Wednesday 16 August 2023
Sunday 13 August 2023
फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स ने जस्टिस प्रतिभा सिंह को आईपीसी-2023 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 21 C में मीडिया शाला एक्सप्रेस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
Sunday 30 July 2023
सीटी कैल्शियम स्कोरिंग और सीटी एंजियोग्राफी द्वारा बीमारी का शीघ्र पता लगाना दिल के दौरे के कारण होने वाली अचानक मौतों को रोकने की कुंजी है। डॉ एस एस बंसल
Tuesday 25 July 2023
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय और एनसीबी के बीच समझौता
फरीदाबाद, 265 जुलाई - विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद और राष्ट्रीय सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री परिषद (एनसीबी), बल्लभगढ़ के बीच समझौता किया गया है। यह समझौता सिविल इंजीनियरिंग और संबद्ध विषयों में सहयोगात्मक अनुसंधान और विकास गतिविधियों के संचालन को सुविधाजनक बनायेगा।
स्वर्ण पदक विजेता लोकेश राजपूत कों उनके गांव लढोली में सम्मानित करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल
फरीदाबाद : एक जुलाई को स्लोवेनिया (यूरोप) में वर्ल्ड एथलेटिक फेडरेशन द्वारा आयोजित की गयी मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लढोली गांव के लोकेश राजपूत ने गोल्ड मेडल जीत कर हरियाणा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का काम किया है।
इस मोके पर बधाई देने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्वर्ण पदक विजेता लोकेश को शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा की फरीदाबाद और प्रदेश के लिए बड़ी ख़ुशी और गर्व की बात हैं की विदेशो में हमारे फरीदाबाद का डंका बज रहा हैं और युवा अलग अलग खेलो में स्वर्ण पदक ला रहे हैं जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति कों गर्व है, अभी हाल ही के महीने में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फ़ेडरेशन द्वारा कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के शुभम बिसला ने भी शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था जिसको भी पूर्व मंत्री ने गांव में जाकर सम्मानित किया था।
यूरोप (स्लोवेनिया) से लौटने के बाद से ही लोकेश राजपूत के पैतृक गांव में बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है। आज पूर्व मंत्री विपुल गोयल के बधाई देने पहुँचने पर आसपास के गांव के कई पूर्व सरपंच भी मोके पर मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ने इस मोके पर लोकेश की माता कमलेश देवी को बधाई दी और कहा की लोकेश की सफलता का श्रेय कमलेश देवी तथा उनके पिता वेदपाल थानेदार को जाता हैं ।
पूर्व मंत्री ने कहा की लोकेश की इस उपलब्धि से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर जिले व प्रदेश का नाम शिखर पर पहुंचाने का काम करेंगे। विपुल गोयल ने लोकेश राजपूत को भविष्य में उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार अपनी प्रतिभा के बल पर और मेडल जीते और देश का नाम इसी प्रकार गौरवान्वित करते रहे। इससे पहले लहडोली गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का फूल मालाओं के साथ साथ पगड़ी बाँधकर स्वागत किया। सभी ग्रामीणों के चेहरे पर ख़ुशी के भाव थे।
इस मोके पर मुख्य रूप से पूर्व सरपंच बद्री, पूर्व सरपंच सुभाष, पूर्व सरपंच सतपाकाश उर्फ़ ढल्लू, पूर्व सरपंच शाहपुर डॉक्टर जगदीश गोयल, पूर्व सरपंच हरिओम, रमेश पूर्व सरपंच, बीर सिंह, राजबीर, रत्न सिंह, वीरेंदर सिंह, रणवीर भगत, योगेश गर्ग व अन्य काफ़ी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Monday 24 July 2023
हरियाणा स्टेट फिनस्विंमिंग चैंपियनशिप की भव्य आयोजन
फरीदाबाद : मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 में अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ हरियाणा द्वारा तृतीय हरियाणा स्टेट फिनस्विंमिंग चैंपियनशिप की भव्य आयोजन किया गया जिसमे फरीदाबाद जिले के एवं हरियाणा के अन्य जिलों के स्कूलों से और अन्य जगहों से भी फिनस्विमर इस राज्य स्तरीय के प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता की पंजीकरण शुल्क 300 रूपये रखी गई है रजिस्ट्रेशन फीस यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 23 एवं 24 जुलाई 2023 सुबह 9:00 बजे से मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 फरीदाबाद में प्रारम्भ होगी।
इसी विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए अंडर वाटर स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के महा सचिब ने बताया कि लगभग 200 फिन स्विमर इस 3rd हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अंडर वाटर स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष श्री दीप भाटिया जी ने बताया कि मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 फरीदाबाद के परिसर में आयोजन किया जाएगा । सभी फिनस्विमर और अभिभावक को इस राज्य स्तरीय फिनस्विमिंग प्रतियोगिता में उपस्थित होने के लिए सदर आमंत्रित किया है।
मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 पर आयोजित : -
इस चैम्पियनशिप में हरियाणा के विभिन्न जिलों से फिनस्वीमर्स हिस्सा लगे । फिन्सविमर्स ने विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किए और बहुत से खिताबों को जीत लिया। इस प्रतियोगिता मैं अजय गौड़ जी मुख्य अतिथि के रुप मे मजूद रहे। मनमोहन गुप्ता जी प्रधान जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष ,अनिल खत्री वाइस प्रेसिडेंट, तैराकी फेडरेशन ऑफ इंडिया। अंडर वाटर स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर रूप में आर के सिंह, राम रावत जी, अनिल दीप महल,रेहान सिद्धीकी, देबू राणा जी विशेष रूप से मजुद रहे। यह रोमांचक जलीय खेल के प्रतिभागियों की असीम ताक़त से आयोजित हुआ। मॉडर्न स्कूल में दो दिन का फिनस्विंमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सारे हरियाणा राज्य के विभिन्न वर्गों के फिन स्विमर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तकनीनी अधिकारी के तौर पर सिरसा से गुगुन जी, वीरेन्द्र, राम भटेरी, सुषमा, आशीष पल जी, विकास जी एवं अन्य प्रशिसको ने अपना पूरा सहयोग दिया। प्रतियोगिता के पहले दिन में 400 मीटर पुरुष (1999 -2005 ) में केशव (फरीदाबाद)ने प्रथम स्थान ,हिमांशु (बल्लबगढ़) ने दूसरा स्थान और आशीष (सोनीपत ) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में दिव्या महाजन (फरीदाबाद) ने प्रथम स्थान,इशिका (सोनीपत) ने दूसरा स्थान और संजना (सिरसा) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर पुरुष (2008 -2009 ) में ईशान (झज्जर )से प्रथम, सम्राट (झज्जर) से दूसरा और उदित (फरीदाबाद) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में इदरीस (पलवल) से प्रथम, निशिका (सोनीपत) से दूसरा स्थान , रिया (सिरसा) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर पुरुष (2010 -2011) में गौरव (झज्जर )से प्रथम, सुमित (झज्जर) से दूसरा और तरुण (सोनीपत) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में निहति (पलवल) से प्रथम, हर्षिका (पलवल ) से दूसरा स्थान , इशिता (झज्जर ) से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर पुरुष (1999 -2005) में प्रियांशु (फरीदाबाद ) से प्रथम, तनिष्क (झज्जर) से दूसरा और कुनाल (सोनीपत) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में दिव्या महाजन (फरीदाबाद ) से प्रथम, इशिका (सोनीपत ) से दूसरा स्थान , आस्था (सिरसा ) से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर पुरुष (2006 -2007 ) में जय आदित्या (फरीदाबाद ) से प्रथम, तनमय (फरीदाबाद ) से दूसरा और प्रियांशु (फरीदाबाद) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में पूर्णिमा (फरीदाबाद ) से प्रथम, ऐना (सिरसा ) से दूसरा स्थान , निशा (सिरसा ) से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर पुरुष (2008 -2009 ) में इशांत (झज्जर ) से प्रथम, उदित (फरीदाबाद ) से दूसरा और भुमित (फरीदाबाद) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में इदरीस (पलवल ) से प्रथम, निशिका (झज्जर ) से दूसरा स्थान , वंशिका (बहादुरगढ़ ) से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर पुरुष (2010 -2011) में तरुण (सोनीपत ) से प्रथम, प्रिंस (सोनीपत ) से दूसरा और शुभम (सोनीपत) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में निहति (पलवल) से प्रथम, हर्षिका (पलवल) से दूसरा स्थान , इशिका (झज्जर) से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर पुरुष (2012) में देवांश (पलवल ) से प्रथम, अरहंत (सोनीपत ) से दूसरा और अकालबीर (फरीदाबाद) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में प्रांजल (बहादुरगढ़)) से प्रथम, यतिका (फरीदाबाद ) से दूसरा स्थान , प्रियांशी (सिरसा ) तीसरा स्थान प्राप्त किया।
श्री दीप भाटिया जी प्रेसिडेंट अंडर वाटर स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ हरियाणा ओ महा सचिव श्री ए के पंडित जी ने बताया कल सुबह 8:00 बजे इवेंट सुरू होगी। मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल नीलिमा जैन जी के विशेष रूप से धन्यवाद किया I