Showing posts with label Football. Show all posts
Showing posts with label Football. Show all posts

Thursday 3 January 2019

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : मुनेश पंडित

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : मुनेश पंडित

फरीदाबाद, 4 जनवरी। आज गांव झारसेतली के सरकारी स्कूल में 7 वा फुटबॉल टूनामेंट  मैच का  आयोजन डागर फुटबॉल क्लब झारसेतली द्वारा  कराया  गया जिसमें नंगला और घेंघोला टीम  के बीच  मैच हुआ नगला की टीम के प्लेयर पवन कर्मवीर विनोद कपिल नीरज तरुण रमेश इंदर मोहित सुरेश प्रमोद अनुज ने दूसरी  घेघोला टीम के प्लेयर साहिल दिनेश कपिल वेद प्रकाश हितेश चिंटू अशोक कुलदीप पदम मोहित सचिन के साथ फुटबाॅल मैचा खेला। इसी मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री स्व. पं. षिवचरण लाल शर्मा जी के सुपुत्र एवं समाजसेवी मुनेश पंडित ने दोनों टीमों से हाथ मिला मिलाकर उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएं दी।  मैच की शुरूआत से पहले आनंद मेहता जी ( प्रधान जिला फुटबॉल संघ फरीदाबाद) की माता श्रीमती विमल मेहता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण किया। 

इस मौके पर समाजसेवी मुनेश पंडित जी ने कहा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है खेलों से सामाजिक समर सता की भावना पनपती है उन्होंने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत तो खिलाड़ियों के अनुभव व उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती है  भाई मुनेश पंडित जी के साथ रमेश डगर जी हरवीर मावी पारस पाहिल जी का गांव की सरदारी और युवा साथियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया वहां पर मौजूद सदस्य टेकचंद डगर जी महेंद्र डगर जी राजेंद्र डगर जी राजेश डागर जी इंद्रजीत डगर जी गिर्राज डागर जी संजय डागर दीपक डगर प्रदीप डागर सौरव धर्मेंद्र अनिल पंकज सोनू राजेश अनिल मौजूद रहे

Sunday 28 January 2018

फ़ुटबाल टूर्नामेंट में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने राजन मुथ्रेजा को किया सम्मानित

फ़ुटबाल टूर्नामेंट में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने राजन मुथ्रेजा को किया सम्मानित

 फरीदाबाद, 28 जनवरी  I दुनिया में फुटबॉल रैंकिंग में भारत की रैंकिंग 102 नंबर पर है जो की बड़े शर्म की बात है और इसके ज़िम्मेदार वह लोग है जो फूटबाल एसोसेशन के अध्यक्ष बने बैठे है और जिनका खेलो से दूर - दूर तक का वास्ता नहीं है. इसलिए ऐसे खेल संगठनो पर नेताओ की बजाये किसी खिलाड़ी को इन पदों पर बैठाया जाना चाहिए ताकि खेलो का भला हो सके. यह बयान केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज फरीदाबाद के नाहर सिंह फ़ुटबाल ग्राउंड में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए दिया। 

 विपुल गोयल - केबिनेट मंत्री  दिखाई दे रहा यह नज़ारा फरीदाबाद के नाहर सिंह फुटबॉल ग्राउंड का है जहाँ फ़ुटबाल टूर्नामेंट में चल रहे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल पहुंचे और खिलाड़ियों को सम्मानित किया और मैच का आनंद भी लिया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की फरीदाबाद के इस फ़ुटबाल ग्राउंड की दशा सुधारने के लिए वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार है बेशक इस पर दो करोड़ का खर्च भी आएगा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। इसके लिए उन्होंने फ़ुटबाल एसोसिशन को प्रपोजल बनाकर उन्हें देने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा की यहाँ के नाहर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए सरकार ने 75 करोड़ का बजट पास कर रखा है और जल्दी ही यहाँ स्टेडियम के विकास का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में खेलो के लिए बहुत योजनाए बनायी है और लागू की है लेकिन पूर्व की सरकारों ने खेलो के विकास के नाम पर सिर्फ फोटो सेशन करवाए लेकिन काम नहीं किया।



 विपुल गोयल - केबिनेट मंत्री     फ़ुटबाल के खेल पर अफ़सोस जतलाते हुए कैबिनेटमंत्री ने कहा की दुनिया में फुटबॉल रैंकिंग में भारत की रैंकिंग 102 नंबर पर है जो की बड़े शर्म की बात है और इसके ज़िम्मेदार वह लोग है जो फूटबाल एसोसेशन के अध्यक्ष बने बैठे है और जिनका खेलो से दूर - दूर तक का वास्ता नहीं है. इसलिए ऐसे खेल संगठनो पर नेताओ की बजाये किसी खिलाड़ी को इन पदों पर बैठाया जाना चाहिए ताकि खेलो का भला हो सके. उन्होंने कहा की पूरे देश में एक मात्र हरियाणा सरकार ही ऐसी है जो ओलम्पिक में गोल्ड , सिल्वर और रजत मैडल लाने पर खिलाड़ी को क्रमशः छह करोड़ , साढ़े चार करोड़ और दो करोड़ का इनाम दे रही है.

Sunday 12 November 2017

डॉ अमित भल्ला हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक नियुक्त

डॉ अमित भल्ला हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक नियुक्त

फरीदाबाद : 13 नवम्बर I सूरजकुंड रोड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में रविवार को हरियाणा फुटबाल संघ की जनरल बॉडी मीटिंग   का आयोजन किया गया। मीटिंग में हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अमु, महासचिव डॉ. ललित चौधरी , पैटर्न डॉ अमित भल्ला ,यशवीर राघव उपाध्यक्ष ,  कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह चौहान ,विजेंदर सिंह लोहान महासचिव हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन , सुनीता शर्मा  जॉइंट डायरेक्टर हरियाणा स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट सहित हरियाणा के ज्यादातर जिलों के प्रधान और महासचिव मौजूद रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अमु ने बताया कि हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने मान्यता दे दी है। 

उन्होने बताया कि 4 जनवरी से फरीदाबाद  में हरियाणा सीनियर वुमने फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें 16 से 20 टीमें हिस्सा लेगी। जीतने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये की राशि और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 51 हजार की राशि प्रदान की  जाएगी। इस मीटिंग में यह निर्णय भी लिया गया कि जल्द ही HFCL हरियाणा फ़ुटबॉल क्लब लीग की शुरुआत भी की जाएगी। हरियाणा के सभी फुटबॉल से संबंधित सभी क्लब ओर खिलाड़ियों को अपने जिला फुटबॉल संघ में रजिस्टर्ड करना होगा और जिला फ़ुटबॉल संघ को हरियाणा फुटबॉल संघ को इसकी डिटेल्स भेजनी होंगीं । हरियाणा में फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देने को लेकर अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई और सभी की सहमति से उनको शीध्र कार्यान्वित करने की कोशिश कि जायेगी। 

 इस मीटिंग में मानव रचना के स्पोर्ट्स डायरेक्टर सरकार तलवार, जिला फुटबाल संघ के प्रधान आनंद मेहता , महासचिव अनिल जैन, पैटर्न रमेश सबरवाल कोषाध्यक्ष एस रहमान , रवींद्र भाटिया, मैडम सवीरा सहित तमाम पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Friday 8 September 2017

 FC Pune City signs Brazilian striker Diego Carlos

FC Pune City signs Brazilian striker Diego Carlos

Pune:8 September(National24news)The Rajesh Wadhawan Group owned Indian Super League (ISL) club FC Pune City strengthened their attacking options with the addition of Diego Carlos. The 29-year old will make his debut with FC Pune City in the Indian Super League. 

FC Pune City CEO Gaurav Modwel said, “Diego's game has this rare quality of controlled aggression. His ability to seamlessly shift from being an attacking midfielder to a striker with exceptional ball control skills makes him a potent weapon for our team. Along with Marcelinho, (Jonatan) Lucca he will add the typical Brazilian flair to our team.”

Diego kicked off his youth career with Flamengo. Later he went on to represent Brazilian clubs Duque de Caxias and Corinthians Alagoano. In 2011, the Brazilian moved to Russia to play in the Russian National League representing Nizhny Novgorod where he scored 10 goals in 31 appearances. A season later, Diego moved to FC Luch-Energiya Vladivostok to join FC Ufa in 2012 where he scored eight goals for the club besides helping the club to move to the top division, i.e. Russian Premier League.

“This is the beginning of a new chapter in my football career. I have heard great things about the league as well as FC Pune City. It will be good to play alongside my country-mates Jonatan and Marcelinho. Expect me to give my 100% for the club to ensure the fans have reasons to celebrate.” expressed Carlos on signing up for FC Pune City.     

Monday 14 August 2017

 खेल ही वह माध्यम है जिससे हम मानसिक व स्वाथ्य रह सकते है :डी सुरेश

खेल ही वह माध्यम है जिससे हम मानसिक व स्वाथ्य रह सकते है :डी सुरेश

फरीदाबाद:14 अगस्त (National24news) खेल ही वह माध्यम है जिससे हम मानसिक व स्वास्थ्य रह सकते है यह उदगार गुडगांवा के कमिशनर श्री डी.सुरेश ने  जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित इंडिपडेंस कप फुटबाल चैम्पियनशिप 2017 के शुभारंभ अवसर पर कहे। इस अवसर पर फरीदाबाद के उपायुक्त श्री समीर पाल सरो, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता, बी आर भाटिया, वर्शी मिर्जा, राजन मुथरेजा, मनमोहन सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर फरीदाबाद फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

श्री सुरेश ने कहा कि जिला फुटबाल संघ ने आज क्रिकेट के दौर में फुटबाल खेल को जीवित रखने में जो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैेवह वाकई मे प्रशंसा के योग्य है क्योकि हमारे देश, प्रदेश व जिले में कई फुटबाल खिलाडी है जो कि काफी अच्छे है पंरतु उन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता जिससे वह अपनी प्रतिभा को दिखाने में पीछे रह जाते हैे जिनके लिए जिला फुटबाल संघ मील का पत्थर साबित होगा और वह अपना भविष्य संवार सकते है। 

इस अवसर पर डी.सुरेश ने कहा कि फुटबाल खेल एक ऐसा खेल है जिससे हम स्वास्थ्य को तरोताजा रख सकते है क्योकि इस खेल में दिमाग और मेहनत काफी लगती है और इसको खेलने वाला खिलाडी अपनी ताकत एवं दिमाग से एक अच्छा खिलाडी बन सकता है। इस अवसर पर उपायुक्त श्री समीर पाल सरो, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता, पंजाब स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सतनाम सिंह मंगल, बी आर भाटिया, वर्शी मिर्जा, राजन मुथरेजा, मनमोहन सिंह, धर्मवीर भडाना, जितेन्द्र भाटिया, वशी मिर्जा, राजन मुथरेजा, मनमोहन सिंह, गुलशन भाटिया, ए एस पटवा, रफी अहमद, सुनील कुमार टैमपो,  आदि ने भी अपने अपने सम्बोधन में फुटबाल खेल को एक अच्छा खेल बताते हुए कहा कि फरीदाबाद फुटबाल संघ फुटबाल को जिंदा रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।

इस अवसर पर एस.रहमान ने कहा कि सबसे पहले तो वह माननीय कमिशनर श्री डी.सुरेश का आभार जताते है जिन्होंने अपना कीमती समय हमें दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हुआ है एवं इसका समापन 15 अगस्त को सायं 4 बजे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जायेगा। 

रहमान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में  प्रधान आनंद मेहता, महासचिव अनिल जैन,  रमेश सब्बरवाल, महेन्द्र भाटिया,  जितन चोपडा, अजय शर्मा, सबिरा शेख, अनिल गेरा मिम्मी, अनिल बांगा, गुलजार अहमद, सिद्धांत बतरा, मनोज गुलाटी, नरेश सिरोही, मुकेश तिवारी, दीपक चंदीला, अंोिनी फेरिया, कुलदीप, योगिन्द्र सिंह, प्रवीन डागर, कैलाश गुलाटी, अकलेख, राधे लाल, संजीव ग्रोवर, राजेश कुमार कर्की, सुनील थामस सहित अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान है जिसके लिए आप सभी का आभार।