Monday, 24 April 2017

कुमारी पूनम भाटी को विश्वविद्यालय में प्रथम आने पर गवर्नर द्वारा सम्मानित किया गया


फरीदाबाद:24अप्रैल(National24news.com)अग्रवाल महाविद्यालय, बल्लबगढ़ की छात्रा कुमारी पूनम ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में एमo एo हिंदी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया I

ज्ञातव्य है कि 23 अप्रैल को महर्षि विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में 16 वें दीक्षांत समारोह में हरियाणा के गवर्नर प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा स्वर्ण पदक और योग्यता प्रमाण पत्र से पूनम पुत्री बलराम भाटी को सम्मानित किया गया जो कि महाविद्यालय की महती उपलब्धि रही I

कुमारी पूनम ने 2014 के सत्र में अग्रवाल महाविद्यालय से ही बीo एo की डिग्री प्राप्त कर महर्षि दयानन्द विश्विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के न केवल गौरव को बढ़ाया बल्कि महाविद्यालय के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जो की अभी तक बना हुआ है I 

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के प्राप्त करने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉo कृष्णकांत गुप्ता ने गौरान्वित महसूस करते हुए अनेक बधाई देते हुए कुमारी पूनम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्होंने कुमारी पूनम को आश्वासन दिया कि नेट, यू पी एस सी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हर संभव सहायता महाविद्यालय और प्रबंध समिति की तरफ से की जाएगी I

अग्रवाल प्रबंध समिति के प्रधान देवेंद्र गुप्ता जी एवं सलाहकार समिति के अध्यक्ष लाला रतन सिंह गुप्ता एवं प्रबंध समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉo कृष्णकांत गुप्ता एवं हिंदी विभागाध्यक्षा श्रीमती किरन आनंद, डॉ, रेनू माहेश्वरी, डॉ, बांके बिहारी एवं मंजू गुप्ता को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी I इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉo ऊषा चौधरी, डॉo रेखा सेन भी उपस्थित रहे I
Share This News

0 comments: