Showing posts with label Haryana News. Show all posts
Showing posts with label Haryana News. Show all posts

Sunday 17 December 2023

लडकी बनकर इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती ,  युवक से की 313000/-रु की ठगी और  आरोपी को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार।

लडकी बनकर इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती , युवक से की 313000/-रु की ठगी और आरोपी को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार।

              आरोपी से 2मोबाइल,3 सिम, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000/-रु नगद बरामद।


अगर आप साईबर ठगी का शिकार हो गए है तो गोल्डन ऑवर मे , मतलब तुरन्त 1930 पर करे शिकायत। आरोपियों का अकाउंट करा दिया जाएगा फ्रिज।


फरीदाबाद-15 दिसम्बर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा साइबर व धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपियो के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तारी के दिए गए आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्गदर्शन में साइबर थाना एनआईटी प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पीएसआई अर्जुन सिंह, एएसआई भूपेन्द्र, मुख्य सिपाही नरवीर सिंह, सिपाही संजय गौतम,युद्वबीर सिंह, महिला सिपाही प्रिती द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लडकी की आईडी बनाकर साइबर ठगी करने वाले आरोपी को सुरजपुर, गौतमबुध्द नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।   

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आऱोपी दिलशाद हुसैन उर्फ दिल्लू उर्फ कादर  बिहार गोपाल गंज जिले के गांव कपुरचिक का रहने वाला है तथा वर्तमान में गांव सुरजपुर गौतमबुद्धनगर में रह रहा है।

आरोपी इस तरह के मामले में नेट या व्हाट्सएप कॉलिंग कर ब्लैकमेल करते है। ऐशे आरोपी पुलिस अधिकारी/कस्टम अधिकारी व अन्य जांच एजेंसी के अधिकारी बनकर तथा बैकग्राउंड में पुलिस स्टेशन या अन्य किसी ऑफिस का क्रिएट कर ठगी की वारदात को अंजाम देते है।

वारदात को कैसे दिया अंजाम- 

22 सितंबर को इंस्टाग्राम पर शिकायतकर्ता कमल के पास अंजली नाम की लड़की की फ्रैंड रिक्वट आई। जिसपर कमल की लड़की बनी आरोपी से चैट होने लगी। करीब 5-7 दिन चैट होने पर आरोपी ने शिकार युवक से मिलने की बात कही और बताया कि वह हॉस्टल में रहती है। आरोपी ने फोन नम्बर मांगा और 21 सितम्बर को मिलने के लिए युवक कमल को बदरपुर बॉर्डर पर बुलाया।  लड़की बना आरोपी, कमल से काफी इंतजार करने के बाद भी नही मिली तब कमल ने फोन कर बात की तो लडकी ने कहा की वह वापिस चली गई है आज नही मिल सकती। पिड़ित कमल भी वापस अपने घर चला गया । उसी दिन शाम को कमल के पास आरोपी को फोन आया कि वह अंजली के हॉस्टल इंचार्ज बोल रहा है। अंजली  हॉस्टल से भाग गई है। और वह तुमसे मिलने गई थी उसका मर्डर हो गया है और मर्डर तूने किया है। मर्डर वाली बात किसी को नही बताने के लिए उसने 20000/-रु मांगे, पिडित कमल ने डरकर पेटीएम के माध्यम से 15000/-रु आरोपी ट्रांसफर कर दिए। फिर 22 सितम्बर को आरोपी ने डीएसपी राहुल बनकर बात की और कहा कि अंजली का मर्डर तूने किया है। तुझे घर से उठा लेंगे और तुझे फांसी हो जायेगी। अगर बचना चहाता है तो 1,00,000/- रु दे तुझे कुछ नही होने दुगां। जिसके बाद कमल डर गया और इंस्टाग्राम आईडी को बदल दिया। फिर भी एक फोन से धमकी भरे फोन आते रहे और जान से मारने की धमकी भी आने लगी और एक एचडीएफसी बैंक का खाता नम्बर भेजा और पैसे मांगने लगे। डर के कारण कमल ने अलग अलग ट्रांजैक्शन कर पैसे भेजे। फिर भी आरोपी के धमकी भरे फोन आते रहे तो पीडित कमल ने भाई के खाते से भी ट्रांजैक्शन कर पैसे भेजे। साइबर ठगी का एहसास होने पर पीडित कमल ने थाना साइबर एनआईटी में शिकायत दी जिसपर साइबर फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरोपी के खिलाफ साक्ष्य से जुटाए गए जांच के बाद आरोपी को गांव सुरजपुर गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 2 मोबाइल,3 सिम, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000/-रु नगद बरामद किए गए हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

किस के नाम पर करते है साइबर ठगी- 

इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाना, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना, olx पर सामान खरीदने व बेचने के नाम पर फ़्रॉड करना, यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के नाम/ टास्क बेस्ड कार्य के नाम पर फ़्रॉड व नौकरी दिलाने के नाम पर फ़्रॉड करने सहित अन्य साइबर अपराध की वारदातों को अंजाम देते है। 


साइबर ठगी से बचाव- 


अगर किसी के पास कोई अज्ञात नम्बर से कॉल आती है तो उसको अपनी जैसे बैंक खाते,पैन, आधारकार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे।


किसी भी विदेशी नम्बर से कॉल आए तो नजरअंदाज करे। व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से विडियो कॉल/कॉल आने पर नजरअंदाज करें। 

किसी की बहकावे में ना आए क्योकि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नही मिलते।


इस तरह के मेसेज भेजने वालो के नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाले। और 1930 पर उनकी रिपोर्टिंग करें।


अगर आप से कोई आपकी डिटेल मांगे तो समझ लेना कि यह ठग का ही जाल है और आप शिकार है।


अगर आप साईबर ठगी का शिकार हो गए है तो गोल्डन ऑवर मे करे शिकायत


क्या है गोल्डन आँवर... साइबर ठगी के होने पर तुरंत गोल्डन ऑवर मे साईबर हेल्पलाइन 1930 पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराए। गोल्डन ऑवर में शिकायत करने पर साइबर ठगी के मामले में आपका पैसा अपराधियों के खाते में जाने से बचाया जा सकता है। इससे साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जाता है ताकि अपराधियों के बैंक खाते से आगे अन्य कई बैंक खाते में पैसे ना भेज सके।

 स्टार्टअप में पीएम मोदी ने बनाया भारत को बड़ी ताकत : विपुल गोयल पूर्व मंत्री

स्टार्टअप में पीएम मोदी ने बनाया भारत को बड़ी ताकत : विपुल गोयल पूर्व मंत्री

 फरीदाबाद :  पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था  बना दिया और जल्द ही 5 ट्रिलियन इकोनामी भी बन जाएगा. विपुल गोयल ने कहा कि आज दुनिया भर में स्टार्टअप कंपनी के मामले में  हम चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं  और देश के टायर 2 शहरों में सबसे ज्यादा स्टार्टअप लग रहे हैं जो  दिखाता है कि देश का युवा अब स्वरोजगार की तरफ जा रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के जरिए हरियाणा और देश भर में जिस तरह का काम मोदी सरकार और बीजेपी की राज्य सरकारों ने किया है उसकी वजह से देश के लघु उद्योगों को एक नई संजीवनी मिली है।   विपुल गोयल ने कहा कि आजादी के अमृत काल में मोदी जी ने जो विकसित भारत का नारा दिया है अगर 2047 तक हमें विकसित भारत बनाना है तो जरूरी है कि  नौकरी पाने की बजाय हम नौकरी देने की दिशा में आगे बढ़े और उसके लिए जरूरी है कि प्राइवेट सेक्टर का विकास। जितने ज्यादा स्टार्टअप देश में आएंगे जितनी ज्यादा कंपनियां आगे बढ़ेगी उतने ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे।  विपुल गोयल ने कहा कि कंपनियों को आगे बढ़ाने में कंपनी सेक्रेटरी और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवर लोग इंजन की तरह काम करते हैं। कंपनी सेक्रेटरी संस्थान के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विपुल गोयल के साथ सीएस धनंजय शुक्ला, मोनिका,कपिल डूडेजा और विक्रम ग्रोवर भी मौजूद रहे।

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

गोवा : 17 दिसम्बर l गोवा मालवण ने चिबला बीच में आयोजित किया गया। अंडरवॉटर स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के तरफ से ए ओपन वॉटर कमपीटीशन पहिलीबर ऑर्गेनाइज किया गया। डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही, अनिल दीप महल, रेहान शिद्धिकी, विजय कुमार और अचिंत्य कुमार पंडित इस ओपन वॉटर कमपीटीसन कराने में मुख भूमिका निभाई। सेक्रेटरी जनरल ( यू एस एफ आई) डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही ने बताया ए  प्रतियोगिता  आगे भी जारी रहेगा। १०५ से अधिक बच्चों ने इस में शामिल होकर अपने प्रतिभा दिखाई। फरीदाबाद के उदित मलिक ने हरियाणा को २ किलोमीटर में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। दीप भाटिया जी और ए के पंडित जी ने उदित मलिक को बदढाई दिया है।

एन ए निहासिनि - प्रथम - तामिलनाडू अध्वैथ एच - दितीय - तामिलनाडू उदित मलिक - तृतीय- हरियाणा

Saturday 16 December 2023

 630 ग्राम गांजा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

630 ग्राम गांजा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 अशोक कुमार की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लियाकत गांव पिलखवा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 17 बाई-पास रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 630 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में अवैध नशा तस्करी की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली बदरपुर बॉर्डर किसी अनजान व्यक्ति से 4500/-₹ में मुनाफा कमाने के लालच में आकर गांजा को खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाइव प्रसारण के जरिये  बढ़ाया विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रतिभागियों का उत्साह:- विधायक सीमा त्रिखा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाइव प्रसारण के जरिये बढ़ाया विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रतिभागियों का उत्साह:- विधायक सीमा त्रिखा

- कहा:-  प्रत्येक देशवासी की भागीदारी में  विशेषकर युवाओं की बदौलत भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

 विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों में लोगों उनके घर द्वार पर मिल रही है सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी:- 

फरीदाबाद , 16 दिसंबर।   एनआईटी विधान सभा क्षेत्र में आज शनिवार को एनआईटी- 3 केएल महता कालेज के सामने और खेल परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के जन संवाद कार्यक्रम में विधायक सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।  विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रत्येक देशवासी की भागीदारी में  विशेषकर युवाओं की बदौलत भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों में लोगों उनके घर द्वार पर सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर मिल रही है। वहीं लोगों की परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर करने सहित अन्य आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर अपलोड सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं के लाभार्थियों के आवेदन अप लोड किए जा रहे हैं। 

 वहीं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लगातार लाइव प्रसारण के जरिये  विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े हुए हैं और स्वयं लाइव आकर यात्रा के प्रतिभागियों सहित लोगों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। ऐसे ही शनिवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न स्थानों पर लाभार्थियों से रूबरू हुए और अपने संबोधन से यात्रा के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को एनआईटी विधान सभा क्षेत्र में दो स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधायक सीमा त्रिखा ने कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई। स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रमाण पत्र वितरित किए।

 वहीं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी भजनों के दी गई ।

 विधायक सीमा त्रिखा ने कार्यक्रमों में अतिथि के तौर पर शिरकत की।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन के उपरांत कहा कि देश की बागडोर एक ऐसे नेता के हाथ में है, जिसने अपनी कार्यशैली से पुरी दुनिया में भारत की प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पहले जो देश भारत के लोगों को विजा तक नहीं देते थे, आज उन्हीं देशों ने भारत के लोगों के लिए विजा फ्री कर दिया है। 

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच दूरगामी है और सोच के साथ भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करने का अनोखा अभियान शुरू किया गया है, जिसमें प्रत्येक देशवासी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। यात्रा का उद्देश्य है कि देश के बच्चो को शिक्षा की अच्छी व्यवस्था मिले, जरूरतमंदों को रोजगार मिले और बीमार को इलाज की अच्छी सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि देश के लोगों और विशेषकर युवाओं की बदौलत भारत 2047 से पहले ही विकसित राष्ट्र होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्पष्ट नजर आ रहा है कि सभी लोग विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए सरकार के साथ हैं। 

 उन्होंने कहा कि अब पहले से कहीं बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं और लगातार इनमें इजाफा हो रहा है। यह भारत के विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ते कदम के प्रमाण ही हैं। उन्होंने कहा कि देश में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है। जवान को रोजगार मिल रहा है और प्रत्येक गरीब व जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसान को अनाज का उचित दाम मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि देश के विकास में हम सभी का योगदान जरूरी है। वह दिन दूर नहीं जब भारत पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होगा।

दोनों स्थानों पर सीएससी सैंटर की स्टाल पर परिवार पहचान पत्र में आय, नाम, गांव का नाम, आयु, आधार कार्ड नंबर आदि रिकार्ड ठीक करवाने के लिए आवेदनों को स्वीकार किया गया। स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की ओर से मेडिकल कैंप भी लगाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन में लगी एलईडी पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई नई-नई योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शार्ट फिल्में दिखाई गई। वहीं इन फिल्मों में देश और प्रदेश की प्रगति को खूबसूरती से दर्शाया गया था।

इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंदों को लाभ देने के लिए उनके केवाईसी किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें गांव के सैकड़ों व्यक्तियों ने लाभ उठाया। 

 इसी प्रकार आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, स्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गया, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।

 इस दौरान एमसीएफ के ज्वाइंट कमीशनर करन सिंह भगोरिया, बीजेपी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष खुशबु अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष पूजा बिरमानी, बीजेपी नेता पण्डित सुरेन्द्र शर्मा, संजय महेन्द्रु,

औमप्रकाश धिगंङा, प्रेम आहुजा, परमिन्द्र सिंह, प्रवीण खत्री, हितेश भाटिया, एमसीएफ के सबडिविजनल अभियंता महेन्द्र रावत, कनिष्ठ अभियंता कपिल भारद्वाज सहित शासन व प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 मानव रचना में होगा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का आयोजन, देशभर से 32 टीमें लेंगी हिस्सा

मानव रचना में होगा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का आयोजन, देशभर से 32 टीमें लेंगी हिस्सा

-शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) की ओर से होगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन

-देश में 47 नोडल केंद्रों में हरियाणा से मानव रचना का हुआ है चयन

फरीदाबाद, 16 दिसंबर, 2023: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2023 की मेजबानी करेगा। 19 से 23 दिसंबर तक देशभर के 47 केंद्रों पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर श्रेणियों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य में जिला फरीदाबाद स्थित मानव रचना को हार्डवेयर श्रेणी के तहत चुना गया है। इसे लेकर संस्थान में तैयारियां जारी है। एमआरआईआईआरएस हैकथॉन और इनोवेशन कार्यक्रमों में लगातार सहयोगी संस्थान रहा है।  

ये प्रतियोगिता शिक्षा मंत्रालयभारत सरकार के इनोवेशन सेल (एमआईसी)अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और i4c की एक राष्ट्रव्यापी पहल है जोकि छात्रों को सरकारमंत्रालयोंविभागोंउद्योगों और अन्य संगठनों की गंभीर समस्याओं को हल करने के उपाय सुझाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। इसका मकसद  छात्रों को नवाचार के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे उन्नत तकनीकों और बेहतरीन विचारों के साथ समस्या से समाधान के लिए मॉडल पेश कर सकें। कार्यक्रम के लिए दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो मीडिया पार्टनर रहेंगे।

32 टीमें लेंगी हिस्सा, 2 सौ से ज्यादा प्रतिभागी लेंगे भाग

संस्थान में आयोजित होने वाले इस कार्य़क्रम में 32 टीमें हिस्सा लेंगीजिनमें 200 से ज्यादा छात्र भाग लेंगे। प्रतियोगिता में छात्र छह समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेश करेंगे। कार्यक्रम का केंद्रीय उद्घाटन 19 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे शिक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाएगा। भारत के माननीय प्रधान मंत्री स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की शुरुआत पर हर साल छात्रों से संवाद करते हैं उम्मीद है कि उद्घाटन सत्र  की शाम को प्रधानमंत्री प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे। हर श्रेणी में विजेताओं को लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

 

 47 नोडल केंद्रों पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन

उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए ये प्रतियोगिता साल 2017 से एसआईएच सॉफ्टवेयर और एसआईएच हार्डवेयर संस्करणों में आयोजित की जाती है। पिछले साल 2022 मेंस्कूल स्तर पर नवाचार और समस्या-समाधान दृष्टिकोण की संस्कृति का निर्माण करने के लिए स्कूली छात्रों के लिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन - जूनियर की भी शुरुआत की गई है। एसआईएच 2023 में 25 मंत्रालयों के 51 विभागों से प्राप्त 231 समस्या विवरण पेश किए हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर 12000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। मेजबानी के लिए 47 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन नोडल सेंटर के रूप में चुना है।

Wednesday 13 December 2023

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रहा योजनाओं का लाभ :  विधायक सीमा त्रिखा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रहा योजनाओं का लाभ : विधायक सीमा त्रिखा

                        - विधायक सीमा त्रिखा ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम शिरकत 

फरीदाबाद, 13 दिसंबर। विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की हर पात्र व्यक्ति तक संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में एनआईटी 1, फायर ब्रिगेड स्टेशन और एनआईटी 1 मार्किट में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 


विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि प्रधानमंत्री जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं। उनका संकल्प है कि वर्ष 2047 में भारत विश्व गुरु का अपना पुराना दर्जा प्राप्त करें। इसका अर्थ है कि वर्ष 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 साल मना रहा होगा, तब पूरी दुनिया उसे विश्व गुरु के रुप में देख रही होगी। केंद्र और प्रदेश सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, उनका लाभ आप तक कैसे पहुंचे यह बताने तथा उनका लाभ आपके दिलाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके द्वार तक पहुंची है। 


उन्होंने कहाकि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से हर गांव में सैंकड़ों गरीब व पात्र परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। किसी को उज्ज्वला गैस कनैक्शन, किसी को पेंशन प्रमाण पत्र, किसी को आयुष्मान कार्ड, तो किसी को स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का फायदा मिला है। 


हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।


स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और स्वयं वहां बैठकर लोगों की समस्याओ को सुना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। 


यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश भाटिया, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण खत्री, एनएच मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, विशंभर भाटिया, खुशबू सिंह, पूजा विरमानी सहित  सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं रेजिडेंट वेलफेयर के जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

 अवैध हथियार, देशी कट्टे व 2 जिंदा रोंद और 20 एटीएम कार्ड सहित आरोपी सुखराम को किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद भेजा जेल

अवैध हथियार, देशी कट्टे व 2 जिंदा रोंद और 20 एटीएम कार्ड सहित आरोपी सुखराम को किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद भेजा जेल

आरोपी पर पूर्व में अवैध हथियार, एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के व स्नैचिंग के 8 मामले पलवल और फरीदाबाद में दर्ज हैं। 


आरोपी एटीएम बुथ के आस-पास खडे होकर कम पढ़ लिखे लोगो को बनाते थे शिकार, आरोपी 17 नवम्बर को आया था जेल से जमानत पर


फरीदाबाद- दिसम्बर 13, डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा अपराधियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रभारी सुशीला की टीम ने किसी वारदात को अनजाम देने की फिराक में घुम रहे आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया है।  


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 10 दिसम्बर की शाम करीब 8 बजे भगत सिंह चौक पर पुलिस टीम गस्त कर रही थी, टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि दो संदिग्ध लडके मोटरसाइकिल पर नीलम चौक के पास खडे है। किसी वारदात को अनजाम दे सकते हैं सुचना पर मुख्य सिपाही इंद्रजीत व सिपाही अविनाश नीलम चौक पर पहुंचे तभी थाना एनआईटी एमएचसी प्रमोद सरकारी काम से थाना कोतवाली जा रहा था को नीलम चौक के पास मिल गया। पुलिस टीम ने मुख्य सिपाही प्रमोद को सूचना के संबंध में बताया तो वह भी उनके साथ आरोपी को काबू करने के लिए चल दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी मोटरसाइकिल पर भागने लगे। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो को काबू करने के लिए दौडा तो मुख्य सिपाही प्रमोद (एमएचसी) ने आरोपी को काबू किया एक आरोपी को काबू करते समय मोटरसाइकिल से गिर गया और मुख्य सिपाही प्रमोद का हाथ आरोपी के निचे दब गया और हाथ में चोट लग गई जिससे हाथ में फ्रैक्चर हो गया लेकिन आरोपी को काबू कर लिया । आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व 2 जिंदा रोंद और  20 ATM कार्ड व 300 रुपये बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस डिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। गिरफ्तार आरोपी सुखराम निवासी गाँव बढराम पलवल का रहने वाला है। आरोपी का मौके से फरार दुसरे साथी के पता ठिकाने के बारे में पूछा गया जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी का रिकॉर्ड चेक करने पर पलवल व फरीदाबाद में अवैध हथियार, एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के, स्नैचिंग 8 मामलो का खुलासा हुआ है। जिसमें 5 पलवल में तथा 3 फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर, खेडी पुल और सेक्टर-8 में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एटीएम मशीन के आस-पास खडे होते है और बुजुर्ग महिला व पुरुष व कम पढ़े लिखे व्यक्तियो का इंतजार करते है। जैसे ही कोई व्यक्ति आता है तो आरोपी पिछे खडे होकर पिन देख लेते है। अचानक से एटीएम मशीन की बटन के साथ छेडखानी कर देते है और मदद के नाम पर अपने पास रखे सेम बैंक के एटीएम कार्ड से बदल देते या फिर धक्का मुक्की कर एटीएम गिरा देते है और अपने पास से सेम बैंक के एटीएम को बदल देते है। आरोपी को पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। आरोपी के अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। 

 शिक्षा वह धन है जिससे जीवन में हम सदैव निरंतर आगे बढ़ सकते हैं :विमल खंडेलवाल

शिक्षा वह धन है जिससे जीवन में हम सदैव निरंतर आगे बढ़ सकते हैं :विमल खंडेलवाल

फ़रीदाबाद,  आईटीआई वूमेन ओल्ड फ़रीदाबाद में तीन महीने के निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम के सफल समापन में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विमल खंडेलवाल ने पहुंच कर  ट्री कैंपस अकादमी ने  के द्वारा छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा होने के प्रमाण पत्र वितरित किए एवम् आईटीआई ओल्ड फरीदाबाद को एलईडी टीवी उपहार भी दिया। शिक्षा वह धन है जो जीवन में सदैव हमारे को आगे बढ़ने का कार्य करता है।आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, संकाय सदस्यों और ट्री कैंपस अकादमी और आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम पूरा करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्रों का वितरण था, जो उनकी शैक्षिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

ट्री कैंपस अकादमी, जो गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षण शिक्षा और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है, ने इस 3 महीने के स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम को निःशुल्क पेश करने के लिए आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के साथ सहयोग किया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को उनकी रोजगार क्षमता और समग्र संचार क्षमताओं को बढ़ाने के लिए आवश्यक भाषा कौशल के साथ सशक्त बनाना है।

ट्री कैंपस अकादमी के सह-संस्थापक  लोकेश खेतान ने एक विचारपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने सुलभ शिक्षा प्रदान करने के लिए अकादमी के समर्पण पर जोर दिया और कहा, "आज, जब हम इन छात्रों की उपलब्धियों को देख रहे हैं, तो यह सकारात्मक बदलाव लाने के लिए शिक्षा की क्षमता में हमारे विश्वास को मजबूत करता है। हमारी प्रतिबद्धता कक्षाओं से परे फैली हुई है, और हम इसे जारी रखेंगे।" हमारे समुदाय में सीखने और विकास के लिए रास्ते बनाएं। इस पहल को सफल बनाने के लिए छात्रों को बधाई और पूरे आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद परिवार को धन्यवाद।"

आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद की प्रिंसिपल संतोष ने छात्रों की उपलब्धियों पर खुशी और गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "शिक्षा सशक्तिकरण की कुंजी है, और मैं ट्री कैंपस अकादमी के साथ इस सहयोग के माध्यम से हमारे छात्रों को मूल्यवान भाषा कौशल प्राप्त करते हुए देखकर रोमांचित हूं।" .इस पहल ने निस्संदेह पेशेवर दुनिया में उनकी संभावनाओं को बढ़ाया है।"

ट्री कैंपस अकादमी की सह-संस्थापक, सीमा खेतान ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "हम शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास करते हैं। स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम सामुदायिक विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है, और हम योगदान करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं।" आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के छात्रों की वृद्धि के लिए

ट्री कैंपस एकेडमी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो सभी के लिए मुफ्त अंग्रेजी सीखने की सुविधा देता है। ट्री कैंपस एकेडमी फाउंडेशन एक NGO है जो दुनिया भर के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली अंग्रेजी भाषा की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्री कैंपस फ्री एंड्रॉइड ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। छात्र अंग्रेजी संचार कौशल बढ़ाने के लिए इंटरैक्टिव गेम्स के साथ मुफ्त अंग्रेजी शिक्षण ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।


कार्यक्रम का समापन ट्री कैंपस अकादमी और आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के प्रतिनिधियों के भाषणों के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और निरंतर सीखने और कौशल विकास के महत्व पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के अध्यापक एनजीओ के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Monday 11 December 2023

   मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शहर में युद्धस्तर पर चल रहा सफाई अभियान : राजीव जेटली

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शहर में युद्धस्तर पर चल रहा सफाई अभियान : राजीव जेटली

                           भाजपा नेता ने किया खत्ते की जगह पर हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का जायजा 

फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शहर को कूड़ामुक्त किए जाने के निर्देशों के बाद नगर निगम प्रशासन पूरी तत्परता से शहर को सुंदर बनाने में जुट गया है। इसी कड़ी में वूमेन दयानंद कालेज के सामने और पांच नंबर चौराहे के समीप बने कूड़े के खत्ते को हटाकर उस जगह का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यहां भव्य प्रकार की लाईटिंग की जाएगी और घास आदि लगाकर इसकी ग्रिलिंग कर इसे सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जेटली ने इस जगह का दौरा करके यहां हो रहे सौंदर्यकरण के कार्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव जेटली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश के बाद नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी शहर की साफ-सफाई में जुट गए है। अब तक शहर से 50-60 खत्तों को समाप्त करके यहां गिरने वाले कूड़े के लिए स्थाई जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों को नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने एक चैलेंज के रूप में स्वीकारा और खत्तों वाली जगहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि कूड़े डालने वाली जगह को अच्छे कार्य के रूप में प्रयोग किया जा सके। श्री जेटली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट किया है कि उन्हें कहीं भी कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए और नगर निगम अधिकारी शहर से कूड़े का उठान युद्धस्तर पर करवा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब एक जिले के लिए इतनी गंभीरता दिखा रहे है तो उनके पास पूरे प्रदेश के लिए विजन है, वह खुद जिले में साफ सफाई की रिपोर्ट ले रहे है और उस पर कार्य कर रहे है। राजीव जेटली ने कहा कि आने वाले दिनों यह शहर पूरी तरह सुंदर और नए स्वरूप में नजर आएगा क्योंकि निगमायुक्त भी इस कार्य में पूरी तत्परता से जुट हुई है और शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दे रही है।

Wednesday 6 December 2023

डीसी विक्रम सिंह सिंह बैठक में अधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए।

डीसी विक्रम सिंह सिंह बैठक में अधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए।

 फरीदाबाद 6 दिसंबर : भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने फरीदाबाद जिला की फाइनल इल्कट्ररोल  मतदाता सूची की समीक्षा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वह नए मतदाता बनाने, मरे हुए मतदाताओं के नाम काटने तथा मतदाता सूची में डुप्लीकेट मतदाता नहीं है। इसका सर्टिफिकेट बीएलओ से लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियां की गंभीरता से समीक्षा कर रहा है। भारत निर्वाचन आयोग देश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हरगांव और शहर के हर वार्ड की समीक्षा बारीकी से कर रहा है। इसके लिए मतदाता सूची के कार्य में लगे जिला स्तर से लेकर के बूथ लेवल तक के अधिकारी गंभीरता से अपने कार्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।


डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार को एक-एक करके जिला फरीदाबाद के सभी  विधानसभा क्षेत्र वाइज बारीकी से जानकारी दी। डीसी  विक्रम सिंह ने कहा कि इलैक्टरोल मतदाता सूची में नए नाम को जुड़वाने वाले और पुराने नाम को कटवाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लिया जा रहा है। डीसी  विक्रम सिंह ने कहा कि मतदाता सूची की वेबसाइट पर भी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला फरीदाबाद की सूचना को अपलोड किया जा रहा है। वहीं मतदाता सूची की इलेक्टरोल कॉपी राजनीतिक पार्टियों को भी के प्रतिनिधियों के पास पहुंचाई जा रही है। बैठक के उपरांत डीसी विक्रम सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों   के अनुसार जिला फरीदाबाद सभी ईआरओ और एईआरओ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वह निर्वाचन आयोग की हिदायतों   के अनुसार यथाशीघ्र इलैक्टरोल मतदाता सूचि में जो छोटी मोटी त्रुटियां हैं। उन्हें दूर करना सुनिश्चित करें। डीसी विक्रम सिंह सख्त लहजे में कहा कि जिस भी अधिकारी के ने यह कार्य गंभीरता से नहीं किया और मतदाता सूची का भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों  के अनुसार अपडेट नहीं किया उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बङखल अमित मान, चुनाव नायब तहसीलदार दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

 शहर में लगे कूड़े के ढेर इको ग्रीन कंपनी की विफलता बिगड़ी सफाई व्यवस्था का सफाई कर्मचारियों पर ना किया जाए दोषारोपण:- नरेश शास्त्री

शहर में लगे कूड़े के ढेर इको ग्रीन कंपनी की विफलता बिगड़ी सफाई व्यवस्था का सफाई कर्मचारियों पर ना किया जाए दोषारोपण:- नरेश शास्त्री

फरीदाबाद, 6 दिसम्बर ।  नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के आवाहन पर कल 6 दिसंबर को संविधान रचयिता डॉक्टर  भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी के साथ तीन दिवसीय कार्मिक भूख हड़ताल का संघ करेगा समापन। आगमी 14 और 15 दिसंबर को दो दिवसीय टूल डाउन पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे निगम कर्मी ।


 नगरपालिका कर्मचारी संघ,हरियाणा के राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि  की अध्यक्षता में 24 घंटे की कार्मिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी 4 दिसंबर को कार्मिक भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओ व कर्मचारियों को 24 घंटा पूरे होने पर भूख हड़ताल से जूस पिलाकर उठाया आगामी 24 घंटे के लिए 31 कर्मचारी व कार्यकर्ताओं को बैठाया कार्मिक भूख हड़ताल पर । भोजन अवकाश के समय सरकार से नाराज कर्मचारियों ने विरोध सभा की ओर नगर निगम कार्यालय से बीके चौक होते हुए नीलम चौक तक  काले झंडे और झाड़ू के साथ जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया।

 प्रदर्शन का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि,  महिला सब कमेटी की राज्य सदस्य सुरेश देवी, ललिता देवी, गुरचरण खाडिया सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के वरिष्ठ उप प्रधान बलवीर सिंह बालगोहर ने किया।

  नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री  ने कहा कि गुरुग्राम में कूड़े के ढेर एवं सफाई में फैली अवस्था निगम के कर्मचारियों के कारण नहीं बल्कि एक ग्रीन कंपनी की विफलता के कारण है जिसको प्रशासन अतिरिक्त पैसे खर्च कर अन्य ठेकेदारों के माध्यम से कूड़े का उठान करवा रहा है संघ ने मांग की है कि हरियाणा प्रदेश में दिए गए सभी टेक की न्यायिक जांच करवाई जाए क्योंकि इन ठेकों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होने की संभावना है। उन्होंने  कहा कि हरियाणा सरकार ने 29 अक्टूबर और 5 अप्रैल को संघ से वार्ताओं के दौरान दर्जनों मांगों पर सहमति जताई थी लेकिन आज तक मानी गई मांगों के पत्र जारी नहीं किए हैं। सरकार ने 8 फरवरी 2023 को सफाई कर्मचारी व सीवर मैनो के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से वर्षों से लगे अनुबंध सफाई कर्मचारियों को अनुभव के आधार पर नियमित नियुक्ति करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन आज तक इस पत्र को लागू नहीं किया गया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को 58 वर्ष की नौकरी की गारंटी देने का पत्र जारी नहीं किया गया तथा एक हजार रुपये सभी सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता भत्ता देना तय हुआ था लेकिन सरकार ने उसमें किंतु परंतु लगाकर कुछ कर्मचारियों को देने की बात कही है, जो एक तरफा घोषणा है। फायर के कर्मचारियों को भी एक हजार रुपये जोखिम भत्ता देने का निर्णय हुआ था जो अभी तक लागू नहीं किया गया तथा वर्दी भत्ता देते हुए फायर कर्मचारी के साथ सरकार ने बहुत नाइंसाफी की है, इन कर्मचारियों को फोर्थ क्लास से भी कम वर्दी और धुलाई भत्ता दिया गया है, जो नियम अनुसार अनुचित है। सीवर सफाई फोर्थ क्लास, थ्री क्लास  तथा अग्निशमन विभाग में क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में नए पदसर्जित करने, रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करने, वर्षों से लगे कच्चे कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाल करने व अन्य मांगों के पत्र जारी किए नही गए हैं और प्रदेश में बड़े स्तर पर सफाई के काम में ठेकेदारी लागू करते हुए सफाई कर्मचारियों की कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है, छंटनी के खिलाफ  गुरुग्राम के कर्मचारी पिछले 56 दिनों से आंदोलन पर है।
इस आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है, हाल ही में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा हड़ताली कर्मचारियों को नगर निगम गुरुग्राम के पुराना कार्यालय से हटाने के लिए सिविल कोर्ट गुरुग्राम में याचिका दायर कर आंदोलन को कुचलना का प्रयास है। इससे पहले भी निगम प्रशासन ने सैकड़ो कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है और सैकड़ों कर्मचारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर उनको प्रताडि़त किया जा रहा है।aaaaa

Saturday 2 December 2023

 जीवन होगा तभी खुशहाल, जब अपने स्वास्थ्य का हम रखें ख़्याल : सीमा अनीस

जीवन होगा तभी खुशहाल, जब अपने स्वास्थ्य का हम रखें ख़्याल : सीमा अनीस

FARIDABAD : 02 NOV : सेहत सबसे बड़ा धन है, ये यह हम सब जानते हैं और हमें अपने इस धन को सदैव सुरक्षित रखना चाहिए। अपने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 2 दिसंबर, 2023 को मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21 C में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया! 

मानव रचना डेंटल कॉलेज के योग्य दंत चिकित्सक, मनोविज्ञानी तथा सर्वोदय अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में सम्मिलित हुए। शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, थायरॉइड, दाँतों एवं आँखों की जाँच तथा सामान्य परीक्षण की सेवाएँ प्रदान की गईं। विद्यालय के आसपास के लोगों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने अंपनी विभिन्न समस्याएँ बताकर स्वास्थ्य जाँच करवाई। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक मोबाइल डेंटल क्लिनिक में क़ाबिल डाक्टरों की टीम द्वारा दाँतों की जाँचकर, दाँतों की सुरक्षा संबंधी सुझाव भी दिए। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21C द्वारा आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अनीस को धन्यवाद दिया और कहा कि सेहत को तब तक लोग सीरियसली नहीं लेते जब तक कि वे किसी गंभीर बीमारी का शिकार नहीं हो जाते। 



जो बहुत ही गलत एटीट्यूड है। उन्होंने स्वास्थ्य की अलख जगाने और लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए विद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों की प्रशंसा की। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज की जीवनशैली से उपजी चुनौतियों में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाना बेहद ज़रूरी है। हमें समय- समय पर अपनी जाँच करवाते रहना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं कि तकनीकों के आविष्कार ने लाइफ को सुगम और सरल बना दिया है लेकिन यही तकनीक बीमारियों की भी वजह बन रही है। इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा।


 देश का हर नागरिक ले भारत को विकसित बनाने का संकल्प: कृष्ण पाल गुर्जर

देश का हर नागरिक ले भारत को विकसित बनाने का संकल्प: कृष्ण पाल गुर्जर

फरीदाबाद, 02 दिसम्बर। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार के प्रति नागरिकों के स्नेह और भागीदारी को देखते हुएविकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहन का नाम 'विकास रथसे बदलकर 'मोदी का गारंटी वाहनकर दिया गया। 'मोदी का गारंटी वाहनअब तक 12,000 से अधिक ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुका हैजहां लगभग 30 लाख नागरिक इससे जुड़ चुके हैं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिलाओं की भागीदारी की भी सराहना की।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर आज फरीदाबाद के जीवन नगर में विकसित भारत संकल्प जन संवाद यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों की जरूरतों को पहचानने और प्राकृतिक न्याय-सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के आधार पर उन्हें उनके अधिकार देने के केंद्र और प्रदेश सरकार के विजन ने नई आकांक्षाएं पैदा की हैं और करोड़ों नागरिकों में उपेक्षा की भावना समाप्त की है। जहां दूसरों से अपेक्षाएं खत्म होती हैंवहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की 17 योजनाओं तथा प्रदेश की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जहाँ-जहाँ यह मोदी की गारंटी” वाली गाड़ी जाएगीवहां प्रसाशन द्वारा सभी विभागों के स्टाल भी स्थापित किए जाएँगे। जिससे आमजन एक ही जगह पर सभी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ ले पाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचेगी। जो आमजन तक केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्त्व में ही केंद्र सरकार तथा सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार देश आमजन का कल्याण व उनके आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करेगी जनता

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को देश की जनता भागीदार बनकर साकार करेगी। उन्होंने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि मोदी -मनोहर सरकार लाभार्थियों के घर द्वार पर पहुंच रही है।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित नागरिकों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्वास्थ्यसमाज कल्याणपेंशनपिछड़ा वर्ग कल्याणपशु पालनकृषि सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया व उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करेगी सुनिश्चित: शिखा आंतिल     

नगर निगम की संयुक्त आयुक्त शिखा आंतिल ने बल्लभगढ़ के अग्निशमन कार्यलय पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगोंमहिलाओंयुवाओंकिसानोंमध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्डबीपीएल कार्डपरिवार पहचान पत्रवृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यात्रा के तहत जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं वहां विभिन्न विभागों द्वारा

 स्टाल लगाकर अपनी-अपनी योजनाएं जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबीएनीमिया आदि की जांचनिरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविरआयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविरपरिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्कमेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गईस्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गयायात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालनमेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉलपीएम उज्ज्वला योजना के तहत 100 प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करने के लिए डेस्कस्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉलबैंकिंग सेवाओं के लिए स्टालऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।

कार्यक्रम में समिति के सदस्य व  भाजपा नेत्री नीरा तोमरनिवर्तमान पार्षद मुकेश डागरकार्यकारी अभियंता पद्म भूषणकनिष्ठ अभियंता अजीत सोरोत के अलावा विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग व लाभार्थी मौजूद रहे।

 विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा यात्रा सरकार की अनूठी पहल :  ज्वाइंट कमीशनर शिखा अन्तिल

विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा यात्रा सरकार की अनूठी पहल : ज्वाइंट कमीशनर शिखा अन्तिल


फरीदाबाद, 02 दिसम्बर। एमसीएफ की ज्वाइंट कमीशनर शिखा अन्तिल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा यात्रा सरकार की अनूठी पहल है।

ज्वाइंट कमीशनर शिखा अन्तिल ने  कहा हर पात्र लाभार्थी तक मोदी-मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। 


वहीं बीजेपी नेता नीरा तोमर ने भी डाक्टर भीम राव अम्बेडकर पार्क जीवन नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों  को संबोधित किया। 

जहां लाभार्थियों ने अपनी कहानी-अपनी जुबानी से सरकार की इस अनूठी पहल सहराना की।उल्लेखनीय कार्य करने वालों व होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को सुबह फरीदाबाद में डाक्टर भीम राव अम्बेडकर पार्क जीवन नगर में पहुंची। जहां एमसीएफ के अधिकारियो को बीजेपी के प्रबुद्ध नेताओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टॉलोंं का अवलोकन किया।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करेगी जनता:- 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को देश की जनता भागीदार बनकर साकार करेगी। उन्होंने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि मोदी -मनोहर सरकार लाभार्थियों के घर द्वार पर पहुंच रही है। 

 

अन्तिम व्यक्ति को मिल रहा है लाभ:-               

 बता दें कि इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।  ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।  इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है। 

 

लोगों ने सुना मोदी जी सन्देश:- 

कार्यक्रम में मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। जहां सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मण्डली द्वारा   नशा मुक्त भारत सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं पर शानदार प्रस्तुति दी गई।


विभाग वार बताई जा रही है योजनाएं:-

 कार्यक्रम में विभागों ने बताई अपनी-अपनी योजनाएं जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, स्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गया, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 100 प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करने के लिए डेस्क, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।

 

नागरिकों ने किया सरकार का गुणगान:- 

कार्यक्रम में नागरिकों ने बताई अपनी कहानी-अपनी जुबानी

कार्यक्रम के दौरान  दुर्गेश देवी ने बताया कि उन्होंने सरकार की पशुपालन योजना के तहत उन्होंने भैंस पालन का ऋण लिया था। भैंस खरीदकर वे दूध बिक्री का कार्य रहे हैं, जिससे उनका गुजर-बसर सही चल रहा है। इसी प्रकार से महाबीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना उनके लिए सहायक सिद्घ हो रही है। शकुंतला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली एक लाख 80 हजार रुपए की राशि से उनको पक्की छत मिली है। इसी प्रकार राम कुमार ने भी प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को उनके परिवार को सहारा मिलने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।


कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय पुरस्कार विजेता स्वयं सहायता समूह चलाने वाली को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कपड़े की दुकान चला रही हैं। उनके साथ की महिलाओं ने छोटी-छोटी बचत करके अपना स्वयं कार्य शुरु किया। इससे वे स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत कर रही हैं।

 

ये महानुभाव रहे उपस्थित:-   

कार्यक्रम में संकल्प समिति की मुख्य अतिथि श्रीमती नीरा तोमर, एमसीएफ की सयुक्त आयुक्त शिखा अन्तिल, कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, संकल्प समिति सदस्य मुकेश डागर, रविन्द्र राघव,मुन्ना चौहान, श्रीमती ममता राघव, कनिष्ठ अभियंता अजीत सोरोत के अलावा विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग व लाभार्थी मौजूद रहे।

Friday 1 December 2023

 मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेगी: कृष्ण पाल गुर्जर

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेगी: कृष्ण पाल गुर्जर

- केंद्रीय राज्यमंत्री ने सेहतपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  


फरीदाबाद, 01 दिसम्बर। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की 17 योजनाओं तथा प्रदेश की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जहाँ-जहाँ यह “मोदी की गारंटी” वाली गाड़ी जाएगी, वहां प्रसाशन द्वारा सभी विभागों के स्टाल भी स्थापित किए जाएँगे। जिससे आमजन एक ही जगह पर सभी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ ले पाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचेगी। जो आमजन तक केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेगी।


केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर आज फरीदाबाद के सेहतपुर क्षेत्र में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी। इसका ही नतीजा है कि देश आज विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है। आज भारत ग्लोबल लीडर बनने की रेस में शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही केंद्र सरकार तथा सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार देश आमजन का कल्याण व उनके आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है।


केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की मनोहर सरकार ने हजारों कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने का कार्य किया है। कच्ची कॉलोनियों में रह रहे लोगों को अब सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। तथा उनका आर्थिक व सामाजिक उत्थान भी होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश के गरीब तथा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को समर्पित है।


केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित नागरिकों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई।


कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पेंशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पशु पालन, कृषि सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया व उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें।


केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, सेवानिवृत्त सेना एवं पुलिस अधिकारी मेधावी छात्रों सहित खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप  एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी आँचल गोयल, किक बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट ओम तेवतिया, गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी साँची को सम्मानित भी किया।


कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, निवर्तमान पार्षद गीता, निवर्तमान पार्षद ओम प्रकाश रेक्स्वाल व सीएम के पूर्व राजनितिक सलाहकार अजय गौड़, सीएम मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, नगर निगम आयुक्त ए. मोना श्री निवासन, अतिरिक्त निगम आयुक्त गौरव आंतिल, संयुक्त आयुक्त शिखा आंतिल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tuesday 14 November 2023

 एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-1 में करोडो रू केे कार्याे का शुभारंभ

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-1 में करोडो रू केे कार्याे का शुभारंभ

फरीदाबाद :14 नवम्बर l  विधायक नीरज शर्मा नेे आज दिनंाक 14 नवम्ंबर 2023 को एनआईटी विधानसभा के वार्ड-1 गांव झाडसैतंली में गलियों के निर्माण कार्याे का शुभांरभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड-1 गांव झाडसैतंली में गलियों का निर्माण कार्य लगभग 37 लाख रू कि लागत से पूरा करवाया जाएगा और इसके साथ-2 गांव झाडसैतली के शामशान धाट में रेनोवेशन का कार्य लगभग 37 लाख रू की लागत से किया जाएगा तथा राजीव कालोनी ओम वैली रोड का निमार्ण कार्य लगभग 16 लाख रू की लागत से किया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड-1 सैक्टर-55 समुदायिक भवन की बाउड्री वाल एंव रेनोवेशन का कार्य लगभग 47 लाख रू की लागत से किया जाना है। गांव झाडसैतली में कोली समाज के शामशान धाट में रेनोवेशन का कार्य लगभग 37 लाख रू की लागत से होना है तथा पछोले महोल्ले की चौपाल का निर्माण कार्य भी होना है। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा का गांव झाडसैंतली की सरदारी द्धारा जगह-2 पर पगडी पहनाकर व फुल मालोओ से स्वगत किया गया।

वरिष्ठ काग्रेंसी नेता डालचंद का कहना था कि गांव झाडसैतली में इससे पहले काग्रेंस सरकार के समय पूर्व मंत्री स्वः पडिंत शिवचरण लाल शर्मा पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार ने करोडो रू के विकास कार्य करवाए थे लेकिन पिछले 9 सालों से गांव झाडसैंतली की हालत काफी खराब स्थिति में है। आने वाले समय में गांव झाडसैंतली की सरदारी भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी और पूर्ण बहुमत से हुड्डा साहब को चण्डीगढ में मुख्यमंत्री के पद  पर बैठाने का काम करेगी। विधायक नीरज शर्मा जी द्धारा इस सरकार से लडकर कुछ कार्य करवाए जा रहे है और जो कार्य रह जाएगें उनको हुड्डा साहब की पहली कलम से विधायक नीरज शर्मा जी करवाकर लाएगें।


विधायक नीरज शर्मा ने इस मौके पर गांव की सरदारी को बताया कि एनआईटी विधानसभा के मुख्यों कार्याे की लगभग 28 करोड रू की फाईल चण्डीगढ मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बित है अगर समय रहते भाजपा सरकार द्धारा फाईल को पास नही किया गया तो दिसम्ंबर विधानसभा सत्र में दुबारा से आपको नीरज शर्मा का नया स्वरूप देखने को मिलेगा।


इस मौके पर वरिष्ठ काग्रेंस नेता व पूर्व पार्षद जगन डागर, वरिष्ठ नेता डालचंद डागर, वीरेन्द्र डागर एडवोकेट, बोबी डागर, किरोडी डागर, संतराम डागर, केसर डागर, करन डागर नम्बरदार, बलदेव डागर, सीताराम डागर, विक्की डागर, अनिल डागर, महावीर डागर, भरत डागर, रोहताश डागर, प्रदीप डागर, सूमरन डागर, धनसिंह डागर, नरेश डागर, करन डागर, रनबीर डागर, सतपाल डागर, मोहन नम्बंरदार, धनंजय डागर, खजान डागर, शेरा डागर, हरकेश डागर, कुलदीप डागर, हेतलाल डागर, सतपाल डागर,, दलिप डागर, सुदेश डागर, नेतरपाल डागर, बुद्धि मास्टर, राकेश पडिंत,जवाहर डागर, मंदीप डागर एंव गणमान्य सदस्य उपस्थ्ति रहे।

Tuesday 25 July 2023

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय और एनसीबी के बीच समझौता

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय और एनसीबी के बीच समझौता

फरीदाबाद, 265 जुलाई - विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद और राष्ट्रीय सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री परिषद (एनसीबी), बल्लभगढ़ के बीच समझौता किया गया है। यह समझौता सिविल इंजीनियरिंग और संबद्ध विषयों में सहयोगात्मक अनुसंधान और विकास गतिविधियों के संचालन को सुविधाजनक बनायेगा। 


समझौते पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग और एनसीबी के महानिदेशक डॉ. एल.पी. सिंह ने कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर निदेशक (आरएंडडी) प्रो. नरेश चौहान, डीन एफईटी प्रो. राजकुमार, डीन (अकादमिक) प्रो. आशुतोष दीक्षित, सिविल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष (प्रभारी) डॉ. रजनी सग्गू और एनसीबी के प्रतिनिधि श्री कपिल कुकरेजा और श्री अंकुर मित्तल, तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग के संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

समझौते का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए इंजीनियरिंग और विज्ञान के क्षेत्र में इंटर्नशिप और प्रशिक्षण के अवसरों को सुविधाजनक बनाना है। इसके अलावा, यह दोनों संस्थानों के बीच प्रयोगशाला संसाधनों, संयुक्त सेमिनारों, कार्यशालाओं और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलनों के माध्यम से आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करेगा, जिससे शिक्षा और उद्योग विशेषज्ञों के बीच परस्पर ज्ञान साझाकरण और नेटवर्किंग को बढ़ावा मिलता है।

कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा समझौते को अनुसंधान-उन्मुख लक्ष्यों के साथ सम्बद्ध करने की आवश्यकता पर बल दिया। सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं पर बोलते हुए प्रो. तोमर कहा कि एनसीबी के साथ सहभागिता सिविल इंजीनियरिंग और संबद्ध क्षेत्रों में अनुसंधान को प्रेरित करेगी। प्रो. तोमर ने सहयोगात्मक अनुसंधान परियोजनाओं के माध्यम से प्रतिष्ठित फंडिंग एजेंसियों से अनुसंधान अनुदान हासिल करने की क्षमता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक अनुसंधान तथा नवाचारों को आगे बढ़ाने में वित्त पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए, दोनों संस्थाएं मिलकर अवसरों का लाभ उठाने की दिशा में काम कर सकती है।

एनसीबी के महानिदेशक डॉ. एल.पी. सिंह ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सहयोग की पेशकश करते हुए कहा कि इस साझेदारी से विश्वविद्यालय के छात्रों को एनसीबी की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में काम करने का अवसर मिलेगा। व्यावहारिक अनुभवों से छात्रों को अपने भविष्य के करियर के लिए कौशल हासिल करने में मदद मिलेगी। 

प्रो. सुशील कुमार तोमर और डॉ. एल.पी. सिंह ने दोनों पड़ोसी संस्थानों के बीच भौगोलिक लाभ को स्वीकार किया, जो दोनों संस्थानों के लिए संसाधनों, ज्ञान और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है। उन्होंने औद्योगिक प्रासंगिकता के साथ संयुक्त अनुसंधान एवं विकास और नवाचार परियोजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला, जिन्हें फंडिंग एजेंसियों द्वारा साझेदारी में वित्त पोषित किया जा सकता है। डॉ. एल.पी. सिंह ने विश्वविद्यालय के छात्रों को एनसीबी में उपलब्ध अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि यह छात्रों को उन्नत अनुसंधान करने और सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान करने के लिए सशक्त बनाएगा।
 स्वर्ण पदक विजेता लोकेश राजपूत कों उनके गांव लढोली  में सम्मानित करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

स्वर्ण पदक विजेता लोकेश राजपूत कों उनके गांव लढोली में सम्मानित करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद एक जुलाई को स्लोवेनिया (यूरोप) में वर्ल्ड एथलेटिक फेडरेशन द्वारा आयोजित की गयी मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लढोली गांव के लोकेश राजपूत ने गोल्ड मेडल जीत कर हरियाणा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का काम किया है। 


इस मोके पर बधाई देने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्वर्ण पदक विजेता लोकेश को शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा की फरीदाबाद और प्रदेश के लिए बड़ी ख़ुशी और गर्व की बात हैं की विदेशो में हमारे फरीदाबाद का डंका बज रहा हैं और युवा अलग अलग खेलो में स्वर्ण पदक ला रहे हैं जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति कों गर्व है, अभी हाल ही के महीने में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फ़ेडरेशन द्वारा कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के शुभम बिसला ने भी शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था जिसको भी पूर्व मंत्री ने गांव में जाकर सम्मानित किया था।

यूरोप (स्लोवेनिया) से लौटने के बाद से ही लोकेश राजपूत के पैतृक गांव  में बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है। आज पूर्व मंत्री विपुल गोयल के बधाई देने पहुँचने पर आसपास के गांव के कई पूर्व सरपंच भी मोके पर मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ने इस मोके पर लोकेश की माता कमलेश देवी को बधाई दी और कहा की लोकेश की सफलता का श्रेय कमलेश देवी तथा उनके पिता वेदपाल थानेदार को जाता हैं ।

पूर्व मंत्री ने कहा की लोकेश की इस उपलब्धि से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर जिले व प्रदेश का नाम शिखर पर पहुंचाने का काम करेंगे। विपुल गोयल ने लोकेश राजपूत को भविष्य में उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार अपनी प्रतिभा के बल पर और मेडल जीते और देश का नाम इसी प्रकार गौरवान्वित करते रहे। इससे पहले लहडोली गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का फूल मालाओं के साथ साथ पगड़ी बाँधकर स्वागत किया। सभी ग्रामीणों के चेहरे पर ख़ुशी के भाव थे।

इस मोके पर मुख्य रूप से पूर्व सरपंच बद्री, पूर्व सरपंच सुभाष, पूर्व सरपंच सतपाकाश उर्फ़ ढल्लू, पूर्व सरपंच शाहपुर डॉक्टर जगदीश गोयल, पूर्व सरपंच हरिओम, रमेश पूर्व सरपंच, बीर सिंह, राजबीर, रत्न सिंह, वीरेंदर सिंह, रणवीर भगत, योगेश गर्ग व अन्य काफ़ी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Tuesday 6 December 2022

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के विद्यार्थियों की अनूठी पहल

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के विद्यार्थियों की अनूठी पहल

फरीदाबाद, -  जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी प्रथम साप्ताहिक हस्तलिखित वॉल समाचार पत्र का  कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग ने विमोचन किया हैं। हिंदी -अंग्रेजी भाषाओं में उक्त समाचार पत्रों को एमजेएमसी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा विभाग डीन डॉ अतुल मिश्रा एवं विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह के मार्गदर्शन में तैयार किया गया।


समन्वयक डॉ तरुणा नरूला ने विद्यार्थियों को साप्ताहिक वॉल अखबार के लिए प्रेरित किया। डॉ नरूला की देखरेख में उक्त समाचार पत्र छात्रों ने तैयार किए। लेखन और डिजाइनिंग कौशल में अपनी रचनात्मकता दर्शाने के लिए छात्रों को अलग– अलग समूहो में बांटा गया| कुल छ समूह बनाकर तीन कॉपी अंग्रेजी और तीन कॉपी हिंदी की तैयार की गई। विद्यार्थी कोर्डिनेटर शोभा और अमित कौशिक ने उक्त सभी अखबारों से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक साझा करते हुए बताया कि वॉल अखबार को ए3 साइज शीट पर चिपकाया गया। जिसमें समूह अखबार का नाम, पेज सज्जा एवं अखबार की सामान्य डिजाइन, स्थानीय व राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम और अन्य कहानियों-चुटकुले, सुविचार एवं चित्रों के माध्यम से संग्रहित किया गया है।


कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग ने सभी विद्यार्थियों की इस रचनात्मक पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। विभाग डीन डॉ अतुल मिश्रा ने उपस्थित विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी रचनात्मक सोच के लिए जमकर प्रशंसा की।विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां मीडिया विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्ति के लिए आवश्यक होती है। न्यूज़ पेपर की गुणवत्ता एवं अख़बार की तमाम रूपरेखा की बारीकियों की जानकारी प्राप्त होती है।