन जल्द ही कराया जाएगा- मुख्यमंत्री* 


नई दिल्ली, 23 अक्टूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि आज हरियाणावासियों के लिए खुशी का दिन हैं क्योंकि आज केन्द्रीय सडक, परिवहन एव राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राज्य से निकलने वाले विभिन्न राजमार्गों पर कार्य शुरू करने की अपनी मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आज लगभग दर्जनभर राजमार्गों के निर्माण के संबंध में डीपीआर तैयार करने की मंजूरी प्रदान की गई है। 

मुख्यमंत्री आज यहां नई दिल्ली में केन्द्रीय सडक, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ हरियाणा से संबंधित विभिन्न सडक परियोजनाओं के संबंध में आयोजित बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा का कोई भी जिला ऐसा नहीं हैं जहां पर से चार मार्गीय एक्सप्रैस-वे या ग्रीनफील्ड एक्सप्रैस-वे गुजरता न हों अर्थात हरियाणा में बेहतरीन अवसरंचना विकसित करने के उदेश्य से सडकों का जाल लगातार बिछाया जा रहा है ताकि लोगों के जीवन को सुगम व सरल बनाया जा सकें। इसी कडी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय सडक, परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने विभिन्न राजमार्गों की मंजूरी व डीपीआर तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इन सडक परियोजनाओं से लोगों को लाभ मिलेगा।  


*कुरुक्षेत्र बाईपास सहित पेहोवा-कुरुक्षेत्र-यमुनानगर कॉरिडोर और लाडवा बाईपास का विकास करने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश*

हरियाणा की सडक परियोजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र बाईपास सहित पेहोवा-कुरुक्षेत्र-यमुनानगर कॉरिडोर और लाडवा बाईपास का विकास करने के लिए आज केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसी प्रकार, फरीदाबाद- जेवर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर शहरी क्षेत्र में किमी 0 से 12 किमी. तक एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण के लिए आधुनिक डिजाईन तैयार किया जाएगा ताकि आने वाले 25 से 50 सालों तक इस सडक का उपयोग किया जा सकें और किसी भी प्रकार का यातायात जाम न लगे। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद-जेवर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर मोहना गांव में प्रवेश/निकास रैंप का निर्माण किया जाएगा और और मोहना गांव के पास बैठे ग्रामीणों की मांग को पूरा किया गया है ताकि इस सडक मार्ग पर मोहना के लोगों को कैनक्टिविटी मिल सकें। 

*दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से एमजी रोड और गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद रोड तक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश*  

श्री नायब सिंह ने बताया कि गुरूग्राम व दिल्ली के यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से एमजी रोड और गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद रोड तक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिए हैं ताकि दिल्ली एयरपोर्ट तथा गुरूग्राम के आंरभ में भीड को कम किया जा सकें। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि गुरूग्राम-फर्रुखनगर-झज्जर सड़क का चौड़ीकरण/उन्नयन करने पर आज उनकी केन्द्रीय मंत्री के साथ चर्चा हुई है।  


*केएमपी और बवाना-सोनीपत हाईवे के जंक्शन पर इंटरचेंज का निर्माण करके केएमपी और यूईआर-2 (दिल्ली) के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने पर बनी सहमति* 


मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम जिले में खेड़की दोला टोल प्लाजा का स्थानांतरण पर भी मंथन हुआ और इस पर आधुनिक तकनीक इस्तेमाल करके अन्य व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। इसी तरह, केएमपी और बवाना-सोनीपत हाईवे के जंक्शन पर इंटरचेंज का निर्माण करके केएमपी और यूईआर-2 (दिल्ली) के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने पर सहमति आज बनी है और केद्रीय मंत्री ने इस परियोजना पर रूचि दिखाते हुए इसे अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं। ऐसे ही, बिलासपुर चौक, गुरुग्राम (एनएच-48) पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को जल्द ही शुरू कराया जाएगा और यात्रियों की सुविधा के लिए मरम्मत करा दी गई है। 


*हरियाणा के लिए पूर्व-पश्चिम एक्सप्रेसवे का निर्माण हेतू केन्द्रीय मंत्री ने डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देश* 


मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य के लिए पूर्व-पश्चिम एक्सप्रेसवे (डबवाली से पानीपत) का निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री ने डीपीआर तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन जल्द ही कराया जाएगा तथा दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे जो वर्तमान में केएमपी से शुरू हो रहा है, उसे दिल्ली में यूईआर-2 तक बढ़ाया जाएगा। 


*साहा चौक पर मिसिंग प्वाइंट को कवर करते हुए डीपीआर बनाने के निर्देश, हिसार के रिंग रोड को मंजूरी* 


मुुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य के अंबाला जिले में किमी. 118.792 से 125.978 (साहा बाईपास) तक पुराने एनएच-73 (नए एनएच-344) को जोडने की मंजूरी आज केन्द्रीय मंत्री द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि साहा चौक पर मिसिंग प्वाइंट को कवर करते हुए डीपीआर बनाने के निर्देश केन्द्रीय मंत्री द्वारा अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्हांेने बताया कि लोगों को हिसार के यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड तैयार करने के लिए आज मंजूरी दी गई हैं और जल्द ही इस वैकल्पिक सडक की डीपीआर तैयार की जाएगी। 

इस मौके पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार शहरी विकास श्री डी एस ढेसी, नगर एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटली सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव, केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के अधिकारी भी उपस्थित थे।
----------------------
 चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा

चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा

फरीदाबाद : केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने निभाया अपना बड़ा वायदा आज ग्रीन एक्सप्रेस वे पर मोहना के पास उतार-चढ़ा के लिए कट  को मिली मंजूरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिलाई चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने कट को मंजूरी दो दिन पूर्व मोहना एवं  आसपास के सैकड़ो गांव के लोगों ने की थी चौधरी कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात इस कट को मंजूर कराने का अपने लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने किया था वायदा इस कट के मंजूर होने के बाद मोहना तथा आसपास  के लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत लोगों में जश्न का माहौल

 

 सीवर और पानी की समस्या से जनता को आई परेशानी तो अधिकारी कार्यवाही के लिए रहे तैयार - मूलचंद शर्मा विधायक

सीवर और पानी की समस्या से जनता को आई परेशानी तो अधिकारी कार्यवाही के लिए रहे तैयार - मूलचंद शर्मा विधायक

विधानसभा चुनावों के दौरान शहर वासियों ने झेली है सीवर जाम की समस्याएं उनका जल्द करें समाधान

अधिकारियों को निर्देश जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के फोन को न करें इग्नोर, उनकी समस्याओं को करें दूर


बल्लबगढ़ । मिनी सचिवालय में नगर निगम और एफएमडीए के अधिकारियों की समीक्षा बैठक  बल्लभगढ़ से विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली। विधायक बनने के बाद पहली बार मिनी सचिवालय में यह बैठक ली गया है । विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बल्लबगढ़ में सीवर,पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओ को लेकर फीड बैक लिया और चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा है कि अब चुनाव हो चुके हैं पूरे बहुमत से सरकार बन चुकी है इसलिए कोई बहाना नहीं चलेगा जनता के और भाजपा कार्यकर्ताओं के फोन उठाएं और उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करें। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को बल्लबगढ़ विधानसभा में पानी की सप्लाई बढ़ाने जिसमें सेक्टर 23 ए,संजय कालोनी मुजेसर एरिया में  पानी की सप्लाई बढ़ाने को लेकर नए ट्यूबल लगाने के निर्देश दिए हैं। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि अगली गर्मियों से पहले बल्लभगढ़ विधानसभा की किसी भी कालोनी और  सेक्टर में पीने के पानी की कोई परेशानी नहीं होगी सभी परिवारों को भरपूर पानी मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को भी कहा कि यदि उन्हें अपने से उच्च अधिकारियों से विकास कार्यों की फाइलों को लेकर कोई परेशानी है तो वह उस बात को मेरे साथ साझा करें ताकि चंडीगढ़ से समस्याओं को दूर कराया जा सके।  इस बारे में अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए सीवर जाम और पानी की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही। इस बैठक में बल्लबगढ़ के एसडीएम मयंक भारद्वाज,नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर करण भदौरिया, एफएमडीए के चीफ इंजीनियर विशाल बंसल,अधीक्षक अभियंता बीडी बंकर,कार्यकारी अभियंता अंकित भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार ,सहित अन्य अधिकारी और शहर के प्रमुख लोगो में प्रेम खट्टर प्रधान व्यापार मंडल,टिपरचंद शर्मा,राहुल गोयल,सुभाष लांबा,पारस जैन,ज्ञानेंद्र भारद्वाज,महेश गोयल,महावीर सैनी,राकेश गुर्जर,बुद्धा सैनी,अनुराग गर्ग,दीपांशु अरोड़ा,विनोद गोवास्मी,जगत भूरा,योगेश शर्मा,नवीन चैची,जितेंद्र बंसल,संजय शर्मा,कौशल पंडित,सुषमा यादव,अमित सैनी सहित गणमान्य लोग मौजूद।

Tuesday, 22 October 2024

 शपथ लेकर नशा न करने का प्रण लिया युवाओं ने

शपथ लेकर नशा न करने का प्रण लिया युवाओं ने

फरीदाबाद 22 अक्टूबर। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद ने मंगलवार को अरुण जेटली, राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान फरीदाबाद (NIFM) में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र एवं जज्बा फाउंडेशन के सहयोग से माई भारत MyBharat के तत्वावधान में नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम आयोजन जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंदर सौरोत ने युवा को नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूक करते हुए बताया कि देश एक गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है, जिससे युवाओं में नशीली दावों की लत और मादक द्रव्यों के सेवन का बढ़ावा बढ़ता प्रचलन यह लत ना सिर्फ उनके शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। बल्कि उनके भविष्य के अवसरों को भी खतरे में डालती है। हमें नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन नहीं करना चाहिए। हमें अपने आसपास के सभी लोगों से नशीली दवाओं को खाने से जागरूक करना चाहिए।

कार्यक्रम में विशिष्ठतिथि के रूप में आये जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरषोत्तम सैनी ने सेक्टर -14 स्थित नशा मुक्ति केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि यदि भविष्य कभी भी आपको अपने आस-पड़ोस में कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशे से ग्रसित दिखाई देता है तो आप लोग उस व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट करा सकते है जहाँ हमारी टीम के अच्छे व प्रशिक्षित डॉक्टरो द्वारा उस व्यक्ति का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा।

अरुण जेटली, राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान फरीदाबाद के प्रोफेसर ऋषि मेहरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आजकल के युवाओं के लिए बहुत जरूरी है समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना बहुत आवश्यक है।

कार्यक्रम संयोजक हिमांशु भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य युवाओं को नशीली दवाओं के सेवन के हानिकारक प्रभावों जिसमें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक मुद्दे शामिल हैं के बारे में शिक्षित करना था। इस कार्यक्रम ने युवाओं को खेल, कला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामुदायिक सेवा जैसी सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 50 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया व सभी युवाओं के द्वारा कार्यक्रम के अंत में शपथ लेकर नशा न करने का प्रण भी लिया गया। इस अवसर पर प्रवेश मलिक, अनिल गेरा कमलेश नागपाल, विजयपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Sunday, 20 October 2024

उत्तर प्रदेश के खिलाफ रविंद्र फागना क्रिकेट अकैडमी  में अभ्यास करने वाले धीरू सिंह ने लगाया है शतक

उत्तर प्रदेश के खिलाफ रविंद्र फागना क्रिकेट अकैडमी में अभ्यास करने वाले धीरू सिंह ने लगाया है शतक


आपने दूसरे रणजी ट्राफी मैच में धीरू सिंह के शतक से उत्साहित हुए युवा क्रिकेटर

फरीदाबाद : हरियाणा रणजी ट्राफी टीम से अपना दूसरा मैच खेल रहे धीरू सिंह ने शतक लगाते हुए न केवल उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी टीम का विशाल स्कोर खड़ा किया , बल्कि जिले के युवाओं को भी उत्साह से भर दिया।  रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली में आठ साल से अभ्यास करने वाले धीरू सिंह गौछी गांव के रहने वाले हैं। धीरू का चयन हरियाणा की टीम में ओपनर बल्लेबाज के रूप में किया गया है। लखनऊ UP में हो रहे रणजी ट्राफी मैच में धीरू ने उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों को उनके घर पर ही तारे दिखा दिए। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 256 गेंदों पर 103 रन बनाए । धीरू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटौदी ट्राफी के सात मैचों में 321 रन बनाए थे। सबसे अधिक रन बनाने वाले छह बल्लेबाजों में शामिल थे। धीरू की बल्लेबाजी की बदौलत फरीदाबाद ने पटौदी ट्राफी में दूसरा स्थान हासिल किया था। बीसीसीआई लेवल वन कोच और पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी धर्मेंद्र फागना ने कहा कि धीरू के शतक से युवा खिलाड़ी जोश से भर गए हैं। क्योंकि जब कोई सीनियर खिलाड़ी सफलता के कदम चूमता है तो जूनियर खिलाड़ियों में भी उत्साह पैदा होता है। धीरू के पहले शतक पर रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Saturday, 19 October 2024

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने जायको स्पोर्ट्स अकादमी को 131 रन से हराया।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने जायको स्पोर्ट्स अकादमी को 131 रन से हराया।

 




इस मैच का मैन ऑफ द मैच पार्थ सिंह को घोषित किया गया।

फरीदाबाद,: प्रैक्टिस मैच रविंदर फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली और जायको स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने जायको स्पोर्ट्स अकादमी को 131 रन से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और जायको स्पोर्ट्स अकादमी ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने पहले बैटिंग करते हुए 36.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 169 रन का लक्ष्य  दिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवांशु यादव ने 61 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 48 रन, अफ्फान मंसूरी ने 41 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। जायको स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश बघेल ने 8  ओवर में 2 मैडेन 17 रन देकर 4 विकेट प्रिन्स और सूरज ने 2/2 विकेट जतिन अग्रवाल ने 8 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जायको स्पोर्ट्स अकादमी ने 22 ओवर  में 10 विकेट खोकर 38 रन बनाकर हार गई। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए पार्थ सिंह ने 4 ओवर में 1 मैडेन 8 रन देकर 5 विकेट अफ्फान मंसूरी ने 3 ओवर मे 3 मैडेन 2 विकेट महकार सिंह, संयम और पृथ्वी  ने 1/1  विकेट हासिल किए।  इस मैच का मैन ऑफ द मैच पार्थ सिंह को घोषित किया गया।