Wednesday 19 April 2017

चरणजीत ने झटके पाँच विकेट, डिफेन्स अकाउंट्स सूद क्रिकेट के अंतिम आठ में


नई दिल्ली : 19 अप्रैल(National24News.com)  ऑफ स्पिन गेंदबाज चरणजीत सिंह की घातक गेंदबाजी (8-1-48-5) व विकेट कीपर बल्लेबाज उपेन्द्रा यादव की जाँबाज बल्लेबाजी 86 रन (पाँच छक्के, 6 चौके, 70 गेंदे) की बदौलत डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में मिनर्वा क्रिकेट अकैडमी (चंडीगड़) को 18 रनो से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया ! 

पहले बल्लेबाजी जा न्योता पाकर डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 250 रन बनाए ! जवाब में मिनर्वा क्रिकेट अकैडमी की टीम 37.2 ओवर में 232 रनो पर सिमट गई !  मुख्य अतिथि राजेश पाटा ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चरणजीत सिंह को प्रदान किया ! 

पहले बल्लेबाजी करते हुए डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने शानदार शुरुआत की व उद्धघाटक बल्लेबाज़ो गुरकीरत अलुवालिया (31) ओर प्रियन्क तहलान ने पहले विकेट के लिए 35 गेंदो पर 45 रन जोड़ दिए ! इसके बाद मिनर्वा के स्पिन गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन देकर डिफेन्स के पाँच खिलाड़ी पेविलियन भेज दिए ! ऐसी दयेनिये स्थिति में नमन शर्मा (40) व उपेन्द्रा यादव ने छठे विकेट के लिए न केवल 73 रन जोड़े बल्कि टीम की स्थिति को कुछ हद तक संभालने का प्रयास किया ! अंतिम ओवर्स में मुर्तज़ा अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 20 गेंदो पर चार छक्को व एक चौके की मदद से 44 रनो की नाबाद पारी खेली व टीम के स्कोर को 250 रनो तक पहुंचाने में अहम् भूमिका अदा की ! आठ ओवर के अंतिम पावरप्ले में अकाउंट्स की टीम ने 113 रन जोड़े ! 

जीत के लिए आसान विकेट पर आसान सा लक्ष्य पाने उतरी मिनर्वा क्रिकेट अकैडमी की टीम 16 गेंदे शेष रहते 232 रनो पर सिमट गई ! नवनीत सिंह विर्क (57), अर्जित गुप्ता (41), राहुल चाहर (32) की पारियाँ भी अपनी टीम को मैच न जीता सकी ! चरणजीत सिंह ने न केवल पाँच विकेट झटके बल्कि अपनी टीम को एक हारा हुआ मैच भी जिताया ! एक समय पर मिनर्वा की टीम को अंतिम 9 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मात्र 47 रनो की ज़रूरत थी !

संक्षिप्त स्कोर: डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 40 ओवर में सात विकेट पर 250 रन (उपेन्द्रा यादव 86, मुर्तज़ा अली 44 नाबाद , नमन शर्मा 40 व राहुल चाहर 2/40) ! मिनर्वा क्रिकेट अकैडमी 37.2 ओवर में 232 रन (नवनीत सिंह विर्क 57, अर्जित गुप्ता 41, राहुल चाहर 32, चरणजीत सिंह 5/48 व अरिश आलम 2/42) ! 
Share This News

Author:

0 comments: