Thursday, 27 April 2017

एफ.सी.आई को हरा कोलाज ग्रूप ओम नाथ सूद क्रिकेट के सेमी फाइनल में


  
दिल्ली: 27अप्रैल(National24news.com)मध्यम तेज गति के गेंदबाज रविंदर सिंह की घातक गेंदबाजी (3/58) व रॉबिन बिष्ट की उपयोगी पारी 58 नाबाद (एक छक्का, चार चौके, 54 गेंदे) की बदौलत कोलाज ग्रूप ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय खाघ निगम को चार विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर एफ.सी.आई. की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन बनाए ! जवाब में कोलाज ग्रूप की टीम ने यह लक्ष्य 37 ओवर में 6 विकेट खोकर पा लिया ! टूर्नामेंट के महासचिव प्रमोद सूद से बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रविंदर सिंह को प्रदान किया !

पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कोलाज ग्रूप को खूब रास आया व रविंदर सिंह ने मैच की दूसरी ही गेंद पर हरियाणा के रणजी विकेट कीपर बल्लेबाज नितिन सैनी (00) को बोल्ड कर पेविलियन भेज दिया ! इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे व एफ.सी.आई. की टीम 225 रन ही बना सकी ! पिछले मैच में 30 गेंदो पर सैंकडा जड़ने वाले आकाश तोमर ने इस मैच में भी 33 गेंदो पर चार छक्को व पाँच चौको की मदद से 57 रन बनाए ! रजिन्द्र बिष्ट ने 34, पुलकित नारंग ने 31 व सिद्धांत शर्मा ने नाबाद 31 रनो की पारी खेल टीम के स्कोर को 225 रनो तक पहुँचाया ! रविंदर सिंह व अंकित चौधरी ने तीन-तीन विकेट लिए !

जीत के आसान विकेट पर आसान सा लक्ष्य पाने उतरी कोलाज ग्रूप की टीम ने शानदार शुरुआत की व ओपनर्स क्षितिज शर्मा (29) व गौरव तोमर (26) ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदो पर 55 रन जोड़कर मजबूत नीव रखी ! कोलाज ग्रूप के लिए चेतन बिष्ट ने 38 रन व सौरभ धारीवाल ने 30 रनो की पारी खेल अपनी टीम को सेमी फाइनल में जगह दिला दी ! योगेंदर ने 48 रन देकर दो विकेट लिए !

संक्षिप्त स्कोर: एफ.सी.आई. 40 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन (आकाश तोमर 57, राजेन्द्र बिष्ट 34, अंकित चौधरी 3/45 व रविंदर सिंह 3/58) ! कोलाज ग्रूप 37 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन (रॉबिन बिष्ट 58 नाबाद, चेतन बिष्ट 38 व योगेंदर 2/48) !       
Share This News

0 comments: