दिल्ली : 24 अप्रैल (National24news.com) प्रशांत भंडारी की आतिशी बल्लेबाजी 86 रन (तीन छक्के, आठ चौके, 62 गेंदे) व योगेश नागर की घातक गेंदबाजी (4/54) की बदौलत टेलिफंकन क्रिकेट क्लब ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में पिछले वर्ष की विजेता स्वामी श्रदानंद कालेज को 21 रनो से हराकर लगातार दूसरे वर्ष सेमी फाइनल में प्रवेश किया !
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए टेलिफंकन क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 325 रनो का विशाल स्कोर बनाया ! जवाब में स्वामी श्रदानंद कालेज की टीम 39.5 में 304 रनो पर सिमट गई ! मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व आइ.पी.एल. खिलाड़ी योगेश नागर को प्रदान किया !
पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय टेलिफंकन क्लब को खूब रास आया व पहले विकेट के लिए अंकित डबास (71 रन, पाँच छक्के, पाँच चौके, 54 गेंदे) ने विपिन ढाका (35) के साथ मिलकर न केवल 48 गेंदो पर 67 रनो की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की नीव रखी ! इसके बाद भंडारी ने जयदीप चौहान (60 रन, तीन छक्के, पाँच चौके, 39 गेंदे) के साथ मिलकर पाँचवे विकेट के लिए मात्र 84 गेंदो पर 130 रन जोड़े ! शुभम दहिया ने 25 रनो पर तीन जबकि विजयन पंचाल 79 रनो पर दो विकेट लिए !
जीत के लिए 326 रनो मुश्किल लक्ष्य स्वामी श्रदानंद कालेज के लिए उस समय और भी मुश्किल लगने लगा जब 12.3 ओवर में 80 रनो पर पाँच विकेट गिर गये और हार निश्चित लगने लगी ! लेकिन लक्ष्य थरेज़ा ने हार न .मानने का संकल्प लिया व अंत तक संघर्ष करते हुए 89 गेंदो पर दो छक्को व 13 चौको की मदद से 124 रनो की यादगारी पारी खेल कर मैच को रोमांचक बनाए रखा !
मध्यम तेज गति के गेंदबाजी अभिषेक खंडेलवाल ने स्लॉग ओवर में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लेकर टीम की जिताने में अहम् भूमिका अदा की ! ललित यादव ने 41 व मनीष सहरावत व शुभम दहिया ने 37-37 रनो की पारी खेली ! इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 40-40 ओवर के मैच में 629 रन बने जबकि इससे पूर्व 22 अप्रैल 2014 को एक मैच में 618 रन बने थे !
0 comments: