Friday, 21 April 2017

ओम नाथ सूद क्रिकेट में सार्थक रंजन का ताबड़तोड़ नाबाद शतक


             
दिल्ली : 21 अप्रैल(National24News.com) मोहित बड़ेसरा की घातक गेंदबाजी (8-2-30-4) व सार्थक रंजन के 74 गेंदो पर सात छक्को व नो चौको की मदद से बने विस्फोटक नाबाद 101 रनो की बदौलत पारस ग्रूप ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में राम पाल क्रिकेट अकैडमी को पाँच विकेट से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया !

राम पाल क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.5 ओवर में 166 रन बनाए ! जवाब में पारस ग्रूप की टीम ने 24.5 ओवर में पाँच विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से पा लिया ! मुख्य अतिथि हर्ष सेठी ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सार्थक रंजन को प्रदान किया !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर राम पाल अकैडमी ने मध्यम तेज गति के गेंदबाज नितिन बसोया (8-0-28-3) की घातक गेंदबाजी के चलते 6.3 ओवर में मात्र 14 रनो पर ही तीन विकेट गवा दिए ! इसके बाद अनिकेत सेठ (36) ने वैभव रावल (29) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 रनो की साझेदारी निभाई ! लेकिन बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज मोहित बड़ेसरा की शानदार स्पिन गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 13 गेंदे शेष रहते 166 रनो पर सिमट गई ! हार्दिक पावा ने 32 गेंदो पर दो छक्को व तीन चौको की सहयता से 39 रनो की पारी खेली !

जीत के आसान विकेट पर 167 रनो का आसान सा लक्ष्य उस समय ओर भी आसान लगने लगा जब पारस ग्रूप के उद्धघाटक बल्लेबाज़ो अभिषेक गोस्वामी 41 रन (दो छक्के, पाँच चौके, 37 गेंदे) व सार्थक रंजन ने पहले विकेट के लिए 78 गेंदो पर 97 रन जोड़ डाले ! इसके बाद विशाल राणा (3/10) व गुर्विंदर सिंह (2/63) ने पाँच विकेट झटक कर एकतरफ़ा मुक़ाबले को रोमांचक बनाने की कोशिश की ! लेकिन अंततह पारस ग्रूप ने 91 गेंदे शेष रहते मैच जीत लिया !

संक्षिप्त स्कोर: राम पाल क्रिकेट अकैडमी 37.5 ओवर में 166 रन (हार्दिक पावा 39, अनिकेत सेठ 36, मोहित बड़ेसरा 4/30 व नितिन बसोया 3/28 ! पारस ग्रूप 24.5 ओवर में पाँच विकेट पर 168 रन (सार्थक रंजन 101 नाबाद, अभिषेक गोस्वामी 41, विशाल राणा 3/10 व गुर्विंदर सिंह 2/63) 
Share This News

Author:

0 comments: