Showing posts with label Delhi. Show all posts
Showing posts with label Delhi. Show all posts

Saturday 19 August 2017

समैण घटनाक्रम दो लोगों के अहम की लडाई: बराला

समैण घटनाक्रम दो लोगों के अहम की लडाई: बराला

चण्डीगढ़:19 अगस्त (National24news) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने समैण में हुए घटनाक्रम की कडी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसमें जो भी व्यक्ति दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समैण घटनाक्रम दो लोगों के अहम की लड़ाई है, जिससे जाट समुदाय के लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। 

आज यहां जारी बयान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि समैण में हुआ घटनाक्रम पूरी तरह से निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, जिसमें गलत करने वालों के खिलाफ कानून कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने समैण में हुए झगड़े के पीछे दो लोगों के अहम की लड़ाई को जिम्मेदार बताया है। 

उन्होंने कहा कि जाट समुदाय के नाम पर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को अपने गांव में घुसने के लिए उकसाता है तो दूसरा व्यक्ति शक्ति प्रदर्शन करके अपना वर्चस्व साबित करने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि यह लोग जाट समुदाय के हित से ज्यादा अपने वर्चस्व की लडाई लड़ रहे हैं। जाट समुदाय ऐसे किसी झगडे और राजनीतिक से संबंध नहीं रखता। उन्होंने कहा कि जानबूझकर दोनों जाट नेता पूरे मामले को राजनीतिक तूल देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उनके अहम इसके पीछे नजर न आएं। उन्होंने भरोसा जताया कि जाट समुदाय ऐसे लोगों के अहम को समाज के हितों पर भारी नहीं पडऩे देगा।

Friday 18 August 2017

ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी तैयार करेगा मानव रचना का स्क्वैश कोर्ट

ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी तैयार करेगा मानव रचना का स्क्वैश कोर्ट

फरीदाबाद:18अगस्त (National24news) मानव रचना शैक्षणिक संस्थान हमेशा से खेलो को अपने करिकुलम के साथ लेकर चला है। यहीं कारण है कि स्कूल व यूनिवर्सिटियों के स्टूडेंट्स को खेल के क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाती है। गुरुवार को मानव रचना में ओलंपिक खेलों के स्तर के स्क्वैश कोर्ट का उद्घाटन किया गया। यह कोर्ट ओलंपिक खेलों के स्तर पर तैयार किया गया है, इस कोर्ट को मैपल वूड से तैयार किया गया है। यह स्क्वैश स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधा प्रदान करेगा।
स्क्वैश कोर्ट का उद्घाटन करते हुए मानव रचना शिक्षण संस्थान (एमआरईआई) के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि मानव रचना के स्टूडेंट्स को हर खेल की सुविधा अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदान की जाती है। उन्होंने स्टूडेंट्स के आग्रह किया कि खेलों को अपनाने का कोई समय नहीं होता, इसलिए एक खेल को अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं। वहीं मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के वाइस चांसलर डॉ. एन.सी.वाधवा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है औऱ मानव रचना इसी सोच के साथ स्वस्थ समाज का निर्माण करने में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि फाउंडर चेयरमैन की सोच के साथ ही मानव रचना खेल की ऐसी सुविधा प्रदान कर रहा है जो कि इंटरनैशनल स्तर के खेलों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करती है। स्टूडेंट्स को इन सुविधाओं का फायदा बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करता चाहिए।

इस मौके पर मानव रचना के डायरेक्टर स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार ने कहा कि यह ओलंपिक खेलों में जिस स्तर की फ्लोरिंग का प्रयोग होता है उसी लेवल का स्क्वैश कोर्ट तैयार किया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि यह कोर्ट बेहतर खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य में सफल होगा।

इस संबोधन से स्टूडेंट्स काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के सभी डीन डायरेक्टर मौजूद रहे।   

Thursday 17 August 2017

राहुल दलाल की शानदार बल्लेबाजी से द क्रिकेट गुुरूकुल अकादमी ने जीता मैच

राहुल दलाल की शानदार बल्लेबाजी से द क्रिकेट गुुरूकुल अकादमी ने जीता मैच

फरीदाबाद:17अगस्त (National24news) क्रिकेटर्स एरिना पाली स्थित मैदान में अण्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। आयोजक शहाबुददीन ने बताया कि यह मैच 40 ओवरो का था जिसमें गुुरूकुल क्रिकेट क्लब ने विजयीश्री हासिल की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद मनोज नासवा, कविन्द्र फागना, अविनाश चतुर्वेदी सहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मोहित शर्मा,  हरियाणा रणजी खिलाडी राहुल दलाल, अरूण चपराना मुख्य रूप से उपस्थित थे। इन तीनो क्रिकेटरो ने भी अपनी बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी का जौहर मैदान पर दिखाया। 
महापौर सुमन बाला ने कहा कि अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो कि खेल को खेल की भावना से खेलता है। उन्होने दोनो टीमों को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मनोज नासवा, कविन्द्र फागना व अविनाश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से दोनो टीमों के खिलाडियों को मुबारकबाद दी और कहा कि हारने वाली टीम को द्वेष नहीं रखना चाहिए बल्कि उन्हे उन कमियों को देखना चाहिए जिस कारण वह हारे है और फिर अगले मैच में वह और अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम केा विजेता बना सकते है। 
शहाबुददीन ने बताया कि गुरूकुल क्रिकेट क्लब ने यह मैचे 28.3 ओवरो में 6 विकेट से जीता। उन्होने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए एसडब्लयूए की टीम ने 40 ओवरो में 10 विकेट पर 199 रन बनाये। जिसका पीछा करते हुए यह लक्ष्य मात्र 28.3 ओवरो में ही गुरूकुल क्रिकेट क्लब ने पूरा किया। इस मौके पर शहाबुददीन ने कहा कि वह रविन्द्र फागना स्पोर्टस प्रमोशन कलब का हार्दिक आभार जताते है जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में हमारा सहयोग किया। 
शहाबुददीन ने बताया कि मैच में बेस्ट बेटसमैन का ईनाम ओजस झाम्ब टीसीजी को, बेस्ट गेंदबाज आकाशदीप टीसीजी, मैच ऑफ द सीरीज गोपाल नैन महादेव देसाई, सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता खिलाडी  का खिताब देवेन्द्र रोनिला टीसीजी को मिला। सभी पुरस्कार महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा व अविनाश चतुर्वेदी ने अपनेे हाथो से  दिया।


राजन मुथरेजा भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त

राजन मुथरेजा भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त

फरीदाबाद:17अगस्त (National24news)भारतीय जनता पार्टी की मासिक बैठक मिलन वाटिका में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, प. मूलचंद शर्मा सहित प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी, प्रदेश प्रभारी श्रीमती गार्गी कक्कड, चेयरमैन अजय गौड, जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, सोहनपाल छौकर ने शिरकत की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी ने भाजपा नेता राजन  मुथरेजा को व्यवसायिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया। 

राजन मुथरेजा ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर, प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी,गोपाल शर्मा , विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा सहित प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सोंपी गयी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निभायेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव कार्यकर्ताओं को जो मान सम्मान दिया है उसी की बदौलत आज पार्टी में लोग जुडने के लिए ललायित है। उन्होंने कहा कि वह इस पद पर रहकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचायेंगे एवं पार्टी को और बुलंदियों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर संदीप जोशी ने कहा कि राजन मुथरेजा पिछले 10 वर्षो से पार्टी के ईमानदार, कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपनी अहम भागीदारी निभाते रहे है इसी के चलते आज उन्हें इस जिम्मेवारी से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि राजन मुथरेजा अपनी जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निभायेंगे। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता जय दयाल चावला,अशोक मुथ्रेजा ,सनी भाटिया ,बलविंदर खत्री ,गगनदीप सिंह व उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने राजन मुथरेजा को बधाई दी।

Sunday 13 August 2017

विधायक सीमा त्रिखा ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन - सैकड़ो बाइक सवार हुए तिरंगा लेकर रैली में शामिल

विधायक सीमा त्रिखा ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन - सैकड़ो बाइक सवार हुए तिरंगा लेकर रैली में शामिल

फरीदाबाद:13 अगस्त (National24news) बढख़ल विधानसभा क्षेत्र में देश को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि तिरंगा हमारी जान, शान और बान है और इसकी रक्षा एवं सुरक्षा करना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उददेश्य यही है कि हम देश व प्रदेश में एकजुटता का संदेश घर-घर पहुंचाये और लोगों को इस बात का विश्वास हो सके कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबका साथ सबका विकास एक समान हो रहा है। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज इस तिरंगा यात्रा में उमडा जनसैलाब इस बात का प्रतीक है कि बडखल क्षेत्र की जनता भाजपा के कार्यकाल में पूरी तरह से संतुष्ट है। उन्होंने का हकि बडखल क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक विकास देना ही मेरा मकसद एवं ध्येये है जिसके लिए मैं सदैव तैयार रहूंगी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही ध्येय है कि सबका साथ सबका विकास और इस परिपाटी पर चलते हुए शहर हो या गांव सभी में एक समान विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में देश व प्रदेश उन्नति की और बढ़ रहा है।

यह तिरंगा यात्रा पटेल चौक, एसजीएम नगर से शुरू होकर तीन नम्बर, 2 ब्लाक, ए ब्लाक एक नम्बर, 5 नम्बर, सहित विभिन्न बढखल विधानसभा क्षेत्र से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर समाप्त हुई जहां सभी उपस्थितजनो ने विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व महापौर सुमन बाला के नेतृत्व में शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उन्हें श्रद्धाजुलि अर्पित की।

इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष बिशंबर भाटिया,कर्मवीर बैसला, ओम प्रकाश,उपस्थित रहें साथ मेयर सुमन बाला,पार्षद मनोज नासवा,  पार्षद जसवंत सिंह, अमित आहूजा, जोगिंदर चावला, सुनील भड़ाना, हरिंदर भड़ाना, अंजू भड़ाना, मुकेश चौधरी, हरदयाल मदान,अमित अरोड़ा, रजत जैस्वाल, मनु सिंह, पूजा वर्मा, रीता नवजीवन गोसाई, दीपा भाटिया, कमलेश भाटिया, मंजू गुलाटी, परवीन भाटीए,अफजल अंसारी, रवि अरोरा, संजय अरोड़ा, गोरव बत्रा, राधेश्याम भाटिया, पीयूष, हरीश बड़ी संख्या में नगर वासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Wednesday 9 August 2017

जीवा पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने एक शानदार नृत्य का कार्यक्रम

जीवा पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने एक शानदार नृत्य का कार्यक्रम

फरीदाबाद :9 अगस्त(National24news) जीवा पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने एक शानदार नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नाम रॉक एंड रोल रखा गया। किंडरगार्टन कीसभी कक्षा क्रमश: नर्सरी, एल0 के0 जी0, यू0 के0 जी0 के सभी प्रतियोगीयों ने रंग-बिरंगे सुंदर वस्त्र पहने व अपनी अदï्ïभुत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

सभी बच्चों के लिए अलग-अलग दशक के नृत्य निर्धारित किए गए। नर्सरी के बच्चों ने 1960-70 के दशक के गानों पर अपने नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं एल0 के0 जी0 के छात्रों ने 1980-90 के गानों पर तथा यू0 के0 जी0 के बच्चों ने 2000 से लेकर 2017 तक के गानों पर मनमोहक नृत्य कर सबको मंत्रमुध कर दिया। छात्रों ने मनमोहक भाव भंगिमाएँ प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकगणों को चकित कर दिया। 

सभी प्रतियोगियों ने अपने नृत्य में विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग किया तथा कठिन नृत्य स्टेप्स से भी सभी उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुध कर दिया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह से उनकी प्रकृति के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सांत्वना व सर्वश्रेष्ठï खूबसूरत परिधान का विशेष पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान तथा उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी नन्हें-मुन्नें बच्चों की प्रशंसा की तथा उनके कार्यक्रम की तैयारी के लिए अध्यापिकाओं की भी प्रशंसा की। 

सीएम फ्लाइंग ने की आरटीओ ऑफिस में छापेमारी, एक दलाल गिरफ्तार :दिनेश यादव डीसीपी

सीएम फ्लाइंग ने की आरटीओ ऑफिस में छापेमारी, एक दलाल गिरफ्तार :दिनेश यादव डीसीपी

फरीदाबाद :9 अगस्त(National24news)फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी। फरीदाबाद के सेक्टर 12 आरटीओ ऑफिस में की गई. छापेमारी के दौरान एक दलाल गिरफ्तार। पूरे प्रदेश में एक साथ की गई है छापेमारी।  लंबे समय से CM को मिल रही थी शिकायतें हैं. जिसके चलते पूरे प्रदेश में सीएम फ्लाइंग दस्तो द्वारा की जा रही है सरकारी विभाग के विभिन्न कार्यालयों में की गयी छापेमारी।

  छापेमारी के दौरान अधिकारियों में मची खलबली यह नजारा सेक्टर-12  ( आरटीओ - रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉर्टी ) ऑफिस रूम नंबर 204 का है जहां सीएम फ्लाइंग के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं और दस्तावेज खंगाल रहे हैं छापेमारी के दौरान फ्लाइंग दस्ते ने एक दलाल को मौके पर ही काबू किया जो यहां विभाग से संबंधित गैर कानूनी तरीके से काम करवाने आया था बताया जाता है की जो भी व्यक्ति यहां सीधे अपना काम  करवाने आता था उसका काम अधिकारी और कर्मचारी नहीं करते थे जिसके चलते मजबूरन उन्हें मोटी रकम लेकर दलालों के हाथों से काम करवाना पड़ता था. सूत्रों के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले से CM को शिकायतें मिल रही थी और उन्हीं शिकायतों के चलते सीएम फ्लाइंग ने यहां छापेमारी को अंजाम दिया।  


 सीएम फ्लाइंग डीसीपी दिनेश यादव ने बताया कि आरटीओ ऑफिस में दलालों  के माध्यम से ही लोगों के काम किए जा रहे थे उन्होंने बताया कि मौके से उन्होंने सौरभ नाम के दलाल को गिरफ्तार किया है और उसकी तलाशी और गहन पूछताछ की जा रही है और यदि इस दलाल के माध्यम से किसी अन्य का नाम सामने आएगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने बताया कि यहां आने वाले लोगों के काम नहीं होते थे जिसके चलते उन्हें दुगने पैसे देकर दलालों के माध्यम से काम कराना पड़ता था DCP फ्लाइंग ने बताया कि मुख्यमंत्री का एक ही लक्ष्य है भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना और उसी पर काम करते हुए आने वाले समय में अन्य बड़े विभागों में इससे भी बड़ी कार्यवाही की जा सकती है. 

 विजय यादव के कोचिंग में इंडिया ए टीम ने ट्राई सीरीज जीती

विजय यादव के कोचिंग में इंडिया ए टीम ने ट्राई सीरीज जीती

फरीदाबाद :9 अगस्त(National24news) बीसीसीआई कोच विजय यादव के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका में चल रही ट्राई सीरीज पर इंडिया ए टीमने कब्जा कर लिया है। इंडिया ए टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका टीम को 7 विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस पूरी सीरीज में इंडिया ए टीम केवल एक मैच हारी। इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम अफगानिस्तान ए की रहीं। विजय यादव ने बताया कि उनका यह पहला एक्सीपीरियंस काफी अच्छा रहा। 

वह पहले मैच में हार के बाद टीम को एकजुट करने में सफल रहे। इसका परिणाम यह रहा कि टीम ने ट्राई सीरीज अपने नाम की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्ग्जुक्युटिव प्रेसीडेंट रजत भाटिया ने विजय यादव को सीरीज टीम की बधाई दी है। उनका कहना है की विजय यादव क्रिकेट के लिए समर्पित है उनके कोचिंग मैं जो भी टीम खेले गई उसका पर्दशन अच्छा होता जाएगा टेस्ट मैच भी इंडिया ए टीम की जितनी की पूरी उमीद है 

गौरतलब है कि विजय यादव 26 जुलाई से 22 अगस्त तक साउथ अफ्रीका में होने वाली ट्राई सीरीज एवं दो टेस्ट मैचों की श्रंखला के लिए इंडिया ए टीम के कोच के रूप में नियुक्त किए गए हैं। वैसे हरियाणा रणजी कोच के रूप में वह हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हैं। हरियाणा टीम के बेहतर प्रदर्शन की वजह से ही एचसीए के रिकमंडिशन पर ही उन्हें इंडिया ए की  जिम्मेदारी बीसीसीआई ने सौंपी। विजय यादव ने बताया कि इस ट्राई सीरीज में इंडिया ए टीम की शुरूआत पहले मैच में ही हार से हुई थीं। 

पहले मैच में इंडिया ए टीम 152 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि टीम ने जज्बा दिखाया। साउथ अफ्रीका ए टीम ने यह लक्ष्य 8 विकेट खोकर प्राप्त किया। दूसरे मैच को इंडिया ए टीम ने अफगानिस्तान से 7 विकेट से जीता। इसके बाद तीसरे मैच में एक बार फिर इंडिया ए ने अफगानिस्तान ए को 113 रन से हराया। इंडिया ने पहले खेलते हुए 322 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 209 रन बना सकी। इसके बाद साउथ अफ्रीका को करीबी मैच में 1 विकेट से मात दी। साउथ अफ्रीका ने 266 रन बनाए। 

इस लक्ष्य को इंडिया ए टीम ने 9 विकेट खोकर प्राप्त किया। जबकि फाइनल में साउथ अफ्रीका ए को 267 रन पर इंडिया ए ने रोका। और 41.5 ओवर में 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उन्होने बताया कि इसी प्रकार साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीताने की कोशिश रहेगी।

Tuesday 8 August 2017

Coaches give UTT a thumbs up, say it’s the right way forward for Indian table tennis to improve

Coaches give UTT a thumbs up, say it’s the right way forward for Indian table tennis to improve

Mumbai, 8 August(National24news) I am really thrilled to see many of the Indian players progress so well though some of them are beating players from my team,” Peter Engel expressed jovially. The 63-year-old German, who was part of the RP-SG Mavericks team at the recently concluded CEAT Ultimate Table Tennis, was part of the Indian contingent in 2014 and as national coach, he was responsible for guiding top guns in table tennis to some memorable feats.

Coming back to India for the first-ever professional league, Engel admitted that the table tennis movement in India is headed in the right direction. “Professional leagues are a great step forward in terms of bringing the right exposure to your players. While there are many Indians who are playing regularly in the Europeans leagues, it is important to have a league of this kind in India to create the excitement around the sport and the Ultimate Table Tennis has achieved it to a large extent,” Engel said. “Though just hosting a league alone will not fetch great results internationally, at least, you are preparing your players to face-off with the best in the business and there is so much one can learn during the league of this kind,” he added.  

Elena Timina of Netherlands who coached the Shazé Challengers to the final of the first-ever professional league categorically stated that she was impressed with the organisation of the league. “The organisers have done an exceptional job in terms of carrying out the league which is on par with the ones played in Europe. They have also put in a lot of thought behind the kind of player pool which was critical. Though we did not win the final, I am happy with the performance of our team as well as to see many Indian players hold their nerves against top international stars. While I think the Indian men are already on par with international standards, the women can benefit a lot from leagues like these. They have great talent but need to pay more attention to their fitness levels,” expressed Timina who is a former international player.

Meanwhile, Indian coach Arup Basak who was with the DHFL Maharastra United expressed that this was the best platform for the Indian women to play against the best defensive paddlers in the world. “With best of the Chinese-origin players like Han Ying and Wu Yang taking part in the league, this was the best opportunity for our Indian women to learn as much because rarely do our girls ever get to train against best defensive players. Most of our Indian women are attackers and to learn to play against chopper will help them a great deal in international matches,” he said.

Sachin Shetty of RP-SG Mavericks too expressed that this platform will set the pace for the Indian players preparations for the upcoming tournaments. “Indian players will take part in the Czech Open and Bulgaria Open after the national ranking tournament in Delhi. I am sure many of them who participated at the UTT will try out different tactics they learnt during their stint at UTT during this outing and they will have enough time to adapt to these changes in their game ahead of an all-important 2018 where they play Asian Games and Commonwealth Games. A professional league like UTT was the need of the hour and I am sure this will help create a larger pool of players in the coming years,” stated Shetty, also a national coach.       


About Ultimate Table Tennis:
India’s newest franchise sports league Ultimate Table Tennis (UTT) is set for its inaugural season in July 2017 to promote and enhance the sport of table tennis in the country. After the positive impact of India Open 2017, held in New Delhi in February 2017, Ultimate Table Tennis aims to take the sport of table tennis to greater heights. UTT is owned and developed by 11Even Sports Private Limited (ESPL), a Mumbai based company exclusively formed for the promotion and development of the game of Table Tennis in India. UTT will strive to be a world-class league that inspires the youth, entertains and engages fans, drives development at grassroots level and delivers value to all stakeholders.
जसपाल राणा खेल उपकरणों के इम्पोर्ट पर लगाए जा रहे जीएसटी से नाराज़ ,अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल नहीं जीत पाए तो ज़िम्मेदारी सरकार की होगी

जसपाल राणा खेल उपकरणों के इम्पोर्ट पर लगाए जा रहे जीएसटी से नाराज़ ,अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल नहीं जीत पाए तो ज़िम्मेदारी सरकार की होगी

नई दिल्ली:8अगस्त (National24news) निशानेबाज़ी के खेल में इस्तेमाल होने वाले राइफल, पिस्टल और कारतूसों के आयात पर जीएसटी लगाए जाने से देशभर के निशानेबाज़ नाराज़ हैं। कुछ की ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रुक गई है तो कुछ निशानेबाज़ इस खेल को ही छोड़ने का मन बना रहे हैं। शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले हथियार और बाकि उपकरण विदेशों से ही इम्पोर्ट किये जाते हैं। बंदूकों और कारतूसों के इम्पोर्ट पर अठारह से अठाइस परसेंट जीएसटी लगने के बाद ज़्यादातर निशानेबाज़ों ने अपना इम्पोर्ट रोक दिया है।

भारत के मशहूर निशानेबाज़ और फ़िलहाल भारत की जूनियर पिस्टल शूटिंग टीम के चीफ कोच पद्मश्री जसपाल राणा निशानेबाज़ी के खेल में इस्तेमाल होने वाली बंदूकों और दूसरे उपकरणों को इम्पोर्ट करने पर लगाए जा रहे जीएसटी से नाराज़ हैं। जसपाल राणा को कहते हैं कि ''खेल उपकरणों के आयात पर जीएसटी लगने से उन खिलाडियों को ज़्यादा परेशानी होगी जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं। अब से पहले शूटिंग की बंदूकें और अन्य खेलों के लिये इम्पोर्ट होने वाले सामान पर कभी भी ड्यूटी या टैक्स नहीं लगाया गया। जीएसटी लगने से खिलाडियों पर बोझ बढ़ गया है और ऐसे में अगर वो अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल नहीं जीत पाए तो ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।''


जसपाल राणा ने शूटिंग और दूसरे खेलों के सामान के इम्पोर्ट पर जीएसटी के खिलाफ बोलते हुए कहा कि ''मुझे नहीं दिख रहा कि फेडरेशन या सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई की जा रही है। क्यूंकि जिस हिसाब से शूटर्स को परेशानी हो रही है, अभी तक न तो किसी का बयान आया है और न ही किसी ने सोशल मीडिया पर ही इस पर कोई रिएक्शन दिया है। मुझे ताज्जुब होता है कि हमारे खेल मंत्री के पास यहां पांच लेन की रेंज का उद्घाटन करने के लिए पूरा एक दिन था, और भी मंत्री और ओलम्पियन उसमे यहां मौजूद थे, लेकिन उनके पास इतना सोचने का टाइम नहीं है कि इन बच्चों को जीएसटी से क्या परेशानी हो रही है। एक गरीब घर का बच्चा जो क़र्ज़ लेकर बैंक से लोन लेकर शूटिंग के लिए हथियार मंगाता है, उसपर सरकार अठारह परसेंट और अठाइस परसेंट जीएसटी लगा दे, तो वो कैसे उसको पूरा कर पाएगा। शूटिंग का कोई वेपन या इक्विपमेंट इंडिया में नहीं बनता। एक गरीब बच्चा जो लोन लेकर शूटिंग कर रहा है, कैसे भरपाई करेगा इसकी। 

आज तक हम संघर्ष करके यहां तक पहुंचे, संघर्ष के बाद सरकार ने उसपर जीएसटी लगा दिया। मुझे समझ नहीं आता कि सरकार को इससे कितना फायदा होगा, सौ-दो सौ करोड़ या ज़्यादा, क्या इससे हम ओलिम्पिक मेडल ला सकते हैं। शूटिंग और आर्चरी जैसे गेम जिसमे सब कुछ इम्पोर्ट करना पड़ता है। हमें हर चीज़ को ड्यूटी फ्री मंगवाने की आज़ादी थी, उसकी वजह से ही हम यहां तक पहुंचे हैं। खेलों में इस्तेमाल होने वाले समान पर जीएसटी लगाना, मुझे नहीं लगता कि सरकार का सही कदम है।''

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव राजीव भाटिया ने कहा कि "हमने भारत सरकार के वित्त मंत्री को इस बारे में पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जल्द से जल्द निशानेबाज़ी में इस्तेमाल होने वाले हथियार और इक्विपमेंट से जीएसटी हटाया जाए। इससे निशानेबाज़ों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।" 

जीएसटी का बोझ बढ़ने से बंदूकें और कारतूस महंगा हो गया है, ऐसे में कई शूटर ऐसे भी हैं जो निशानेबाज़ी छोड़ने का मन बना रहे हैं, पिस्टल और रिवॉल्वर पर अठाइस परसेंट जीएसटी लगा है, राइफल, शॉटगन और कारतूसों पर अठारह परसेंट है और दूसरे खेल उपकरणों को इम्पोर्ट करने पर बारह परसेंट जीएसटी देना पड़ रहा है, बिना जीएसटी दिए कस्टम विभाग शूटिंग और दूसरे खेलों के इम्पोर्टेड सामान को रिलीज़ नहीं कर रहा है, ऐसे में खिलाडियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। कई अन्य जाने-माने निशानेबाज़ों ने इस बारे में वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखी है कि जल्द से जल्द खेल सामान पर लगाया गया जीएसटी हटा दिया जाए।

नैशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व ट्रेजरर 'संजीव बहल' ने बताया कि "हम लोगों ने कोशिश की कि शूटिंग को ग्रास रूट लेवल तक लेकर जाएं जहाँ टैलेंट है। शूटिंग महंगा खेल है, लेकिन आज इसमें अस्सी परसेंट से ज़्यादा शूटर सामान्य परिवार के हैं, जहाँ पे माँ-बाप मेहनत करके अपने बच्चे के टैलेंट को सपोर्ट करना चाहते हैं। इसपर अठारह और अठाइस परसेंट जीएसटी लगाने से काफी बोझ बढ़ गया है। एक कारतूस तीस रूपए का मिलता है, सरकार उसे तब देती है जब वो कई साल की मेहनत के बाद नैशनल स्कवाड में आता है। तब तक वो अपनी और अपने माँ-बाप की जेब से खर्च करता है। जीएसटी लगने से शूटर्स का मनोबल टूट रहा है। कई तो शूटिंग छोड़ने की सोच रहे हैं, NRAI के प्रेसीडेंट ने सरकार को इस बारे में लिखा है कि शूटिंग और दूसरे खेल सामान से जीएसटी हटाया जाए।'' 

दिल्ली के निशानेबाज़ फरीद अली को भी अपनी शूटिंग के लिए जर्मनी से दो पिस्टल इम्पोर्ट करने हैं, जिनकी कीमत 3100 यूरो यानि तकरीबन दो लाख पच्चीस हज़ार रूपए है। लेकिन जीएसटी लगने के बाद 65 हज़ार रूपए का खर्च और बढ़ गया है, तो फिलहाल इम्पोर्ट करना महंगा पड़ेगा। फरीद को उम्मीद है कि सरकार खिलाडियों के हित में सही फैसला लेगी और जल्द ही शूटिंग और दूसरे खेलों के सामान के इम्पोर्ट से जीएसटी हटा दिया जाएगा और खिलाडियों को राहत की सांस मिलेगी। 

दिल्ली की ट्रैप शूटर 'कथा कपूर कहती है कि ''अभी मैंने शूटिंग के लिए कारतूस इम्पोर्ट किया जिसपर छप्पन हज़ार रूपए जीएसटी देना पड़ा। इस मंथ हमारी गन इम्पोर्ट होने वाली थी, लेकिन हमने नहीं की, इस उम्मीद में कि शायद जीएसटी हट जाए कुछ दिन बाद। छह लाख की गन है जिसपर डेढ़ लाख रूपए जीएसटी देना पड़ेगा। सरकार को खेल उपकरणों के इम्पोर्ट से जीएसटी हटाना चाहिए।''

देहरादून के पिस्टल शूटर कुलदीप वर्मा ने कहा कि ''जीएसटी का बहुत असर हो रहा है, हमारे वेपन काफी महंगे हैं। पहले सारे कस्टम ड्यूटी से एग्ज़म्पटेड थे, अब पिस्टल पर अठाइस परसेंट 

Saturday 5 August 2017

Bengaluru boys Joshi, Chikka, stay in the hunt, hot on leader Poom’s heels

Bengaluru boys Joshi, Chikka, stay in the hunt, hot on leader Poom’s heels

Bengaluru:5 August (National24news)Overnight leader Poom Saksansin’s lead was reduced from four shots to two on the penultimate day of the TAKE Solutions Masters 2017 as the Indian duo of Khalin Joshi and Chikkarangappa, both Bengaluru lads, gave the Thai a run for his money at the Karnataka Golf Association (KGA) course.

While Saksansin (70) led the field at 12-under-201, Khalin Joshi’s hard-earned three-under-68 kept him in second at a total of 10-under-203 at the US$300,000 event co-sanctioned by the Asian Tour and PGTI. Chikka’s two-under-69 meant he closed the day in third place at eight-under-205.

Khalin Joshi (68-67-68), trailing leader Poom by four at the start of the day, seemed up for the fight on the first five holes as he struck it well to pick up two birdies. But a poor tee shot on the sixth just broke his rhythm as he dropped his first shot of the day. Joshi, still looking for his maiden Asian Tour title, conceded another bogey and a double-bogey over the next three holes.

Khalin, who was seven off the lead after 10 holes, then rallied with an incredible five birdies on the back-nine to close the gap to two shots. The 24-year-old, playing at his home course, landed it within six feet on four occasions on the back-nine.
  
Joshi said, “I have mixed feelings about the round as I didn’t play that well. The front-nine was poor but I had a good comeback on the back-nine.

“I felt I was just hurrying it a little towards the end of the front-nine and that affected my momentum. Importantly, I didn’t give up and hung in there despite those dropped shots on the front-nine.

“Thereafter the birdie on the 11th helped me calm down. The birdie on the 14th despite a poor tee shot also lifted my spirits. I enjoyed a great stretch from there on including a quality par-save on the 17th.

“I’ll carry some confidence from the latter stages of the round. I’ve not played my best today, but I hope I can bring out my ‘A’ game tomorrow and finish the week in style.

“I’ll be working on my swing today and will look to make an early run in the final round with some birdies at the start. The focus will be to play error-free golf.”

Chikkarangappa (68-68-69), like his friend Khalin, also had a much better back-nine on day three. He was one-over at the turn but then sank some long putts from a range of 10 to 20 feet for his four birdies in the second half that helped him end the day with a 69.

Chikka, who won his last tournament here, a PGTI event, back in October 2016, pulled out a new three-wood on Saturday in order to fix the issue he had with his tee shots on day two.

Chikka, a two time winner on the Asian Development Tour, said, “I didn’t use the driver today and only teed off with the three-wood and that helped. The birdie on 18 was very special. I really wanted to be in the leader group so I told my caddy that I’ll either gain or lose a shot so I attacked the green. I then two-putted from 50-feet for birdie.
  
“The final round is going to be good fun playing with my good friends Khalin (Joshi) and Poom (Saksansin). We played a lot of junior golf together and we will really battle it out tomorrow.
  
“It makes a lot of difference for me (to be in the last group) because I know what the guys are doing. I have a higher chance to be aggressive and go for shots which I have to.
  
“It is absolutely like when I won my first ADT event (in 2014). I was six shots behind and I won. I’m still looking for one solid round so hopefully it comes on the final day.
  
“There’s a lot of advantage of being a local boy. There will be a huge crowd supporting Khalin and me on Sunday.”

Abhinav Lohan of the DLF Golf & Country Club, Gurgaon, matched the tournament’s best score of 64 to rise from overnight tied 32nd to tied fourth at seven-under-206.
  
Lohan said, “I feel good. I made a few mistakes yesterday. I made a nine on a par-five so it was nice to shoot a low round today. I hit it close and rolled my putts in. I kept it fairly simple.
  
“I’m wearing Shubhankar Sharma’s pants so maybe that’s why it brought me luck. We are staying with Khalin (Joshi) this week and Shubhankar had three of the same pants and we use the same size. He gave one to me and I said I’ll wear it tomorrow! So I guess this is his lucky pants.”
  
Kolkata’s Divyanshu Bajaj, who posted a third round of 69, shared the fourth spot with Lohan to make it four Indians in the top-five.
  
Ajeetesh Sandhu and Syed Saqib Ahmed, placed tied eighth at five-under-208, were the other Indians in the top-10.

 The Indian quartet of Jyoti Randhawa, Rahil Gangjee, Viraj Madappa and Sujjan Singh were bunched together in tied 13th at four-under-209.

M Dharma, another Bengaluru golfer, made an exceptional albatross on the par-five fifth when he holed his three-wood approach from a distance of 270 yards. He carded
एशियन अस्पताल में माँँ और बच्चे को विभिन्न बीमारियों से बचाता है स्तनपान

एशियन अस्पताल में माँँ और बच्चे को विभिन्न बीमारियों से बचाता है स्तनपान

फरीदाबाद :5अगस्त(National24news) ५ अगस्त २०१७। एशियन अस्पताल ने अपने प्रांगण में स्तनपान दिवस मनाया। कार्यक्रम में बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं और गर्भवतियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस मौके पर एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं डायरेक्टर डॉ. एनके पांड, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ अनिल बत्रा, डॉ. जेपीएस मजूमदार, डॉ. स्मृति पांडे मौजूद रहे। महेश चंद शर्मा दमेंबर ऑफ पार्लियमेंट) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 
एशियन अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल बत्रा ने बताया कि  मां का दूध बच्चे के लिए अमृत होता है। स्तनपान कराना न केवल मां के लिए बल्कि बच्चे के लिए भी लाभप्रद है। स्तनपान बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।  इसके अलावा स्तनपान कराने से मां भी स्तन संबंधी बीमारियों से बचाता है। काउंसलर सविता ने गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को दूध पिलाने वाली माताओं दूध पिलाने के  सही तरीके और उनके फायदे के बारे में जानकारी  दी। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने स्तनपान संबंधी सभी सवालों के जवाब देकर लोगों को संतुष्ट किया।  

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अरविंद गुप्ता ने बताया कि मां के दूध में सभी पौष्टिक तत्व विद्यमान होते हैं। मां का दूध पीने वाले बच्चों का आम बच्चों के मुकाबले शारीरिक और मानसिक विकास अधिक होता है। बच्चे को दो घंटे के अंतराल के बाद ही स्तनपान कराना चाहिए और चार घंटे से अधिक समय नहीं लेना चाहिए। स्तनपान के बाद बच्चे का पेट सही प्रकार से भरता है या नहीं इसके  बारे में कैसे वजन, पेशाब , बच्चे के सोने जैसे आदतों के माध्यम से जाना जा सकता है। 
 Motors can Make or Break the Industry  : Rajiv Chawla

Motors can Make or Break the Industry : Rajiv Chawla

Faridabad:5 August(National24news) IamSMEofIndia (Integrated Association of Micro, Small & Medium Enterprises of India) organised a special awareness session on “Electric Motors - Their contribution in making or breaking of any Industry " at Hotel Park Plaza.“One bad selection of motor by any Industry leads to closure the Industry” saying this Sh. Rajiv Chawla, Chairman IamSMEofIndiacautioned a large number of MSMEs present to attend a very important awareness session on Electric Motors organized by IamSMEofIndiaon 31st July’17 at Hotel Park Plaza.

Addressing the members Sh. Rajiv Chawla highlighted the fact that every time there is efficiency loss when motorgets repaired. But how much is the loss that is never calculated as 99.9% motors are repaired from small, non-standard workshops.Such repaired motors are re-fitted, they guzzle energy every hour of running and bleed the industry of its profits.

IamSMEofIndia under the supervision of its Chairman has formed avery Special Committee for this Motor Efficiency Project, where the Committee is working closely with“ICF International” which is one of the leading Energy Consulting Firm to discoverthe facts related to the role of motors in overall performance of any Industry.
 
Mr. Chawlahave announced that IamSMEofIndia with the Support of World Bank, Government of Haryana and India’s top Consulting Firms is going to establish Haryana’s first “ONE STOP SOLUTION CENTRE FOR ELECTRICMOTORS”, wherein all motors related issues will be resolved under the single roof.
This centre wouldbe equipped with the world-class testing facilitieswhich will not only measure the efficiency of the motors but also give a detailed report to connect with the impact of that motor on Profit & Loss of the company using it. 

The Session was very much interactive where the participants have raisedvarious questions related to the topic and are not only helping the MSMEs in their day to day activities but also making their Mission and Vision clear & visible. 

The Chairman IamSMEofIndiaexpressed his thanks to all the participant members who took out their valuable time to attend this session.
He promised that IamSMEofIndia will keep on organising these kinds of sessions for the benefits of its members and announced “GST Solutions Day” is the next in the row, going to be held on 8th August 2017 at IamSMEofIndiaHabitat Centre, interested members may contact the secretariat for the registration.

Friday 4 August 2017

रमणीक प्रभाकर नेपाल सरकार द्वारा स्पेशल सलाहकार नियुक्त

रमणीक प्रभाकर नेपाल सरकार द्वारा स्पेशल सलाहकार नियुक्त

फरीदाबाद :5अगस्त(National24news)नेपाल के उप राष्ट्रपति के स्पेशल सलाहकार (राजनीतिक व संस्कृतिक) कार्यालय द्वारा उद्योग प्रबंधक श्री रमणीक प्रभाकर को ऑफिस सलाहकार नियुक्त किया है श्री प्रभाकर की यह नियुक्ति स्पेशल सलाहकार राजनीतिक और सांस्कृतिक कराने के स्पेशल एडवाइजर श्री महावीर प्रसाद तिरोड़ी द्वारा की गई है प्रभाकर विशेष मिशन सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे और भारत नेपाल कलचरल कोर्डिनेशन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए भारत-नेपाल संबंधों के लिए तत्पर संस्थाओं जैसे अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच इत्यादि पर कार्य करेंगे उल्लेखनीय है 

श्री प्रभाकर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव होने के साथ-साथ विभिन्न औद्योगिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं समाज सेवा व मानव हितेषी कार्यों के लिए तत्पर श्री प्रभाकर की इस नियुक्ति को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह भारत व नेपाल के बीच सोहार्द संबंधों को और बढ़ावा देने की दिशा में प्रभावी कदम है दो देशों के बीच सांस्कृतिक गतिविधियों को और बढ़ावा देने की दिशा में श्री प्रभाकर की मिशन सलाहकार के रूप में नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए क्षेत्र में कार्य उद्योगिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसे ऐसे समय में और भी महत्वपूर्ण करार दिया है 

जबकि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारतीय संस्कृति को शीर्ष स्तर पर लाने की ओर तत्पर हैं स्वयं श्री प्रभाकर के अनुसार उनका प्रयास रहेगा कि वह उन उपलब्धियों को अर्जित  करने की दिशा में तत्पर रहे जिनके तहत उनकी नियुक्ति मिशन सलाहकार के रूप में की गई है श्री प्रभाकर के अनुसार भारत और नेपाल का संबंध बड़े भाई को छोटे भाई का रहा है और दोनों देशों के बीच परिवारिक संबंध विश्व प्रसिद्ध हैं श्री प्रभाकर ने अपनी नियुक्ति के लिए नेपाल सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह संस्कृतिक रिश्तो को प्रगाड़  करने की दिशा में तत्पर रहेंगे।
राहुल गांधी पर पथराव निंदनीय व शर्मनाक हरकत है - तरुण तेवतिया

राहुल गांधी पर पथराव निंदनीय व शर्मनाक हरकत है - तरुण तेवतिया

फरीदाबाद : 4 अगस्त (National24news) गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर किए गए पथराव को फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया निंदनीय व शर्मनाक कार्य बताया है। उन्होंने कहा कि यह हरकत बीजेपी द्वारा पूर्वनियोजित थी। 

तरुण तेवतिया ने कहा कि गुजराज के धानेरा, बनासकांडा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी की गाड़ी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है। यह बहुत निंदा का विषय है। यह बीजेपी कार्यकर्ताओं की कमजोरी और बोखलाहट को दर्शाता है। इस तरह से विपक्ष के शीर्ष नेताओं को टारगेट बनाकर शर्मनाक है। राहुल गांधी गुजरात में बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का प्रचाार न करें, इस उद्देश्य से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने शीर्ष नेतृत्व के इशारों पर यह काम किया है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता यह नहीं जानते की सच को किसी भी सूरत में दबाया नहीं जा सकता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जन की आवाज इसी तरह उठाती रहेगी। काले झंडों, नरेंद्र मोदी के नारों और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं है, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे।
गुरुग्राम में भारी मात्रा में 5 करोड़ की पुरानी करेन्सी के 1000 रुपये व 500 रुपये के नोट , सात व्यक्तियों को किया ग्रिफ्तार

गुरुग्राम में भारी मात्रा में 5 करोड़ की पुरानी करेन्सी के 1000 रुपये व 500 रुपये के नोट , सात व्यक्तियों को किया ग्रिफ्तार

चण्डीगढ़:4अगस्त (National24news) हरियाणा पुलिस ने आज गुरुग्राम में भारी मात्रा में 5 करोड़ की पुरानी करेन्सी के 1000 रुपये व 500 रुपये के नोट सात व्यक्तियों के कब्जे से बरामद किए और नियमानुसार क़ानूनी कार्यवाही करके मामले की जांच की जा रही है। 

पुलिस प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आज सुबह गुप्त  सूचना मिली थी कि सैक्टर-15 में भारी मात्रा में पुरानी करेन्सी के नोट अवैध तरीके से रखे हुए हैं। अगर फौरन रेड की जाए तो आरोपी समेत नोट बरामद हो सकते है।

पुलिस ने इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए रेड की जहां पर सात आदमी किसी बात पर डील करते हुए काबू किए तथा उनके पास पुरानी करेन्सी के नोट काफ़ी मात्रा में प्लास्टिक के बॉक्सिस में रखे हुए थे। इतनी भारी मात्रा में नोट होने पर सातों व्यक्तियों से इनके बारे पूछने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। 

आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी राजीव, सतीश, संदीप, राजेश और दिनेश निवासी नैनिताल, अमित निवासी गुडग़ांव तथा प्रवीन निवासी गुडग़ांव के रूप में हुई है।
दिल्ली से राज्य सभा में हजारी लगाने के बाद पलवल मैं पहुचे सचिन तेंदुलकर

दिल्ली से राज्य सभा में हजारी लगाने के बाद पलवल मैं पहुचे सचिन तेंदुलकर

पलवल:4अगस्त (National24news) महान बल्लेबाजों में शुमार पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पलवल के बघौला स्थित सत्य साईं संजीवनी  चाइल्ड हर्ट केयर हॉस्पिटल का दौरा कर देश के नाम सन्देश दिया ! तेंदुलकर ने कहा की बच्चे देश का भविष्य होते हैं ,  देश के  प्रत्येक बच्चे का  जीवन महत्वपूर्ण है इसलिए प्रत्येक जीवन को मुस्कुराते देखना हमारा ख़्वाब है , इसलिए दूसरों का दिल बचाने  से पहले हमारा अपना दिल बहुत बड़ा होना चाहिए ! तेंदुलकर ने  देशवाशियों से चेरिटेबल हॉस्पिटल्स की दिल खोलकर मदद करने की अपील की ! 

पलवल में   राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर दो  बघौला स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उन बच्चों से मुलाकत की जिनका इस हॉस्पिटल में हर्ट का ओपरेशन किया गया था ! पिछले छ महीनों में यहाँ इस हॉस्पिटल में हुए सभी ओपरेशन के सफल होने पर हॉस्पिटल प्रबंधन को बधाई भी दी ! कुछ बच्चों को अपने हाथों से सर्टिफिकेट तथा खिलोने भी दिए ! 

 सत्य साईं संजीवनी  चाइल्ड हर्ट केयर हॉस्पिटल लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है !  देश के कौने कौने से आकर हर्ट का इलाज कराने के बाद परिजन हॉस्पिटल प्रबन्धन के लिए  विशेष आभार प्रगट कर रहे हैं ! जिन बच्चों के यह्ना पर आपरेशन हुए हैं  उनमें अधिकांश का  कहना  की जब वे हर जगह से निराश हो गये थे तब इस हॉस्पिटल ने उन्हें ने केवल सहारा दिया बल्कि मुफ्त ओपरेशन करके जीवन को बचाया है ! 
        
भ्रष्टाचार से नौकरी देने वाले आज जेल में हैं: अमित शाह

भ्रष्टाचार से नौकरी देने वाले आज जेल में हैं: अमित शाह

चंडीगढ़:4 अगस्त (National24news) हरियाणा में अब नौकरी पूरी तरह से पारदर्शी सिस्टम में मिलती है। योग्य लोगों को नौकरी के लिए अवसर मिलता है। यह तब संभव हुआ है जब हरियाणा में किसी जाति, वर्ग या परिवार विशेष की नहीं बल्कि हरियाणवी सरकार है। 

रोहतक के महर्षि  दयांनद विवि के टैगोर थियेटर में भाजपा के मोर्चों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार करके नौकरी देने वाले नेता आज जेल में हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करते हुए पूछा कि क्या आपको ऐसी सरकार चाहिए जो भ्रष्ट हो, कार्यकर्ताओं के नहीं कहने पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि फिर हरियाणा में आप पांच नहीं पच्चीस साल की सरकार बनाएंगे। उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र देते हुए कहा कि हर बूथ पर अपनी ताकत बढ़ाएं और पार्टी की नीतियों व सरकार की योजनाओं को अंतिम आदमी तक पहुंचाएं। 

भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में ईमानदारी से काम करके मैरिट वाले युवाओं को नौकरी देकर सरकार ने हरियाणा के लोगों को अपनी हरियाणवी सरकार देने का काम करके एक नई मिसाल कायम की है। पुलिस भर्ती, पटवारी, अभियंता सहित कई विभागों की नौकरियों के नाम लेते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि केवल परिवार और कार्यकर्ताओं के लिए नहीं बल्कि योग्य व्यक्तियों के लिए अवसर मिले, ऐसा सिस्टम अपनाया है। उन्होंने कहा कि नौकरी में हमें ये सोच रखनी चाहिए कि भले ही हमारा कोई अपना रह जाए, मगर योग्य नौकरी से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनेलो की सरकारों का जिक्रकरते हुए कहा कि उन सरकारों के समय में हरियाणा के योग्य बच्चों में निराशा थी। बच्चों ने पढऩा छोड़ दिया था। मगर इस सरकार ने बच्चों के विश्वास को बहाल किया है । अब बच्चे अपने कैरियर को बनाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे हैं। 

भाजपा की हरियाणा सरकार की तारीफ करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हरियाणा देेश में हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जो केरोसिन मुक्त हुआ है, जो अपने आप में बड़ी  उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम को कई प्रदेेश अपना रहे हैं। सरकार ने सस्ते राशन के डिपुओं की सप्लाई को डिजीटल करके 38 हजार फर्जी रोशनकार्ड पकड़े हैं। इन कार्डों को सस्पेंड करने से करोड़ों रूपये की कालाबाजारी को रोका है। इसके अलावा ई पंजीकरण, ई स्टंप, सिंगल विंडो सिस्टम आदि ऐसे अनेक काम किए है जो आम आदमीके लिए लाभकारी सिद्ध हुए हैं। 

कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए पार्टी के नेता अमित शाह ने हरियाणा में शिक्षित पंचायतें बनाने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनेलो ने इसमें भी बहुत रोड़े अटकाए, मगर हमारी नीयत अच्छी थी, इसलिए जनता को शिक्षित पंचायतें देने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि इससे व्यवस्था सुधरी है। सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि क्या अब कोई अशिक्षित व्यक्ति सरपंच या पंच बन सकेगा। उन्होंने कहा कि यह ऐसी पहल है जिसका अनुसरण दूसरे राज्य भी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सॉयल हैल्थ कार्ड वितरण, फसल बीमा जैसे अच्छे कार्यों की लंबी सूची है। उन्होंने यह भी कहा कि इसी प्रकार से केंद्र की 106 कार्यों की सूची है जिनसे आम आदमी तक राहत पहुंची है। 
बॉक्स: 
रोहतक। भाजपा के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियों में भारत का वैभव बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियां के किसी भी देश में जाते हैं तो वहां उन्हें सुनने के लिए हजारों लोग आते हैं। वो इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने मां भारती का वैभव दुनिया में बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि विदेशों में जो स्वागत होता है वह मोदी का नहीं बल्कि भारत देश के 125 करोड़ लोगों का सम्मान होता है। 

बॉक्स
देश में प्रमाणिक सरकार कर रही है काम  
पिछले दस साल तक देश में राज करने वाली यूपीए सरकार की पहचान घोटालों की सरकार के तौर पर होती है, जबकि आज आपके बीच प्रमाणिक सरकार है। जनता के प्रति जवाबदेह सरकार है। उन्होंने कहा कि यह गर्व और गौरव की बात है कि केंद्र की सरकार के खिलाफ कोई आरोप नहीं है। यहां तक की विरोधी भी कोई आक्षेप नहीं लगा पाते। उन्होंने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता को यह गर्व होना चाहिए कि इस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे किसी कार्यकर्ता का सिर झुक जाए। 

रोहतक के इतिहास के साथ की शुरूआत 
भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मदवि के टैगोर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत रोहतक के इतिहास के साथ की। महाभारतकाल के इस प्रसिद्ध नगर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नकुल ने युद्धिष्ठर को पत्र में लिखा था कि यह भूमि शूरों, मयूरों और धनाढय लोगों की है। यह ऐतिहासिक नगर है। 

महर्षि दयानंद विवि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही महर्षि दयानंद की जन्मस्थली गुजरात है, मगर उनकी कर्मस्थली हरियाणा है। उन्होंने समाज को राष्ट्रवाद की सीख दी, धर्म का जीवन जीना सिखाया, समर्पित भाव से काम करना सिखाया। महर्षि दयानंद ने भारत को नहीं बल्कि दुनिया में प्रतिपादित किया। 

Thursday 3 August 2017

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में  अध्यापकों द्वारा कक्षा में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में अध्यापकों द्वारा कक्षा में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा

चंडीगढ़:3अगस्त (National24news) हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में अध्यापकों द्वारा कक्षा में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है,अगर जांच के दौरान कोई अध्यापक कक्षा में मनोरंजन या अन्य किसी व्यक्तिगत कार्य के लिए मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखाई दिया तो उस अध्यापक के साथ-साथ स्कूल का मुखिया भी नियमों का उल्लंघन करने के लिए जिम्मेवार होगा। अध्यापन के उद्देश्य से यदि मोबाइल फोन कक्षा में ले जाना अनिवार्य है तो इसके लिए स्कूल मुखिया से पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक होगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) श्री विरेंद्र सिंह सहरावत ने बताया कि अक्सर यह देखा गया है कि बहुत से शिक्षक शिक्षण के दौरान कक्षा में मोबाइल फोन ले जाते हैं जबकि उनका यह समय बच्चों को पढ़ाने के लिए होता है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि मोबाइल फोन हाल ही में एक गैजेट के रूप में उभरा है, जिससे कुछ अध्यापकों का पढ़ाई का समय बर्बाद हो रहा है। 

उन्होंने बताया कि स्कूल में आने के बाद अध्यापकों को अपना मोबाइल फोन स्टॉफ-रूम या स्कूल मुखिया द्वारा निर्धारित किसी स्थान पर रखा जाएगा और इसके लिए किसी क्लर्क या अन्य कर्मचारी को इसका इंचार्ज बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर किसी अध्यापक को पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षा में मोबाइल फोन ले जाना अनिवार्य है तो इसके लिए उसको स्कूल मुखिया से पूर्व अनुमति लेनी होगी,साथ ही रजिस्टर में इसका कारण दर्ज करना होगा। स्कूल में एक रजिस्टर भी उक्त उद्देश्य के लिए रखना होगा। 

श्री सहरावत ने कहा कि वर्तमान दौर में कई बार अध्यापकों को विभाग या स्कूल से संबंधित कोई संदेश तत्काल देना आवश्यक होता है इसलिए प्रत्येक अध्यापक को अपने दो फोन नंबर स्कूल मुखिया को उपलब्ध करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा पढ़ाने से इत्तर समय में अगर किसी अध्यापक को मोबाइल फोन का प्रयोग करना है तो वह उस क्षेत्र में जाकर प्रयोग करे जहां से बात करने पर पढ़ रहे विद्याथियों तक उसका शोर या आवाज न पहुंचे। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन बारे अध्यापकों को दिए गए दिशा-निर्देश स्कूल के मुखिया पर भी लागू होंगे। 

उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारी भी स्कूलों के नियमित या आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि मोबाइल फोन बोर अध्यापकों को दिए गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है या नहीं। निरीक्षण अधिकारी द्वारा अगर किसी अध्यापक को उक्त निर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया तो अध्यापक के साथ-साथ संबंधित स्कूल मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) के अनुसार अगर किसी विद्यार्थी,आम आदमी एवं अन्य किसी व्यक्ति के माध्यम से अध्यापक द्वारा मोबाइल फोन कक्षा में प्रयोग करने बारे शिकायत मिलती है और जांच में शिकायत सही साबित होती है तो इसके लिए स्कूल का मुखिया भी जवाबदेह होगा।

Tuesday 2 May 2017

दूरसंचार विभाग द्वारा मोबाइल टावरों और ईएमएफ उत्सकर्जन के अनुपालन से तरंग संचार नामक वेब पोर्टल की शुरूआत

दूरसंचार विभाग द्वारा मोबाइल टावरों और ईएमएफ उत्सकर्जन के अनुपालन से तरंग संचार नामक वेब पोर्टल की शुरूआत

नई दिल्ली:2 मई(National24news.com) दूरसंचार विभाग ने आज मोबाइल टावरों और ईएमएफ उत्स र्जन के अनुपालन से संबंधित सूचनाओं को साझा करने के लिए तरंग संचार नामक एक वेब पोर्टल की शुरूआत की है। माननीय संचार राज्यझ मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्या मंत्री  मनोज सिन्हा  ने नई दिल्लीी में आयोजित एक समारोह में तरंग संचार पोर्टल की औपचारिक रूप से शुरूआत की। अपने उद्घाटन भाषण में श्री मनोज सिन्हाम ने कहा कि तरंग संचार पोर्टल की शुरूआत, टावरों और उनसे होने वाले उत्सेर्जन के बारे में, नागरिको की भ्रांतियों और मिथकों को दूर करने में निश्चिवत तौर पर सहायक सिद्ध होगी। उन्हों ने बताया कि यह पोर्टल सामान्यर व्य क्तिन को एक माऊस क्लि क से किसी विशेष स्थागन में कार्य कर रहे टावरों के बारे में जानकारी देगा और साथ ही साथ यह जानकारी भी देगा कि क्याे इन टावरों द्वारा निर्धारित ईएमएफ उत्सार्जन मानकों का अनुपालन किया जा रहा है। 

दूरसंचार विभाग के सचिव पी के पुजारी जो ऊर्जा मंत्रालय के भी सचिव हैं, ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार अपने नागरिकों के स्वारस्य्मं  की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। ये सुनिश्चिसत करने के लिए दूरसंचार विभाग ने मोबाइल टावरों से विद्युत चुबंकीय उत्सिर्जन के मानक निर्धारित किए हैं जो इंटरनेशनल कमीशन फार नॉन आयोनाइजिंग रेडिएशन प्रोटेक्शसन (आईसीएनआईआरपी) द्वारा निर्धारित और विश्वइ स्वा स्य््ज  संगठन (डब्यूे क एचओ) द्वारा अनुसंशित अंतर्राष्ट्री य मानकों से दस गुना अधिक सख्त हैं। 

दूरसंचार विभाग ने यह सुनिश्चिधत करने के लिए पर्याप्त‍ कदम उठाए हैं कि दूरसंचार सेवा प्रदाता (टीएसपी) इन निर्धारित मानकों का सख्तीप से पालन करें। यद्यपि मोबाइल बेस ट्रांसीवर स्टे शनों से स्वाूस्य्ग   को किसी प्रकार की हानि होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है फिर भी मोबाइल टावर से ईएमएफ उत्सार्जन और उनके अनुपालन के स्तिर के बारे में नागरिकों को शिक्षित करने की जरूरत महसूस की गई। मोबाइल टावर उत्सेर्जन के मुद्दे पर फैली गलतफहमी को दूर करने के लिए दूरसंचार विभाग ने तरंग संचार पोर्टल की शुरूआत की है। इस पोर्टल से ईएमएफ अनुपालन प्रक्रिया की प्रभाविकता के बारे में जन-साधारण के बीच विश्वापस पैदा होगा।

श्री जी के उपाध्याधय, सदस्या (प्रौद्योगिकी), श्री आर के मिश्रा, सदस्य  (सेवाएं), और श्रीमती अनुराधा मित्रा सदस्य  (वित्त), दूरसंचार आयोग भी इस अवसर पर उपस्थिात थे। 

शुभारंभ समारोह के दौरान तरंग संचार पोर्टल की विशेषताएं प्रदर्शित की गयी। ईएमएफ पोर्टल सार्वजनिक इंटरफ़ेस उपलब्ध  कराने के लिए तैयार किया गया जिसमें किसी भी इलाके के आस-पास के मोबाइल टावर को देखने के लिए एक आसान, मानचित्र आधारित सुविधा दी गयी है। केवल एक बटन के क्लिक द्वारा मोबाइल टावरों की ईएमएफ अनुपालन की स्थिति की जानकारी पाई जा सकती है। किसी टावर साइट की विस्तृंत सूचना उपभोक्ता ओं के अनुरोध पर उनकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। 

इसके साथ ही, कोई भी व्यतक्ति ऑनलाइन 4000/- रुपये के शुल्क। का भुगतान करके किसी स्थान पर ईएमएफ उत्सईर्जन के स्तर की जांच के लिए अनुरोध कर सकता है। दूरसंचार विभाग की फील्डि इकाई, दूरसंचार प्रवर्तन, संसाधन एवं निगरानी प्रकोष्ठ (टर्म सेल) परीक्षण करेगी और अनुरोधकर्ता को परीक्षण-रिपोर्ट उपलब्ध  कराएगी। नागरिकों को ईएमएफ और दूरसंचार सेवाओं की कवरेज के बारे में अधिक जागरूक करने के लिए पोर्टल पर ‘EMF overview’ और ‘learn’ खंड हैं, जिनमें विभिन्नग लेख, बुकलेट एवं वीडियो हैं। नागरिक ‘DoT Initiatives’ खंड भी देख सकते हैं जिसमें विभिन्नव लीफलेट, लेखों और अक्स र पूछे जाने वाले प्रश्नों  के बारे में सूचना दी गई है। 

गर्वनमेंट टू सिटीजन (G2C) सेवा के अतिरिक्त , यह पोर्टल गर्वनमेंट टू बिजनेस (G2B) सेवा के संचालन को भी पारदर्शी एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने की सुविधा देता है। यह पोर्टल दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा अनुपालन प्रस्तु्तीकरण एवं टर्म सेल द्वारा अभिलेखों के रख-रखाव, प्रतिधारण और पेपरलेस प्रोसेसिंग को संभव बनाता है। तरंग संचार पोर्टल एक अद्वितीय पहल है क्योंकि यह अपनी तरह के विश्वन के सबसे बड़े एवं सबसे जटिल इंटर आपरेटर डाटाबेस (अंतर संचालक डाटाबेस) में से एक है। इसमें देश भर के, सभी प्रौद्योगिकियों (2जी, 3जी, 4जी इत्याकदि) और सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) के 14.5 लाख बेस स्टे(शनों (बीटीएस) का संकलित तकनीकी विवरण है।
_______________________________________________________________________
दूरसंचार विभाग के बारे में
दूरसंचार विभाग, जिसे संक्षिप्त_ रूप से डीओटी कहा जाता है, भारत सरकार की कार्यकारी शाखा के संचार मंत्रालय का भाग है। इसका उद्देश्य_ डिजिटल दूरी को कम करने के लिए, ग्रामीण और दूरस्था क्षेत्रों पर विशेष केद्रण के साथ, निर्वाध कवरेज उपलब्धि कराता हुआ एक मजबूत एवं सुरक्षित अत्याक‍धुनिक दूरसंचार नेटवर्क विकसित करना और उसके द्वारा सामाजिक आर्थिक विकास को आसान बनाना; देश भर में वहनीय और उच्चन गुणवत्तार वाली ब्राडबैंड सेवाओं के प्रसार के माध्य म से सूचित समाज का सृजन करना; नागरिकों के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण के साधन के रूप में मोबाइल उपकरण की पुनर्स्थानपना; भारत को दूरसंचार उपकरण निर्माता के रूप में वैश्विक हब बनाना; राष्ट्री य आवश्याकताओं को पूरा करने के लिए नए मानकों के विकास का संवर्धन करना; घरेलू और विेदेशी दोनों निवेशों को आकर्षित करना और नौकरियों के सृजन को बढावा देना है।