Showing posts with label NEW DELHI. Show all posts
Showing posts with label NEW DELHI. Show all posts

Wednesday 25 July 2018

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर जमकर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर जमकर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप


फरीदाबाद 25 जुलाई । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कुछ पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य यह डील की है क्योंकि यूपीए सरकार 2012 में जिन 36 राफेल को फ्रांस से 526.10 करोड़ रुपए में खरीदा गया था और मोदी सरकार ने उसी विमान की कीमत 1670.70 करोड़ रुपए चुकाई। इस तरह 36 राफेल खरीद में करीब 41 हजार 205 करोड़ का यह घोटाला उजागर हुआ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के पटल पर इस मुद्दे को जोरशोर से उठाकर भाजपा सरकार के दोमुंह चेहरे को जनता के समक्ष उजागर करने का काम किया है और कांग्रेस इस मुद्दे को सडक़ से लेकर संसद तक पुरजोर तरीके से उठाएगी वहीं चुनावों में भी इसे र्पूा रुप से मुद्दा बनाएगी कि भाजपा की कथनी और करनी में क्या अंतर है।

 श्री तंवर बुधवार को नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित पत्रकार समेलन को संबोधित कर रहे थे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि गोपीनयता का हवाला देकर जिस राफेल लड़ाकू विमान की कीमत बताने से सरकार इंकार कर रही थी, उसका खुलासा फ्रांस सरकार ने करते हुए कहा कि उहोंने इस डील में कभी भी यह शर्त नहीं रखी कि वह इसकी कीमत सार्वजनिक नहीं कर सकते, लेकिन देश की सुरक्षा के लिहाज से राफेल की विशेषताओं को उजागर नहीं किया जा सकता। ाी तंवर ने कहा कि कुछ महीने पहले देश की रक्षामंाी निर्मला सीतारमा ने कहा था कि सरकार जल्द ही राफेल की कीमतों को सार्वजनिक करेगी, लेकिन अब वह प्राानमंाी नरेंद्र मोदी के दबाव में अपने वायदे से मुकर्र गई, जो कि देश के लोगों के साथ सीाा-सीाा ाोखा है। ाी तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार इन दिनों देश सहित हरियााा में अपने जिला मुयालय खोलने के लिए खासी चर्चाओं में है। ईमानदारी का ढिंढौरा पीटने वाली भाजपा विवादित भूमियों पर अपने मुयालय बना रही है और दिी में भाजपा का मुयालय किसी सात सितारा होटल से कमतर नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गुरुग्राम के सेक्टर-41 में ऐसी धर्मस्थली पितृ जमीन, जिसे हाईकोर्ट ने 1956 में छोड़ दिया था, जिसकी आज करोड़ों रुपए कीमत है,

 इस जमीन पर भी भाजपा जिला मुयालय बनाने की फिराक में है, जिसको लेकर गांव के लोग पिछले 16 दिनों से धरने पर बैठे है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंचकूला व गुरुग्राम में अपने हैड क्वार्टर कार्यालय बनाना चाहती है, जहां गुरुग्राम में इसका जबरदस्त विरोध किया जा रहा है और इन कार्यालयों को बनाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि कहां से आएगी, इसकी भी वह जांच की मांग करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। हरियाणा की दस लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के सर्वे के सवाल को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई सर्वे नहीं करवाया है, जिसमें उन्होंने कोई पैनल बनाकर हाईकमान को सौंपा हो। उन्होंने तो सिर्फ संगठन की गतिविधियों कैसे और सक्रिय हो इसको लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पास दस लोकसभाओं में सक्षम उमीदवार है, जो कि चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को धूल चटाने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी मोहमद बिलाल, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश महासचिव पंडित राजेंद्र शर्मा, राजकुमार तेवतिया, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, सत्यवीर डागर, डा. राधा नरुला, ज्ञानचंद आहुजा, राकेश भड़ाना, सरदार परमजीत गुलाटी, नरेश गोदारा, धर्मदेव आर्य, अनीशपाल, नीरज गुप्ता, सुनील नागर एडवोकेट सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tuesday 24 July 2018

Hyundai Motor India Signs MoU with Automotive Skills Development Council (ASDC)

Hyundai Motor India Signs MoU with Automotive Skills Development Council (ASDC)

New Delhi, 24 July 2018: Hyundai Motor India Limited, the second largest manufacturer of passenger cars and the largest exporter since inception signed a MoU with Automotive Skills Development Council (ASDC) to conduct training & create job opportunities for unskilled manpower above 18 years of age and having qualification of 8th grade and above.  
Under this agreement, the training program will be conducted at six Hyundai dealerships associated with Hyundai’s World-Class Technical Training Academy-HTTA across India. After the successful completion of the program, the students will also be offered an opportunity to work in Hyundai workshops for aftersales jobs such as Service Support Technician and Washer.  
Commenting on the association with ASDC, Mr. S J Ha, Director- Sales & Marketing, Hyundai Motor India Ltd. said, “We are proud to sign this MoU with Automotive Skills Development Council – A first in Industry initiative by an automobile manufacturer in India for aftersales operations. As a responsible and caring brand, Hyundai is aligned and committed to the Government’s Skill India initiative. We work with ITI’s and Polytechnic institutes in every state where we absorb close to 99 percent students in different entities in the Hyundai India ecosystem. This MoU will further boost our commitment towards skilling and employing the youth of India.”

Speaking at the occasion, Mr. Nikunj Sanghi, President, Automotive Skills Development Council (ASDC) said, We are happy to partner with Hyundai Motor India in this Skill Development initiative. This association is a benchmark in the industry and aims at strengthening the Government of India’s vision of Skill India in employment generation.”

Trainees will be given an option to choose from different automotive training courses designed by ASDC like Automotive Service Technician and Washer Training. The ASDC training will be provided at subsidized fees to the young and unskilled population which will empower them to take up the After Sales Operational roles at Hyundai dealerships across India. 

                                                                        

About HMIL
                                                                                                                           
Hyundai Motor India Limited (HMIL) is a wholly owned subsidiary of Hyundai Motor Company (HMC). HMIL is the second largest car manufacturer and the number one car exporter since inception in India. It currently has nine car models across segments – EON, GRAND i10, ELITE i20, ACTIVE i20, XCENT, VERNA, ELANTRA, CRETA and TUCSON. HMIL’s fully integrated state-of-the-art manufacturing plant near Chennai boasts advanced production, quality and testing capabilities.

HMIL forms a critical part of HMC’s global export hub. It currently exports to around 88 countries across Africa, Middle East, Latin America, Australia and Asia Pacific. To support its growth and expansion plans, HMIL currently has 495 dealers and more than 1,309 service points across India. In its commitment to provide customers with cutting-edge global technology, Hyundai has a modern multi-million dollar R&D facility in Hyderabad. The R&D centre endeavors to be a center of excellence in automobile engineering.

Wednesday 18 July 2018

एसवाईएल की आड में इनेलो को जिंदा करने के प्रयास विफल : सुभाष बराला प्रदेशाध्यक्ष

एसवाईएल की आड में इनेलो को जिंदा करने के प्रयास विफल : सुभाष बराला प्रदेशाध्यक्ष

चंडीगढ, 18 जुलाई- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि एसवाईएल की आड में इनेलो को राजनीतिक जिंदा करने का प्रयास अब दम तोड चुका है। उन्होंने कहा कि जनता ने पहले इनेलो के एसवाईएल खुदाई, सडक रोकने और अब जेल भरो आंदोलन अभियान को ठेंगा दिखा दिया है। यही कारण है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मंडी के एक शैड में 4-5 हजार की क्षमता में 35 से 40 हजार लोगों की भीड बताकर झूठी सहानुभूति बटोरना चाहती है, जो उनकी बौखलाहट को भी दर्शाता है। 

आज यहां इनेलो के जेल भरो आंदोलन अभियान के समापन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर प्रदेश की भोली-भाली जनता विशेषकर किसानों को सबसे ज्यादा धोखा देने का काम इनेलो द्वारा किया गया है। एसवाईएल पर नवंबर 2017 में निर्णय आने के बाद फरवरी में इनेलो ने एसवाईएल खुदाई का आह्वान कर सडक खोदने की नौटंकी की थी। बस रोको अभियान के माध्यम से न केवल आमजन को परेशान किया गया, अपितु लोगों के साथ दुव्र्यवहार भी किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जेल भरो आंदोलन के बहाने एसवाईएल की आड में अपनी राजनीति को जिंदा करने की कोशिश कर रही इनेलो अब चारो खाने चित्त हुई है। बसपा की बैसाखियों का सहारा लेने के बाद भी इनेलो को झूठ के सहारे जनता में सहानुभूति बटोरने पर मजबूर होना पड रहा है। जब इनेलो को लगा कि बसपा का सहारा लेने के बाद भी उनके कार्यक्रम में भीड नहीं आ रही तो उन्होंने झूठे आंकडे पेश कर जनता को बहकाने की कोशिश की। उनका यह प्रयास दिखाता है कि झूठ-फरेब इन लोगों के मन से बाहर नहीं निकला है। अलग-अलग जिलों में पहुंचे इनेलो-बसपाईयों की भीड जहां एक शैड के नीचे सिमटी थी, जबकि वह 10 गुणा भीड बता रहे अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश कर रहे थे। पहले 11 जिलों में कार्यक्रम फ्लाप रहा तो अगले कार्यक्रम में योजनाबद्ध ढंग से कम भीड को बढा चढाकर बताने के लिए मंच से ऐलान करना शुरू किया कि इतने हजार व्यक्ति गिरफ्तारी देने के लिए आए हैं, ताकि मीडिया में कम संख्या भी ज्यादा छप सके। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि इनेलो प्रदेश भर से अपने समर्थकों को हर कार्यक्रम में ढोने के बाद भी झूठ बोलती रही। मंडी में एक शैड में मौजूद लोगों को इनेलो वाले 10 हजार से लेकर 35 हजार तक लोगों को इकट्ठा करने का दावा कर रहे हैं, जबकि एक शैड में इतने लोगों के बैठने की क्षमता नहीं होती। आज इनेलो का खुद से भी भरोसा उठ गया।

Sunday 15 July 2018

ओला ओर हरियाणा सरकार के बीच MOU साइन ,35000 युवाओ को दी जाएगी ट्रेनिंग

ओला ओर हरियाणा सरकार के बीच MOU साइन ,35000 युवाओ को दी जाएगी ट्रेनिंग

हरियाणा, 15 जुलाई 2018: हरियाणा सरकार के नियोजन विभाग और भारत के अग्रणी तथा विश्व के सबसे बड़े राइड-शेयरिंग कंपनियों में शुमार ओला के बीच आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ है। इस एमओयू का उद्देश्य राज्य में 35,000 उद्यमिता अवसरों का सृजन करना है। एमओयू को माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सक्षम हरियाणा पहल के हिस्से, ‘सक्षम सारथी’ के शुभारंभ पर निष्पादित किया गया। ‘सक्षम हरियाणा’ को पिछले साल की शुरुआत में विभिन्न कौशल विकास पहलकदमियों के द्वारा राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया था।

उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री विपुल गोयल की उपस्थिति में ओला के निदेशक प्रणव मेहता तथा हरियाणा सरकार के श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नायब सैनी ने एमओयू को स्वीकार किए। यह एमओयू राज्य के युवाओं के लिए 2 लाख नौकरियों के सृजन के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को बल देने के प्रति ओला की वचनबद्धता का प्रमाण है।


ष्सक्षम हरियाणाष् की योजना माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में युवाओं के लिए कौशल और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की थी। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शुरू किया गयाए श्सक्षम सार्थीश् माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कौशल भारत मिशन की तीसरी सालगिरह का भी जश्न मनाता है।

श्री नायब सैनी, श्रम एवं नियोजन, खान एवं भूतत्व राज्य मंत्री, हरियाणा सरकार ने कहा कि, ”सरकार ने सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरियों और स्वरोजगार के माध्यम से राज्य में दो लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कौशल विकास पेशेवर विकास की कुंजी है और इस तरह हम विभिन्न संगठनों तथा ओला जैसी कंपनियों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि मौजूदा प्रशिक्षण संरचनाओं को आवश्यकतानुसार संशोधित एवं उन्नत किया जा सके। ‘सक्षम सारथी’ के सहारे सरकार को राज्य में युवाओं की अप्रयुक्त सामथ्र्य का इस्तेमाल करने और उद्यमिता की राह पर उनकी सहायता करने में आसानी होगी।“

श्री विपुल गोयल, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री, हरियाण सरकार ने कहा कि, ”भारत के सबसे बड़े औद्योगिक धुरियों में एक होने के नाते हरियाणा काफी तेजी से विकास कर रहा है। हमारे युवाओं के सामने भरपूर अवसर मौजूद हैं और सही कुशलताओं के सहारे संवहनीय एवं सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित किया जा सकता है। हमें अपने माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व 2 लाख रोजगार के अवसरों का लक्ष्य हासिल करने का पूरा विश्वास है। हम सरकार की दृष्टि और मिशन में सहयोग करने के लिए ओला के कदम की सराहना करते हैं।“

प्रणव मेहता, निदेशक, ओला ने कहा कि, ”ओला की हमारी टीम अपनी सेवाओं के परिचालन वाले सभी राज्यों में एक अंतर पैदा करने को लेकर प्रतिबद्ध है। हरियाणा हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकुला आदि जैसे शहरों का हमारे विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इस राज्य में कारोबार करने की सहजता और ‘सक्षम हरियाणा’ जैसी प्रगतिशील पहलकदमियों के समर्थन को देखते हुए हमें हरियाणा सरकार के साथ काम करने में गर्व का अनुभव हो रहा है। असल में, इस तरह के सभी प्रयासों का राज्य के सकल विकास में बड़ा योगदान होता है और इस प्रक्रिया में युवाओं के लिए हजारों की संख्या में उद्यमशील अवसर भी पैदा होते हैं।“

हरियाणा में ओला
हरियाणा के पाँच शहरों - गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला, अम्बाला और कुरुक्षेत्र - में ओला का परिचालन हो रहा है जहाँ यह लोगों को माइक्रो, मिनी, शेयर, प्राइम सेडान, प्राइम प्ले, प्राइम एसयूवी, प्राइम एग्जिक, आॅटो, बाइक, रेंटल और शहर के बाहर जैसे विभिन्न वर्गों में अपनी सेवा मुहैया करता है। ओला से जुड़े ड्राइवर पार्टनर्स को ओला प्लैटफाॅर्म का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के बड़े पूल के अलावा यात्रा बीमा, 247 सपोर्ट सेंटर, ओला पार्टनर वल्र्ड की सुविधाएँ, कैशलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा, नियमित स्वास्थ्य जाँच, कंप्युटर का प्रशिक्षण जैसी सुविधाएँ प्राप्त हैं।

ओला के विषय में:
2011 में भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी द्वारा स्थापित ओला दुनिया की सबसे बड़ी राइड- शेयरिंग कंपनियों में से एक है। ओला ग्राहकों और ड्राइवर पार्टनर्स के लिए शहरी परिवहन को एक मोबाइल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर एकीकृत करता है। यह सुविधाजनक, पारदर्शी और त्वरित सेवा पूर्ति सुनिश्चित करता है। ओला ने सर्वश्रेष्ठ तकनीक का लाभ उठाने और इनोवेटिव साल्युशन ग्राउंड-अप का निर्माण करने पर ध्यान केन्द्रित किया है, जो वैश्विक स्तर पर अमल करने योग्य हैं। वर्ष 2016 में राइड-शेयरिंग के लिये दुनिया के पहले कनेक्टेड कार प्लेटफाॅर्म ओला प्ले को लाॅन्च किया गया था। इसके माध्यम से यातायात के अनुभवों को परिवर्तित किया जा रहा है और इस क्षेत्र में वैश्विक नवाचार के लिये एक परिवेश बनाया जा रहा है। ओला मोबाइल एप का उपयोग करते हुए, 110 से अधिक शहरों के उपयोगकर्ता 1ए000ए000 से अधिक कैब, ऑटो रिक्शा और टैक्सियों में से गाड़ी बुक कर सकते हैं। हाइपरलोकल दृष्टिकोण द्वारा अभिप्रेरित ओला एक अरब लोगों के लिये गतिशीलता का निर्माण करने के अपने मिशन को लेकर प्रतिबद्ध है।

Monday 9 July 2018

मानवता का परिचय देते हुए टीम स्प्रीट के साथ आगे बढ़ रही है डीसी सोनल गोयल

मानवता का परिचय देते हुए टीम स्प्रीट के साथ आगे बढ़ रही है डीसी सोनल गोयल

बहादुरगढ़, 9 जुलाई : झज्जर जिला संभवत: हरियाणा का पहला ऐसा जिला है जहां जिला प्रशासन की ओर से जनभागीदारी के साथ सांझी मदद के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। आधारभूत ढांचागत विकास करवाने के साथ ही सामाजिक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ते हुए झज्जर जिला की उपायुक्त सोनल गोयल ने मानवीय संवेदनाओं को भी सामने रखते हुए सकारात्मक कदम बढाए हैं। झज्जर जिले में विकास परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के साथ ही जनभागीदारी से सामाजिक बदलाव का जो बीड़ा उठाकर उपायुक्त सोनल गोयल आगे चल रही हैं वह निश्चित तौर पर एक अनुकरणीय उदाहरण सभी के सामने है।

उपायुक्त बनी जरूरतमंद परिवारों के लिए नई किरण :
सोमवार की सुबह बहादुरगढ शहर के स्लम एरिया में रहने वाले परिवार वालों के लिए उपायुक्त सोनल गोयल के रूप में नई उम्मीद की किरण सामने आई। सादगी से परिपूर्ण आमजन के बीच स्वयं पहुंची उपायुक्त सोनल गोयल ने जरूरतमंद महिलाओं को सांझी मदद अभियान के तहत कपड़े, बर्तन व अन्य घरेलू सामान वितरित किया। साथ ही जरूरतमंद परिवार के बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान करते हुए उन्हें हर सम्भव मदद दिए जाने का विश्वास दिलाया। उपायुक्त की ओर से दी जा रही इस मदद पर जरूरतमंद परिजनों ने बड़ी सौगात बताया और खुशी जताते हुए कहा कि इस प्रकार प्रशासन द्वारा की जा रही उनकी मदद उनके जीने की राह को ओर अधिक सुगम बना रही है। उन्होंने उपायुक्त के इस कदम पर अपने हृदय से जीवन में निरन्तर तरक्की करने का शुभाशीष दिया।

सांझी मदद अभियान युवाओं के लिए बन रहा प्रेरणादायक :
उपायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि झज्जर जिले में सांझी मदद अभियान के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है। इस पुनीत कार्य में जिले के हर शख्स की उल्लेखनीय भागीदारी करने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद के बाल भवन में संग्रह केंद्र बनाया गया है जहां कोई भी व्यक्ति परिवार की जरूरत के सामान जमा करवा सकता है। इस संग्रहित सामान का वितरण जरूरतमंद लोगों में किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस सांझी मदद अभियान के जरिये जहां जरूरतमंद लोगों तक सामान पहुंचता है वहीं युवा पीढ़ी में परोपकार की भावना पैदा करना भी एक उद्देश्य है। सार्थक सन्देश के साथ शुरू किए गए इस अभियान में जिले के जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। झज्जर जिले में चल रहा सांझी मदद अभियान समाज को जहां नई दिशा देने के काम कर रहा है वहीं दूसरों के लिए एक उदाहरण भी झज्जर जिला बन रहा है।

4000 से अधिक को किया लाभान्वित :
सांझी मदद अभियान में अब तक जिला प्रशासन की ओर से करीब 4000 लोगों तक विभिन्न सामग्री वितरित करते हुए लाभांवित किया जा चुका है। झज्जर बाल भवन के बाद अब बहादुरगढ़ बाल भवन में भी संग्रह केंद्र शुरू किया ज रहा है। अधिक से अधिक जरूरतमंद को मदद देने के उद्देश्य से यह अभियान नियमित प्रक्रिया बन गया है जिसमे जिले के हर व्यक्ति की उल्लेखनीय भगीदारी है।

संस्थागत तैयारी के साथ चल रहा है अभियान :
14 जनवरी से शुरू हुआ सांझी अभियान आज जन सेवा को समर्पित हो गया है। करीब छह माह से इस अभियान में औद्योगिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ ही प्रशासन की ओर से नियमित रूप से संग्रह केंद्र में सामान दान स्वरूप जमा कराया जा रहा है। केंद्र में आने वाले सामान का वितरण भी नियमित रूप से करते हुए जरूरतमंदों को राहत प्रदान की जा रही है। वितरण प्रक्रिया के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में मोनिटरिंग कमेटी का भी गठन किया गया है। जिसमें उपायुक्त स्वयं अध्यक्ष हैं और सभी एसडीएम, डीडीपीओ, सीईओ जिला परिषद, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पीओ महिला एवं बाल विकास विभाग, रेडक्रास सचिव बतौर सदस्य सांझी मदद के लिए नियुक्त किये गए हैं।

उपायुक्त ने टिकरी बॉर्डर के समीप स्थित कुष्ठ रोग आश्रम में पहुंचकर कुष्ठरोगियों को भी सामान वितरित किया। साथ ही नगर निकाय अधिकारियों की आश्रम में शौचालय व बाथरूम बनाने के निर्देश भी दिए।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने उपायुक्त को जिले में चल रही विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। एसडीएम जगनिवास ने उपायुक्त सोनल गोयल की सोच की सराहना करते हुए कहा कि जिस लक्ष्य व सकारात्मक विचारधारा के साथ वे टीम लीडर के रूप में आगे बढ़ रही हैं उससे झज्जर जिला आज प्रदेश में एक बड़े विकासात्मक सामाजिक सदभाव के साथ अग्रणी है।

Sunday 8 July 2018

बेस्ट फ्लू इन्फ्लुएंजा होम्योपैथी मेडिसिन

बेस्ट फ्लू इन्फ्लुएंजा होम्योपैथी मेडिसिन

फरीदाबाद 9 जुलाई। इन्फ्लुएंजा इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण एक तीव्र ऊपरी श्वसन पथ संक्रमण है, जो विशेष रूप से सर्दी के दौरान दुनिया भर में प्रकोप और महामारी में होता है।

यद्यपि यह अस्थायी रूप से कमजोर पड़ रहा है, फ्लू आमतौर पर स्वस्थ लोगों में एक आत्म-सीमित संक्रमण होता है, जो अधिकांश मामलों में कुछ दिनों के बाद स्वचालित रूप से उपचार करता है।

हालांकि, कुछ जोखिम समूहों में, इन्फ्लूएंजा में अधिक आक्रामक कोर्स हो सकता है, जिससे साइनसिसिटिस, ओटिटिस मीडिया, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस और दिल की मांसपेशियों की सूजन और दिल को कवर करने वाली झिल्ली यानी मायोकार्डिटिस और पेरीकार्डिटिस जैसी जटिलताओं का कारण बन सकता है। शिशुओं, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, immunodeficiency वाले लोगों या पुरानी दिल या फेफड़ों की बीमारियों के साथ समूह गंभीर फ्लू के विकास के सबसे बड़े जोखिम पर समूह हैं

इस लेख में हम इन्फ्लूएंजा के मुख्य लक्षणों और उन लक्षणों के बारे में बात करेंगे जो जटिलताओं की घटना को इंगित करते हैं।

इन्फ्लूएंजा के मुख्य लक्षणों और लक्षणों की सूची जो इस आलेख में संबोधित की जाएगी, निम्नानुसार है:

38ºC से ऊपर, उच्च बुखार।

खांसी

· गले में खरास।

Coriza और sinusitis।

· छींक आना।

· सरदर्द।

· मांसपेशियों में दर्द।

थकावट और कमजोरी।

· भूख में कमी।

उल्टी और दस्त (बच्चों में सबसे आम)।

फ्लू के संकेत और लक्षण
24 से 9 6 घंटों तक की ऊष्मायन अवधि के बाद, फ्लू के संकेत और लक्षण आमतौर पर इतने अचानक प्रकट होते हैं कि कई रोगी बीमारी शुरू होने के ठीक समय बता सकते हैं। शरीर में उच्च बुखार, कमजोरी और दर्द, श्वास, गले में गले और राइनाइटिस जैसे श्वसन संबंधी लक्षण आमतौर पर बीमारी के पहले कुछ घंटों में मौजूद होते हैं।

हालांकि, किसी भी संक्रमण की तरह, इन्फ्लूएंजा की नैदानिक ​​तस्वीर सभी मरीजों के लिए जरूरी नहीं है। बुखार और हल्के लक्षणों के बिना फ्लू के मामले हैं। ऐसे मरीज़ भी हैं जो भूख, कमजोरी और चक्कर आना चाहते हैं।

युवा बच्चे और बुजुर्ग मरीज़ वे होते हैं जो अक्सर अकल्पनीय लक्षण होते हैं, जो आमतौर पर निदान करने के लिए डॉक्टर के लिए कुछ कठिनाई पैदा करते हैं।

असम्बद्ध इन्फ्लूएंजा वाले मरीज़ आमतौर पर दो से पांच दिनों में लगातार सुधार करते हैं, हालांकि इन्फ्लूएंजा चित्र जो 7 दिनों से अधिक समय तक चलते हैं, असामान्य नहीं हैं। कुछ रोगियों ने श्वसन लक्षणों में सुधार किया है, लेकिन वे अभी भी कई दिनों के लिए कमजोरी या थकावट के लक्षणों का अनुभव करते हैं।

फ्लू की जटिलताओं आमतौर पर बीमारी के कुछ दिनों के बाद होती है। आम तौर पर, रोगी सुधार के लक्षण दिखाना शुरू करता है, जैसे बुखार में कमी और श्वसन लक्षणों में कमी, और अचानक, फिर से, नए बुखार स्पाइक्स और सामान्य गिरावट के साथ।

हम आगे समझाएंगे इन्फ्लूएंजा के 10 सबसे आम लक्षण। जाहिर है, मरीजों को उन सभी लक्षणों की आवश्यकता नहीं है जिन्हें हम सूचीबद्ध करने जा रहे हैं; अधिकांश नहीं करते हैं। हालांकि, सूची और आपके लक्षणों के बीच पत्राचार जितना अधिक होगा, उतनी अधिक संभावना है कि आपकी तस्वीर वास्तव में इन्फ्लूएंजा है।

1- उच्च फीवर
बुखार फ्लू के सबसे आम संकेतों में से एक है। यह आमतौर पर 38 डिग्री सेल्सियस और 41 डिग्री सेल्सियस के बीच उच्च होता है, और अचानक शुरू होता है। बच्चों में बुखार 9 5% मामलों में होता है, जिसमें आधा से अधिक रोगी 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान तक पहुंचते हैं। बुजुर्गों में, बुखार कम या यहां तक ​​कि मौजूद नहीं हो सकता है।

विभिन्न प्रकार के वायरस के कारण बुखार के विपरीत जो सर्दी का कारण बनता है, जो आमतौर पर केवल 24 से 48 घंटे तक रहता है, इन्फ्लूएंजा बुखार आमतौर पर 2 से 5 दिनों तक रहता है।

पसीना और ठंड दो संकेत हैं जो अक्सर बुखार के साथ होते हैं। फ्लू के कई व्यवस्थित लक्षण, जैसे शरीर में दर्द, सिरदर्द, कमजोरी, थकावट और भूख की कमी, बुखार उच्चतम होने पर कई बार गहन हो जाती है।

बुखार से जुड़ी जटिलताओं

एक लगातार उच्च बुखार जो 4 या 5 दिनों के बाद सुधार के संकेत नहीं दिखाता है, कुछ जटिलताओं के अस्तित्व का सुझाव दे सकता है। एक और व्यवहार जो जटिलताओं को इंगित कर सकता है वह 1 या 2 दिनों के लिए बुखार में कमी है, यह बताता है कि प्रक्रिया संकल्प में है, इसके बाद उच्च बुखार के नए चोटियों और रोगी की सामान्य स्थिति में बिगड़ती है।

2- COUGH
खांसी एक लक्षण है जो लगभग 80% फ्लू रोगियों में होता है। ज्यादातर मामलों में, खांसी सूखी होती है, लेकिन यह दिनों में प्रत्याशा के साथ उत्पादक बन सकती है।

खांसी बीमारी की शुरुआत में हमेशा मौजूद नहीं होती है और स्थिति के समाधान के बाद गायब होने वाले अंतिम लक्षणों में से एक हो सकती है। अक्सर रोगी के पास कोई अन्य लक्षण नहीं होता है, लेकिन कुछ और दिनों तक सूखी खांसी रखता है।

खांसी को बाधित करने वाली दवाओं का उपयोग इंगित नहीं किया जाता है, क्योंकि वे स्थिति को बढ़ा सकते हैं और जटिलताओं की घटना का पक्ष ले सकते हैं, खासकर यदि रोगी की अपेक्षा है। रोगी को हाइड्रेटेड रखने और स्राव के कमजोर पड़ने के लिए बहुत सारे पानी पीना सबसे सही है। रात्रि खांसी से राहत में शहद प्रभावी प्रतीत होता है।

खांसी से जुड़ी जटिलताओं

संकेतों में से एक जो चल रहे जटिल संकेत दे सकता है
संकेतों में से एक संकेत जो एक चल रही जटिलता का संकेत दे सकता है वह छाती में दर्द, सांस की तकलीफ और उच्च बुखार से जुड़ी बहुत हरी या पीले रंग की प्रत्यारोपण खांसी की उपस्थिति है। इन मामलों में, निमोनिया को रद्द करना आवश्यक है।

3- थ्रेट दर्द
गले की सूजन फ्लू का एक और आम लक्षण है और आम तौर पर बीमारी के पहले दिन मौजूद होती है।

इन्फ्लूएंजा गले में गले को बहुत लाल रंग की फेरींगिटिस की विशेषता है, लेकिन टन्सिल में पुस की उपस्थिति के बिना, जो स्ट्रेप्टोकोकल फेरींगिटिस का एक सामान्य संकेत है।

इन्फ्लूएंजा वाले सभी मरीज़ फेरींगिटिस विकसित नहीं करते हैं, लेकिन उन मामलों में, गले में गले अक्सर गंभीर होते हैं, जिससे ठोस खाद्य पदार्थ निगलने या यहां तक ​​कि लार निगलने में कठिनाई होती है।

4- CoryZA और स्टूफी नोएएस
ठंडा coryza और नाक सर्दी और एलर्जीय rhinitis के विशिष्ट लक्षण हैं। हालांकि, ये लक्षण फ्लू में भी हो सकते हैं, खासकर बच्चों में, जहां वे 80% मामलों में मौजूद हैं।

नमकीन पानी के साथ नाक गुहा धोना अधिक प्रभावी लगता है और प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं के जोखिम नहीं लेता है।

Rhinitis से जुड़े जटिलताओं

राइनाइटिस साइनसिसिटिस में प्रगति कर सकती है, खासतौर पर विचलित सेप्टम या अन्य शारीरिक परिवर्तनों वाले रोगियों में जो परानाल साइनस की बाधा उत्पन्न करती है।

एक साइनसिसिटिस जो 5 से 7 दिनों के बाद सुधार के संकेत नहीं दिखाती है या जो कोई स्पष्ट और पारदर्शी स्राव नहीं छोड़ती है और बुखार और पीले रंग की हो जाती है, जो बुखार या बुखार की वापसी से जुड़ी होती है, बैक्टीरिया साइनसिसिटिस में साइनसिसिटिस वायरल संक्रमण के परिवर्तन को इंगित कर सकती है।

साइनसिसिटिस के साथ, ओटिटिस मीडिया इन्फ्लूएंजा और गंभीर राइनाइटिस वाले मरीजों की जटिलता भी हो सकती है, खासकर बच्चों में।

5- स्नीज़िंग
राइनाइटिस की तरह, छींकना सर्दी और एलर्जी का एक सामान्य लक्षण है, लेकिन यह फ्लू में भी मौजूद हो सकता है।

छींकने से संबंधित कोई जटिलता या विशिष्ट उपचार नहीं है।

6- हेडैच
बच्चों की तुलना में वयस्कों में फ्लू-जैसे सिरदर्द एक आम लक्षण है। यह आमतौर पर उन रोगियों में अधिक गंभीर होता है जो साइनसिसिटिस विकसित करते हैं या जब बुखार अधिक होता है।

दर्द खोपड़ी में फैल सकता है या आंखों के चारों ओर या गर्दन के नाप के क्षेत्र में अधिक स्थानीयकृत हो सकता है।

यदि कोई विरोधाभास नहीं है, तो दर्द को नियंत्रित करने के लिए आम एनाल्जेसिक या एंटी-इंफ्लैमेटरीज का उपयोग किया जा सकता है। शांत और मंद प्रकाश वाले स्थान आमतौर पर कुछ राहत लाते हैं।

7- मस्तिष्क दर्द
पूरे शरीर में मांसपेशी दर्द वयस्कों में एक सामान्य फ्लू लक्षण है, लेकिन यह केवल बच्चों के एक छोटे से हिस्से में मौजूद है।

निचले हिस्से, बाहों और पैरों की मांसपेशियों को अक्सर सबसे ज्यादा प्रभावित किया जाता है। मांसपेशियों के अलावा, जोड़ भी दर्द हो सकता है।

मांसपेशी दर्द एक सामान्य फ्लू लक्षण है। सर्दी में, यह असामान्य है, और जब मौजूद है, आमतौर पर कमजोर है।

8- थकान और कमजोरी
थकान की कमी और ताकत की कमी सर्दी के संबंध में एक सामान्य फ्लू लक्षण भी है। थकान सभी उम्र में होती है, लेकिन यह बच्चों में अधिक ध्यान देने योग्य है, खासकर जब बुखार अधिक होता है।

थकावट एक लक्षण है जो तस्वीर में जल्दी दिखाई देता है और उपचार के कई दिनों तक रह सकता है। कुछ रोगी 3 सप्ताह तक ताकत और मनोदशा की कमी की भावना की रिपोर्ट करते हैं।

थकान से जुड़ी जटिलताओं

इन्फ्लूएंजा की एक दुर्लभ जटिलता मायोकार्डिटिस है, जो दिल की मांसपेशियों की सूजन है। एक मरीज, जो फ्लू को ठीक करने के कुछ दिनों के बाद, फिर से तीव्र थकान, सांस की तकलीफ और पैरों में सूजन की प्रगतिशील बीमारी के साथ प्रस्तुत करता है, कार्डियक भाग के लिए मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

9- भूख की कमी
बीमारी के पहले 48 घंटों में भूख की कमी बहुत आम है, खासतौर पर उस चरण के दौरान जब बुखार उच्चतम होता है।

आपको बेताब सोचने की ज़रूरत नहीं है कि रोगी को हर कीमत पर खाना चाहिए। पहले दो दिनों के लिए, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रोगी को हाइड्रेटेड रखना है। भूख आमतौर पर धीरे-धीरे लौटती है।

जो रोगी अच्छी तरह से भोजन नहीं कर रहा है, उसके लिए सबसे अच्छी रणनीति यह है कि बुखार सबसे कम होने पर भोजन की पेशकश करना है।

10- वोटिंग और डायरेरिया (इन्फैंट्स में सबसे ज्यादा कॉमन)
उल्टी, दस्त और पेट दर्द वायरल उत्पत्ति के गैस्ट्रोएंटेरिटिस के लक्षण हैं, लेकिन शायद ही कभी वयस्क फ्लू में होते हैं।

हालांकि, 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लगभग 10% फ्लू के कारण गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण हैं। उल्टी आमतौर पर अतिसार से अधिक आम है।

उल्टी और दस्त से जुड़ी जटिलताओं

निर्जलीकरण मुख्य जटिलता है जो उल्टी और / या दस्त का अनुभव करने वाले बच्चों में हो सकती है। घर का बना सीरम या मौखिक रिहाइड्रेशन सेरा इन तस्वीरों के इलाज और रोकथाम के सबसे उपयुक्त तरीके हैं।


1. एकोनाइट नेपेलस: फ्लो के पहले चरण के लिए एकोनाइट सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा है। एकोनाइट रोगी फ्लू के लक्षण बहुत जल्दी आते हैं, और रोगी बहुत चिंतित और बेचैन होता है। शुष्क, ठंडी हवा के संपर्क से बीमारी। शिखर और ठंडी तरंगें शरीर के माध्यम से उच्च बुखार के साथ गुजरती हैं।

2. आर्सेनिकम एल्बम: रोगी गर्म चेहरे और शरीर की ठंड के साथ चिंता और बेचैनी से भरा है। शारीरिक तनावहीनता के कारण कई बार थकावट के साथ रोगी पतन हो जाता है। बुखार के बाद ठंड और कठोरता के साथ मतली, उल्टी और दस्त की रोगी शिकायतें। रोगी को पानी के छोटे सिप्स के लिए प्यास है और कंपनी चाहता है। मृत्यु का बहुत डर है।


3. बेलाडोना: फ्लू की अचानक शुरुआत की रोगी शिकायत। पतले विद्यार्थियों और चमकीले आंखों के साथ गर्म, लाल चेहरे की रोगी शिकायत। बहुत गंभीर थ्रोबिंग सिरदर्द की रोगी शिकायत जो गति से भी बदतर हो जाती है। मरीज को पानी के लिए बहुत कम या प्यास के साथ बुखार होता है। शरीर गर्म होने के बावजूद हाथों और पैरों की बर्फीली ठंडीता। बुखार के साथ Delirium। सभी इंद्रियों की संवेदनशीलता से अधिक, इसलिए रोगी प्रकाश, या छूने और शोर के लिए और भी बुरा महसूस करता है। लक्षण 3 बजे खराब हो जाते हैं।


4. ब्रायोनिया अल्बा: फ्लू की रोगी शिकायतों जो धीरे-धीरे सेट होती है और धीरे-धीरे प्रगति करती है। रोगी बहुत चिड़चिड़ाहट है और अकेले रहना पसंद करता है। उनके सभी लक्षण, संयुक्त या मांसपेशियों में दर्द से अलग, आंदोलन से भी बदतर हैं और आराम से बेहतर हैं। रोगी बड़ी मात्रा में पानी के लिए बहुत प्यास है, और जूल में पीते हैं। रोगी को त्वचा की सूखापन की भी शिकायतें, लेपित जीभ के साथ, होंठ टूट जाते हैं। बाएं पक्षीय गंभीर सिरदर्द जो गति के साथ बढ़ता है। बुखार के दौरान डिलिरियम, मरीज घर जाना चाहता है हालांकि वह पहले से ही घर पर है।


5. जेल्समियम: गेल्सिमियम सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा है जहां फ्लू के लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं। रोगी की भारीता, कमजोरी की शिकायतें। रोगी बहुत सुस्त और सुस्त है। कमजोरी के साथ कमजोरी है।


 6. यूपेटोरियम पेरोफियाटियम: फ्लू के दौरान मांसपेशियों और हड्डियों में उच्च बुखार और गंभीर दर्द की रोगी शिकायतें। रोगी को लगता है जैसे उसकी हड्डियां टूट गई हैं। रोगी ठंडा है, लेकिन शीतल पेय की इच्छा है। ठंडा होने से ठीक पहले बहुत प्यास है। बुखार के साथ गंभीर सिरदर्द की रोगी शिकायतें। लक्षण 7 से 9 बजे के बीच बढ़ जाते हैं। शरीर में दर्द और शव पूरे रीढ़ की हड्डी को ऊपर और नीचे चलाते हैं। सिरदर्द की रोगी शिकायतें जो पीछे से शुरू होती हैं और अपने माथे पर विकिरण करती हैं।


Wednesday 4 July 2018

कैलाश और नाज़ ने प्री-यूपी स्टेट शूटिंग में जीता सोना, आरज़ू को कांस्य पदक

कैलाश और नाज़ ने प्री-यूपी स्टेट शूटिंग में जीता सोना, आरज़ू को कांस्य पदक

उत्तर प्रदेश :  4 जुलाई : बडिंग शूटर्स अकैडमी वसुन्धरा सैक्टर-5 के निशानेबाज़ों ने मेरठ में हुई 9वीं प्री-यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप में लहराया परचम। अजय त्यागी (कैलाश) ने 25 मीटर .32 सेंटर फायर इवेंट में 119/150 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं प्रहलाद गढ़ी की दो बहनों नाज़ खान और आरज़ू सैफी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीते, नाज़ ने 364/400 अंको के स्कोर पर स्वर्ण पदक जीता और आरज़ू को 356/400 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में बडिंग शूटर्स अकैडमी के कुल नौ निशानेबाज़ों ने अगले महीने लखनऊ में होने जा रही यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप के लिए क़वालीफाई कर लिया है।

बीएसए शूटिंग क्लब के कोच फरीद अली सैफी ने निशानेबाज़ों के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी ज़ाहिर करते हुए बताया कि "हमारी अकैडमी के निशानेबाज़ों ने प्री-यूपी स्टेट शूटिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ पदक भी जीते हैं, इस प्रतियोगिता में पुरे उत्तर प्रदेश से तकरीबन दो हज़ार निशानेबाज़ों ने भाग लिया। पदक विजेताओं के साथ, पंखुड़ी भार्गव, अनुष्का त्यागी, उमर फारूक, साहिल और मयंक शर्मा ने अगले महीने लखनऊ में होने जा रही यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप में भाग लेंगे। इन सबने प्रदेश की इस सबसे बड़ी शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क़वालीफाई कर लिया है। खेलों में अब युवा अच्छा कैरियर बना सकते हैं, और शूटिंग बहुत तेज़ी से भारत मे पॉपुलर हो रहा है, देश के निशानेबाज़ों ने पूरी दुनिया भारत का झंडा बुलंद किया है।" फरीद ने इस सफलता का श्रेय अकैडमी की कोच समीना सैयद को भी दिया. 

Friday 29 June 2018

बेटी के सपनों को पूरा करने में कारगर सुकन्या समृद्धि योजना : सोनल गोयल

बेटी के सपनों को पूरा करने में कारगर सुकन्या समृद्धि योजना : सोनल गोयल

झज्जर, 30 जून। उपायुक्त सोनल गोयल ने जिला प्रशासन के #प्रशासनिक_शिविर एवं #रात्रि_चौपाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खानपुर खुर्द में लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। उपायुक्त सोनल गोयल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रशासन की ओर से महिलाओं को जूट बैग सौंपकर #पर्यावरण_संरक्षण का संदेश दिया।

प्रशासनिक शिविर के दौरान एसपी पंकज नैन ने भी  ग्रामीणों से रूबरू होते हुए युवाओं को नशे से बचने तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को महिलाओं का आदर करने व उनकी रक्षा करने की बात कही।

 प्रदर्शनी में जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे उमंग-एक पहल, अटल सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं, स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए उत्पादों का भी प्रदर्शन किया।

 इससे पहले उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया। प्रशासनिक शिविर के दौरान खानपुर खुर्द के मेधावी विद्यार्थी व खिलाड़ियों को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया। 

 श्रीमती सोनल गोयल ने कहा कि #प्रधानमंत्री_श्री_नरेंद्र_मोदी ने #बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ करते हुए बेटियों को समर्पित #सुकन्या_समृद्धि_योजना आरंभ की है। किसी भी बैंक या डाकघर में जाकर बेटियों के उज्ज्वल भविष्य तथा सामाजिक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह खाता खुलवाया जा सकता है। इस खाते में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख रुपए तक की राशि जमा कराई जा सकती है और इस राशि को आयकर मुक्त भी रखा गया है। साथ ही इस खाते में जमा राशि पर 8.1 प्रतिशत ब्याज भी मिलता है जोकि बचत खातों की तुलना में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि इस खाते में जमा राशि से आप अपनी बेटी के करियर, उच्च शिक्षा आदि से संबंधित उन सपनों को पूरा कर सकते है जिन्हें पूरा होने पर दुनिया में आपका नाम होगा।

 उपायुक्त ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए चलाए जा रहे #सक्षम_हरियाणा कार्यक्रम के तहत मातनहेल खण्ड को चुने जाने की ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि #मुख्यमंत्री_श्री_मनोहर_लाल का दृष्टिकोण है कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए ताकि बच्चों को जीवन में अपनी मंजिल मिलने में आसानी हो। हमारे लिए गर्व की बात है कि झज्जर जिला के मातनहेल, साल्हावास व बेरी खण्ड को सक्षम हरियाणा के तहत राज्य स्तर पर चयनित किया गया है जोकि हम सबके लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। प्रशासनिक शिविर में उपायुक्त का गांव खानपुर खुर्द की महिलाओं व ग्राम पंचायत ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं स्कूली बच्चों की टीम ने सक्षम हरियाणा -चलो चले सरकारी स्कूल विषय पर  नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षक नरेश ने सक्षम कार्यक्रम पर तैयार रागिनी की प्रस्तुति दी। प्रशासनिक शिविर के दौरान स्कूल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण किया गया।

 इस अवसर पर एडीसी सुशील सारवान, एएसपी शशांक कुमार सावन, एसडीएम रोहित यादव, सीटीएम अश्वनी कुमार, डीएसपी अजमेर सिंह, डीआरओ मनबीर सांगवान, डीडीपीओ हरि सिंह श्योराण, बीडीपीओ परविन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता सभ्रवाल, एनआरएलएम के डीपीएम योगेश पाराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

विकास पर चर्चा के साथ होंगी खेल प्रतियोगिताएं आज उपायुक्त सोनल गोयल व एसपी पंकज नैन जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम के साथ गांव खानपुर खुर्द में शनिवार की सुबह विकास कार्यों का जायजा लेगी। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं के लिए विभिन्न खेलों विशेषकर रस्साकशी, कबड्डी, आलू चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि के मुकाबलों का आयोजन भी होगा। इन मुकाबलों में ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी भागीदारी करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए योगाभ्यास का भी विशेष सत्र रखा गया है। 
 --------------------

Saturday 23 June 2018

भाजपा की केन्द्रीय सरकार ने जो कार्य 4 साल में किए, उतने कार्य पिछली सरकार 40 सालों में भी नही कर पाई - महेश गिरी

भाजपा की केन्द्रीय सरकार ने जो कार्य 4 साल में किए, उतने कार्य पिछली सरकार 40 सालों में भी नही कर पाई - महेश गिरी

नई दिल्ली 23 जून 2018। भारतीय शिक्षाविद, चिन्तक, राजनेता व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र स्थित झिलमिल के एस.के. मोहित बैक्वेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर बिपिन बिहारी सिंह, भाजपा दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल, भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा व सैकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों, स्थानीय आर.डब्लू.ए. व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें। उपस्थित सभी लोगों ने उनके बलिदान, देशप्रेम व त्याग को याद किया व उन्हें श्रद्वाजंली दी। 

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने अपने संबोधन में बताया कि श्रदेय डॉ० श्यामाप्रसाद मुखर्जी एक सच्चे राष्ट्रभक्त और राष्ट्रनेता थे। भारतीयता की रक्षा ही उनके जीवन का सिद्धान्त था, जिसके लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया। वह चाहते थे कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का विकास हो। भाजपा की केन्द्र सरकार ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान व कल्याण हेतु कार्य किया है। कांग्रेस की पिछली सरकार ने जनता को सिर्फ छला व सब्जबाग ही दिखाए है इसके विपरित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कार्यरत वर्तमान सरकार केवल और केवल देश की जनता के कल्याणार्थ ही प्रतिबद्ध है। पिछले 40 वर्षों में जो कार्य पिछली सरकार नहीं कर पाई वह कार्य भाजपा की सरकार ने केवल 4 वर्षों में कर दिया है।  

कार्यक्रम के दौरान ही भाजपा पार्षद संजय गायल ने मोबाईल एप का भी शुभारम्भ किया। जिसका उद्घाटन महेश गिरी ने किया। इस मोबाईल एप का नाम ‘‘संजय गोयल एप’’ रखा गया। वार्ड के नागरिकों हेतु आरम्भ इस मोबाईल एप की सुविधा से अब यह दिल्ली का पहला हाईटेक वार्ड बन चुका है। जानकारी देते हुए संजय गोयल ने बताया कि इस ऐप का आधुनिकता के साथ बनाया गया है। इसमें पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सभी सेवाए प्राप्त की जा सकेंगी। इससे आप घर बैठे अपनी समस्याओं का समाधान भी पा सकते है व पार्षद द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ आधार काडे से लेकर वोटर आईडी कार्य से संबंधित कार्य, पी.डब्ल.ूडी., दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, यातायात पुलिस, दिल्ली जल बोर्ड आदि सभी विभागों की जानकारी प्राप्त व कार्य हेतु निवेदन कर सकते है। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकहित व कल्याणकारी योजनाओं तथा केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। इस एप से स्थानीय नागरीक यह जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे की कौन का कार्य कौन से विभाग से संबंधित है। सांसद महेश गिरी ने पार्षद संजय गोयल को उनके इस कार्य की सराहना की व बधाई दी।

कार्यक्रम में पूर्व महापौर राम नारायण दूबे, निगम पार्षद सर्व श्री रोमेश गुप्ता, कंचन महेश्वरी, दीपक मल्होत्रा, नीतु त्रिपाठी, गोविन्द्र अग्रवाल, बबिता खन्ना, सचिन शर्मा, संदीप कपूर, गुंजन गुप्ता तथा कृष्ण भारद्वाज, विवेक कावरा, भूषण ठक्कर, रविन्द्र अग्रवाल, बी.बी. त्यागी, अजय मेहरा व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Thursday 21 June 2018

Haryana Vishwakarma Skill University Celebrates International Day of Yoga

Haryana Vishwakarma Skill University Celebrates International Day of Yoga

Gurugram 21 June: To commemorate the International Day of Yoga, Haryana Vishwakarma Skill University organized a Yoga practice session at the Government Industrial Training Institute, Gurugram. The event was attended by the students and staff of both the institutions, members of the corporate and volunteers, making it an impressive turnout.

Speaking on the occasion, Shri Raj Nehru, Vice Chancellor Haryana Vishwakarma Skill University said that Yoga is an ancient Indian system of developing of human’s inner ability for a more meaningful and purposeful living. Its about recognizing and realizing self that helps individual to understand others and also connect with them better. He said that yoga is a traditional practice of connecting self with self and self with others that results into physical, mental and social and social harmony. He also emphasized that by practicing yoga it brings a harmony between three 3 H- head, hand and heart that leads to better physical, mental and emotional human being.

Shri Raj Nehru said that Yoga has turned out to be a multi-billion dollar industry. There are many opportunities as a trainer and even as an entrepreneur. He said that Haryana Vishwakarma Skill University is actively considering of launching a few skill courses pertaining to Yoga in future.
Addressing the gathering Ramesh Aggarwal, MD Bikanerwala said that he was pleased to see so many young boys girls turning up for the event and practicing Yoga with such finesse. He expressed his fervent hope that this ancient science will not only be preserved but also spread across the world.

Dharam Rakshit, Hero Motocorp reiterated that Yoga is the need of the hour, when the young generation is faced with so many personal and professional stresses in life. Yoga provides solace to stressed mind and soul.

Varun Shah, Concentrix Ravinder Kumar, Principal ITI said that Yoga is such a vast and comprehensive art and science that it has something to offer to people from every walk of life irrespective of their caste, creed or religion.  

On this occasion, Vice Chancellor felicitated Pranav Dhar, a Kashmiri displaced youth  who is a promising youth . He has won a GOLD  medal  in Marshal Karate  at National leveland is going to represent India in 19th International Milo Karate Championship Kuala lumpur, Malaysia, on 29 Jun and Vice Chancellor Shri Raj Nehru   announced his scholarship trip to Malasiya. He said that these budding youth need to be supported and facilitated for such opportunities so that they can bring laurel to the Nation.

Thanking the guests, participants and the organisers Dr Sunil Gupta, Registrar Haryana Vishwakarma Skill University said India has given Yoga to the world, it is a heritage, which we must cherish, preserve and patronize. Yoga improves cognitive skills in the students and it should be included in the curriculum from an early age. There is need to popularize Yoga with in the country, he said.

Monday 18 June 2018

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के 15 कौशल युवाओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के 15 कौशल युवाओं को किया सम्मानित

चंडीगढ़, 18 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के हरियाणा प्रदेश के 15 कौशल युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य में  कौशल विकास के 150 प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने की योजना है।

           हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में वल्र्ड स्कील्स कंपीटिशन:इंडिया स्कील्स वेस्ट 2018 के हरियाणा प्रदेश के 15 विजेता युवाओं को सम्मानित किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विजेता कौशल युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कौशल विकास के इस क्रम को औरों तक भी पहुचाना है। 

हरियाणा कौशल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व हरियाणा कौशल विकास मिशन के उपाध्यक्ष श्री टी सी गुप्ता ने कार्यक्रम में बताया कि वल्र्ड स्किल कम्पटीशन कजान (इंडिया स्किल कम्पटीशन वेस्ट) में महाराष्ट्र के बाद हरियाणा ने सर्वाधिक स्थान प्राप्त किए हैं। हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति व हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक श्री राज नेहरू ने कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने वाले वल्र्ड स्कील्स कंपीटिशन: इंडिया स्कील्स वेस्ट 2018 के प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता कौशल युवाओं में मनोज कुमार (एलेक्ट्रॉनिस), सोनू लाठर (ऑटो बॉडी रिपेयर), रितेश यादव (वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट), रोशन (कार पेंटिंग), विनोद (प्लम्बिंग), प्रिंस कुमार (कुकिंग) जगत यादव (रेस्टुरेंट सेवा) शामिल रहे।

         प्रतियोगिता के उप विजेताओं में अमर (कारपेन्टरी), रोहित यादव (मेक्ट्रोनिक्स), मनीष कुमार (मेक्ट्रोनिक्स), दीपक गुप्ता (रेफरीजेशन), राहुल जांगड़ा (रेफरीजेशन), मुकुल छिकारा (रेस्ट्रोरेन्ट सेवा) रोहित गैदर (कुकिंग), कत्र्तव्य (पेंटिंग एंड डेकोरेशन) शामिल रहे।

         हरियाणा भवन में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त श्री विवेक सक्सेना व हरियाणा कौशल विकास मिशन के संयुक्त निदेशक श्री राजपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।

Wednesday 13 June 2018

Devanshi Rana wins Gold Medal in South Delhi Open Shooting

Devanshi Rana wins Gold Medal in South Delhi Open Shooting

NEW DELHI : 13 JUNE । Famous Shooter and Indian junior team's coach Jaspal Rana's daughter Devanshi Rana won a Gold medal in 10 meter pistol event of 2nd South Delhi District Open Shooting Competition. The South Delhi District Rifle Association (SDDRA), conducted the 2 nd South Delhi District Open Shooting Competition 2018 in Air Pistol & Air Rifle events at the Siri Fort Sports Complex on 26th May 2018 and 9th June 2018. The 2-day long competitions saw participation by 163 enthusiastic shooters – the youngest being 8 years old and the eldest 62 years.

The Chief Guest on the occasion was Shri Asif Ali, IPS, Dy Commissioner of Police (Licensing), Delhi Police. Insp. Azam Khan, SHO of Jamia Police Station and a renowned international level shotgun shooter also graced the occasion. They also gave away the medals to the winners. According to Shri Anupam Kamal, President of SDDRA, the uniqueness of this competition was that even children from economically weaker sections (EWS) participated through the NGO ISHWAR. Also, a special category of Under-12 boys and girls was created, where children could participate in the competition in sitting or standing position. 

As per Shri Nishant Mangla, General Secretary of SDDRA, the Gold Medal winners were: Vinay (Para category); Divij Belwal; Shaurya Sarin; Anmol Arora; Tanjeet Singh; Anupam Kamal; Dr Deepak Jain (Veteran category); Rishabh Mavi; Siddharth Mavi; Harpreet Singh; Mirza Mohd. Mustafa; Khushi Kapoor; Mahima Singh; Devanshi Rana; Lovleen Kaur; Pooja Agarwal (Para category); Aadya Mall; Simran Kaur; Bhanu Priya; Kaushal Singh; Viraj Singh; Diya Phogaat. 
The Silver Medal winners were: Agneya Kaushik; Dhruv Rawat; Abhijeet Chaudhary; Ravi Mathur; RK Sisodia; Satvik Kapoor; Aman Aryan Roach; Ojasvi Sangwan; Aishwary
Chatterjee; Harleen Kaur; Surabhi Chhikara; Aarzoo Saifi; Samina; Shreya Jain; Ekaksh Grover; Daksh Jamwal; Prarthana Khanna. 

The Bronze Medal Winners were: Aditya Verma; Yash Jaggi; Naveen Singh Panwar; Mohan Singh; Ishwinder Jit Singh; Pratyush Aman Barik; Deepak Kumar Saini; Diya Phogaat; Nishtha Sharma; Aditi Sehrawat; Shipra Singh; Jahnvi Madan; Videh Jain; Naamya Kapoor. The award ceremony concluded with the vote of thanks by Shri Abhijeet Singh, Vice President, SDDRA. 

Tuesday 5 June 2018

2 अक्टूबर, 2018 तक उत्तर प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य : योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री

2 अक्टूबर, 2018 तक उत्तर प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य : योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री

उत्तरप्रदेश: 5 जून  I उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी जिलाधिकारियो के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण( एसबीएम-जी) की प्रगति की समीक्षा की। इसमें केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता सचिव,उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्तर पर 2 अक्टूबर 2019 की अवधि से पहले 2 अक्टूबर,2018 तक राज्य में खुले से शौच से मुक्त होने का लक्ष्य प्राप्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने इसे केवल एक सरकारी कार्यक्रम के स्थान पर जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में समाज के सभी वर्गो को सम्मिलित करने वाले जिलो ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियो से इसकी जिम्मेदारी लेने का आव्हान करते हुए उनसे समाज के सभी वर्गो को इसमे सम्मिलित करने और कार्यक्रम की प्रगति की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करने के लिए कम से कम एक घंटा प्रतिदिन देने के लिए कहा।

श्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियो से सोशल मीडिया का लाभ उठाकर जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की बेहतर निगरानी करने को कहा। इसके साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने और स्वच्छाग्रही और राजमिस्त्री को मानदेय समय पर भुगतान करने के लिए कहा।

उत्तरप्रदेश ने गत छह माह में महत्वपूर्ण प्रगति की है और राज्य के 28 हजार से अधिक गांवो को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता कार्य वर्ष 2014 में 39 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 85 प्रतिशत हो गया है और 3.75 लाख गांव, 389 जिले,13 राज्य और 4 संघशासित प्रदेशो को पहले ही खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है।  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगो को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगो को बधाई दी

नई दिल्ली : 5 जून I प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगो को बधाई दी है। अपने संदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई। आईए, हम मिलजुल ये सुनिश्चित करें कि हमारी आने वाली पीढ़ी प्रकृति के साथ समरसता द्वारा स्वच्छ और हरित वातावरण में रहे।“
महामहिम राज्यपाल द्वारा डा.एस.एस. बंसल की पुस्तक का विमोचन

महामहिम राज्यपाल द्वारा डा.एस.एस. बंसल की पुस्तक का विमोचन

चण्डीगढ़  : 5 जून  । हरियाणा के राज्यपाल श्री कप्तान सिंह सोलंकी ने 1 जून 2018 को डा.एस.एस. बंसल द्वारा रचित पुस्तक ‘आल यू नीड टू नो अबाऊट हार्ट’ का राजभवन चण्डीगढ में विमोचन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी भी उपस्थित थे। राज्यपाल महोदय श्री कप्तान सिंह सोलंकी जी ने डा. बंसल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी लिखी पुस्तक हृदय रोग और उसके उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देती है। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि डा. बंसल का प्रयास महत्वपूर्ण कदम है जिसके द्वारा हम समाज से घातक बीमारियों का बोझ कम कर सकते है। उन्होंने बहुत सहज भाव से डा. बंसल के लिए कहाँ की ‘तुमसा नही देखा’।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि चिकित्सा जगत के विख्यात डा. बंसल ने अपने पेशे में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी काबिलियत को इस रचना के माध्यम से संकलित कर समाज को जागरूक करने का काम किया है।

पुस्तक विमोचन समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य हस्तियाँ में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राजेश खुल्लर जी, श्री के.के जलान जी, डा. राकेश गुप्ता जी, मैडम विनी जी, श्री दीनकर जी, श्री आन्नद मोहन सरन जी, सुधीर राजपाल जी, श्री प्रबोध सक्सेना जी, श्री समीर पाल सरो जी, श्री अमित जी, श्री राकेश जी, श्री विकास गुप्ता जी, श्री पंकज अग्रवाल जी, श्री दिनेश रघुवंशी और निदेशक हरियाणा साहित्य अकादमी कुमुद बंसल जी मौजूद रहे।

यह पुस्तक हृद्य रोग से सम्बन्धित है तथा काफी सरल भाषा में डा. बंसल ने इस किताब में हृदय रोग के लक्षण, रोकथाम, इलाज के तरीके विस्तारपूर्वक लिखे है तथा बीमारी के साथ भी किस प्रकार सम्पूर्णता के साथ स्वस्थ रहा जा सकता है का बखूबी व्याख्यान किया है। जिस तेजी से भारतवर्ष हृदयरोगियों की राजधानी बनता जा रहा है तथा प्रतिदिन कई लोग जानकारी के अभाव में असामयिक मृत्यु का शिकार हो जाते है, एक बेहद उपयोगी मुद्दा है। सभी लोगों को इस रोग के बारे में जानकारी होनी चाहिये। इस आशय से इस पुस्तक की रचना की गई है।

डा. एस.एस. बंसल ने हरियाणा राज्य में पहला हृदयरोग अस्पताल सन् 2002 में फरीदाबाद में शुरू किया था। उन्होंने एन्जियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास जैसे कई महत्वपूर्ण आपरेशन फरीदाबाद में पहली बार शुरू किये थे। 
डा. बंसल ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से वह आम आदमी तक यह बात पहुँचाना चाहते है कि रोजमर्रा की जिन्दगी में एवं अपने खान-पान के ढं़ग में कुछ परिवर्तन ले आये तो हृदय रोगों से बचाव सम्भव है।

इसी अवसर पर श्रीमति शारदा मित्तल द्वारा रचित दोहा संग्रह ‘‘मनवा भयो फ़क़ीर’’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया। श्रीमति शारदा मित्तल एक श्रेष्ठ रचनाकार के रूप में अपने आप को पहले ही प्रतिष्ठित कर चुकी है। मानवीय संवेदनाओ, रिश्तो की अहमियत, इन्सानियत तथा आपसी व्यवहार के विषय मे लिखने वाली इन कवियत्री ने बेहतरीन कविताऐं व छंद समाज को दिये है।

श्री राजेश खुल्लर जी ने डा. बंसल के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि डा. बंसल और उनकी बहन श्रीमति शारदा मित्तल बहुमुखी प्रतिभा के धनी है और हमारे समाज को ऐसे ही लोगों से प्ररेणा मिलती है।
श्री राकेश जी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का उनके बहुमूल्य समय और समर्थन प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।

Monday 28 May 2018

 दिन में मेकअप करते वक्त भूलकर भी ना करें ये गलतियां – मंजू मेकओवर आर्टिस्ट

दिन में मेकअप करते वक्त भूलकर भी ना करें ये गलतियां – मंजू मेकओवर आर्टिस्ट

फरीदाबाद, 28 मई:  मेकओवर आर्टिस्ट मंजू ने ख़ास बातचीत में बताया की खूबसूरत दिखने की तमन्‍ना हर महिला की होती है। इसके लिए वह दिन और रात का समय नहीं देखती है। लेकिन अगर आपको दिन में कहीं जाना हो तो उसके लिए मेकअप के दौरान कुछ बातों को ध्‍यान में रखिए। अगर आप उन टिप्स को फॉलो नहीं करती हैं तो हो सकता है कि पार्टी में जाकर आप हंसी के पात्र बन जाए या फिर आपके करीबी ही आपको आपके मेकअप के लिए टोकने लग जाएं। अगर आप चाहती हैं 

पूरी पार्टी में आप ही हाईलाइट हों तो आपको मेकअप के वक्त कुछ मामूली सी चीजों में ध्यान में रखने की जरूरत है। दिन में श्रृंगार के टिप्‍स दिन के किया गया मेकअप कम से कम होना चाहिए, क्योंकि आप भारी-भरकम मेकअप करके लोगों की नजरों में नहीं आना चाहेंगी जो आपकी दिखावट किसी टेलीविजन सीरियल के कैरेक्टर सी बनाकर लोगों के सामने पेश कर सकता है। काजल प्रयोग करना ज़रूरी है 

क्योंकि यह आपकी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाता है। मस्कारा न लगायें और इसके बजाय अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए किसी न्यूट्रल शेड का आई शैडो इस्‍तेमाल करें। ब्लश लगाने से बचें इसकी बजाय हल्का फाउंडेशन ही आपके चेहरे की कई खामियों को छुपाने के लिये काफी होता है। आई मेकअप के लिए दिन में डार्क कलर का आई शैडो डरावना लग सकता है इसलिए हमेशा न्‍यूड या न्‍यूट्रल कलर का आई शैडो लगाएं। यह नेचुरल भी लगता है और क्‍लासी भी। इसके अलावा शिमर आई शैडो का प्रयोग ना करें। सुबह के समय आईलाइनर या मस्‍कारा से अपनी आंखों को ऊपर और नीचे ना रंगे। आप एक पतली सी आइलाइनर या काजल की रेखा खींच सकती हैं।

 दिन के समय मस्‍कारा ना लगायें। लिपस्टिक इस्तेमाल करें और अपने चेहरे की रौनक तरोताजा दिखाने के लिये इस पर हल्के ग्लॉस का टच दें। दिन के लिये हल्का मेक-अप हमेशा उपयुक्त साबित होता है। आपको अपने होंठो पर न्‍यूड कलर लगाना चाहिये। यदि आप चाहें तो शिमर ग्‍लॉस का प्रयोग भी कर सकती हैं। इसका ख्‍याल रखें कि दिन के समय कभी भी डार्क कलर का प्रयोग ना करें जैसे, रेड या ब्राउन। अपने चेहरे को फेस वॉश से धोएं और कॉटन बॉल को टोनर में भिगो कर उससे चेहरे को पोछें। टोनर लगाने से चेहरे का मेकअप बरकरार रहता है और फैलता भी नहीं है। हमेशा वही फाउंडेशन यूज करें जो आपके चेहरे के रंग से एक शेड हल्‍का हो। इस मेकअप टिप्‍स को दिन और रात के मेकअप के लिये आजमाएं। इससे चेहरा नेचुरल लगेगा। साथ ही फाउंडेशन के रंग का ही कॉम्‍पैक यूज करें। दिन के समय रोज़ी ब्‍लश का यूज ना करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के फेज़-1 का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के फेज़-1 का शुभारंभ किया

बागपत :28 मई । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो नवनिर्मित एक्सप्रेसवे देश के नाम समर्पित किये । इनमें से पहला निज़ामुद्दीन सेतु से दिल्ली- उत्तर प्रदेश सीमा तक विस्तृत 14 लेन वाले अभिगम नियंत्रितदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का प्रथम चरण है । देश के नाम समर्पित दूसरी परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 पर कुंडली से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर पलवल तक विस्तृत 135 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) है ।

एक बार कार्य पूर्ण हो जाने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे देश की राजधानी से मेरठ जाने में लगने वाले समय एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के अनेक दूसरे भागों में जाने में लगने वाले समय को काफी कम कर देगा ।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के शुभारंभ के बाद जैसे ही प्रधानमंत्री नेराजमार्ग के परीक्षण के लिये कुछ किलोमीटर तक खुली जीप में यात्रा की,नवनिर्मित मार्ग परएकत्रित लोगों ने उनका अभिवादन किया ।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) दिल्ली के लिये अनियत यातायात को मोड़ करराष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ एवं प्रदूषण को कम करने के दोहरे लक्ष्य की प्राप्ति में योगदान देगा ।

इस अवसर पर बागपत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का समूचाप्रसार जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे दिल्ली में यातायात की भीड़भाड़ कम करने में मददगार होगा । प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के जीनव स्तर को उन्नत बनाने में आधुनिक अवसंरचना की एक महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने सड़कों, रेलवे, जलमार्गों इत्यादि समेत ढांचागत व्यवस्था के निर्माण में उठाये जा रहे कदमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया । प्रधानमंत्री ने अवसंरचना विकास की गति में वृद्धि के उदाहरण दिये ।

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने विस्तार से बताया कि कैसे स्वच्छ भारत अभियान, एवं उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी कनेक्शन महिलाओं के जीवन को आसान बना रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के अंतर्गत प्रदान 13 करोड़ ऋण में से 75 प्रतिशत से अधिक महिला उद्यमियों को दिये गए हैं।

प्रधानमंत्री ने अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये उठाये जा रहे कदमों का उल्लेख भी किया ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के केंद्रीय बजट में ग्रामीण एवं कृषि संबंधी अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिये 14 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ।