Saturday 22 April 2017

तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई खिलाडियों को शुभकामनाएं दी --केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल


दिल्ली:22अप्रैल(National24News.com) तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" में 45 सदस्यीय "भारतीय किकबॉक्सिंग टीम" का चयन हुआ है. इस 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' को केंद्रीय खेल मंत्री, भारत सरकार  विजय गोयल ने अपने निवास स्थान पर टीम के सभी खिलाडियों एवं अधिकारीयों से मिलकर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. इस अवसर पर "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक अध्यक्ष आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस., "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी. ऐ. ताम्बोली एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री एवं "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सदस्य प्रमोद कुमार उपस्थित थे. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की दिनांक 24 से 30 अप्रैल 2017 तक तुर्कमेनिस्तान में आयोजित होने वाली "सीनियर एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' के 45 सदस्यीय दल का चयन पिछले दिनों पुणे, महारष्ट्र  में आयोजित "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग शिविर" के दौरान किया गया था. अग्रवाल ने यह भी बताया की  "एशियाई किकबॉक्सिंग महासंघ' द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में एशियाई क्षेत्र के लगभग 27 देश के 600 चुनिंदा खिलाडी शिरकत करेंगे. भारतीय टीम में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाडियों को चयनित किया गया है जैसे महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, सिक्किम, बंगाल, झारखण्ड, कर्नाटक, जम्मू एवं कश्मीर.

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी. ऐ. ताम्बोली ने बताया की 'तुर्कमेनिस्तान किकबॉक्सिंग महासंघ' एवं 'तुर्कमेनिस्तान खेल प्राधिकरण' द्वारा आयोजित होने वाली इस एशियाई  प्रतियोगिता को टेस्ट इवेंट के रूप में रखा गया है क्योंकि उसी स्थान पर दिनांक 17 से 27 सितम्बर 2017 तक "ओलिंपिक कौंसिल एशिया" द्वारा "5 वें एशियाई इंडोर एवं मार्शल आर्ट्स गेम्स 2017" का आयोजन होना सुनिश्चित है. 

"राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने बताया की पूरी भारतीय टीम को राष्ट्रीय चयन समिति के द्वारा चयनित किया गया है और चयनित खिलाडियों को पुणे में संपन्न हो चुके "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग शिविर" में किरिगिस्तान के तीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को आमंत्रित कर उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है, और पूरी उम्मीद है इस बार भी 'भारतीय किकबॉक्सिंग टीम' अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदशन कर देश को गौरवान्वित करेगी.

Share This News

Author:

0 comments: