दिल्ली : 25 अप्रैल(National24news.com) सागर मलिक के मात्र 48 गेंदो पर एक छक्के व आठ चौको की मदद से बने बहुमूल्य 67 रन व 2/35 की बदौलत फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में पारस ग्रूप को न केवल 45 रनो से हराया बल्कि एक हारे हुए मैच को जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया !
पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बनाए ! जवाब में पारस ग्रूप की टीम 36 ओवर में 176 रनो पर सिमट गई ! मुख्य अतिथि पंकज मदान ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सागर मलिक को प्रदान किया !
पहले गेंदबाजी करने का निर्णय पारस ग्रूप को खूब रास आया व 25.4 ओवर में 106 रनो पर ही फ्रेंड्स क्लब के 6 खिलाड़ी आउट कर दिए ! लेकिन इसके बाद गौरव गौतम (62 नाबाद) ने सागर मलिक के साथ मिलकर न केवल 97 रनो की महत्वपूर्ण साजेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम के स्कोर को कभी न लग रहे 200 के आँकड़े के पार भी पहुँचाया ! मनोज चौहान से शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 रनो पर तीन विकेट लिए !
जीत के लिए 222 रनो का आसान विकेट पर आसान सा लक्ष्य पाने उतरी पारस ग्रूप की टीम अपने बल्लेबाज़ो की गैरजीमेदाराना बल्लेबाजी के चलते चार ओवर शेष रहते 176 रनो पर सिमट गई ! मनोज चौहान ने 45 व विवेक भातु ने 37 रनो की पारी खेली ! वैभव पवार ने तीन व सागर मलिक और मोहम्मद बिलाल ने दो-दो विकेट लिए ! विकेट कीपर अप्रमय जैस्वाल ने कारण बिधूडी का शानदार कैच लिया जोकि मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ !
संक्षिप्त स्कोर: फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 40 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन (सागर मलिक 67, गौरव गौतम 62 व मनोज चौहान 3/31) ! पारस ग्रूप 36 ओवर में 176 रन (मनोज चौहान 45, विवेक भातु 37, वैभव पवार 3/32, मोहम्मद बिलाल 2/30 व सागर मलिक 2/35) !
0 comments: