Friday 15 September 2017

मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल छह देशो (यूरोप) EMO 2017 जर्मनी के लिए रवाना :रमणीक प्रभाकर


 फरीदाबाद : 15 सितंबर (National24news) मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व में 25  सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जर्मनी में आयोजित EMO -2017 हनोवर ट्रेड फेयर में हिस्सा लेने 17  सितम्बर 2017 को रवाना होगा । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान की सफलता और भारतीय उधोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी बनाने की लिए किए जा रहे प्रयासों ते तहत फरीदाबाद के उधमियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध होगा |

महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर ने बताया कि मिनिस्टरी ऑफ़ एम्एसएम्इ के सहयोग से भेजे जा रहे इस प्रतिनिधिमंडल में मेन्युफेक्चरिंग व् एमएसएमइ सैक्टर के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है | 

श्री प्रभाकर ने स्पष्ट करते कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भारतीय उधमियों के लिए जो योजनाए आरंभ की गई है उसके सकारात्मक परिणामो के लिए यह जरूरी है कि भारतीय उद्योगों में नई तकनीक का समावेश किया जाए, जिसके लिए नई संभावनाओं को समझना होगा | आपने विशवास व्यक्त किया कि EMO ट्रेड फेयर उधमियों को नई तकनीक, निति, मेटल व् प्लानिंग सीखने में मददगार सिद्ध होगा |श्री प्रभाकर के अनुसार वर्तमान में जर्मनी, आस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड जैसे कई देश भारतीय उद्योगों से आगे है, जिसका कारण उनकी तकनीक, गुणवत्ता और उत्पादकता है |

श्री प्रभाकर ने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट की सरहाना करते हुए कहा कि यह भारतीय उद्योगों के विकास को गति प्रदान करने का महत्वपूर्ण स्त्रोत सिद्ध हो सकता है, बशर्ते हम अपने उद्योगों में नई तकनीक को लेकर आए और उत्पादकता व् गुणवत्ता के लिए प्रभावी निति तैयार की जाए |

श्री प्रभाकर ने बतया कि प्रतिनिधिमंडल जर्मनी, स्लोवाकिया, चेक गणराज्य आस्ट्रिया व् स्विट्जरलैंड  देशो की यात्रा करेगा |उल्लेखनीय है इससे पूर्व एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल चीन  में आयोजित केंटन फेयर में शामिल हुआ था, यह पहला अवसर था जब किसी एसोसिएशन द्वारा इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल विदेश में आयोजित ट्रेड फेयर में शामिल हुआ |

श्री प्रभाकर के अनुसार यह महसूस किया गया कि यह हरियाणा से अभी तक जितने भी प्रतिनिधिमंडल गए है उनमे अधिकतर वही उधमी शामिल होते है जो बार-बार जाते रहते है, लेकिन  एम्.ए.ऍफ़. ने नए उधमियों को इस प्रक्रिया में शामिल किया और हनोवर ट्रेड फेयर में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में 14 नए उधमी व् दो महिला उद्योग प्रबंधक भी शामिल हुए है |

श्री प्रभाकर ने बताया कि EMO 2017 जर्मनी में 18 से 23 सितम्बर तक चलेगा जिसमे 150 देशो से दो लाख से अधिक लोगो के शामिल होने की संभावना है | मेले में लगभग 50 देशो के 2400 स्टाल लगाए जायेंगे | जिसमे मशीनरी टूल्स मेटल वर्क, सीएनसी बीएमसी, लेज़र कटिंग मशीन, रोबोट्स इत्यादि शामिल है | आपने विशवास व्यक्त किया कि हनोवर ट्रेड फेयर निश्चित रूप से उद्योग क्षेत्र में  तकनीक व् गुणवत्ता सहित उत्पादकता के संबंध में प्रोत्साहन देने की दिशा में सहायक सिद्ध होगा और इससे भारतीय उधमियों को काफी कुछ देखने व् सीखने का मौका मिलेगा |

इस अवसर पर उपस्थित प्रधान श्री अजय जुनेजा, कोषाध्यक्ष श्री ऋषि त्यागी एवं एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व् पूर्व प्रधानों ने हार्दिक शुभकामनाए दी व् महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर के द्वारा उनके किए गए कार्यो की प्रशंसा की |


Share This News

0 comments: