Showing posts with label Football. Show all posts
Showing posts with label Football. Show all posts

Friday 4 August 2017

FC Pune City sign Marcos Tebar

FC Pune City sign Marcos Tebar

Pune:4August(National24news)The Rajesh Wadhawan Group owned Indian Super League (ISL) club FC Pune City on Friday announced signing of Marcos Tebar. A Spanish, central defensive midfielder – he last represented Delhi Dynamos in 2016 edition of ISL. 

FC Pune City CEO Gaurav Modwel said, “Marcos is a great addition to our team. He brings in a wealth of experience of playing at top level in Europe coupled with his stint in ISL. With his technical abilities & great defensive work rate, he will control the midfield and be the link to our forward line.”

Tebar is a product of the famed Real Madrid Academy. During his stint at Real Madrid, he represented Real Madrid Castilla (B Team) mostly. The Madrid-born player later represented Rayo Vallecano, Segunda Division side Girona FC and Almeria before a spell in 2016 at Brentford in England. He has been capped by Spain at the under-17 levels playing alongside Cesc Fabregas and David Silva at the U-17 World Cup and European Championships.

“This is a new challenge for me and playing alongside Antonio Habas and his team will hopefully be an experience to remember. I am looking forward to play for FC Pune City. I am sure the fans will have an exciting season to look forward to as I share the same aim as the team has, that is to win the title this season,” stated Tebar.

Commenting on the signing, head coach Antonio Habas said, “Marcos’ experience of playing at top-flight clubs in Europe will be very useful for the team. His approach to the game is very tactical and at a time when we are forming a new core team, his presence will  hopefully make a difference.”

Friday 16 June 2017

खिलाडी को खेल की भावना से खेलना चाहिये : राजन मुथरेजा

खिलाडी को खेल की भावना से खेलना चाहिये : राजन मुथरेजा

फरीदाबाद:16जून(National24news.com)आजाद फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित समर कैम्प का शुभारंभ युवा भाजपा नेता राजन मुथरेजा एवं जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष  आनंद मेहता द्वारा किया गया।आजाद फुटबाल क्लब के प्रधान सतनाम सिंह मंगल ने आये हुए सभी अतिथियों का फूलों की माला से स्वागत किया। इस अवसर पर जन युवा भाजपा नेता मुथरेजा ने कहा कि फुटबाल खेल काफी प्रसिद्ध खेल है और इस खेल को खेलने से शारीरिक एवं मानसिक दोनो तरह का विकास होता है।  उन्होंने कहा कि जो खिलाडी खेल को खेल की भावना से खेलता है वह ही एक अच्छा और सफल खिलाडी बनता है।

इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष  आनंद मेहता एवं ने कहा कि जिला फुटबाल संघ फुटबाल खेल को जीवित रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा कि संघ फुटबाल के खिलाडियों को आगे लाने में समय समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने कहा कि जिला फुटबाल संघ आज आनंद मेहता के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है एवं फुटबाल को भी आगे बढ़ा रहा है। उनहोंने कहा कि फुटबाल को अधिक से अधिक फैलाने के लिए संघ समय समय पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करता रहता है जिसमें जिला फुटबाल संघ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर आजाद फुटबाल क्लब के अध्यक्ष सतनाम सिंह मंगल ने बताया कि इस समर कैम्प में लगभग 60 बच्चों ने हिस्सा लिया है। उन्होने बताया कि यह कैम्प 15 से 23 जून तक एयरफोर्स मैदान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समर कैम्प में आने वाले बच्चों को कोर्डिनेटर दीनानाथ बोहरा, मुख्य प्रशिक्षक कोच दिनेश, नवजीता खटाना द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं उन्हे फुटबाल के गुर सिखाये जायेंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद योगेश ढींगडा,रविन्द्र भाटिया, राजू भाटिया, गोपाल शर्मा, कुलभूषण सेठी, कवंल खत्री, रमेश सब्बरवाल, प्रदीप शर्मा पीटर, अनिल बांगा, संजय अरोडा, जमील खान, योगेश ढींगरा, जगवीर सिंह तेवतिया, बलविंदर खत्री सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 


Thursday 15 June 2017

FC Pune City wins Under-19 IFA Shield in its debut season

FC Pune City wins Under-19 IFA Shield in its debut season

Pune : 15 June(nATIONAL24NEWS) The Rajesh Wadhawan Group and Hrithik Roshan co-owned Indian Super League team FC Pune City’s U-19 team wonthe prestigious 121st U-19 IFA Shield tournament in its debut season.

A 3-0 win over home team and multiple time champions MohunBagan capped their glorious run in the century old tournament that concluded on Sunday. FC Pune City CEO Gaurav Modwel was ecstatic with his U-19 team’s triumph. “This team has been training together for a year now under the astute guidance of our Academy Head Coach Roger Lamesa. They have consistently performed across various tournaments they participated like I-League U-18 zonal qualifiers, national round, PDFA Super Division and the IFA Shield win is the ultimate culmination of the entire team’s focus and dedication.”

In order to ensure that they boys continue their development, they will form a core part of the Reserve team that will play in the I-League 2nd division. Our aim is to ensure that the teams trains throughout the year and plays 30-40 competitive matches during the year, said Mr. Modwel.

FC Pune City U-19 team was placed in Group B along with U-19 teams of Tata Football Academy, MohunBagan, Minerva Punjab. In their run to finals, FC Pune City U-19 team beat Tata Football Academy 1-0. MohunBagan 1-0, Minerva Punjab 3-1 before handing AIFF U-19 side 6-5 defeat in penalty shootout in the semifinal.

“This bunch is an amazing lot, the players stuck to the plans and the result is a glorious run to the IFA Shield. I won’t be surprised in the next few years if some of them break into the main team.” head coach Roger Lamesa said.
आजाद स्पोर्टस क्लब द्वारा पहला फुटबॉल समर कैंप का किया उद्घाटन : राजन मुथ्रेजा युवा भाजपा नेता

आजाद स्पोर्टस क्लब द्वारा पहला फुटबॉल समर कैंप का किया उद्घाटन : राजन मुथ्रेजा युवा भाजपा नेता

फरीदाबाद:15 जून (National24news.com) आजाद स्पोर्टस क्लब द्वारा पहला समर कैम्प का आयोजन किया गया। इस समर कैम्प का शुभारंभ युवा भाजपा नेता राजन मुथ्रेजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनन्द मेहता, आजाद स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष सतनाम मंगल ,जगबीर तेवतिया ,रमेश सब्बरवाल , महेन्द्र भाटिया,एस.रहमान,सुरेंदर आहूजा ,बलविंदर खत्री ,कमल खत्री ,कुलभूषण सेठी ,अनिल बंगा ,संजय अरोड़ा , सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर युवा भाजपा नेता राजन मुथ्रेजा ने कहा कि फुटबाल खेल देश ही नहीं विदेशों में भी काफी तादात में खेला जाता है उन्होंने कहा कि इस खेल को खेलने से जहां शारीरिक एवं मानसिक विकार होता है वही आप स्वस्थ भी रहते है। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता, आजाद  स्पोर्टस क्ल्ब के अध्यक्ष सतनाम मंगल ने संयुक्त रूप से कहाकि जिला फुटबाल संघ एवं आजाद  स्पोर्टस क्लब अपने अथक प्रयासों से फरीदाबाद में फुटबाल के अच्छे खिलाडियों को बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनो ही क्लबों में खेलने वाले कई खिलाडी आज राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। 
इस अवसर पर अध्यक्ष सतनाम मंगल ने कहा कि इस समर कैमप में लगभग 200 से 250 बच्चे हिस्सा ले रहे है जो कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन खिलाडियों को अच्छे से अच्छा प्रशिक्षण देना ही संघ व स्पोर्टस क्ल्ब का ध्येय है। 


Sunday 11 June 2017

झाडसैतली में ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर शुरू

झाडसैतली में ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर शुरू


फरीदाबाद :11जून(National24news)डागर फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित प्रथम ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर 2017 का शुभारंभ आज गांव झाडसैतली स्थित सरकारी स्कूल के मैदान में किया गया। इस ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का शुभारँभ क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सपना डागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता,कोषाध्यक्ष एस.रहमान, रमेश सब्बरवाल, गोपाल शर्मा, रविन्द्र, गुलजार अहमद, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सपना डागर ने कहा कि खेल ही वह माध्यम है जो हमें एकजुट होने का मौका देता है क्योकि खिलाडी की कोई जाति नहीं होती हर टीम में सभी धर्मो के खिलाडी होते है और वह एक परिवार की तरह रहते है तो खेल को खेल की भावना से खेलते हुए सदैव अपना एवं अपने देश व प्रदेश व जिले का नाम रोशन करे।

इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता ने कहा कि संघ फुटबाल को घर-घर में पहुंचाने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है और फुटबाल अधिक से अधिक खेला जाये इसके लिए इस तरह के समर कैम्प का आयोजन समय समय पर संघ करवाता है जिसमें फुटबाल के खिलाडी एवं नये खिलाडी हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करते है। श्री मेहता ने कहा कि वह जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान सहित पूरी टीम को धन्यवाद देते है जिन्होंने फुटबाल को आगे बढाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए इस तरह के आयोजन कर रहे है। 

इस मौके पर एस.रहमान ने कहा कि इन समर कैम्पों का आयोजन मुख्य तौर पर उन प्रतिभाशाली खिलाडियो को आगे लाने के लिए किया जा रहा है जो कि प्रशिक्षण के लिए मोहताज रहते है उन्होंने कहा कि फुटबाल संघ ने गांव व शहर में इस तरह के समर कैम्पो का आयोजन करना आरंभ कर दिया है ताकि फुटबाल को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक खेला जाये और फुटबाल खेल आगे बढ सके। 

इस अवसर पर पंजाब स्पोर्टस के प्रधान गोपाल शर्मा, जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने बताया कि फुटबाल खेल को आगे बढाने में फरीदाबाद के निवासियों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज क्रिकेट के बाद अगर किसी खेल का नाम आता है तो वह है फुटबाल और उसके लिए जिला फुटबाल संघ एवं पंजाब स्पोर्टस संघ के समस्त पदाधिकारी व सदस्य प्रशंसा के योग्य है। इस अवसर पर डागर फुटबाल क्लब के संचालकों ने कहा कि इस शिविर को सफल बनाने में जिला फुटबाल संघ की काफी अहम भूमिका रही है जिसके लिए हम समस्त गांववासियो की तरफ से भी उनका आभार जताते है। 

इस समरकैम्प के आये हुए सभी अतिथियों कां प्रवीन डागर, संजय डागर, दीपक, अजीत, प्रदीप, पंकज व समस्त झाडसैतली ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया।