Monday 1 May 2017

अंकित डबास का हरफनमौला खेल, टेलिफंकन क्लब पहली बार सूद क्रिकेट के फाइनल में


दिल्ली ; 1मई(National24news.com) अंकित डबास के शानदार हरफनमौला खेल (43 रन व 4/45) व सगर सहरावत (58 रन, तीन छक्के, सात चौके, 49 गेंदे) और राहुल यादव (52 रन) के शानदार अर्धशतको की बदौलत टेलिफंकन क्रिकेट क्लब ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में कोलाज ग्रूप को 62 रनो से हराकर इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर टेलिफंकन क्लब ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 290 रनो का विशाल स्कोर बनाया ! जवाब में कोलाज ग्रूप की टीम 28 गेंदे शेष रहते 228 रनो पर सिमट गई ! मुख्य अतिथि एस.के.सोनी ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित डबास को प्रदान किया ! कल दूसरा सेमी फाइनल डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड व एसी स्पोर्ट्स (फरीदाबाद) के बीच खेला जाएगा !

टॉस जीत पहले शेत्ररक्षण करने का निर्णय कोलाज ग्रूप को रास न आया व टेलिफंकन क्लब के ओपनर्स सागर सहरावत और अंकित ड़बास ने पहले विकेट के लिए 88 गेंदो पर 94 रन जोड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया ! अंतिम ओवर्रो में अभिषेक खंडेलवाल (30 रन, तीन छक्के, एक चौका, 11 गेंदे) व शिवम शर्मा (20 रन, तीन चौके, 11 गेंदे) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 290 रनो तक पहुँचा दिया ! योगेश नागर ने भी 33 रनो की पारी खेली ! सौरभ धारीवाल (2/48), सुमित कुमार (2/52) व अंकित चौधरी (2/59) कोलाज ग्रूप के लिए सफल गेंदबाज रहे !

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलाज ग्रूप किए टीम 35.2 ओवर में 228 रनो पर सिमट गई ! एक समय पर कोलाज ग्रूप की टीम ने 15.4 ओवर में 96 रनो पर ही चार विकेट गवा दिए थे ! पाँचवें विकेट के लिए शिवम सिंह व सिद्धांत डोबाल ने 84 गेंदो पर 102 रनो की साझेदारी निभा लक्ष्य को नज़दीक लाने की कोशिश की ! क्षितिज शर्मा (58 रन, तीन छक्के, 6 चौके, 44 गेंदे), सिद्धांत डोबाल (61 रन) व शिवम सिंह (53 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की पर अपनी टीम को जीत न दिला सके ! चेतन बिष्ट ने भी 31 रनो की पारी खेली ! पवन सुयाल, कारण डागर, शिवम शर्मा व योगेश नागर ने एक-एक विकेट लिया !
Share This News

0 comments: