Friday 28 April 2017

हिमांक सिंह की घातक गेंदबाजी, एसी स्पोर्ट्स सूद क्रिकेट के सेमी फाइनल में


                 
दिल्ली:28 अप्रैल(National24news.com) उभरते हुए मध्यम तेज गति के गेंदबाज हिमांक सिंह की घातक गेंदबाजी (5/54) व अभिषेक बंसला की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (61 रन, तीन छक्के, पाँच चौके, 51 गेंदे) की बदौलत एसी स्पोर्ट्स ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 33 रनो से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर एसीस्पोर्ट्स (फरीदाबाद) ने निर्धारित 40 ओवर्स में 9 विकेट पर 294 रनो का विशाल स्कोर बनाया ! जवाब में फ्रेंड्स क्लब की टीम 40 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन ही बना सकी ! मुख्य अतिथि पदम चौहान ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिमांक सिंह को प्रदान किया ! मैच शुरू होने से पूर्व दोनो टीम्स व टूर्नामेंट कमेटी ने अभिनेता विनोद खन्ना के निधन पर दो मिनट का मोन रख श्रधांजलि दी ! अभिनेता विनोद खन्ना इस टूर्नामेंट में 25 अप्रैल 1999 (नवें संस्करण) के फाइनल मैच में हिंदू कालेज मैदान पर मुख्य अतिथि थे !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर ए.सी.स्पोर्ट्स की टीम ने शानदार शुरुआत की व ओपनर्स मनोज डागर (43) और गौरव चीत्कारा (25) ने पहलें विकेट के लिए 50 गेंदो पर 76 रन जोड़कर बने स्कोर की मजबूत नीव रखी ! अभिषेक बंसला ने कप्तान मृणाल सैनी (54) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 78 रनो की साझेदारी निभाई ! रोहन रावत ने तीन व माधव नारायण ने दो विकेट लिए !

जीत के लिए 261 रनो का लक्ष्य पाने उतरी फ्रेंड्स क्लब की टीम ने हिमांक सिंह की घातक गेंदबाजी के चलते 10.2 ओवर में ही 62 रनो पर पाँच विकेट खो दिए थे ! इसके बाद गौरव गौतम 101 नाबाद (एक छक्का, 9 चौके, 106 गेंदे) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंत तक संघर्ष किया ! सागर मलिक ने 37 व गौरव शर्मा ने 31 रनो के अतिरिक्त माधव नारायण ने मात्र 14 गेंदो पर तीन छक्को व एक चौके की मदद से 27 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया ! शिवा यादव ने 51 रन देकर दो विकेट लिए !
Share This News

0 comments: