Thursday 20 April 2017

डिफेन्स अकाउंट्स शान से ओम नाथ सूद क्रिकेट के सेमी फाइनल में


दिल्ली : 20 अप्रैल(National24News.com) आरिश आलम की शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी (8-1-23-4) व प्रियन्क तहलान की शानदार बल्लेबाजी 77 नाबाद (एक छक्का, 10 चौके व 78 गेंदे) की बदौलत डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बी.डी.एम. एकादश, मेरठ को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 70 गेंदे शेष रहते हुए नो विकेट से हराकर सेमी फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया ! 

पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर बी.डी.एम. एकादश की टीम आरिश आलम की शानदार गेंदबाजी 37.3 ओवर में 178 रनो पर ढेर हो गई ! डिफेन्स की टीम 179 रनो का लक्ष्य 28.2 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर पा लिया ! मुख्य अतिथि हरजीत सिंह सचदेवा ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरिश आलम लो प्रदान किया ! 

बी.डी.एम. एकादश की टीम के लिए विमोह राणा ने 65 गेंदो पर दो छक्को व चार चौको की मदद से 67 रन व सुनील दलाल ने 30 रन बनाए ! आरिश ने चार जबकि श्रीकांत ने 37 रनो पर दो विकेट लिए ! जीत के लिए 179 रनो का आसान सा लक्ष्य डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर पा लिया ! ओपनर बल्लेबाज प्रियन्क तहलान (77 नाबाद) व गुरकीरत सिंह 36 रन ने पहले विकेट के लिए 82 गेंदो पर 89 रनो की साझेदारी निभाकर मैच को एकतरफ़ा कर दिया ! इसके बाद कप्तान शलभ श्रीवास्तव 53 नाबाद (दो छक्के, तीन चौके व 52 गेंदे) ने प्रियन्क के साथ 82 गेंदो पर 90 रनो की साझेदारी निभाकर टीम को सेमी फाइनल में स्थान दिलवा दिया ! 

संक्षिप्त स्कोर: बी.डी.एम. एकादश मेरठ 37.3 ओवर में 178 रन (विमोह राणा 67, सुनील दलाल 30, आरिश आलम 4/23 व श्रीकांत 2/37) ! डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 28.2 ओवर्स में एक विकेट पर 179 रन (प्रियन्क तहलान 77 नाबाद, शलभ श्रीवास्तव 53 नाबाद व गुरकीरत सिंह अलुवालिया 36) ! 
Share This News

Author:

0 comments: