आपने दूसरे रणजी ट्राफी मैच में धीरू सिंह के शतक से उत्साहित हुए युवा क्रिकेटर
फरीदाबाद : हरियाणा रणजी ट्राफी टीम से अपना दूसरा मैच खेल रहे धीरू सिंह ने शतक लगाते हुए न केवल उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी टीम का विशाल स्कोर खड़ा किया , बल्कि जिले के युवाओं को भी उत्साह से भर दिया। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली में आठ साल से अभ्यास करने वाले धीरू सिंह गौछी गांव के रहने वाले हैं। धीरू का चयन हरियाणा की टीम में ओपनर बल्लेबाज के रूप में किया गया है। लखनऊ UP में हो रहे रणजी ट्राफी मैच में धीरू ने उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों को उनके घर पर ही तारे दिखा दिए। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 256 गेंदों पर 103 रन बनाए । धीरू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटौदी ट्राफी के सात मैचों में 321 रन बनाए थे। सबसे अधिक रन बनाने वाले छह बल्लेबाजों में शामिल थे। धीरू की बल्लेबाजी की बदौलत फरीदाबाद ने पटौदी ट्राफी में दूसरा स्थान हासिल किया था। बीसीसीआई लेवल वन कोच और पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी धर्मेंद्र फागना ने कहा कि धीरू के शतक से युवा खिलाड़ी जोश से भर गए हैं। क्योंकि जब कोई सीनियर खिलाड़ी सफलता के कदम चूमता है तो जूनियर खिलाड़ियों में भी उत्साह पैदा होता है। धीरू के पहले शतक पर रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
0 comments: