Friday, 28 April 2017

हरियाणा सरकार कंचन को ऑलंपिक में भेजे : डॉ. राधा नरूला


फरीदाबाद:28 अप्रैल(National24news.com) जयपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन करने वाली दिव्यांग खिलाडी कंचन लखानी की ख्याति दिनो-दिन बढती जा रही है। बन्नू मरवत विरादरी और अंर्तराष्ट्रीय पंचनद सांस्कृतिक ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ. राधा नरूला ने यहां जवाहर कॉलोनी स्थित बन्नू धर्मशाला में दिव्यांग खिलाडी कंचन लखानी का भव्य स्वागत और सम्मान किया।

डॉ . राधा नरूला ने कहा हरियाणा सरकार की खेलनीति बहुत अच्छी है, जहां खिलाडियों को उनकी प्रतिभा के अनुसार प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होने कहा दिव्यांग खिलाडी कंचन जिनका आधा शरीर काम नही करता। इसके बावजूद जयपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीयस्तरीय प्रतियोगिता में उन्होने तीन गोल्ड मेडल जीते हैं। निसंदेह यह खिलाडी प्रतिभावान है, और देश का नाम पूरी दुनियां में रोशन करेगी। इसलिए हरियाणा सरकार कंचन को आगामी ऑलंपिक गेम्स के लिए नामित करे। उन्होने कहा वह पंचनद प्रमुख एवं भाजपा सांसद अश्वनी चोपडा को भी लिखित ज्ञापन देकर कंचन के लिए खेल कोटे से नौकरी और ऑलंमिक गेम्स में नाम भेजने की मांग करेंगी।

सम्मान समारोह का आयोजन डॉ राधा नरूला के नेतृत्व में किया गया और कंचन के पिता मनोहर लखानी व माता पुष्पा लखानी को भी सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि उनकी बेटी लाखों में एक है। उन्होने कंचन के कोच नरसिंह का भी बेहतरीन ट्रेनिंग देने के लिए आभार जताया। उन्होने बताया कंचन प्रतिदिन राजा नाहर सिंह स्टेडियम में प्रेक्टिस कर रही है, और उसका सपना आगामी ऑलपिम्क गेम्स में भाग लेकर देश का नाम रोशन करना है, ताकि वह दिव्यांग लोगों के लिए मिशाल कायम कर सके।

इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भडाना व वार्ड 7 के भाजपा पार्षद बीरसिंह नैन ने भी कंचन को जीत की बधाई दी, और सरकार से हर सम्भव मदद कराने का आश्वासन दिया। समारोह में बन्नू मरवत बिरादरी संस्था के प्रधान लोकनाथ अदलक्खा ने सभी लोगों का आभार जताया। समारोह में पूर्व प्रधान बिहारी लाल चावला, शेरसिंह भाटिया, लोकनाथ, सुंदर लाल चुग, ट्रस्टी राम ङ्क्षसह अहुजा, कोशाध्यक्ष जोगेन्द्र चावला, संतोष अदलक्खा, रानी चोपडा, रेनू चुग, योगिता सहित सैकडों लोग मौजूद थे।
Share This News

0 comments: