Showing posts with label Delhi. Show all posts
Showing posts with label Delhi. Show all posts

Thursday 28 September 2017

 हरियाणा रणजी कैंप में शामिल होंगे फरीदाबाद के पांच खिलाड़ी, अाकाश अंतिल लेंगे पहली बार हिस्सा

हरियाणा रणजी कैंप में शामिल होंगे फरीदाबाद के पांच खिलाड़ी, अाकाश अंतिल लेंगे पहली बार हिस्सा

फरीदाबाद 28 सितम्बर (National24news) हरियाणा रणजी कैंप में चयनित हुए फरीदाबाद के आकाश अंतिल
 कैंप में फरीदाबाद से  हरियाणा रणजी कप्तान मोहित शर्मा, आईपीएल खिलाड़ी राहुल तेवतिया, रणजी खिलाड़ी अरूण चपराना व राहुल डागर भी शामिल I रोहतक में 29 सितंबर से लगने वाले 9 दिन के हरियाणा रणजी कैंप में फरीदाबाद के आकाश अंतिल को शामिल किया गया है। आकाश का चयन अंडर-23 इंटर डिस्ट्रिक और पटौदी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने के चलते किया गया है। इसके अलावा इस कैंप में फरीदाबाद के हरियाणा रणजी टीम कप्तान मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया, अरूण चपराना और पिछली बार के अंडर-23 टीम के कप्तान राहुल डागर भी हिस्सा ले रहे हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट रजत भाटिया ने कैंप के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी है।

आकाश अंतिल राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज हैं। उन्होने यहां पर लोकल क्रिकेट में भी काफी छाप छोड़ रखी है। वह धमाकेदार पारी खेलने के लिए जाने जाते है। इसी प्रकार उन्होने अंडर-23 और पटौदी ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अाकाश द क्रिकेट गुरुकुल ए लेवल कोच अनिकेत उपाध्याय के अंडर में कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं। उनसे पहले वह इंडिया ए टीम कोच विजय यादव से क्रिकेट के गुर सीखे हैं। विजय यादव का कहना है कि अाकाश से भी हरियाणा रणजी टीम में जगह बनाने की पूरी उम्मीद है। यह कैंप उनके आगे बढ़ने की सीढ़ी है। इसलिए आकाश को फरीदाबाद के दूसरे खिलाड़ी के मुकाबले बेहतर करने की जरूरत है। अनिकेत ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को कैंप के लिए सूचित कर दिया गया है। वह यहां से रवाना हो गए हैं।

Tuesday 26 September 2017

फरीदाबाद ने पलवल को 7 विकेट से हराया I

फरीदाबाद ने पलवल को 7 विकेट से हराया I

फरीदाबाद 26 सितम्बर (National24news) रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी मैदान पर हुए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 क्रिकेट मैच में फरीदाबाद ने पलवल को सात विकेट हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच के हीरो फरीदाबाद के पहले क्रम के बल्लेबाज यशपाल डागर रहे। वहीं गेंदबाजी में अभिषेक भारद्वाज और विवेक यादव ने दो-दो विकेट लेकर पलवल को विशाल स्कोर बनाने से रोका। फरीदाबाद टीम के कोच सुनील चौधरी है I 

पलवल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 242 रनों का स्कोर बनाया। फरीदाबाद के और से गेंदबाज अभिषेक ने दोनों ओपनर बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। गजेंद्र तंवर आठ रन और सकरुदीन को 36 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। इनके बाद अंकुर डागर और अरुण पंवार ने संभल कर खेलते हुए पलवल को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अंकुर ने तीन छक्कों, चौकों की मदद से 55, जबकि अरुण ने 54 रन बनाए। अभिषेक और विवेक अलावा रवि बल्हारा, राजेश बघेल और आकाश अंतिल ने एक-एक विकेट लिया। 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद ने यह मैच 31.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाकर जीत लिया। 151 रनों के कुल योग पर फरीदाबाद का पहला विकेट यशपाल डागर के रूप में गिरा। यशपाल डागर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 11 छक्कों और सात चौकों की मदद से 48 गेंदों पर 110 रन बनाएं। इसके बाद आकाश अंतिल ने तीन छक्के लगाकर 68 रन बनाकर आउट हुए। तुषार गिल ने 28 और अनुभव आहूजा ने 25 रन पर नाबाद खेलते हुए जीत दिलाई। की ओर से सूरज कुंडु और वैभव चुघ ने एक-एक विकेट लिया। 





Thursday 21 September 2017

वैष्णोदेवी मंदिर में धूमधाम से शुरू हुई नवरात्रों की रौनक, पहले दिन की गई मां शैलपुत्री की भव्य पूजा : जगदीश भाटिया

वैष्णोदेवी मंदिर में धूमधाम से शुरू हुई नवरात्रों की रौनक, पहले दिन की गई मां शैलपुत्री की भव्य पूजा : जगदीश भाटिया

फरीदाबाद :21 सितंबर (National24news) सिद्धपीठ महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में आज से नवरात्रों की धूम आरंभ हो गई है। नवरात्रों के पहले दिन मंदिर में मां शैलपुत्री की पूजा अराधना आरंभ की गई। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों का तांता लग गया। नवरात्रों के इस शुभ अवसर पर मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे तथा प्रतिदिन मंदिर में प्रसाद का वितरण एवं विशेष पूजा अर्चना का आयोजन होगा।

मंदिर में आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना में शहर के प्रमुख उद्योगपति के.सी.लखानी , आर.के. जैन एवं उद्योगपति आर. के. बत्तरा ने मां का आर्शीवाद ग्रहण करते हुए मंदिर में माथा टेका। 

मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने पूजा अर्चना का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर मंदिर के चेयरमैन प्रताप भाटिया, कांशीराम, गिर्राजदत्त गौड़, फकीरचंद कथूरिया, राहुल मक्कड़, धीरज पुंजानी, दिनेश चितकारा, नेतराम गांधी, राजेश भाटिया, रमेश सहगल, अनिल ग्रोवर, अनिल भाटिया, कंवल खत्री, राकेश भाटिया, सुरेंद्र गेरा एवं सुनील हांडा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

इस अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को मां शैलपुत्री के संदर्भ में बताया  और उनका गुणगान करते हुए कहा कि भगवान गणपति को विसर्जन के लिए विदाई देते ऐसा कहा जाता है कि मां शैलपुत्री अपने पूर्वजन्म में प्रजापति दक्षराज की कन्या थीं और तब उनका नाम सती था। 

आदिशक्ति देवी सती का विवाह भगवान शंकर से हुआ था।  एक बार दक्षराज ने विशाल यज्ञ का आयोजन किया था जिसमें सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया, लेकिन शंकर जी को नहीं बुलाया था। क्रोध से भरी सती जब अपने पिता के यज्ञ में गईं तो दक्षराज ने भगवान शंकर के विरुद्ध बहुत अपशब्द कहा। देवी सती अपने पति भगवान शंकर का अपमान सहन नहीं कर पाईं। उसके बाद उन्होंने वहीं यज्ञ की वेदी में कूद कर अपने प्राण त्याग दिए।

अगले जन्म में देवी सती शैलराज हिमालय की पुत्री बनीं और शैलपुत्री के नाम से जानी गई। जगत-कल्याण के लिए इस जन्म में भी उनका विवाह भगवान शंकर से ही हुआ. पार्वती और हेमवती उनके ही अन्य नाम हैं।उनके अनुसार जो भी भक्त सच्चे मन से मां शैलपुत्री से जो भी मुराद मांगता है, वह अवश्य पूर्ण होती है। 
अर्चना के बीच भगवान गणपति की सेवा की गई। भगवान गणपति की पूजा अर्चना के बाद हर रोज प्रसाद वितरण किया गया। 

Wednesday 20 September 2017

 पलवली नरसंहार ने खोली खट्टर सरकार की कानून व्यवस्था की कलई : भूपेंद्र हुड्डा

पलवली नरसंहार ने खोली खट्टर सरकार की कानून व्यवस्था की कलई : भूपेंद्र हुड्डा

फरीदाबाद :20 सितंबर (National24news) गांव पलवली में रविवार को हुए नरसंहार के पीडि़त परिवारों सांत्वना देने आज गांव पलवली पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने प्रदेश की खट्टर सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि इस नरसंहार ने कानून व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है कि किस प्रकार प्रदेश में गुंडातत्व हावी है। उन्होंने कहा कि गांव में 5-5 व्यक्तियों की सरेआम हत्या किए जाने के बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री तो दूर की बात है सरकार का कोई प्रतिनिधि भी आज तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी गांव पलवली में पीडि़त परिवारों का हालचाल पूछने तक नहीं पहुंचा है, जिससे साफ पता चलता है कि सरकार कितनी संवेदनशील है। 

 उन्होंने कहा कि सरकार पूर्ण रुप से फेल साबित हुई है तथा प्रदेश में आए दिन हत्या व डकैती जैसे घिनौने अपराध होना आम बात हो गई है। उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड में बगैर किसी पक्षपात के सभी आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलवाए जाने की पुरजोर मांग की है। श्री हुड्डा आज तिगांव क्षेत्र के गांव पलवली में पीडि़त परिवारों को ढांढस बंधाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ तिगांव क्षेत्र के विधायक ललित नागर, पूर्व स्पीकर एवं विधायक कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री करण ङ्क्षसह दलाल, पूर्वमंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, प्रो. रतिराम, हरियाणा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार कुरैशी, पूर्वमंत्री खुर्शीद अहमद के पुत्र मेहताब अहमद, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण तेवतिया मौजूद थे। 

इस मौके पर श्री हुड्डा ने सभी पांच मृतकों के परिवारों के घर जाकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी दुख की इस घडी में उनके साथ च_ान की तरह खड़ी है तथा उनके साथ हुए इस घनघोर अन्याय के विरोध में वह सरकार के खिलाफ उनकी आवाज बुलंद करने का काम करेंगे और तिगांव क्षेत्र के आपके विधायक ललित नागर को अपने प्रतिनिधि के तौर पर आपके बीच में रहने के निर्देश दिए है तथा वह आपके हर दुख-सुख की घड़ी में साथ रहेंगे। इस मौके पर ग्रामीणों ने श्री हुड्डा के समक्ष अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि तीन दिन बीतने के बावजूद भी स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, भाजपा के विधायकों के साथ-साथ कोई भी अधिकारी उनके गांव में आकर उनकी सुध तक नहीं ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा नरसंहार राजनीतिक संरक्षण में हुआ है और कृष्णपाल गुर्जर अस्पताल में आरोपी बिल्लू से मिलने जाते है, लेकिन उनके पास मृतक परिवारों के हालचाल पूछने का समय नहीं है। 

ग्रामीणों ने यह भी रोष व्यक्त किया के प्रशासन ने आरोपियों की खाली कोठियों पर तो सुरक्षा लगाई हुई है लेकिन इस नरसंहार के पीडि़त परिवारों की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं किया। ग्रामीणों ने श्री हुड्डा के समक्ष रोते-बिखलते कहा कि आज उनका सरकार से भरोसा उठ गया है ऐसे में केवल आप ही है, जिन पर विश्वास किया जा सकता है। ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी बिल्लू सहित सभी आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलवाने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि समाज में ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है, जहां तक राजनैतिक संरक्षण की बात है तो सरकार को चाहिए कि तुरंत आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए वहीं जिस-जिस घर के दीये बुझ गए है, उन्हें आर्थिक मदद के साथ-साथ सरकारी नौकरी का प्रावधान करना भी सरकार की जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, जगन डागर, गुलशन बगगा, सूरजपाल उर्फ भूरा, विकास वर्मा नंबरदार, राजेश खटाना, संदीप वर्मा, कमल चंदीला, शिवशंकर भारद्वाज, मनोज नागर, भूदत्त पाराशर सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Friday 15 September 2017

 मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल  छह देशो (यूरोप) EMO 2017 जर्मनी के लिए रवाना :रमणीक प्रभाकर

मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल छह देशो (यूरोप) EMO 2017 जर्मनी के लिए रवाना :रमणीक प्रभाकर

 फरीदाबाद : 15 सितंबर (National24news) मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व में 25  सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जर्मनी में आयोजित EMO -2017 हनोवर ट्रेड फेयर में हिस्सा लेने 17  सितम्बर 2017 को रवाना होगा । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान की सफलता और भारतीय उधोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी बनाने की लिए किए जा रहे प्रयासों ते तहत फरीदाबाद के उधमियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध होगा |

महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर ने बताया कि मिनिस्टरी ऑफ़ एम्एसएम्इ के सहयोग से भेजे जा रहे इस प्रतिनिधिमंडल में मेन्युफेक्चरिंग व् एमएसएमइ सैक्टर के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है | 

श्री प्रभाकर ने स्पष्ट करते कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भारतीय उधमियों के लिए जो योजनाए आरंभ की गई है उसके सकारात्मक परिणामो के लिए यह जरूरी है कि भारतीय उद्योगों में नई तकनीक का समावेश किया जाए, जिसके लिए नई संभावनाओं को समझना होगा | आपने विशवास व्यक्त किया कि EMO ट्रेड फेयर उधमियों को नई तकनीक, निति, मेटल व् प्लानिंग सीखने में मददगार सिद्ध होगा |श्री प्रभाकर के अनुसार वर्तमान में जर्मनी, आस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड जैसे कई देश भारतीय उद्योगों से आगे है, जिसका कारण उनकी तकनीक, गुणवत्ता और उत्पादकता है |

श्री प्रभाकर ने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट की सरहाना करते हुए कहा कि यह भारतीय उद्योगों के विकास को गति प्रदान करने का महत्वपूर्ण स्त्रोत सिद्ध हो सकता है, बशर्ते हम अपने उद्योगों में नई तकनीक को लेकर आए और उत्पादकता व् गुणवत्ता के लिए प्रभावी निति तैयार की जाए |

श्री प्रभाकर ने बतया कि प्रतिनिधिमंडल जर्मनी, स्लोवाकिया, चेक गणराज्य आस्ट्रिया व् स्विट्जरलैंड  देशो की यात्रा करेगा |उल्लेखनीय है इससे पूर्व एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल चीन  में आयोजित केंटन फेयर में शामिल हुआ था, यह पहला अवसर था जब किसी एसोसिएशन द्वारा इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल विदेश में आयोजित ट्रेड फेयर में शामिल हुआ |

श्री प्रभाकर के अनुसार यह महसूस किया गया कि यह हरियाणा से अभी तक जितने भी प्रतिनिधिमंडल गए है उनमे अधिकतर वही उधमी शामिल होते है जो बार-बार जाते रहते है, लेकिन  एम्.ए.ऍफ़. ने नए उधमियों को इस प्रक्रिया में शामिल किया और हनोवर ट्रेड फेयर में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में 14 नए उधमी व् दो महिला उद्योग प्रबंधक भी शामिल हुए है |

श्री प्रभाकर ने बताया कि EMO 2017 जर्मनी में 18 से 23 सितम्बर तक चलेगा जिसमे 150 देशो से दो लाख से अधिक लोगो के शामिल होने की संभावना है | मेले में लगभग 50 देशो के 2400 स्टाल लगाए जायेंगे | जिसमे मशीनरी टूल्स मेटल वर्क, सीएनसी बीएमसी, लेज़र कटिंग मशीन, रोबोट्स इत्यादि शामिल है | आपने विशवास व्यक्त किया कि हनोवर ट्रेड फेयर निश्चित रूप से उद्योग क्षेत्र में  तकनीक व् गुणवत्ता सहित उत्पादकता के संबंध में प्रोत्साहन देने की दिशा में सहायक सिद्ध होगा और इससे भारतीय उधमियों को काफी कुछ देखने व् सीखने का मौका मिलेगा |

इस अवसर पर उपस्थित प्रधान श्री अजय जुनेजा, कोषाध्यक्ष श्री ऋषि त्यागी एवं एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व् पूर्व प्रधानों ने हार्दिक शुभकामनाए दी व् महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर के द्वारा उनके किए गए कार्यो की प्रशंसा की |


पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हूड्डा के जन्मदिवस पर विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन : प. शिवचरण लाल शर्मा पूर्व मंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हूड्डा के जन्मदिवस पर विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन : प. शिवचरण लाल शर्मा पूर्व मंत्री

फरीदाबाद : 15 सितंबर (National24news) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हूड्डा के जन्मदिवस पर पूर्व मंत्री प. शिवचरण लाल शर्मा के नेतृत्व में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन एनआईटी विधानसभा 86 स्थित नवोदय पब्लिक स्कूल उडिया कालोनी में आयोजित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में आदर्श कल्याण समिति के एस्कोर्टस फोर्टिस अस्पताल का विशेष सहयोग रहा। उनकी टीम द्वारा आये हुए मरीजों के हार्ट, शूगर, बीपी की जांच की गयी। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री प. शिवचरण लाल शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल आर.के. शर्मा ने प. शिवचरण लाल शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर प. शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हूड्डा नेे हरियाणा को शिखर पर पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी परंतु वर्तमान सरकार ने हरियाणा काफी पीछे कर दिया है जिसे प्रदेश की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र हूडडा के नेतृत्व में प्रदेश की जनता अमन व शान्ति से अपना जीवन गुजार रही थी परुं आज प्रदेश में गुण्डातत्व, अपराध, हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाओं से हरियाणा दहल रहा है एवं हरियाणा की जनता दहशत में है।

प. शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी महत्व रखता है क्योकि आज के दिन उस महापुरूष ने जन्म लिया जिसने सदैव हरियाणा को बुलंदियों पर पहुंचाने का प्रयास किया और हमें विश्वास है कि प्रदेश की जनता एक बार फिर एकजुट होकर आगामी चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनायेगी और हरियाणा फिर से दूध दही का खाणा वाली कहावत से सराबोर हो जायेगा। 

मुख्य रुप से स्कूल के प्रिंसिपल आर के शर्मा, बबन अली,जितेंद्र राठी, पंकज शर्मा, दीपक पराशर, युवा नेता प्रिंस कंबोज उपस्थित थे। इस निशुल्क हेल्थ चेकअप में सैकड़ों लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया व डाक्टरो का परामर्श भी लिया।

विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है भाजपा : भूपेंद्र हुड्डा

विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है भाजपा : भूपेंद्र हुड्डा

फरीदाबाद : 15 सितंबर (National24news) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 71वें जन्मदिवस के मौके पर आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दिल्ली स्थित उनके निवास पर जाकर केक कटवाकर उनकी दीर्घायु की कामना की। श्री सिंगला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का मुंह मीठा कराया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कार्यकर्ता पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचने में अह्म भूमिका निभाते है और उन्हें गर्व है कि आज कांग्रेस संगठन के साथ कार्यकर्ता मजबूती से खड़े है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेशक आज विपक्ष में है परंतु जिस मजबूती से वह लोगों की समस्याओं को सरकार व प्रशासन के समक्ष उठा कर मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रहे है। 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की नाकामियों को उजागर करने का विपक्ष के पास एक अह्म अधिकार होता है परंतु भाजपा सरकार द्वेष भावना के तहत और सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करके विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है परंतु ऐसे औंछे हथकंडों से कांग्रेस पार्टी कतई डरने वाली नहीं है बल्कि आगामी दिनों में भाजपा सरकार को इसका मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी 1 अक्तूबर को बल्लभगढ़ अनाज मण्डी में आयोजित होने वाली किसान-मजदूर पंचायत को सफल बनाने के लिए संगठित होकर कार्य करें और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें।  इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने भाजपा सरकार को जुमलों की सरकार बताते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार ने तीन वर्ष में अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया, आज हर वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्राहि-त्राहि करने को मजबूर है और फिर से कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। 

श्री सिंगला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आज से ही फरीदाबाद का प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ता किसान मजदूर पंचायत को कामयाब बनाने के लिए जी जान से जुट जाएगा और इस पंचायत में आने वाली भीड़ भाजपा सरकार की नींद खोलने का काम करेगी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, विजय कुमार, खुशबू खान, सचिन ढेडा, प्रदीप चौधरी, नितिन सिंगला, सुबोध भाटी, धर्मेन्द्र लाम्बा, लक्ष्मण ठाकुर, लिखीराम बिधूडी, निर्मला जाखड़, जवाहर ठाकुर, रणवीर नागर, कपिल जैन, राजू मावी, मुकेश गर्ग, विनीत गर्ग, संदीप वर्मा, संजय शर्मा, प्रदीप धनखड़, अनिल चेची, दीपक डोबिरयाल, मास्टर एके सिंह, दिनेश नागर, रमेश गुप्ता, राजकुमार सैनी, आकाश गुप्ता सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 


Tuesday 12 September 2017

पार्षद मनोज नासवा के घर पर मंत्री मनीष ग्रोवर का भव्य स्वागत

पार्षद मनोज नासवा के घर पर मंत्री मनीष ग्रोवर का भव्य स्वागत

फरीदाबाद : 12 सितंबर (National24news) बडखल विधानसभा शेत्र के वार्ड नंबर 11 के पार्षद मनोज नासवा के घर पर हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और साथ मैं स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा ,नगर निगम मेयर सुमन बाला पहुचे I और मंत्री मनीष ग्रोवर का फूलो द्वारा जोरदार स्वागत किया और पार्षद मनोज नासवा ने मंत्री मनीष ग्रोवर का फूलमाला पहेना कर स्वागत किया और मनोज नासवा की धर्मपत्नी नीतू नासवा ने विधायक सीमा त्रिखा और मेयर सुमन बाला को फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया I 

हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा की आपने पार्षद मनोज नासवा को विजयी बनाकर आप लोगो ने मेरा मान बढाया है और उन्होंने वार्ड नंबर 11 की जनता का धन्यवाद किया और कहा की इस सी तरह आप एक कर्मठ पार्षद मनोज नासवा का साथ देते रहे ये मैं आपको विश्वास दिलाता हु की आपके विकास मैं कोई कमी नहीं आई गई 
हरियाणा सरकार के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर आज सुबह वार्ड 11 के पार्षद मनोज नासवा के घर निमंत्रण पर पहुंचे। वहां उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश की सरकार व केंद्र की सरकार इन 3 सालों में अपने वायदों पर खरी उतरी है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब हरियाणा के बाबा को अदालत ने सजा सुनाई थी और उसी दिन माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों से चाइना ने अपनी सेना हटा ली थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल परिवार वाद की राजनीति से ऊपर उठकर पूरे हरियाणा के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा तो नारा है हरियाणा एक- हरियाणवी एक, सबका साथ- सबका विकास। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व जो भी मुख्यमंत्री आए हैं उन्होंने केवल अपने क्षेत्र और अपने परिवार का विकास किया है। इस कड़ी में उन्होंने ताऊ देवीलाल से शुरु होकर दीपेंद्र हुड्डा तक सबके नाम गिनवा डाले। उन्होंने यह भी कहा कि यह लोग केवल उसी जगह का विकास करते थे जहां के निवासी थे। जबकि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी पूरे हरियाणा के विकास की बात करते हैं। मुख्यमंत्री की सभी योजनाएं हरियाणा की ढाई करोड़ जनता के लिए बनी है। उन्होंने वार्ड 11 की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि आप लोगों ने चुनाव में जब मुझे यहां  बुलाया था । मैंने वार्ड 11 से चुनाव लड़ रहे मनोज नासवा के लिए वोट की अपील की थी। उस पर आप लोगों ने जो सहयोग दिया है जिस कारण मनोज नासवा विजई होकर निगम सदन पहुंचे हैं उसके लिए मैं यहां की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। 

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा की पुरे विधान सभा शेत्र मैं एक ऐसा वार्ड है जो दिल्ली का कनाट पलेस की तरह दिखाई देता है इस वार्ड नंबर 11 कोई भी समस्या नहीं रहेने देगे और पुरी विधानसभा शेत्र की पार्को की दशा को सुधर दिया जायेगा और आपको हर एक पार्क मैं लाइट और झूले ,ओपन जिम का भी आनंद मिलेगा और विधायक सीमा त्रिखा ने मनोज नासवा के कामो की सहराना की I 

इस मौके पर यहां की स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार बोहरा, वार्ड 8 से पार्षद ममता चौधरी, निगरानी कमेटी के सदस्य आनंद कांत ,कोषाध्यक्ष जोगिंदर चावला, IT सेल प्रमुख अमित आहूजा, नगला मंडल अध्यक कविंद्र चौधरी, अमित डुडेजा, विशंभर भाटिया , कमल चंदना ,हरिकिशन वर्मा ,गौरव बत्रा ,भाजपा नेता सतीश फागना ,यशपाल गुगलानी (नोमी ),मुक्ता ,बब्बू  खत्री, मन्नू सिंह, संजय महेंद्रू, आशा भाटिया ,संजय मखीजा ,नरेश दुआ ,हरीश दुआ ,गुलशन भाटिया ,राजू सरोहन ,नित्तिन कालरा  सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Sunday 10 September 2017

फरीदाबाद के सभी स्कूलों में जांच के लिए चलेगा खास अभियान,निजी स्कूल 2 दिन में दुरूस्त करें व्यवस्था-विपुल गोयल

फरीदाबाद के सभी स्कूलों में जांच के लिए चलेगा खास अभियान,निजी स्कूल 2 दिन में दुरूस्त करें व्यवस्था-विपुल गोयल

फरीदाबाद 10 सितंबर (National24news)  मासूम प्रद्युमन के मर्डर से हम सभी आहत हैं लेकिन भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो इसके लिए सरकार के साथ निजी स्कूलों से भी सख्ती से नियमों का पालन करवाया जाएगा। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रद्युमन मर्डर केस पर प्रतिक्रिया देते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि हरियाणा में स्कूलों में सभी गाइडलाइंस पर सख्ती से पालन के लिए वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से बात करेंगे। वहीं उन्होने फरीदाबाद के सभी निजी स्कूलों को अपने स्कूल प्रांगण में 2 दिन के अंदर नियमों के मुताबिक सभी सुविधाएं देने और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की चेतावनी दी है। 

उन्होने कहा कि 2 दिन में स्कूलों में नियम पालन की जांच के लिए एक खास कमेटी का गठन किया जाएगा। विपुल गोयल ने कहा कि 2 दिन बाद वो खुद फरीदाबाद के स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे और जिस भी स्कूल में नियमों के मुताबिक सुविधाएं नहीं मिली ,उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि जिस तरह की घटनाएं स्कूलों में सामने आ रही हैं,उससे सभी निजी स्कूलों को स्टाफ रखते समय सावधानी बरतने की दरकार है। विपुल गोयल ने गुड़गांव में अभिभावकों और पत्रकारों पर पुलिस के लाठीचार्ज की भी निंदा की। साथ ही उन्होने कहा कि लोग कानून पर भरोसा रखें और प्रद्युमन मर्डर केस में सभी दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने विपक्ष के सरकार के फेल होने के आरोप पर कहा कि ऐसी घटनाएं राजनीति करने का विषय नहीं हैं। उन्होने कहा कि सरकार की संवेदना प्रद्युमन के माता-पिता के साथ है और वो जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो सरकार सीबीआई जांच के लिए भी विचार करने को तैयार है।  

Saturday 9 September 2017

केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू कश्मीर की चार दिन की यात्रा पर श्रीनगर पहुँचे

केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू कश्मीर की चार दिन की यात्रा पर श्रीनगर पहुँचे

जम्मू कश्मीर : 10 सितंबर (National24news)  केन्द्रीय गृह मन्त्री श्री राजनाथ सिंह आज जम्मू एवं कश्मीर की चार दिन की यात्रा पर श्रीनगर पहुँचे। राज्य के उपमुख्यमन्त्री डा. निर्मल कुमार सिंह, वरिष्ठ मन्त्री श्री अब्दुल रहमान वीरी और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

श्रीनगर रवाना होने से पहले श्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि ‘मैं यहां खुले मन से आया हूँ, मैं उस हर व्यक्ति से मिलने का इच्छुक हूँ जो जम्मू एवं कश्मीर की समस्याओं के हल में हमारी मदद कर सकते है’।

पहुँचने के तुरन्त बाद केन्द्रीय गृह मन्त्री ने राज्य की मुख्यमन्त्री सुश्री महबूबा मुफ्ती के साथ लगभग एक घण्टे चर्चा की। श्री राजनाथ सिंह ने बाद में मुख्यमन्त्री के साथ जम्मू एवं कश्मीर के लिए मुहैय्या कराये गए प्रधानमन्त्री विकास पैकेज के क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा की। इस अवसर पर उपमुख्यमन्त्री डा. निर्मल कुमार सिंह, केन्द्रीय गृह सचिव श्री राजीव गाबा, जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव बी.बी.व्यास और गृह मन्त्रालय तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

गृह मन्त्री ने अधिकारियों से कहा कि वे समयबद्ध तरीके से प्रधानमन्त्री विकास पैकेज को लागू करें, इससे जम्मू एवं कश्मीर के लागों के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 07 नवम्बर, 2017 को जम्मू एवं कश्मीर के लिए 80,068 करोड़ रूपये का पैकेज प्रदान किया था। इसके तहत 63 परियोजनाओं को कवर किया जाना है। केन्द्र सरकार ने अब तक विभिन्न परियोजनाओ के लिए 63,000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। जो इस पैकेज की पूर्ण राशि का 78 प्रतिशत है। अब 22,000 करोड़ रूपये की राशि जारी की जानी है।

प्रधानमन्त्री विकास पैकेज 2015 के दो साल बाद 63 में से पाँच परियोजनाए पूरी कर दी गई है। इन में प्रतिष्ठित चेनानी-नशरी सुरंग का कार्य भी शामिल है। इस पर 781 करोड़ रुपये की लागत आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-1ए पर जम्मू उधमपुर सेक्शन की चार लेन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।    

Friday 8 September 2017

भारतीय वरिष्ठ महिला हॉकी टीम के नए कोच हरेंद्र सिंह नियुक्त

भारतीय वरिष्ठ महिला हॉकी टीम के नए कोच हरेंद्र सिंह नियुक्त

नई दिल्ली : 9 सितंबर (National24news) भारतीय खेल प्राधिकरण और हॉकी इंडिया की संयुक्त समिति की बैठक दिनांक 7 सितंबर, 2017 को हॉकी खेल प्राधिकरण में हुई। इस बैठक में उच्च कार्य निष्पादन करने वाले विशेषज्ञ हॉकी कोच के रूप में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता श्री हरेंद्र सिंह को भारतीय वरिष्ठ महिला हॉकी टीम के लिए कोच नियुक्त किया गया। यह निर्णय भारतीय खेल प्राधिकरण और हॉकी इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से श्री हरेन्द्र सिंह की पिछले और हाल ही की कार्य प्रदर्शन के आधार पर लिया गया है। उनके कोचिंग के अंतर्गत 2016 में लखनऊ में आयोजित जूनियर पुरूष हॉकी टीम जूनियर पुरुष टीम विश्व कप जीती थी। वे 2008 से 2009 तक वरिष्ठ पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच तथा 2009 से 2010 तक राष्ट्रीय कोच भी रहे। वे प्रमाणित लेबल-III कोच हैं। श्री हरेंद्र सिंह शीघ्र ही नई जिम्मेदारी संभालेंगे। 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि भारतीय वरिष्ठ महिला हॉकी टीम के वर्तमान मुख्य कोच श्री वार्ल्थरन नॉर्बर्स मारिया मैरिजन अपने वर्तमान यूरोप दौरे से लौटने के बाद भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालेंगे। श्री मैरिजन ने वरिष्ठ भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। 

 FC Pune City signs Brazilian striker Diego Carlos

FC Pune City signs Brazilian striker Diego Carlos

Pune:8 September(National24news)The Rajesh Wadhawan Group owned Indian Super League (ISL) club FC Pune City strengthened their attacking options with the addition of Diego Carlos. The 29-year old will make his debut with FC Pune City in the Indian Super League. 

FC Pune City CEO Gaurav Modwel said, “Diego's game has this rare quality of controlled aggression. His ability to seamlessly shift from being an attacking midfielder to a striker with exceptional ball control skills makes him a potent weapon for our team. Along with Marcelinho, (Jonatan) Lucca he will add the typical Brazilian flair to our team.”

Diego kicked off his youth career with Flamengo. Later he went on to represent Brazilian clubs Duque de Caxias and Corinthians Alagoano. In 2011, the Brazilian moved to Russia to play in the Russian National League representing Nizhny Novgorod where he scored 10 goals in 31 appearances. A season later, Diego moved to FC Luch-Energiya Vladivostok to join FC Ufa in 2012 where he scored eight goals for the club besides helping the club to move to the top division, i.e. Russian Premier League.

“This is the beginning of a new chapter in my football career. I have heard great things about the league as well as FC Pune City. It will be good to play alongside my country-mates Jonatan and Marcelinho. Expect me to give my 100% for the club to ensure the fans have reasons to celebrate.” expressed Carlos on signing up for FC Pune City.     
मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी मैं वर्ल्ड फिजियोथैरपी डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी मैं वर्ल्ड फिजियोथैरपी डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद : 8 सितंबर (National24news) मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के फैकल्टी ऑफ एप्लाइड साइंसिज (एफएएस) के द्वारा वर्ल्ड फिजियोथैरपी डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साल की थीम फिजिकल एक्टीविटी फॉर लाइफ रखा गया है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बतरा हार्ट सेंटर के चेयरमैन पद्मश्री प्रोफेसर (डॉ.) उपेंद्र कौल मौजूद रहे। वहीं अन्य अतिथियों के रूप में मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एन.सी.वाधवा, यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डॉ. एम.के.सोनी, फैकल्टी ऑफ एप्लाइड साइंसिज (एफएएस) के डायरेक्टर डॉ. धूर्जती मजुमदार, एफएएस की डीन डॉ. सरिता सचदेवा मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर एफएएस के स्टूडेंट्स रहे चुके नेहा नरुला (क्यूआई स्पाइन की जोनल हैड) व प्रदीप गौर (विमहंस के फिजियोथैरपी विभाग के हैड) ने अपने अनुभव को स्टूडेंट्स के साथ सांझा किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्जवलित करके की गई।
इस मौके पर स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए वाइस चांसलर डॉ. एन.सी.वाधवा ने कहा कि फिजियोथैरपी की जरूरत हर आयुवर्ग व हर चरण में है। फिजियोथैरपी के क्षेत्र में विकास की बहुत जरूरत है।

वहीं डॉ. उपेंद्र कौल ने हार्ट अटैक से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार में चर्चा की। साथ ही साथ उन्होंने हार्ट अटैक के बचाव में फिजियोथैरपी की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने हार्ट अटैक के बचाव में रैगुलर एक्सरसाइज व हेल्दी खान पान के बारे में स्टूडेंट्स को बताया।
लोगों में फिजियोथैपी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए जागरुकता स्किट, नुक्कड़ नाटक व डांस व गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम से पहले विभाग के द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन मानव रचना कैंपस व सेक्टर 21 सी कम्युनिटी सेंटर में किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में विजयी रहे स्टूडेंट्स को फिजियोथैरपी विभाग की एचओडी डॉ. पूजा आनंद ने सर्टिफिकेट वितरित किया। इस मौके पर हेल्थ ई मैगजीन भी रीलीज की गई। 
  मेट्रो अस्पताल में माइग्रेन विषय पर सेमिनार का आयोजन

मेट्रो अस्पताल में माइग्रेन विषय पर सेमिनार का आयोजन

फरीदाबाद : 8 सितंबर (National24news)  आज हर आदमी एक-दूसरे को तनाव नहीं लेने की सलाह तो देता है, लेकिन वह खुद इस पर अमल नहीं करता। इसकी वजह से लोगों में माइग्रेन की बीमारी बढ़ रही है और यह बड़ी समस्या का रूप में लेती जा रही है। यह कहना है सेक्टर 16ए स्थित मेट्रो अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ़ रोहित गुप्ता का। डॉक्टर रोहित गुप्ता कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपस्थित रहे। 

माइग्रेन के विभिन्न कारणों के बारे में डॉक्टरों और मरीजों को जागरुक करने के लिए गुरुवार रात एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में शहर के अनेक डॉक्टर्स और मरीजों ने भाग लिया। मेट्रो अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि लोगों में माइग्रेन की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण हेडक और टेंशन ही है। जो काफी खतरनाक होता है। हेडक दो प्रकार का होता है। 

पहला प्राइमरी हेडक और दूसरा सेकंडरी हेडक । प्राइमरी हेडक में 90 प्रतिशत मरीजों की जांच रिपोर्ट नार्मल आतीथ है लेकिन बावजूद उनके सिर का दर्द लगातार बना रहता है। ऐसे में डॉक्टर भी रोगी की गई तरह की जांच करवाते है। यहां तक की एमआरआई तक की रिपोर्ट नार्मल आती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कंडीशन में रोगी की साइनस की भी जांच करवानी चाहिए। जिसमें बीमारी की सही स्थिति का पता चलता है। ऐसे मरीजों को शुरुआती कुछ महीने सिर दर्द को कम करने की दवाई देनी चाहिए। इस बीमारी में बोटोक्स थेरेपी काफी कामयाब होती है। इसे भी दिया जा सकता है। इसी प्रकार कलस्टर हेडक होता है जो महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में अधिक देखा जाता है। इस रोग में रोगी की आंखे लाल हो जाती है। तेज दर्द होता है। 

सेंकडरी हेडक में बीमारी के लक्षण साफ नजर आते है। इसमें रोगी को हेवी माईग्रेन होने के साथ दिमाग में ट्यूमर होने की भी संभावना रहती है। इसलिए डॉक्टरों को रोगी के सिर दर्द के सही कारणों को पहचान कर ईलाज करना चाहिए। इससे रोगी जल्द स्वस्थ होता है। इस अवसर पर डॉ़ नरेंद्र अग्रवाल, डॉ़ बीडी पाठक, डॉ़ अशोक, मार्केटिंग हेड संजीव खत्री सहित अनेक डॉक्टर व मरीज मौजूद रहे।

Shankar Das moves into pole position in penultimate round with day’s best 66

Shankar Das moves into pole position in penultimate round with day’s best 66

Ahmedabad:8 September(National24news)Kolkata’s Shankar Das produced a timely six-under-66 to grab the third round lead at the Kensville Open 2017 presented by PGTI. Das went one ahead as his three-day total moved to 12-under-204 at the Kensville Golf & Country Club in Ahmedabad on Thursday.

Noida’s Amardip Sinh Malik, the overnight leader, closed the penultimate round in second place at 11-under-205 having posted a score of 69.

Delhi’s Himmat Singh Rai (69) was placed third at nine-under-207 while Chandigarh’s Ajeetesh Sandhu (67) occupied fourth place at eight-under-208.

Shankar Das (68-70-66), trailing by two shots and placed tied third at the halfway stage, shot the day’s best score of 66, to emerge as the leader and top contender for the title. The experienced 33-year-old, a winner of six titles on the PGTI, birdied the opening hole to set the ball rolling on Thursday.

His only blemish of the day was the bogey on the fourth after which he went on to claim six birdies including two on the last two holes.

Das said, “My driving wasn’t great, but my approach shots and short game were quite good today. The birdie on the first was a sign for me that I might play well today as I had bogeyed my opening holes on the first two days and didn’t end up playing that well. Most of my birdies were from a range of six to seven feet.

“I closed the round really well with birdies on the last two holes. The highlight of my round was the 20-feet birdie conversion on the 18th. It gave me the lead and the momentum going into the final round. I’m quite excited about the prospect of playing in the final day’s leader group after a long time.

“It’s more important to find the fairway here rather than hit it long. Once you’re on the fairway you double your chances of scoring. I feel all departments of my game are in much better shape at the moment and that’s the reason I’m in contention once again. I’ll look to play steady tomorrow and get myself in a good position to go for the title,” added Shankar, who will be looking to end a two-year victory drought on Friday.

Amardip Sinh Malik (69-67-69), who registered his only win on the PGTI almost three years back, conceded his lead on Thursday but continued to be in the title race. The 32-year-old Malik led the field for a major part of round three as he was four-under for the day through 12 holes. But the bogey on the 13th put the brakes on his round. He then made pars on the last five holes to remain in contention.

Malik said, “If someone gave me a three-under at the start of the round today, I would’ve happily taken it. So I’m quite pleased with today’s effort. I had a slow start having bogeyed the third but came back well with three straight birdies thereafter. That got my round going. Regardless of the bogey on the 13th I closed it out well with some solid pars on the final stretch.

“I’ll play to my plan on the final day by trying to create maximum scoring opportunities. I’ll see if I have to reassess my approach on the back-nine but that depends on the situation.

“I’m happy with all aspects of my game. I thought my current score of 11-under would have won the tournament, but now that 12-under is leading after three days, the number in my mind is 15-under which could give me a good chance of winning.”

Himmat Singh Rai kept himself in the hunt with a strong back-nine where he scored three birdies on the last five holes. He trails the leader by three shots heading into round four.

Ajeetesh Sandhu, the runner-up last week, produced a creditable 67 to be placed fourth, one shot behind Rai.

Allahabad’s Samarth Dwivedi, the round one leader, was in fifth place at seven-under-209 while Noida’s Gaurav Pratap Singh, who shot a 66 in round two, was a further stroke behind in sixth place on Thursday.

The two local amateurs, Varun Parikh (four-over-220) and Anshul Patel (11-over-227), were placed tied 37th and 61st respectively.

Thursday 7 September 2017

Top Kidney disease Treatment by Expert homeopathy doctor Delhi India

Top Kidney disease Treatment by Expert homeopathy doctor Delhi India

फरीदाबाद : 8 सितंबर (National24news)  डॉ.अभिषेक कसाना एम् डी Aura Homeopathy India ने बताया कि कैसे होम्योपैथी CRD में मदद करता है, स्तवकवृक्कशोथ, यूरीमिया, पथरी, गुर्दे की विफलता, क्रोनिक किडनी रोग गुर्दे की बीमारी, गुर्दे की गंभीर चोट, पॉलीसिस्टिक गुर्दे की बीमारी, गुर्दे की पथरी, स्तवकवृक्कशोथ, pyelonephritis, पुटी, मूत्र पथ संक्रमण, मधुमेही नेफ्रोपैथी, संबंधी रोगों के, रक्तमेह, नेफ्रैटिस, गुर्दे के कैंसर, पथरी, नेफ्रोटिक सिंड्रोम, गुर्दे पुटी, आईजी ऐ नेफ्रोपैथी, यूरीमिया, एक प्रकार का वृक्ष नेफ्रैटिस, Amyloidosis, ऑटोसोमल प्रमुखता पॉलीसिस्टिक गुर्दा रोग, और अन्य गुर्दा रोगों।

1. यह काफी कम कर देता है रक्त यूरिया और सीरम क्रिएटिनिन, होम्योपैथी नेफ्रॉन की रक्षा के लिए मदद करता है, इस तरह के रक्त यूरिया और सीरम Creatine के रूप में ऊंचा जैव रासायनिक मार्कर कम करने में अच्छी तरह से चयनित होम्योपैथी दवा के संभावित चलता ऑरा होम्योपैथी क्लिनिक में नैदानिक ​​अध्ययन किया है।

2. होमियोपैथी गुर्दा की कार्यात्मक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। डॉ। अभिषेक के मुताबिक, होमियोपैथी चिकित्सा में हेमोपोइजिस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। नैदानिक ​​शोध दस्तावेजों से पता चलता है कि होम्योपैथी चिकित्सा में गुर्दे की वास्तुकला और सेलुलर अखंडता बनाए रखने में मदद मिलती है।

3. होमियोपैथी दवा विभिन्न नेफ्रोटॉक्सिन से गुर्दे की रक्षा करने में मदद करती है। नैदानिक ​​आंकड़े से पता चलता है कि होमियोपैथी चिकित्सा नेफ्रोटॉक्सिक एजेंटों के प्रभाव को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा होम्योपैथी दवा 2,8 डायहाइड्रोक्सीडेडेनिन को जमा करने में मदद करती है।

4. होमियोपैथी ना +, के + एटीपीस की गतिविधि में सुधार करके इलेक्ट्रोलाइटिक होमोस्टेसिस की बहाली में बहुत मददगार है। नैदानिक ​​रूप से साबित होता है कि औउरा होम्योपैथी उपचार सीरम इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की जांच करता है और जीएफआर रखता है

5. होमियोपैथी दवा विरोधी ऑक्सीडेंट के रूप में कार्य ऑरा होम्योपैथी विरोधी oxidants Phytoconstituents के एक अमीर एकाग्रता प्रदान करता है और यह काफी गुर्दे डायलिसिस की आवृत्ति को कम करने में मदद करता है।

6. होम्योपैथी चिकित्सा में Immunomodulator के रूप में कार्य, ऑरा होमियोपैथी टीएलसी, डीएलसी, एनबीटी, डीटीएच, आईजीजी, आईजीएम इत्यादि जैसे कई इम्युनोलॉजिकल मापदंडों को विनियमित करके शरीर की रक्षा तंत्र को उत्तेजित करता है।

7. होमियोपैथी गुर्दे की रक्षा के लिए गुर्दे की vasodilation द्वारा मदद करता है। ऑरा होम्योपैथी प्रदर्शन अल्फा-adrenoceptor गतिविधि में मदद करता है, Antiotensin एंजाइम conferting जिससे वृक्कीय उच्च रक्तचाप को कम करने को रोकता है।

8. ऑरा होम्योपैथी उपचार डायबिटीज प्रेरित नाफ््रॉन नुकसान से सुरक्षा में मदद करता है। होम्योपैथी दवा शक्तिशाली अल्दोज रिडक्टेस निरोधात्मक गतिविधि का प्रयोग करने में मदद करती है, और मधुमेह प्रेरित ऑक्सीडेटिव तनाव की जांच करती है।

Thursday 31 August 2017

दिवेलिसियस मिसेज दिल्ली-एनसीआर ऑडीशन्स 2 को विजेता को मिलेगी सीधे मिसेज इंडिया 2018 में एंट्री

दिवेलिसियस मिसेज दिल्ली-एनसीआर ऑडीशन्स 2 को विजेता को मिलेगी सीधे मिसेज इंडिया 2018 में एंट्री

फरीदाबाद : 31 अगस्त (National24news) दिवेलिसियस मिसेज दिल्ली-एनसीआर का नव बर में आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एक प्रैसवार्ता के माध्यम से देते हुए एलीट गु्रप के सीईओ नरेश मदान ने बताया कि इस प्रतियोगिता की विजेता को सीधे मिसेज इंडिया 2018 में डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी। इस मौके पर एलीट मिसेज इंडिया 2018 रश्मि सचदेवा, एलीट मिसेज इंडिया 2017 शिरीन सिंह, एलीट मिसेज इंडिया 2017 रनरअप आंचल वढ़ेरा भी मु य रूप से उपस्थित थे।  

रश्मि, शिरीन व आंचल ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए 2 सित बर को सैक्टर-12 ब्रू एंड बैरेल, सिटी मॉल में सुबह साढ़े ग्यारह बजे से ऑडीशन्स का आयोजन किया जा रहा है। सैक्टर-14 स्थित वीमेन स्लिमिंग व जिम सेंटर रेवोल्युशन इस आयोजन का फिटनेस पार्टनर है जोकि प्रतिभागियों को फिट रहने के टिप्स देगा। इसके अलावा रेड कारपेट से रिया बवेजा व ज्योति गाबा व प्रिटी पैटल्स की संयोजक मंजूषा जुनेजा भी इसमें मु य भूमिका निभाएंगी। 

जो प्रतिभागी इसमें भाग लेना चाहते हैं वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। नरेश मदान ने बताया कि यह आयोजन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। साथ ही साथ एसिड अटैक पीडि़त भी इस आयोजन का हिस्सा होंगी। इस आयोजन का उद्देश्य एसिड अटैक्स के खिलाफ आवाज बुलंद करना है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आयु सीमा 35 वर्ष से 50 वर्ष रखी गई है। 

Saturday 26 August 2017

मुश्किल हालात को यथासंभव बेहतर ढंग से निपटाया प्रशासन ने, बहुत भारी नुकसान को टालने में मिली कामयाबी –जवाहर यादव

मुश्किल हालात को यथासंभव बेहतर ढंग से निपटाया प्रशासन ने, बहुत भारी नुकसान को टालने में मिली कामयाबी –जवाहर यादव

चण्डीगढ़:26अगस्त (National24news) हरियाणा एक मुश्किल और संवेदनशील दौर से गुजर रहा है जिसमें राज्य सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता  कानून व्यवस्था बनाए रखने और जान-माल का नुकसान रोकने की है। एक रणनीतिक सफलता के तहत बाबा गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए बिना किसी को परेशान किए सुरक्षित पहुंचाना और न्यायिक प्रक्रिया को पूरा करवाना राज्य सरकार की एक बड़ी कामयाबी रही। लाखों की संख्या में अनुयायियों के जमावड़े को नियंत्रित रखने काम भी पंचकुला में संतोषजनक कामयाबी के साथ किया गया।

कोर्ट के आदेश के बाद पंचकुला में भड़की हुई भीड़ और असामाजिक तत्वों का पुलिस और मीडिया पर हमला अनेपक्षित और अस्वीकार्य था जिसका माकूल जवाब सुरक्षा बलों द्वारा दिया गया। लगभग आधा घंटे तक पुलिस आंसू गैस के गोलों और लाठीचार्ज से हजारों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास करती रही लेकिन उपद्रवियों द्वारा आगजनी शुरू किये जाने और मीडिया वाहनों को फूंक देने के बाद उन्हें तितर बितर करने के लिए गोलियां भी चलाई गई। टकराव में दुर्भाग्यवश कई लोगों की जान चली गई लेकिन प्रशासन पूरे क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेने में कामयाब रहा। बाद में पूरे पंचकुला शहर को सभी अनुयायियों से खाली करवा दिया गया और सैंकड़ो लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

इससे पहले रात को भी पुलिस ने लाउड स्पीकर से घोषणा कर लोगों को शहर छोड़ने की अपील की थी लेकिन वे नहीं माने। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की बड़ी संख्या के कारण रात के समय सख्त कार्यवाही करने के भीषण परिणाम हो सकते थे जिन्हें प्रशासन ने समझदारी दिखाते हुए टाल दिया। खुफिया तंत्र के जरिए यह भी सुनिश्चित किया गया था कि जमा हुए लोगों के पास घातक हथियार ना हो। पंचकुला हैफेड चौक पर हुई हिंसा में उपद्रवियों ने वहीं पर पेड़ो से तोड़ी गई लकड़ियों का इस्तेमाल किया और वहां मौजूद मीडिया की ओबी वैन के जनरेटर से ईंधन निकाल कर आगजनी के लिए इस्तेमाल किए जाने की भी जानकारी मिली है। डेरा प्रमुख के साथ आई कुछ गाड़ियां पुलिस ने ज़ब्त की है जिनसे हथियार भी बरामद हुए हैं।

यह भाजपा सरकार की सफलता है और निष्पक्षता का प्रमाण है कि न्यायिक प्रक्रिया को नियमों के अनुसार पूरा करवाया गया और सामान्य नागरिक अधिकारों के दायरे में लाखों लोगों को नियंत्रित भी किया गया। राज्य सरकार के संतुलित और संयमित प्रयासों से एक विस्फोटक हो सकने वाली स्थिती को टाल दिया गया है वरना देश ने 1984 में ऐसे मंजर भी देखें हैं जब सरकार, प्रशासन, तंत्र सब फेल हो गया था और हजारों लोगों की जानें जाती रही, सत्तासीन लोग मूकदर्शक बने रहे। विरोधी दल भले ही इतिहास से सबक ना लें लेकिन भाजपा सरकार अपने नागरिकों की जान-माल की हिफाजत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इन्हीं दलों के नेता जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान आपसी सांठगांठ कर लोगों को फोन पर भड़काते हुए पूरे देश ने सुने थे। ये दल राजनीतिक फायदे के लिए लोगों की जान से खेलने से परहेज नहीं करते। 

1984 में भी हजारों आम लोगों की जान राजनीतिक विफलता की वजह से गई। पंचकुला के टकराव में पुलिस ने सिर्फ उन लोगों पर वार किया जो आगजनी कर रहे थे और पुलिस पर हमला कर रहे थे। रिहायशी क्षेत्र होने के बावजूद एक भी स्थानीय नागरिक को ना चोट आई, ना जान का नुकसान हुआ। हां, अगर प्रशासन जल्दबाज़ी में डेरा समर्थकों को भड़काने वाला कोई कदम उठा लेता तो जरूर नुकसान कहीं ज्यादा होता। हम आम लोगों और डेरा प्रेमियों से लगातार अपील कर रहे हैं कि कानून का सम्मान करें और शांति बनाए रखें। हमारी सरकार परिस्थिति के हिसाब से हर हालात से निपटने के लिए तैयार है।

फिलहाल सुरक्षा बल की मदद से पंचकुला समेत हरियाणा के सभी जिले प्रशासन के नियंत्रण में हैं और सब जगह शांति है। जरूरत है कि विपक्षी दल आग में घी डालकर राजनीतिक रोटियां ना सेकें और अपने कार्यकालों को याद करें जब सरकारें कुछ खास लोगों के यहां गिरवी होती थी। आज पूरी तरह कानून और न्याय व्यवस्था ही सर्वोपरि है। हरियाणा के आम लोगों का जीवन हम सुरक्षित रखने में कामयाब रहे, इस पर हमें संतुष्टि है और यही हमारा प्राथमिक उद्देश्य है।

Thursday 24 August 2017

हरियाणा में कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द

हरियाणा में कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द

फरीदाबाद:24अगस्त (National24news) हरियाणा में कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, निम्न ट्रेनों को निम्नानुसार रद्द कर दिया गया है:

1 9 717 जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस यात्रा शुरू (जेसीओ) 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे

1 9 71 चंडीगढ़- जयपुर एक्सप्रेस जेसीओ 25.8, 26.8 और 27.8.2017 रद्द रहेंगे।

14888 बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

14887 कालका-बारमेर एक्सप्रेस जेसीओ 25.8, 26.8 और 27.8.2017 रद्द रहेंगे।

24888/24887 बाड़मेर-हरिद्वार-बाड़मेर एक्सप्रेस 25.8, 26.8 और 27.8.2017 रद्द रहेंगे।

14614/14613 फिरोजपुर-चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

140 9 5/14795 दिल्ली सराय रोहिल्ला / भिवानी-कालका हिमालय क्वीन / एकता एक्सप्रेस जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगी।

140 9/14796 कालका-भिवानी / दिल्ली सराय रोहिल्ला हिमालय रानी / एकता एक्सप्रेस एक्सप्रेस जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

14526 श्रीगंगा नगर-अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

54531 अंबाला-कालका यात्री जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

54532 कालका-अंबाला यात्री जेसीओ 25.8, 26.8 और 27.8.2017 रद्द रहेंगे।

54303 दिल्ली-कालका यात्री जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

54304 कालका- दिल्ली यात्री जेसीओ 25.8, 26.8 और 27.8.2017 रद्द रहेंगे।

74991 अंबाला-एबी एंडौरा डीएमयू यात्री जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

74 99 2 एंबोनौरा - अंबाला डीएमयू यात्री जेसीओ 25.8, 26.8 और 27.8.2017 रद्द रहेंगे।

64563 अंबाला-नंगल बांध मेमू यात्री जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

64564 नंगल बांध-अंबला एमईएमयू यात्री जेसीओ 25.8, 26.8 और 27.8.2017 रद्द रहेंगे।

54552 भटिंडा-अंबाला यात्री जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

54553 अंबाला-द्ररी यात्री जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

54555 धुरी-भटिंडा यात्री जेसीओ 25.8, 26.8 और 27.8.2017 रद्द रहेंगे।

54757 अंबाला-श्रीगंगा नगर यात्री जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

54758 श्रीगंगा नगर - अंबाला यात्री जेसीओ 25.8, 26.8 और 27.8.2017 रद्द रहेंगे।

54556 भटिंडा-अंबाला यात्री जेसीओ 24.8, 25.8 और 26.8.2017 रद्द रहेंगे।

54557/54558 अंबाला-पटियाला-अंबाला यात्री जेसीओ 25.8, 26.8 और 27.8.2017 रद्द रहेंगे।

54551 अंबाला-भटिंडा यात्री जेसीओ 25.8, 26.8 और 27.8.2017 रद्द रहेंगे।

Sunday 20 August 2017

 धावक भूपेंद्र सिंह कालीरमन का ध्यान चंद अवार्ड के लिए चयन

धावक भूपेंद्र सिंह कालीरमन का ध्यान चंद अवार्ड के लिए चयन

बल्लभगढ़ 20अगस्त (National24news) अंर्तराष्ट्रीय धावक भूपेंद्र सिंह कालीरमन को ध्यान चंद अवार्ड 2017 से पुरूस्कृत करने के लिए चयनित किया गया है। अवार्ड 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने कर कमलों से प्रदान करेंगे। भूपेंद्र सिंह विभिन्न देशों में आयोजित हुए एशियन गेम्स सहित अनेकों अंर्तराष्ट्रीय खेलों में अनेकों बार मैडल हासिल कर चुके हैं। ध्यान चंद अवार्ड के लिए चयनित होने की खबर के बाद उनके पैतृक गांव अटाली में बेहद खुशी का माहौल है। गांव अटाली के भूपेंद्र सिंह पिछले कुछ सालों से सेक्टर-2 बल्लभगढ़ में
अपने परिवार के साथ रहते हैं। 

वह ओएनजीसी में मैनेजर एचआर के पद पर कार्यरत है। ओएनजीसी ने उन्हें एथलेटिक्स का इंचार्ज बनाया हुआ है। उनकी अंर्तराष्ट्रीय उपलब्धियों को देखते हुए उनका नाम ध्यान चंद अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। अग्रवाल कॉलेज से बीएससी करने वाले भूपेंद्र सिंह को अवार्ड दिए जाने की सूचना मिलने पर अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता, प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता ने उन्हें व उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि यह बेहद खुशी का पल है कि क्षेत्र के एक खिलाड़ी को इर्त ने बड़े पुरूस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। भूपेंन्द्र सिंह को मिलने वाले इस अवॉर्ड की सूचना मिलते उनके पैतृक गांव अटाली सहित सेक्टर-2 के लोगों में बेहद खुशी का माहौल है।
---------------------------------------------------------------
भूपेंद्र सिंह की उपलब्धियों पर एक नजर
: वर्ष 2002: बुसान में हुए एशियन गेम्स में 4 गुणा 400 मी.रिले रेस :  सिल्वर मैडल
वर्ष 2004: एशियन एथलेटिक्स ग्रॉड पिरिक्स सीरिज 4 गुणा 400 मी.रिले रेस
: तीन गोल्ड मैडल
वर्ष 2005:  एशियन एथलेटिक्स ग्रॉड पिरक्स सीरिज,400 मीटर रेस: दो कॉस्य पदक
वर्ष 2005 :एशियन एथलेटिक्स चेम्पियनशिप, साउथ कोरिया, कॉस्य पदक
वर्ष 2006: एशियन गेम्स, दोहा, 4 गुणा 400 मी. रेस : सिल्वर मैडल
वर्ष 2008: एशियन एथलेटिक्स ग्रांड पिरिक्स,4 गुणा 400 मीटर रिले रेस :
तीन गोल्ड मैडल