Showing posts with label Delhi. Show all posts
Showing posts with label Delhi. Show all posts

Monday 1 May 2017

 अंकित डबास का हरफनमौला खेल, टेलिफंकन क्लब पहली बार सूद क्रिकेट के फाइनल में

अंकित डबास का हरफनमौला खेल, टेलिफंकन क्लब पहली बार सूद क्रिकेट के फाइनल में

दिल्ली ; 1मई(National24news.com) अंकित डबास के शानदार हरफनमौला खेल (43 रन व 4/45) व सगर सहरावत (58 रन, तीन छक्के, सात चौके, 49 गेंदे) और राहुल यादव (52 रन) के शानदार अर्धशतको की बदौलत टेलिफंकन क्रिकेट क्लब ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में कोलाज ग्रूप को 62 रनो से हराकर इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर टेलिफंकन क्लब ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 290 रनो का विशाल स्कोर बनाया ! जवाब में कोलाज ग्रूप की टीम 28 गेंदे शेष रहते 228 रनो पर सिमट गई ! मुख्य अतिथि एस.के.सोनी ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित डबास को प्रदान किया ! कल दूसरा सेमी फाइनल डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड व एसी स्पोर्ट्स (फरीदाबाद) के बीच खेला जाएगा !

टॉस जीत पहले शेत्ररक्षण करने का निर्णय कोलाज ग्रूप को रास न आया व टेलिफंकन क्लब के ओपनर्स सागर सहरावत और अंकित ड़बास ने पहले विकेट के लिए 88 गेंदो पर 94 रन जोड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया ! अंतिम ओवर्रो में अभिषेक खंडेलवाल (30 रन, तीन छक्के, एक चौका, 11 गेंदे) व शिवम शर्मा (20 रन, तीन चौके, 11 गेंदे) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 290 रनो तक पहुँचा दिया ! योगेश नागर ने भी 33 रनो की पारी खेली ! सौरभ धारीवाल (2/48), सुमित कुमार (2/52) व अंकित चौधरी (2/59) कोलाज ग्रूप के लिए सफल गेंदबाज रहे !

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलाज ग्रूप किए टीम 35.2 ओवर में 228 रनो पर सिमट गई ! एक समय पर कोलाज ग्रूप की टीम ने 15.4 ओवर में 96 रनो पर ही चार विकेट गवा दिए थे ! पाँचवें विकेट के लिए शिवम सिंह व सिद्धांत डोबाल ने 84 गेंदो पर 102 रनो की साझेदारी निभा लक्ष्य को नज़दीक लाने की कोशिश की ! क्षितिज शर्मा (58 रन, तीन छक्के, 6 चौके, 44 गेंदे), सिद्धांत डोबाल (61 रन) व शिवम सिंह (53 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की पर अपनी टीम को जीत न दिला सके ! चेतन बिष्ट ने भी 31 रनो की पारी खेली ! पवन सुयाल, कारण डागर, शिवम शर्मा व योगेश नागर ने एक-एक विकेट लिया !

Friday 28 April 2017

 हिमांक सिंह की घातक गेंदबाजी, एसी स्पोर्ट्स सूद क्रिकेट के सेमी फाइनल में

हिमांक सिंह की घातक गेंदबाजी, एसी स्पोर्ट्स सूद क्रिकेट के सेमी फाइनल में

                 
दिल्ली:28 अप्रैल(National24news.com) उभरते हुए मध्यम तेज गति के गेंदबाज हिमांक सिंह की घातक गेंदबाजी (5/54) व अभिषेक बंसला की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (61 रन, तीन छक्के, पाँच चौके, 51 गेंदे) की बदौलत एसी स्पोर्ट्स ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 33 रनो से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर एसीस्पोर्ट्स (फरीदाबाद) ने निर्धारित 40 ओवर्स में 9 विकेट पर 294 रनो का विशाल स्कोर बनाया ! जवाब में फ्रेंड्स क्लब की टीम 40 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन ही बना सकी ! मुख्य अतिथि पदम चौहान ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिमांक सिंह को प्रदान किया ! मैच शुरू होने से पूर्व दोनो टीम्स व टूर्नामेंट कमेटी ने अभिनेता विनोद खन्ना के निधन पर दो मिनट का मोन रख श्रधांजलि दी ! अभिनेता विनोद खन्ना इस टूर्नामेंट में 25 अप्रैल 1999 (नवें संस्करण) के फाइनल मैच में हिंदू कालेज मैदान पर मुख्य अतिथि थे !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर ए.सी.स्पोर्ट्स की टीम ने शानदार शुरुआत की व ओपनर्स मनोज डागर (43) और गौरव चीत्कारा (25) ने पहलें विकेट के लिए 50 गेंदो पर 76 रन जोड़कर बने स्कोर की मजबूत नीव रखी ! अभिषेक बंसला ने कप्तान मृणाल सैनी (54) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 78 रनो की साझेदारी निभाई ! रोहन रावत ने तीन व माधव नारायण ने दो विकेट लिए !

जीत के लिए 261 रनो का लक्ष्य पाने उतरी फ्रेंड्स क्लब की टीम ने हिमांक सिंह की घातक गेंदबाजी के चलते 10.2 ओवर में ही 62 रनो पर पाँच विकेट खो दिए थे ! इसके बाद गौरव गौतम 101 नाबाद (एक छक्का, 9 चौके, 106 गेंदे) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंत तक संघर्ष किया ! सागर मलिक ने 37 व गौरव शर्मा ने 31 रनो के अतिरिक्त माधव नारायण ने मात्र 14 गेंदो पर तीन छक्को व एक चौके की मदद से 27 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया ! शिवा यादव ने 51 रन देकर दो विकेट लिए !
Gaurav Gill speeds up for early lead during APRC 2017 Round 1 in Whangarei

Gaurav Gill speeds up for early lead during APRC 2017 Round 1 in Whangarei

New Delhi: 27 April (National24news.com) India’s Gaurav Gill of Team MRF Tyres, the defending champion, put the hammer down with a scorching night run of the Super Special Stage and led team-mate Ole Christian Veiby by 2.5 seconds as the International Rally of Whangarei, the first round of the FIA Asia Pacific Rally Championship got underway here on Friday.

Gill along with co-driver Stephane Prevot came up with an imperious drive during the two loops of the 1Km long Super Special Stage that was also used for the morning’s shakedown where APRC debutant Veiby was the quickest. However, in the night run, it was Gill all the way as he clocked one minute, 49.2 seconds while Veiby had 01:51.7, well clear of third placed Jan Ketomaa (Ville Mannisenmaki) of Mpart Sport (01:52.9).

After the shakedown session, Gill expressed satisfaction even as he shrugged off Veiby being quicker than him, albeit by five-tenths of a second, and reiterated his confidence going into the new APRC season after having dominated last year when he won all six rounds of the championship.

“I am hoping it would rain tomorrow, not much, but just enough so that it will help us. Our MRF tyres have been working well and a bit of rain will be to our advantage,” said Gill during the pre-event press conference that followed the shakedown session.

The picture-postcard beautiful region did experience mild showers in the afternoon, but the skies cleared by the time the Super Special Stage commenced after the ceremonial flag-off.With a cushion of 2.5 seconds, Gill hopes to build on the early momentum on Saturday when the rally moves north to run two loops of four Special Stages which the two-times champion is only too familiar with unlike Veiby, a regular in the World Rally Championship–2, and who is breaking new ground in this regional series.

Provisional classification (after Super Special Stage): 1. Gaurav Gill / Stephane Prevot (Team MRF Tyres, Skoda Fabia R5) (1min, 49.2secs); 2. Ole Christian Veiby / Stig Rune Skjærmoen (Team MRF Tyres, Skoda Fabia R5) (01:51.7); 3. Jan Ketomaa / Ville Mannisenmaki (Mpart Sport, Mitsubishi Mirage) (01:52.9).

Thursday 27 April 2017

एफ.सी.आई को हरा कोलाज ग्रूप ओम नाथ सूद क्रिकेट के सेमी फाइनल में

एफ.सी.आई को हरा कोलाज ग्रूप ओम नाथ सूद क्रिकेट के सेमी फाइनल में

  
दिल्ली: 27अप्रैल(National24news.com)मध्यम तेज गति के गेंदबाज रविंदर सिंह की घातक गेंदबाजी (3/58) व रॉबिन बिष्ट की उपयोगी पारी 58 नाबाद (एक छक्का, चार चौके, 54 गेंदे) की बदौलत कोलाज ग्रूप ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय खाघ निगम को चार विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर एफ.सी.आई. की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन बनाए ! जवाब में कोलाज ग्रूप की टीम ने यह लक्ष्य 37 ओवर में 6 विकेट खोकर पा लिया ! टूर्नामेंट के महासचिव प्रमोद सूद से बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रविंदर सिंह को प्रदान किया !

पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कोलाज ग्रूप को खूब रास आया व रविंदर सिंह ने मैच की दूसरी ही गेंद पर हरियाणा के रणजी विकेट कीपर बल्लेबाज नितिन सैनी (00) को बोल्ड कर पेविलियन भेज दिया ! इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे व एफ.सी.आई. की टीम 225 रन ही बना सकी ! पिछले मैच में 30 गेंदो पर सैंकडा जड़ने वाले आकाश तोमर ने इस मैच में भी 33 गेंदो पर चार छक्को व पाँच चौको की मदद से 57 रन बनाए ! रजिन्द्र बिष्ट ने 34, पुलकित नारंग ने 31 व सिद्धांत शर्मा ने नाबाद 31 रनो की पारी खेल टीम के स्कोर को 225 रनो तक पहुँचाया ! रविंदर सिंह व अंकित चौधरी ने तीन-तीन विकेट लिए !

जीत के आसान विकेट पर आसान सा लक्ष्य पाने उतरी कोलाज ग्रूप की टीम ने शानदार शुरुआत की व ओपनर्स क्षितिज शर्मा (29) व गौरव तोमर (26) ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदो पर 55 रन जोड़कर मजबूत नीव रखी ! कोलाज ग्रूप के लिए चेतन बिष्ट ने 38 रन व सौरभ धारीवाल ने 30 रनो की पारी खेल अपनी टीम को सेमी फाइनल में जगह दिला दी ! योगेंदर ने 48 रन देकर दो विकेट लिए !

संक्षिप्त स्कोर: एफ.सी.आई. 40 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन (आकाश तोमर 57, राजेन्द्र बिष्ट 34, अंकित चौधरी 3/45 व रविंदर सिंह 3/58) ! कोलाज ग्रूप 37 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन (रॉबिन बिष्ट 58 नाबाद, चेतन बिष्ट 38 व योगेंदर 2/48) !       

Wednesday 26 April 2017

ओ.एन.जी.सी. को हराकर ए.सी.स्पोर्ट्स सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

ओ.एन.जी.सी. को हराकर ए.सी.स्पोर्ट्स सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

                      
दिल्ली: 26 अप्रैल(National24news.com) हिमांक सिंह की धारधार गेंदबाजी (4/45) व राजस्थान रायल्स के पूर्व खिलाड़ी महेश रावत की बहुमूल्य पारी 70 रन (एक छक्का, आठ चौके, 73 गेंदे) की बदौलत ए.सी.स्पोर्ट्स (फरीदाबाद) ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर करते हुए ओ.एन.जी.सी. को एक गेंद शेष रहते एक विकेट से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर ओ.एन.जी.सी. की पूरी टीम 39 ओवर में 270 रनो पर सिमट गई ! जवाब में ए.सी.स्पोर्ट्स (फरीदाबाद) की टीम ने 39.5 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बना लिए ! मुख्य अतिथि एस.एन.शर्मा ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिमांक सिंह को प्रदान दिया !

पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ए.सी.स्पोर्ट्स की टीम को खूब रास आया व मध्यम तेज गति के गेंदबाज हिमांक सिंह ने मैच के पहले ओवर में तन्मय श्रीवास्तवा (00) व अपने चौथे ओवर में संदीप शर्मा (08) को आउट कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी ! लेकिन इसके बाद बाए हाथ के युवा बल्लेबाज मोहम्मद सैफ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदो पर दो छक्को व 18 चौको की मदद से 134 रनो की पारी खेली व अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया ! सैफ ने अजय रात्रा (79 रन, दो छक्के, आठ चौके, 64 गेंदे) के साथ मिलकर पाँचवें विकेट के लिए 150 रनो की साझेदारी निभाई ! ओ.एन.जी.सी. ने अपने अंतिम 6 विकेट मात्र 25 गेंदो पर 16 रनो पर ही गावा दिए ! गुलशन कुमार ने हैट्रिक लेकर रन गति पर रोक लगाई !

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए.सी.स्पोर्ट्स की टीम को एक समय पर 10 ओवर में केवल 57 रनो की ज़रूरत थी जबकि उनके 6 विकेट बचे थे और मैच एकतरफ़ा लग रहा था ! लेकिन दूसरे ड्रिंक्स इंटरवल के बाद एक के बाद एक विकेट गिरने लगे व एक समय पर ए.सी.स्पोर्ट्स को अंतिम तीन ओवर में एक विकेट पर 16 रन बनाने थे ! अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आए हिमाचल प्रदेश के रणजी खिलाड़ी पंकज जैस्वाल, शिवा सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी (18 नाबाद, दो छक्के, एक चौका, 13 गेंदे) के चलते 15 रन डिफेंड न कर सके व ओ.एन.जी.सी. की टीम को हार का सामना करना पड़ा ! मृणाल सैनी ने 47 व विक्रम धारीवाल 39 रनो की पारी खेली ! प्रवीण गुप्ता ने तीन व पंकज जैस्वाल और सुहैल शर्मा ने दो-दो विकेट लिए !                  

Tuesday 25 April 2017

सागर मलिक का हरफ़नमौला खेल, फ्रेंड्स क्लब सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

सागर मलिक का हरफ़नमौला खेल, फ्रेंड्स क्लब सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

       
दिल्ली :  25 अप्रैल(National24news.com)  सागर मलिक के मात्र 48 गेंदो पर एक छक्के व आठ चौको की मदद से बने बहुमूल्य 67 रन व 2/35 की बदौलत फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में पारस ग्रूप को न केवल 45 रनो से हराया बल्कि एक हारे हुए मैच को जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बनाए ! जवाब में पारस ग्रूप की टीम 36 ओवर में 176 रनो पर सिमट गई ! मुख्य अतिथि पंकज मदान ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सागर मलिक को प्रदान किया ! 

पहले गेंदबाजी करने का निर्णय पारस ग्रूप को खूब रास आया व 25.4 ओवर में 106 रनो पर ही फ्रेंड्स क्लब के 6 खिलाड़ी आउट कर दिए ! लेकिन इसके बाद गौरव गौतम (62 नाबाद) ने सागर मलिक के साथ मिलकर न केवल 97 रनो की महत्वपूर्ण साजेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम के स्कोर को कभी न लग रहे 200 के आँकड़े के पार भी पहुँचाया ! मनोज चौहान से शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 रनो पर तीन विकेट लिए ! 

जीत के लिए 222 रनो का आसान विकेट पर आसान सा लक्ष्य पाने उतरी पारस ग्रूप की टीम अपने बल्लेबाज़ो की गैरजीमेदाराना बल्लेबाजी के चलते चार ओवर शेष रहते 176 रनो पर सिमट गई ! मनोज चौहान ने 45 व विवेक भातु ने 37 रनो की पारी खेली ! वैभव पवार ने तीन व सागर मलिक और मोहम्मद बिलाल ने दो-दो विकेट लिए ! विकेट कीपर अप्रमय जैस्वाल ने कारण बिधूडी का शानदार कैच लिया जोकि मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ !

संक्षिप्त स्कोर: फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 40 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन (सागर मलिक 67, गौरव गौतम 62 व मनोज चौहान 3/31) ! पारस ग्रूप 36 ओवर में 176 रन (मनोज चौहान 45, विवेक भातु 37, वैभव पवार 3/32, मोहम्मद बिलाल 2/30 व सागर मलिक 2/35) !         

Monday 24 April 2017

टेलिफंकन क्रिकेट क्लब ओम नाथ सूद क्रिकेट के सेमी फाइनल में

टेलिफंकन क्रिकेट क्लब ओम नाथ सूद क्रिकेट के सेमी फाइनल में

            
दिल्ली : 24 अप्रैल  (National24news.com) प्रशांत भंडारी की आतिशी बल्लेबाजी 86 रन (तीन छक्के, आठ चौके, 62 गेंदे) व योगेश नागर की घातक गेंदबाजी (4/54) की बदौलत टेलिफंकन क्रिकेट क्लब ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में पिछले वर्ष की विजेता स्वामी श्रदानंद कालेज को 21 रनो से हराकर लगातार दूसरे वर्ष सेमी फाइनल में प्रवेश किया ! 

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए टेलिफंकन क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 325 रनो का विशाल स्कोर बनाया ! जवाब में स्वामी श्रदानंद कालेज की टीम 39.5 में 304 रनो पर सिमट गई ! मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व आइ.पी.एल. खिलाड़ी योगेश नागर को प्रदान किया ! 

पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय टेलिफंकन क्लब को खूब रास आया व पहले विकेट के लिए अंकित डबास (71 रन, पाँच छक्के, पाँच चौके, 54 गेंदे) ने विपिन ढाका (35) के साथ मिलकर न केवल 48 गेंदो पर 67 रनो की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की नीव रखी ! इसके बाद भंडारी ने जयदीप चौहान (60 रन, तीन छक्के, पाँच चौके, 39 गेंदे) के साथ मिलकर पाँचवे विकेट के लिए मात्र 84 गेंदो पर 130 रन जोड़े ! शुभम दहिया ने 25 रनो पर तीन जबकि विजयन पंचाल 79 रनो पर दो विकेट लिए ! 

जीत के लिए 326 रनो मुश्किल लक्ष्य स्वामी श्रदानंद कालेज के लिए उस समय और भी मुश्किल लगने लगा जब 12.3 ओवर में 80 रनो पर पाँच विकेट गिर गये और हार निश्चित लगने लगी ! लेकिन लक्ष्य थरेज़ा ने हार न .मानने का संकल्प लिया व अंत तक संघर्ष करते हुए 89 गेंदो पर दो छक्को व 13 चौको की मदद से 124 रनो की यादगारी पारी खेल कर मैच को रोमांचक बनाए रखा ! 

मध्यम तेज गति के गेंदबाजी अभिषेक खंडेलवाल ने स्लॉग ओवर में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लेकर टीम की जिताने में अहम् भूमिका अदा की ! ललित यादव ने 41 व मनीष सहरावत व शुभम दहिया ने 37-37 रनो की पारी खेली ! इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 40-40 ओवर के मैच में 629 रन बने जबकि इससे पूर्व 22 अप्रैल 2014 को एक मैच में 618 रन बने थे ! 

Sunday 23 April 2017

Haryana Chief Minister third meeting of Governing Council of NITI Aayog

Haryana Chief Minister third meeting of Governing Council of NITI Aayog

New Delhi: 23 April(National24news.com)  Haryana Chief Minister, Mr Manohar Lal flanked by Jammu and Kashmir Chief Minister, Ms Mehbooba Mufti Sayeed, and Chief Minister, Goa,Mr   Manohar Parrikar in the third meeting of Governing Council of NITI Aayog chaired by Prime Minister, Mr Narendra Modi at Rashtrapati Bhawan I 

Saturday 22 April 2017

तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई खिलाडियों को शुभकामनाएं दी --केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल

तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई खिलाडियों को शुभकामनाएं दी --केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल

दिल्ली:22अप्रैल(National24News.com) तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" में 45 सदस्यीय "भारतीय किकबॉक्सिंग टीम" का चयन हुआ है. इस 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' को केंद्रीय खेल मंत्री, भारत सरकार  विजय गोयल ने अपने निवास स्थान पर टीम के सभी खिलाडियों एवं अधिकारीयों से मिलकर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. इस अवसर पर "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक अध्यक्ष आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस., "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी. ऐ. ताम्बोली एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री एवं "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सदस्य प्रमोद कुमार उपस्थित थे. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की दिनांक 24 से 30 अप्रैल 2017 तक तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' के 45 सदस्यीय दल का चयन पिछले दिनों पुणे, महारष्ट्र  में आयोजित "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग शिविर" के दौरान किया गया था. अग्रवाल ने यह भी बताया की  "एशियाई किकबॉक्सिंग महासंघ' द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में एशियाई क्षेत्र के लगभग 27 देश के 600 चुनिंदा खिलाडी शिरकत करेंगे. भारतीय टीम में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाडियों को चयनित किया गया है जैसे महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, सिक्किम, बंगाल, झारखण्ड, कर्नाटक, जम्मू एवं कश्मीर.

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी. ऐ. ताम्बोली ने बताया की 'तुर्कमेनिस्तान किकबॉक्सिंग महासंघ' एवं 'तुर्कमेनिस्तान खेल प्राधिकरण' द्वारा आयोजित होने वाली इस एशियाई  प्रतियोगिता को टेस्ट इवेंट के रूप में रखा गया है क्योंकि उसी स्थान पर दिनांक 17 से 27 सितम्बर 2017 तक "ओलिंपिक कौंसिल एशिया" द्वारा "5 वें एशियाई इंडोर एवं मार्शल आर्ट्स गेम्स 2017" का आयोजन होना सुनिश्चित है. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने बताया की पूरी भारतीय टीम को राष्ट्रीय चयन समिति के द्वारा चयनित किया गया है और चयनित खिलाडियों को पुणे में संपन्न हो चुके "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग शिविर" में किरिगिस्तान के तीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को आमंत्रित कर उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है, और पूरी उम्मीद है इस बार भी 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदशन कर देश को गौरवान्वित करेगी.

Friday 21 April 2017

ओम नाथ सूद क्रिकेट में सार्थक रंजन का ताबड़तोड़ नाबाद शतक

ओम नाथ सूद क्रिकेट में सार्थक रंजन का ताबड़तोड़ नाबाद शतक

             
दिल्ली : 21 अप्रैल(National24News.com) मोहित बड़ेसरा की घातक गेंदबाजी (8-2-30-4) व सार्थक रंजन के 74 गेंदो पर सात छक्को व नो चौको की मदद से बने विस्फोटक नाबाद 101 रनो की बदौलत पारस ग्रूप ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में राम पाल क्रिकेट अकैडमी को पाँच विकेट से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया !

राम पाल क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.5 ओवर में 166 रन बनाए ! जवाब में पारस ग्रूप की टीम ने 24.5 ओवर में पाँच विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से पा लिया ! मुख्य अतिथि हर्ष सेठी ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सार्थक रंजन को प्रदान किया !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर राम पाल अकैडमी ने मध्यम तेज गति के गेंदबाज नितिन बसोया (8-0-28-3) की घातक गेंदबाजी के चलते 6.3 ओवर में मात्र 14 रनो पर ही तीन विकेट गवा दिए ! इसके बाद अनिकेत सेठ (36) ने वैभव रावल (29) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 रनो की साझेदारी निभाई ! लेकिन बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज मोहित बड़ेसरा की शानदार स्पिन गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 13 गेंदे शेष रहते 166 रनो पर सिमट गई ! हार्दिक पावा ने 32 गेंदो पर दो छक्को व तीन चौको की सहयता से 39 रनो की पारी खेली !

जीत के आसान विकेट पर 167 रनो का आसान सा लक्ष्य उस समय ओर भी आसान लगने लगा जब पारस ग्रूप के उद्धघाटक बल्लेबाज़ो अभिषेक गोस्वामी 41 रन (दो छक्के, पाँच चौके, 37 गेंदे) व सार्थक रंजन ने पहले विकेट के लिए 78 गेंदो पर 97 रन जोड़ डाले ! इसके बाद विशाल राणा (3/10) व गुर्विंदर सिंह (2/63) ने पाँच विकेट झटक कर एकतरफ़ा मुक़ाबले को रोमांचक बनाने की कोशिश की ! लेकिन अंततह पारस ग्रूप ने 91 गेंदे शेष रहते मैच जीत लिया !

संक्षिप्त स्कोर: राम पाल क्रिकेट अकैडमी 37.5 ओवर में 166 रन (हार्दिक पावा 39, अनिकेत सेठ 36, मोहित बड़ेसरा 4/30 व नितिन बसोया 3/28 ! पारस ग्रूप 24.5 ओवर में पाँच विकेट पर 168 रन (सार्थक रंजन 101 नाबाद, अभिषेक गोस्वामी 41, विशाल राणा 3/10 व गुर्विंदर सिंह 2/63) 

Thursday 20 April 2017

डिफेन्स अकाउंट्स शान से ओम नाथ सूद क्रिकेट के सेमी फाइनल में

डिफेन्स अकाउंट्स शान से ओम नाथ सूद क्रिकेट के सेमी फाइनल में

दिल्ली : 20 अप्रैल(National24News.com) आरिश आलम की शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी (8-1-23-4) व प्रियन्क तहलान की शानदार बल्लेबाजी 77 नाबाद (एक छक्का, 10 चौके व 78 गेंदे) की बदौलत डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बी.डी.एम. एकादश, मेरठ को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 70 गेंदे शेष रहते हुए नो विकेट से हराकर सेमी फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया ! 

पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर बी.डी.एम. एकादश की टीम आरिश आलम की शानदार गेंदबाजी 37.3 ओवर में 178 रनो पर ढेर हो गई ! डिफेन्स की टीम 179 रनो का लक्ष्य 28.2 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर पा लिया ! मुख्य अतिथि हरजीत सिंह सचदेवा ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरिश आलम लो प्रदान किया ! 

बी.डी.एम. एकादश की टीम के लिए विमोह राणा ने 65 गेंदो पर दो छक्को व चार चौको की मदद से 67 रन व सुनील दलाल ने 30 रन बनाए ! आरिश ने चार जबकि श्रीकांत ने 37 रनो पर दो विकेट लिए ! जीत के लिए 179 रनो का आसान सा लक्ष्य डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर पा लिया ! ओपनर बल्लेबाज प्रियन्क तहलान (77 नाबाद) व गुरकीरत सिंह 36 रन ने पहले विकेट के लिए 82 गेंदो पर 89 रनो की साझेदारी निभाकर मैच को एकतरफ़ा कर दिया ! इसके बाद कप्तान शलभ श्रीवास्तव 53 नाबाद (दो छक्के, तीन चौके व 52 गेंदे) ने प्रियन्क के साथ 82 गेंदो पर 90 रनो की साझेदारी निभाकर टीम को सेमी फाइनल में स्थान दिलवा दिया ! 

संक्षिप्त स्कोर: बी.डी.एम. एकादश मेरठ 37.3 ओवर में 178 रन (विमोह राणा 67, सुनील दलाल 30, आरिश आलम 4/23 व श्रीकांत 2/37) ! डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 28.2 ओवर्स में एक विकेट पर 179 रन (प्रियन्क तहलान 77 नाबाद, शलभ श्रीवास्तव 53 नाबाद व गुरकीरत सिंह अलुवालिया 36) ! 

Wednesday 19 April 2017

चरणजीत ने झटके पाँच विकेट, डिफेन्स अकाउंट्स सूद क्रिकेट के अंतिम आठ में

चरणजीत ने झटके पाँच विकेट, डिफेन्स अकाउंट्स सूद क्रिकेट के अंतिम आठ में

नई दिल्ली : 19 अप्रैल(National24News.com)  ऑफ स्पिन गेंदबाज चरणजीत सिंह की घातक गेंदबाजी (8-1-48-5) व विकेट कीपर बल्लेबाज उपेन्द्रा यादव की जाँबाज बल्लेबाजी 86 रन (पाँच छक्के, 6 चौके, 70 गेंदे) की बदौलत डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में मिनर्वा क्रिकेट अकैडमी (चंडीगड़) को 18 रनो से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया ! 

पहले बल्लेबाजी जा न्योता पाकर डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 250 रन बनाए ! जवाब में मिनर्वा क्रिकेट अकैडमी की टीम 37.2 ओवर में 232 रनो पर सिमट गई !  मुख्य अतिथि राजेश पाटा ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चरणजीत सिंह को प्रदान किया ! 

पहले बल्लेबाजी करते हुए डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने शानदार शुरुआत की व उद्धघाटक बल्लेबाज़ो गुरकीरत अलुवालिया (31) ओर प्रियन्क तहलान ने पहले विकेट के लिए 35 गेंदो पर 45 रन जोड़ दिए ! इसके बाद मिनर्वा के स्पिन गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन देकर डिफेन्स के पाँच खिलाड़ी पेविलियन भेज दिए ! ऐसी दयेनिये स्थिति में नमन शर्मा (40) व उपेन्द्रा यादव ने छठे विकेट के लिए न केवल 73 रन जोड़े बल्कि टीम की स्थिति को कुछ हद तक संभालने का प्रयास किया ! अंतिम ओवर्स में मुर्तज़ा अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 20 गेंदो पर चार छक्को व एक चौके की मदद से 44 रनो की नाबाद पारी खेली व टीम के स्कोर को 250 रनो तक पहुंचाने में अहम् भूमिका अदा की ! आठ ओवर के अंतिम पावरप्ले में अकाउंट्स की टीम ने 113 रन जोड़े ! 

जीत के लिए आसान विकेट पर आसान सा लक्ष्य पाने उतरी मिनर्वा क्रिकेट अकैडमी की टीम 16 गेंदे शेष रहते 232 रनो पर सिमट गई ! नवनीत सिंह विर्क (57), अर्जित गुप्ता (41), राहुल चाहर (32) की पारियाँ भी अपनी टीम को मैच न जीता सकी ! चरणजीत सिंह ने न केवल पाँच विकेट झटके बल्कि अपनी टीम को एक हारा हुआ मैच भी जिताया ! एक समय पर मिनर्वा की टीम को अंतिम 9 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मात्र 47 रनो की ज़रूरत थी !

संक्षिप्त स्कोर: डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 40 ओवर में सात विकेट पर 250 रन (उपेन्द्रा यादव 86, मुर्तज़ा अली 44 नाबाद , नमन शर्मा 40 व राहुल चाहर 2/40) ! मिनर्वा क्रिकेट अकैडमी 37.2 ओवर में 232 रन (नवनीत सिंह विर्क 57, अर्जित गुप्ता 41, राहुल चाहर 32, चरणजीत सिंह 5/48 व अरिश आलम 2/42) ! 

Monday 17 April 2017

क्षितिज शर्मा का हरफ़नमौला खेल, कोलाज ग्रूप सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

क्षितिज शर्मा का हरफ़नमौला खेल, कोलाज ग्रूप सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

दिल्ली : 17 अप्रैल(National24News.com) क्षितिज शर्मा के शानदार हरफ़नमौला खेल (81 रन, तीन छक्के, आठ चौके, 78 गेंदे व 2/16) व बाए हाथ के फिरकी गेंदबाज अंकित चौधरी की घातक गेंदबाजी (8-1-34-3) की बदौलत कोलाज ग्रूप ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के एक काँटेदार मुक़ाबले में दो गेंदे शेष रहते जीवन ज्योति इन्स्टीटियूट ऑफ मेडिकल साइन्सइस, बहादुरगड़ (हरियाणा) को पाँच विकेट से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर जीवन ज्योति इन्स्टीटियूट ऑफ मेडिकल साइन्सइस, बहादुरगड़ (हरियाणा) ने निर्धारित 40 ओवर में नो विकेट पर 273 रनो का सम्मानजनक स्कोर बनाया ! कोलाज ग्रूप ने 39.4 ओवर्स में पाँच विकेट खोकर 276 रन बनाए ! मुख्य अतिथि दीपक खटटर ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्षितिज शर्मा को प्रदान किया ! 

पहले बल्लेबाजी करते हुए  जीवन ज्योति इन्स्टीटियूट ऑफ मेडिकल साइन्सइस (JJIMS) के ओपनर्स अक्षय सैनी (11) व प्रदीप मलिक (30) ने पाँच ओवर्स में 40 रन जोड़ कर मजबूत नीव रखी ! इसके बाद हितेन दलाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदो पर पाँच छक्को व 11 चौको की मदद से 115 रनो की पारी खेली व टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया ! राजेश शर्मा ने 36 रनो की उपयोगी पारी खेली ! कोलाज ग्रूप की ओर से अंकित चौधरी ने 34 रनो पर तीन विकेट व शितिज शर्मा, सौरभ धालीवाल और सरवन कुमार ने 2-2 विकेट लिए ! 

274 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलाज ग्रूप की टीम के उद्धघाटक बल्लेबाज़ो शितिज शर्मा 81 रन (3 छक्के, आठ चौके, 78 गेंदो) व गौरव तोमर 55 रन (दो छक्के, आठ चौके, 51 गेंदे) ने पहले विकेट 103 गेंदो पर 113 रनो की साझेदारी निभाकर मैच को एकतरफ़ा बनाने की कोशिश की ! चेतन बिष्ट (56 रन) व रॉबिन बिष्ट (43 नाबाद) ने उपयोगी पारी खेल अपनी टीम को मैच जिताया ! राजेश शर्मा व वरुण मलिक ने दो-दो विकेट लिए ! 

संक्षिप्त स्कोर: जीवन ज्योति इन्स्टीटियूट ऑफ मेडिकल साइन्सइस बहादुरगड़ (हरियाणा) 40 ओवर में नो विकेट पर 273 रन (हितेन दलाल 115, राजेश शर्मा 36, प्रदीप मलिक 30, अंकित चौधरी 3/34, शितिज शर्मा 2/16, सरवन कुमार 2/33 व सौरभ धालीवाल 2/50) ! कोलाज ग्रूप 39.4 ओवर में पाँच विकेट पर 276 रन (क्षितिज शर्मा 81, चेतन बिष्ट 56, गौरव तोमर 55, रॉबिन बिष्ट 43 नाबाद, राजेश शर्मा 2/40 व वरुण मलिक 2/68) ! 

Thursday 13 April 2017

 सूद क्रिकेट में समर्थ सिंह के दोहरेशतक पर यश कोठारी का शतक पड़ा भारी

सूद क्रिकेट में समर्थ सिंह के दोहरेशतक पर यश कोठारी का शतक पड़ा भारी

  
  दिल्ली:13 अप्रैल (National24News.com) राजस्थान के रणजी खिलाड़ी यश कोठारी (119 रन, 14 चौके, दो छक्के, 109 गेंदे 2/38) अमरदीप सोनकर (42 रन, आठ चौके, 43 गेंदे 3/54) के शानदार हरफ़नमौला खेल से बी.डी.एम. एकादश (मेरठ) ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मैच में हरी सिंह क्रिकेट अकैडमी (गाज़ियाबाद) को 20 रनो से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल मैच में प्रवेश किया !


पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर बी.डी.एम. एकादश ने 40 ओवर्स में 6 विकेट पर 275 रन बनाए ! लक्ष्य का पीछा करते हुए हरी सिंह क्रिकेट अकैडमी की टीम 20 गेंदे शेष रहते 255 रनो पर सिमट गई ! मुख्य अतिथि श्री प्रकाश ने बी.डी.एम. मैन ऑफ मैच का पुरस्कार यश कोठारी को प्रदान किया !

बी.डी.एम. एकादश ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर निर्धारित 40 ओवर्स में 6 विकेट पर 275 रनो का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया ! इन रनो में यश कोठारी के 119 रनो के इलावा अर्जुन गुप्ता के 34 गेंदो पर एक छक्के चार चौको की मदद से 48 रन अमरदीप सोनकर के 42 रन शामिल हैं ! यश ने अर्जुन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 71 गेंदो पर 110 रनो की साझेदारी निभाई276 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरी सिंह क्रिकेट अकैडमी की टीम के जहाँ एक ओर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे वहीं दूसरी ओर समर्थ सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल अपनी टीम को मैच में बनाए रखा बल्कि 119 गेंदो पर चार छक्को 15 चौको की मदद से 165 रनो की जाँबाज पारी भी खेली ! हरी सिंह की हार का एक मुख्य कारण  ग़ैरज़िमेदाराना बल्लेबाजी रहीसंक्षिप्त स्कोर: बी.डी.एम. एकादश 40 ओवर्स में 6 विकेट पर 275 रन (यश कोठारी 119, अर्जुन गुप्ता 48, अमरदीप सिंह 42, आशीष हुडा 3/61 मनन शर्मा 2/50 ) ! हरी सिंह क्रिकेट अकैडमी (गाज़ियाबाद) 36.4 ओवर्स में 255 रन (समर्थ सिंह 165, यशु शर्मा 3/21, अमरदीप सोनकर 3/54, यश कोठारी 2/38 सुनील दलाल 2/57) !


Wednesday 12 April 2017

 एशियन अस्पताल फरीदाबाद के डॉक्टरों ने 15 वर्षीय इराकी बच्ची को दिया नया जीवन

एशियन अस्पताल फरीदाबाद के डॉक्टरों ने 15 वर्षीय इराकी बच्ची को दिया नया जीवन

फरीदाबाद : 12 अप्रैल (National24News.com)  एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त इराक निवासी 15 वर्षीय बनीन मोहम्मद हमजाह को नया जीवन प्रदान किया। बनीन पिछले एक वर्ष से एप्लास्टिक अनीमिया नामक ब्लड कैंसर की एक जानलेवा बीमारी से पीडि़त थी। इस बीमारी से बनीन की रक्त से कोशिकाएं बनाने की शक्ति समाप्त हो चुक़ी थी और गंभीर संक्रमण या रक्तपात से कभी भी उसकी जान जा सकती थी। ऐसे में उसकी जान बचाने के लिए एकमात्र इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांट था, लेकिन बदकिस्मती से मरीज के परिवार के किसी भी सदस्य का उसके साथ जेनेटिक मैच यानि एचएलए मैच नहीं हो रहा था। ऐसे में समस्या गंभीर हो रही थी।  इस मुश्किल परिस्थिति में किसी जानकार के बताने पर बनीन के परिजन उसे भारत के फरीदाबाद स्थित एशियन अस्पताल लेकर आए।

बनीन के परिजनों ने एशियन अस्पताल के बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ.प्रशांत मेहता से परामर्श लिया। डॉ. प्रशांत ने मड ट्रांसप्लांटदरूष्ठ) यानि मैच्ड अनरिलेटिड डोनर दगैर रिश्तेदार डोनर)के लिए खोजबीन शुरू कर दी। इस खोज के दौरान जर्मनी में मरीज से मेल खाता एक डोनर मिल गया। जिसके बाद जर्मनी से डोनर के सैल्स एक खास तरीके से सुरक्षित भारत मंगाए गए और बनीन का बोन मैरो ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक किया गया। उन्होंने बताया कि 3-4 हफ्ते की प्रक्रिया के दौरान मरीज की  हाई डोज़ कीमोथेरेपी की गई। इसके माध्यम से मरीज की खराब कोशिकाओं को नष्ट किया गया और डोनर की स्वस्थ्य कोशिकाएं मरीज को दी गईं। 

डॉ. प्रशांत मेहता ने बताया कि रिश्ेतदारों में बोन मैरो का मेल खाना हमेेशा संभव नहीं हो पाता। ऐसे में ब्लड कैंसर और ब्लड की बीमारियों के लिए गैर रिश्तेदार डोनर से ट्रंासप्लांंट करना ही सबसे उत्तम इलाज है। इस तरह का इलाज दिल्ली-एनसीआर के कुछ ही गिने-चुने अस्पतालों में उपलब्ध है, जिनमें एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड कैंसर सेंटर भी एक है। फरीदाबाद में यह पहला ऐसा सेंटर है जहां इस तरह का खास ट्रंासप्लांट सफलतापूर्वक किया गया है और दिल्ली-एनसीआर में पहली बार गैर भारतीय मूल के डोनर का डीएनए लेकर MUD Transplant किया गया है।

क्या है MUD Transplant: यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें गैर रिश्तेदार डोनर के डीएनए सैल्स ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सहायता से मरीज के शरीर में पहुंचाए जाते हैं। ऐसे में ये कोशिकाएं बोन मैरो में जाकर स्वस्थ्य रक्त कोशिकाएं बनाने में मदद करते हैं। इस प्रक्रिया को एनग्राफ्मेंट का नाम दिया गया 

एशियन अस्पताल के चेयरमैन  एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एन के पांडे ने बताया कि पूरे विश्व में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के केवल 45 मिलियन डोनर मौजूद हैं, जो बोन मैरो डोनर बल्र्ड वाइड नामक संस्था से रजिस्टर्ड हैं। इस संस्था के माध्यम से पीडि़त मरीजों को डोनर आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में डोनर के मंगाए गए सैल्स को लंबे समय तक सुरक्षित रखना भी अनिवार्य होता है। एशियन अस्पताल में अत्याधुनिक तरीके से क्रायोप्रिजर्वेशन 1/4 cryopreoservation))  की सहायता से सैल्स को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है।